जनपद फैजाबाद में कल दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दिन घटी घटनाओं केा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने बहुत ही दुःखदाई बताया है। उन्होने कहा कि वह कल दिन में जब फैजाबाद से लखनऊ होते हुए नई दिल्ली के लिए चले थे तो स्थिति पूरी तरह सामान्य थी, किन्तु उनके दिल्ली पहुंचने पर फैजाबाद एवं रूदौली में तनाव की सूचना उन्हें मिली, जिस पर उन्होने तुरन्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फैजाबाद से बात की तथा रात्रि में ही मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन से भी बात करके निम्न कार्यवाही तुरन्त कराने का आग्रह किया।
1. अनियंत्रित स्थिति को संभालने के लिए सख्त कार्यवाही हो।
2. अल्पसंख्यक सम्प्रदाय की जलायी गयी दुकानों की आग नहीं बुझ पा रही है जिसके लिए पर्याप्त फायर ब्रिगेड की व्यवस्था हो।
3. पर्याप्त संख्या में बाहर से सी0आर0पी0एफ0 भेजी जाये।
4. चूंकि एक सुनियोजित साजिश के तहत साम्प्रदायिक तत्वों द्वारा इस कांड को अंजाम दिया गया है। अल्पसंख्यकों की दुकानों को शहर के उस स्थान, चैक में चुन-चुन कर जलाया गया है, जहां पर्याप्त संख्या में फोर्स भी रहती है, ऐसे तत्वों को चिन्हित कर रासुका में बन्द किया जाये व इस षडयंत्र के सूत्रधारों पर भी रासुका लगे।
डाॅ0 खत्री ने मुख्यमंत्री जी से यह भी कहा कि कुछ शरारती तत्व फैजाबाद शहर का माहौल पिछले कई दिनों से लोग खराब करने की कोशिश में थे जिससे किसी अप्रिय घटना का अंदेशा भी था लेकिन खुफिया तंत्र पूरी तरह नाकाम रहा। कई स्थानों पर फोर्स के सामने ही आगजनी हुई है।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उपरोक्त विषयों पर कल रात्रि में ही तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया था। उन्होने कहा कि लेकिन खेद की बात है कि घटनाक्रम के आगे बढ़ते-बढ़ते दूसरे दिन, (आज) भी शाहगंज, भदरसा में फोर्स के समक्ष आगजनी हेा रही है। शरारती तत्वों द्वारा एक विशेष समुदाय की दुकानों को इन कस्बों में भी जलाया जा रहा है व कल भेलसर चैराहे पर भी ऐसा ही हुआ।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि वह कल प्रातः फैजाबाद पहुंच रहे हैं। उन्होने मुख्यमंत्री जी से पुनः यह मांग है कि स्थितियों को नियंत्रण में लाने के लिए और अकिध केन्द्रीय बल भेजें तथा प्रशासन सख्त रवैया अपनाए, ताकि अभी तक जो स्थिति जनपद में नियंत्रण में नहीं दिख रही है वह नियंत्रित हो सके। इसके साथ ही स्थिति पर नियंत्रण स्थापित हो जाने के उपरांत प्रभावित व्यक्तियों को उनकी क्षति का वास्तविक मूल्यांकन कराकर क्षतिपूर्ति की जाये।
डाॅ0 खत्री ने फैजाबाद जनपद की जनता(सभी वर्गों) से अपील की है कि वे स्थिति को सामान्य बनाने में आगे बढ़कर मदद करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और फैजाबाद-अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब की पुरानी मिसाल व परम्परा पर आये धब्बे को धोने के लिए सक्रियता से अपनी शांतिदूत की भूमिका का निर्वहन करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com