उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी सरकार ने किसानों का हित सर्वोपरि रखते हुए गेहूं खरीद केन्द्रों की व्यापक व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को गेहूं खरीद केन्द्रों तक लाने के लिए और अधिक प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को समय से उर्वरक एवं बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा सड़क, पानी, बिजली एवं सरकारी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
मुख्यमंत्री आज जनपद फैजाबाद में अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री तेज नरायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय के विवाहोपरान्त आयोजित प्रीतिभोज में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि गत् 05 वर्षों से बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं।
विकास कार्यों को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में मांग के अनुरूप बिजली पैदा करने के प्रयास नहीं किये गये। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए नये बिजली घरों की स्थापना कराने के अलावा पुराने बिजली घरों को दुरूस्त कराकर उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गत् दिवस उन्होंने प्रधानमंत्री से भेंट कर प्रदेश में चल रही जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र से अपेक्षित धनराशि की मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने जनता से जो वायदे किये हैं, उसे पूरे किये जाएगे।
श्री यादव ने अवैध खनन को रोकने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार नई खनन नीति बनाने तथा पुनः टेण्डर पर विचार कर रही है। खनन क्षेत्र में व्याप्त बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर खनन क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि भी लगाए जायेंगे। फैजाबाद-अयोध्या नगर पालिका को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यदि मापदण्ड पूरा हो रहा होगा तो फैजाबाद-अयोध्या को नगर निगम का दर्जा दे दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या-फैजाबाद को पर्यटन नगरी बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि फैजाबाद में ट्रामा सेन्टर स्थापित करने के बारे में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को जनता ने जाति-धर्म एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठकर स्पष्ट बहुमत दिया है, इसके लिए उन्होंने राज्य की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुमत की सरकार बनवाकर जनता ने प्रदेश को बहुत सी बुराईयों से बचा लिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा बनाये गये स्मारकों एवं मूर्तियों से सरकार छेड़छाड़ नहीं करेगी, लेकिन इनसे लगी भूमि पर महिला एवं बाल चिकित्सालयों के साथ-साथ अन्य जनहितकारी कार्य कराए जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com