Archive | फैजाबाद

साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपील

Posted on 04 November 2012 by admin

rihai-manch-1दषहरा के दौरान फैजाबाद में हई मुस्लिम विरोधी हिंसा के षिकार लोगों से मिलने गये जांच दल ने इस घटना को प्रशासननिक लापरवाही, सत्ताधारी पाटी और साम्प्रदायिक तत्वों की मिलीभगत का परिणाम बताया। जांच दल ने दोनों ही समुदायों के लागों से मुलाकात कर साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने की अपील करते हुये अफवाहों से सचेत रहने की बात कही।
जांच दल ने पाया कि पूरी घटना में दुर्गा पूजा समिति की भूमिका संदिग्ध रही है, जिसकी गतिविधियों की जांच होनी चाहिये। इसके अलावा जांच दल ने पीडि़त परिवारों के आर्थिक नुकसान का जायजा लेने के लिये एक विषेश कमेटी बनाने की मांग की जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी षामिल किया जाए। जांच दल में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पांडे, एडवोकेट मोहम्मद षुऐब, एसएम नसीम, इंडियन नेषनल लीग के राश्टीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, सोषलिस्ट पार्टी के राश्टीय सचिव ओंकार सिंह, मुस्लिम मजलिस के जैद फारूकी, एसआईओ के आफताब आलम, युगल किषोर षरण षास्त्री, मो0 खालिक, षाह आलम, हाजी आफाक, मोहम्मद अनीस, अतहर षम्सी, बिसमिल्ला, दिनेष श्रीवास्तव, मंजर मेंहदी, गुफरान सिद्ीकी, आफाक, राजीव यादव इत्यादि षामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आजम खाँ ने फैजाबाद में हुये दंगे-फसाद की कड़े शब्दों में निन्दा की

Posted on 02 November 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने सऊदी अरब से भेजे गये एक बयान में विगत दिनों फैजाबाद में हुये दंगे-फसाद की कड़े शब्दों में निन्दा की है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे साम्प्रदायिक तत्वोें की घिनौनी साजि़श थी। प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा अमन चैन व विकास का वातावरण बनाये रखने के जो सार्थक प्रयास किये जा रहे ये शरारती तत्व उन्हें नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनके इन कुत्सित प्रयासों को शासन व प्रशासन द्वारा किसी भी दशा में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने साम्प्रदायिकता भड़कने वाले लोगों को आगाह किया है कि वे अपने नापाक इरादों से बाज़ आयें अन्यथा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
श्री आज़म खाँ ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे इन शरारती तत्वों के बहकावे में न आयें और धैर्य से काम लेते हुये प्रदेश में अमन व चैन का माहौल बनाये रखें।
ज्ञातत्व है कि श्री आज़म खाँ इन दिनों हज के सिलसिले में सऊदी अरब गये हुये हैं और अभी भी वहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे एवं समाचारपत्र को समुचित क्षतिपूर्ति प्रदान करे

Posted on 01 November 2012 by admin

दशहरा पर्व के दिन मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान फैजाबाद शहर में उपद्रवी  तत्वों द्वारा की गयी आगजनी से चैक स्थित मस्जिद में ही स्थापित ‘‘आप की ताकत’’ समाचारपत्र के दफ्तर को क्षतिग्रस्त कर उसका सामान लूट लिये जाने की घटना की जितनी निन्दा की जाय, वह कम है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं फैजाबाद से सांसद डाॅ0 निर्मल खत्री ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ‘‘आपकी ताकत’’ नामक समाचारपत्र के सम्पादक श्री मंजर मेंहदी हैं जो कि जनपद में धर्मनिरपेक्ष छवि के सम्मानित व्यक्ति हैं। समय-समय पर जनपद में श्री मेंहदी राष्ट्रीय पर्वों पर कौमी एकता से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित कर फैजाबाद की गंगा-जमनी तहजीब की विरासत को आगे बढ़ाते रहे हैं। यह समाचारपत्र द्विभाषीय है और हिन्दी व उर्दू भाषा में एक साथ प्रकाशित होता है।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि किसी समाचारपत्र अथवा मीडिया पर हमला मूलरूप में लोकतंत्र पर हमला है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होने मांग की है कि राज्य सरकार इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर अविलम्ब दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे एवं समाचारपत्र को समुचित क्षतिपूर्ति प्रदान करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फैजाबाद दंगा पूर्वनियोजित था- रिहाई मंच

Posted on 30 October 2012 by admin

सपा सरकार दंगाइयों की सरकार- रिहाई मंच
फैजाबाद दंगे की जांच के लिए जांच दल पहुंचा फैजाबाद

rihai-manchफैजाबाद में हुए दंगों की जांच के लिए रिहाई मंच के एक जांच दल ने 28 अक्टूबर को फैजाबाद के कफर््यू ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। जांच दल ने पाया कि दंगा पूर्वनियोजित था, जिसकी तस्दीक यह बात करती है कि बहुत कम समय में फैजाबाद के कई स्थानों पर टकराव, व तनाव का होना है। 21-22 सितंबर की रात देवकाली मंदिर की मूर्ती के चोरी होने और 23 अक्टूबर को उसके मिलने का प्रकरण और उस पर हुई सांप्रदयिक राजनीति इस दंगे की प्रमुख वजहों में से एक थी। हिन्दुत्वादी समूहों के अफवाह तंत्र ने आमजनमानस के भीतर इस बात को भड़काया कि देवकाली की प्रतिमा को मुसलमानों ने चोरी किया। केंद्रिय दुर्गा पूजा समिति फैजाबाद ने भी कहा था कि वो पूजा पांडालों पर विरोध स्वरुप पांडालों को कुछ घंटों तक दर्शन के लिए बंद रखा जाएगा। यहां गौरतलब है कि केंद्रिय दुर्गा पूजा समिति फैजाबाद के अध्यक्ष मनोज जायसवाल समाजवादी पार्टी के भी नेता हैं। पर ऐन वक्त 23 अक्टूबर को मूर्तियों के बरामद होने के बाद हिन्दुत्वादी शक्तियों के मंसूबे पस्त हुए। क्योंकि मूर्ति की चोरी में पकड़े गए लोग हिंदू निकले ऐसे में ऐन वक्त में पहले से प्रायोजित दंगों के लिए अफवाहों का बाजार गर्म करके जगह-जगह पथराव करके दंगे की शुरुआत की गई। पहले से तैयार भीड़ ने प्रायोजित तरीके से सैकड़ो साल पुरानी मस्जिद हसन रजा खां पर हमला बोला ओर उसके आस-पास की तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों में लूटपाट व आगजनी की और पूरे फैजाबाद को दंगे की आग में झोक दिया।
पुलिस की निस्क्रियता का यह आलम रहा कि चैक इलाके की साकेत स्टेशनरी मार्ट को दंगे के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को पुलिस की मौजूदगी में फूंका गया। बाद में जब दुकान के मालिक खलीक खां ने प्रशासन से एफआईआर दर्ज करने की मांग की तो यह कहकर पुलिस ने हिला हवाली की कि बिजली की शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी।
जांच दल के आलोक अग्निहोत्री, राजीव यादव और सुब्रत गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्ट्या प्रयोजित दंगों में अफवाह तंत्र के सक्रिय होने और फैजाबाद प्रशासन की निष्क्रियता के चलते दंगाइयों का मनोबल बढ़ा और कुछ घंटों में उन्होंने प्रायोजित तरीके से आगजनी और लूट-पाट की। जांच दल के सामने यह तथ्य आये, कि दंगे को दशहरा-ईद-दीपावली के ऐन वक्त कराने के पीछे दंगाइयों की यह मानसिकता भी सामने आई की ज्यादा से ज्यादा लूट और आगजनी करके मुस्लिम समुदाय को नुकसान पहुंचाना।
रिहाई मंच द्वारा फैजाबाद दंगों के तथ्य संकलन का काम जारी है। मंच ने प्रथम दृष्ट्या तथ्यों के आधार पर यह वक्तव्य जारी करते हुए देश के विभिन्न मानवाधिकार सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से अपील की है कि वो फैजाबाद के उक्त घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए अपनी जनपक्षीय प्रतिबद्धताओं व सरोकारों के साथ साम्प्रदायिक ताकतों का प्रतिरोध करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कफर््यू में ढील दिये गये क्षेत्रों का दौरा किया

Posted on 30 October 2012 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने आज जनपद फैजाबाद के कफर््यू में ढील दिये गये क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान चैक की मस्जिद, हिन्दी-उर्दू भाषा में प्रकाशित होने वाले अखबार ‘आपकी ताकत’ के दफ्तर एवं प्रभावित दुकानों का मुआयना कर अराजक तत्वों द्वारा विगत दिनों पहुंचाई गई क्षति का जायजा लिया।
डाॅ0 खत्री ने सभी प्रभावित लोगों से मिलकर उनको यह आश्वासन दिया कि वह उनके नुकसान का वास्तविक अवलोकन कराकर राज्य सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति करवाने हेतु लड़ाई लड़ेंगे।
डाॅ0 खत्री ने जनपदवासियों से फैजाबाद-अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए शांति एवं सौहार्द, भाई-चारा बनाये रखने हेतु अपील की है तथा प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त घटनाओं में वास्तविक दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ा दण्ड दिया जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कार्यवाही तुरन्त कराने का आग्रह किया

Posted on 26 October 2012 by admin

जनपद फैजाबाद में कल दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दिन घटी घटनाओं केा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने बहुत ही दुःखदाई बताया है। उन्होने कहा कि वह कल दिन में जब फैजाबाद से लखनऊ होते हुए नई दिल्ली के लिए चले थे तो स्थिति पूरी तरह सामान्य थी, किन्तु उनके दिल्ली पहुंचने पर फैजाबाद एवं रूदौली में तनाव की सूचना उन्हें मिली, जिस पर उन्होने तुरन्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद से बात की तथा रात्रि में ही मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन से भी बात करके निम्न कार्यवाही तुरन्त कराने का आग्रह किया।
1.         अनियंत्रित स्थिति को संभालने के लिए सख्त कार्यवाही हो।
2.         अल्पसंख्यक सम्प्रदाय की जलायी गयी दुकानों की आग नहीं बुझ पा रही है जिसके लिए पर्याप्त फायर             ब्रिगेड की व्यवस्था हो।
3.        पर्याप्त संख्या में बाहर से सी0आर0पी0एफ0 भेजी जाये।
4.    चूंकि एक सुनियोजित साजिश के तहत साम्प्रदायिक तत्वों द्वारा इस कांड को अंजाम दिया गया है। अल्पसंख्यकों की दुकानों को शहर के उस स्थान, चैक में चुन-चुन कर जलाया गया है, जहां पर्याप्त संख्या में फोर्स भी रहती है, ऐसे तत्वों को चिन्हित कर रासुका में बन्द किया जाये व इस षडयंत्र के सूत्रधारों पर भी रासुका लगे।
डाॅ0 खत्री ने मुख्यमंत्री जी से यह भी कहा कि कुछ शरारती तत्व फैजाबाद शहर का माहौल पिछले कई दिनों से लोग खराब करने की कोशिश में थे जिससे किसी अप्रिय घटना का अंदेशा भी था लेकिन खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम रहा। कई स्थानों पर फोर्स के सामने ही आगजनी हुई है।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उपरोक्त विषयों पर कल रात्रि में ही तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था। उन्होने कहा कि लेकिन खेद की बात है कि घटनाक्रम के आगे बढ़ते-बढ़ते दूसरे दिन, (आज) भी शाहगंज, भदरसा में फोर्स के समक्ष आगजनी हेा रही है। शरारती तत्वों द्वारा एक विशेष समुदाय की दुकानों को इन कस्बों में भी जलाया जा रहा है व कल भेलसर चैराहे पर भी ऐसा ही हुआ।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि वह कल प्रातः फैजाबाद पहुंच रहे हैं। उन्होने मुख्यमंत्री जी से पुनः यह मांग है कि  स्थितियों को नियंत्रण में लाने के लिए और अकिध केन्द्रीय बल भेजें तथा प्रशासन सख्त रवैया अपनाए, ताकि अभी तक जो स्थिति जनपद में नियंत्रण में नहीं दिख रही है वह नियंत्रित हो सके। इसके साथ ही स्थिति पर नियंत्रण स्थापित हो जाने के उपरांत प्रभावित व्यक्तियों को उनकी क्षति का वास्तविक मूल्यांकन कराकर क्षतिपूर्ति की जाये।
डाॅ0 खत्री ने फैजाबाद जनपद की जनता(सभी वर्गों) से अपील की है कि वे स्थिति को सामान्य बनाने में आगे बढ़कर मदद करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और फैजाबाद-अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब की पुरानी मिसाल व परम्परा पर आये धब्बे को धोने के लिए सक्रियता से अपनी शांतिदूत की भूमिका का निर्वहन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जल स्तर खतरे के निषान से ऊपर

Posted on 30 July 2012 by admin

उत्तर प्रदेष के पलिया कला, लखीमपुर खीरी जनपद में शारदा नदी का जल स्तर खतरे के निषान से 0.20 मीटर ऊपर है।
सिंचाई विभाग के केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 8.00 बजे नदी का जल स्तर 153.82 मी0 था, जबकि खतरे का जल स्तर 153.62 मी0 है।
इसी प्रकार एल्गिन ब्रिज बाराबंकी जनपद तथा अयोध्या जनपद फैजाबाद में घाघरा नदी तथा चन्द्रदीप घाट गोण्डा जनपद में कुआनों नदी खतरे के निषान से .50 मीटर के अंतर्गत बह रही हैं। इन नदियों का आज का जल स्तर क्रमषः 105.93, 92.38 तथा 88.72 मीटर है, जो खतरे के स्तर से क्रमषः 0.14, 0.35 एवं 0.12 मी0 नीचे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी में योग्य व कुशल नेतृत्व मौजूद है

Posted on 28 July 2012 by admin

dsc_0031भारतीय जनता पार्टी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय विशेष सदस्यता अभियान के दूसरे दिन मसौधा मण्डल के बल्लीपुर गाॅव में ’ गाॅव -गली चलो अभियान ’ मे भाजपा के प्रदेश मंत्री आशुतोष टण्डन नेे कहा कि भारतीय जनता पार्टी में योग्य व कुशल नेतृत्व मौजूद है उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए व प्रदेशों मे भाजपा मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल सर्वोतम रहा है। कांग्रेस , सपा व बसपा के कारनामों से त्रस्त जनता भाजपा की तरफ मुखातिब है, संगठन को मजबूत कर 2014 का लक्ष्य हासिल करना भाजपा की प्राथमिकता है पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाकर सभी जाति वर्गो व क्षे़त्रो में पार्टी का आधार बढ़ाया जा रहा है।
dsc_0073जिला संयोजक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में जुट जाए तथा सभी ग्राम पंचायतो के गठन का शत् प्रतिशत तक कार्य पूर्ण करें। सह जिला मीडिया प्रभारी रोहित पाण्डेय ने बताया कि बैठक मे पूर्व प्रदेश मंत्री अशुतोष टण्डन के पहुॅचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बैठक से पहले प्रदेशमंत्री ने पं0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर मल्यार्पण किया।
spshahigangasingh-jauracjar-meबैठक के पश्चात बल्लीपुर गाॅव में सदस्यता करायी गयी। बैठक का संचालन सदस्यता प्रमुख अवधेश पाण्डेय बादल ने किया। उन्होंने कहा कि सदस्यता 15 जुलाई से प्रारम्भ है जो 15 अगस्त तक चलेगी और तीन दिन विशेष सदस्यता करायी जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से दुर्गा प्रसाद शुक्ल, वीरसेन सिंह, सत्यनारायण मौर्या, कमलेश सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह, राजेश सिंह, रणविजय, लवलेश दूबे, त्रिलोकी रावत, मुन्ना रावत, रामसंजीवन रावत, बब्लू खरे, सुरेश सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों का हित सर्वोपरि रखते हुए गेहूं खरीद केन्द्रों की व्यापक व्यवस्था की है

Posted on 16 April 2012 by admin

untitled-7उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार ने किसानों का हित सर्वोपरि रखते हुए गेहूं खरीद केन्द्रों की व्यापक व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को गेहूं खरीद केन्द्रों तक लाने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से उर्वरक एवं बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा सड़क, पानी, बिजली एवं सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

मुख्यमंत्री आज जनपद फैजाबाद में अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री तेज नरायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय के विवाहोपरान्त आयोजित प्रीतिभोज में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि गत् 05 वर्षों से बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं।

विकास कार्यों को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में मांग के अनुरूप बिजली पैदा करने के प्रयास नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए नये बिजली घरों की स्थापना कराने के अलावा पुराने बिजली घरों को दुरूस्त कराकर उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गत् दिवस उन्होंने प्रधानमंत्री से भेंट कर प्रदेश में चल रही जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र से अपेक्षित धनराशि की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने जनता से जो वायदे किये हैं, उसे पूरे किये जाएगे।

श्री यादव ने अवैध खनन को रोकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार नई खनन नीति बनाने तथा पुनः टेण्डर पर विचार कर रही है। खनन क्षेत्र में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर खनन क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि भी लगाए जायेंगे। फैजाबाद-अयोध्या नगर पालिका को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यदि मापदण्ड पूरा हो रहा होगा तो फैजाबाद-अयोध्या को नगर निगम का दर्जा दे दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या-फैजाबाद को पर्यटन नगरी बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि फैजाबाद में ट्रामा सेन्टर स्थापित करने के बारे में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को जनता ने जाति-धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर स्पष्ट बहुमत दिया है, इसके लिए उन्होंने राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुमत की सरकार बनवाकर जनता ने प्रदेश को बहुत सी बुराईयों से बचा लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बनाये गये स्मारकों एवं मूर्तियों से सरकार छेड़छाड़ नहीं करेगी, लेकिन इनसे लगी भूमि पर महिला एवं बाल चिकित्सालयों के साथ-साथ अन्य जनहितकारी कार्य कराए जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रतिष्ठित मधुर स्वीट कारखाने में लगी आग से उठे कई सवाल

Posted on 27 March 2012 by admin

शहर के व्यस्तम इलाके मंे सुभाष नगर मोहल्ले में एक लब्ध प्रतिष्ठत मिठाई की दुकान जो मधुर स्वीट हाउस के नाम से जानी जाती है, के कारखाने में लगी आग ने कई सवाल उनुउत्तरित सवाल खड़े कर दिये है जिनका फौरीतौर पर निवारण और निराकरण नितान्त ही आवश्यक है। परन्तु पता नही इस आवश्यक, आवश्यकता के प्रति अन्धा एवं बहरा प्रशासन कुछ ध्यान देगा अथवा नही यह कहना बहुत मुश्किल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कारखाने में यह आग वहाॅ पर ईधन के रूप में दो कारीगर और एक श्रमिक लालजी पुत्र परदेशी उम्र 28 वर्ष तथा हरि प्रसाद पुत्र सुखई उम्र 45 वर्ष जो बस्ती के बताये जाते तथा अंगद उम्र 28 वर्ष फैजाबाद का है बुरी तरीके से झुलस गये है। इस करखाने में बालिक एवं नाबालिक दोनों मिलाकर लगभग डेढ़ दर्जन श्रमिक कार्यरत है। परन्तु यह विडम्बना ही है कि इस कारखाने पर बालश्रम अधिनियम का कोई असर नही है और आबाध रूप से बालश्रम लिया जा रहा है। वही दूसरी ओर एक से एक कीमती मिठाईयाँ बनाने का काम कारखाने में स्थित लैट्रीन के टैंक के कवर पर किया जा रहा है और वहाॅ खाद्य और प्रदूषण विभाग को भी सरासर ठंेगा दिखाया जा रहा है। यूॅ तो आये दिन प्रशासन की ओर से बालश्रमिको को ढूढ़ने, खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण की खोज करने के लिये विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दस्ते इधर-उधर छापेमारी करते रहते है लेकिन कारखाने तक आज तक किसी ने पहुंॅचने की कोई जहमत क्यों नही उठाई यह एक ऐसा प्रश्न है जिनका तात्कालिक उत्तर तलाशा ही जाना चाहिए।
कारखाने में लगे, आग पर यधपि फायर बिग्रेड कर्मियों ने काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन कारखाने में रखा हुआ सीज फायर सेलेन्डर मौके पर ही जवाब दे गया। घटना के बारे में जानकारी लेने घटना स्थल पर पहुॅचे इस प्रतिनिधि को कारखाने के प्रबन्ध नरेश कुमार से पूछने पर बताया कि यह सीज फायर सिलेन्डर फायर बिग्रेड के सिपाहियों से खरीदा गया है जबकि फायर बिग्रेड विभाग को वैधानिकतौर पर इस तरह के सिलेन्डर को बेचने का अधिकार कोई नही है। यह फायर बिग्रेड विभाग सिर्फ अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने भरके लिये ही अधिकृत है ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक ही है कि आखिर इस तरह के नाकाम एवं नाकारे सीज फायर सिलेन्डर फायर बिग्रेड विभाग कैसे बेच रहा है और यह पैसा किसी जेब में जा रहा है जबकि उपभोक्ताओं का कहना है कि जो सिपाही सीज फायर का सिलेन्डर देते है उसकी रसीद भी देते है। गौरतलब है कि ये रसीदे किस कम्पनी की होती है यह भी बताने का काम फायर बिगे्रड का ही है। कुलमिलाकर जिले के कोने-कोने में इस तरह बेचे गये हजारों सिलेन्डर भी पूरी तरह से सन्देह के घेरे में है और यह गोलमाल की उच्चस्तरीय जाँ का विषय है। कुल मिलाकर भले ही इस कारखाने में लगी आग से बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया लेकिन मिठाई जैसी सर्वप्रिय खाद्य सामग्री लैट्रिन के टैंक के ऊपर बनाया जाना और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को ठेगा दिखाया जाना तो तुरन्त ही नियन्त्रित किया जाना आवश्यक है और साथ ही कारखाने में काम कर रहे बालश्रमिको को मुक्त कराया जाना प्रशासन के लिए एक चुनौती है देखना है कि इस घटना से प्रशासन कितना सबक लेता है और कितना सक्रिय होता है।

मधुर स्वीट हाउस के कारखाने में लगी आग से उठे कई सवाल
- तीन झुलसे, फायर बिग्रेड का दिया हुआ सीजफायर सिलेन्डर हुआ फुस्स
-लैट्रिन के टैंक पर बाल श्रमिक बना रहे है मिठाई
-प्रशासन पूरी तरह बेखबर
-मिठाई के नाम पर बेच रहे महामारी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in