Archive | आगरा

जन सुविधाओं के लिए डाक्टरों को अपनी मानसिकता में बदलाव लाना होगा-डी0एम0 चिकित्साधिकारियों को तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश स्वास्थ्य केन्द्रो पर साफ सफाई नियमित रूप से होनी चाहिये

Posted on 15 May 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर  कलेक्टेªट सभागार में जनपद के समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की हकीकत जानने के लिए समस्त प्राथमिक/सामुदायिक केन्द्रों पर उपस्थिति का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से कराया गया, जिससे प्रतीत होता है कि डाक्टर लोग जनसुविधाओं के प्रति संवेदनशील नही है। जो कि बेहद गम्भीरता का विषय है ।
जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्साधिकारियों को आखिरी बार चेतावनी देते हुये कहा कि सभी डाक्टरों को समय से उपस्थित होकर गरीबो के इलाज के लिए तत्पर रहना होगा, जिसके लिए तैनाती स्थल पर निवास भी करना होगा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह भी अपने अधीनस्थों पर कड़ाई बरतेगें तभी व्यवस्था में परिवर्तन आयेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार जल्द ही अचानक निरीक्षण कराया जायेगा यदि यही स्थिति फिर से पुनरावृत्ति हुयी तो बख्सा नही जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मन्सा है कि चिकित्सा क्षेत्र में बेहद सुधार लाया जा रहा है। जिससे कि गरीबों को अच्छे स्तर की चिकित्सीय सुविधायें प्रदान की जा सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे के अनुसार निरीक्षण की स्थिति संतोषजनक भी नहीं है इसलिए वे सुनिश्चित करें की जनपद की समस्त प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य स्टाफ प्रातः 8 बजे से उपस्थित होना चाहिए जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधाये प्रदान की जा सके।
सर्वे रिर्पोट के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्रों पर व्याप्त गंदगी का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि जब स्वास्थ्य केन्द्रों पर सफाई नही होगी तो दूसरों को कैसे समझायेगें । उन्होंने निर्देश दिये अगली बार के निरीक्षण में यदि किसी स्वास्थ्य केन्द्र पर गन्दगी की शिकायत मिली तो प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा स्टाफ की कमी जैसे प्रकरणों पर अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) राधाकृष्ण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निर्मला यादव सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थेे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सांसद सफी कुर्रहमान वर्क का पुतला दहन

Posted on 10 May 2013 by admin

edited-dsc_009009 मई। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को खंदारी बाईपास चैराहे पर बसपा सांसद सफी कुर्रहमान वर्क का पुतला दहन किया। बसपा सांसद के द्वारा बंदेमात्रम गाने को बीच में छोड़कर जो भारत की सबसे बड़ी लोकतंत्र संस्था का अपमान किया है उसको भाजयुमो व राष्ट भक्त लोग कभी बर्दास्त नहीं करेंगे।

बंदेमात्रम गीत किसी प्राथना व स्तुति का गायन नहीं है बल्कि देश की आजादी का प्राण गीत है। इसको गा-गाकर अमर सपूत फांसी के फंदे पर चढ़ गये और गोलियों की बौछार अपने सीने पर सही। भाजयुमों के कार्यकर्ता बसपा सुप्रिमों मायावती से मांग करते हैं कि वह सफी कुर्रहमान वर्क के इस घृणीत कार्य पर क्या प्रतिक्रिया देंगी। देश की अधिकांश युवाओं की मांग है कि बसपा सांसद की तत्काल सदस्यता समाप्त की जाये। इसके साथ ही केन्द्र सरकार व चुनाव आयोग से मांग है कि यह सांसद जीवन भर चुनाव न लड़े।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विभाग सहसंयोजक मनीष गौतम ने कहा कि बसपा सांसद ने संसद भवन में राष्ट्र के अखंडता को तार-तार किया है। यह एक देश द्रोही विचार धारा का व्यक्ति कर सकता है। इस देश द्रोही के उपर सरकार देश द्रोह का मुकदमा चलाये। ताकि फिर कोई इतने बड़े संवैधानिक पद पर होते हुये राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ न कर सके।

edited-dsc_0080

उन्होंने कहा कि आज देश की कुछ राजनैतिक पार्टीयां देश की जनता को धोखा देना चाहती हैं मगर राष्ट्र के लिये न तो कोई दिशा व दशा स्पष्ट कर रहीं हैं।

पुतला दहन के दौरान मनीष गौतम के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक राना, सांसद प्रतिनिधी मनोज राघव, भूपी जादौन, पुष्पेन्द्र चाहर, यशपाल गुर्जर, भवानी सिंह, प्रशांत सिंह, गौरव गौतम, सुशील कुमार, भूपेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, दीपू चैधरी, श्यामवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्यौराज जीवन 30 अप्रैल को आगरा में

Posted on 30 April 2013 by admin

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयेाग के मा0 सदस्य श्यौराज जीवन दिनांक 30.04.2013 को अपरान्ह 2 बजे निदेशक व रजिस्टार, केन्दी्रय हिन्दी संस्थान आगरा में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, पदोन्नति व अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में बैठक करेगें। मा0 सदस्य अपरान्ह 3 बजे से एस0डी0एम0 तहसीलदार सी0ओ0 स्वास्थ्य अधिकारी अधिशासी अधिकारी जिला प्रबन्धक अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम  जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला परियोजना अधिकारियों  के साथ सफाई कर्मचारी बस्ती खिड़की काले खां, पुलिस चैकी के पीछे, मोती कटरा का निरीक्षण करने के उपरान्त अपरान्ह 4 बजे नगर निगम कार्यालय सभागार में  प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता करेगें तथा रात विश्राम के पश्चात दिनांक 01.05.2013 को सुबह 10 बजे कार द्वारा वाया यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व सैनिक, आश्रित प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं से भी आवेदन पत्र आमंत्रित

Posted on 30 April 2013 by admin

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी यू0सी0 दुबे ने भूतपूर्व सैनिक, उनकी विधवाओं/उनके आश्रितों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत कार्यालय द्वारा निःशुल्क इन्फोरमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण (ओ लेवल) 480 घ्ंाटे, एवं कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण (300 घ्ंाटे), कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण (180 घ्ंाटे), एवं सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु एक माह सी0डी0एस0 एवं एस0एस0बी0ए0 कोचिंग (आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण) चलाये जाने हंै। जो भी भूतपूर्व सैनिक, उनके आश्रित तथा विधवा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कृपया अपने आवेदन पत्र इस कार्यालय में एक फोटो, डिस्चार्ज बुक की प्रति के साथ जमा करायें।
उन्होने बताया कि उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण को प्रदान करने हेतु इच्छुक संस्थाएं यथाशीघ्र किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में सम्पर्क करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के अधिकारी उमेश चन्द्र दुबे से कार्यालय में या दूरभाष नं0 2260549 पर संपर्क कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आर0टी0आई0 की संकलित सूचनाएं 30 अप्रैल तक उपलब्ध करायें

Posted on 30 April 2013 by admin

जन सूचना अधिकारी कलेक्टेªट/जिला जन सूचना अधिकारी/नगर मजिस्टेªट राम अभिलाष ने अवगत कराया है कि आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद उ0प्र0 जन सूचना प्रकोष्ठ लखनऊ तथा उ0प्र0 शासन व मा0 सूचना आयोग उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के मुताविक, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 25(3) की व्यवस्था अनुसार उ0प्र0 शासन के अधीन जिला स्तरीय समस्त विभाग अपने-अपने विभागों/अनुभागों/पटलों के स्तर की प्रत्येक वर्ष संकलित सूचनाएं/विवरण उ0प्र0 शासन, राजस्व अनुभाग-14 लखनऊ को दिनांक 30 अप्रैल 2013 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कराते हुए प्रति जन सूचना प्रकोष्ठ, राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ तथा एक प्रति कलेक्टेªट स्थित उनके कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक 04 मई को

Posted on 30 April 2013 by admin

विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में दिनांक 04.05.2013 को अपरान्ह 3 बजे से विकास भवन सभागार में आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग से सम्बन्धित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की निर्धारित प्रारूपों पर प्रगति रिर्पोट सहित समयानुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल अधिकार संरक्षण का प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलायुक्त आगरा ने किया उद्घाटन

Posted on 29 April 2013 by admin

edited-training-program-on-the-rights-of-children-inaugurated-by-commissioner-agra बालकांे के अधिकार संरक्षण एवं जनपदों को बाल श्रम मुक्त बनाने हेतु संबन्धित 12 विभागों और सरकारी संस्थाओं (एन0जी0ओ0) की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कमिश्नरी सभागार में किया गया है । कार्यशाला का शुभारम्भ मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर और मुख्य अतिथि डा0 योगेन्द्र दुबे सदस्य राष्ट्रीय बालक अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
डा0 योगेन्द्र दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाल अधिकारांे का संरक्षण संवैधानिक दायित्व है । उन्होंने बाल अधिकारों के बारे में विभिन्न अधिनियमों और शासनादेशों की चर्चा करते हुये ग्राम स्तर तक बाल अधिकारो के संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने बाल कल्याण समितियों को सक्रिय बनाने और जिला कार्ययोजना बनाने की जरूरत बतायी ।
बाल अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बाल अधिकारों के उल्लंघन के मामले पर संज्ञान लें और बच्चों के अधिकारांे को सुरक्षित करने की दिशा में सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ।
डा0 दुबे ने बताया कि बाल अदालतों के माध्यम से अब तक लगभग तीन हजार बच्चों को मुख्य धारा में शामिल किया गया है। उन्होंने किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, सभी राज्यों में बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन, बाल श्रम से जुड़े परिवारों को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने तथा जिला विधिक सहायता सैल को प्रभावी बनाने की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने जे0जे0एक्ट, शिक्षा का अधिकार, संवीक्षागृह तथा बाल संरक्षण गृहों की स्थापना की महत्ता बताई ।
मण्डलायुक्त प्रदीप भटनागर ने बाल श्रम के प्रति संवेदनशीलता लाने और बाल श्रम के सम्बन्ध में बनाये कानूनों को गम्भीरतापूर्वक लागू करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि अन्य विभागों के अधिकारी श्रम विभाग की योजनाओं पर आपसी समन्वय के साथ अधिक ध्यान देते हुये लागू करायें। उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक नीति श्रमपरक है और श्रमिकों के कल्याण के लिए भी अनेक नियम और कानून हैं। उन्होंने बन्धुआ मजदूर उन्मूलन, मानवाधिकार, बाल अधिकार आदि पर प्रकाश डालते हुये बाल श्रम से शिक्षा के सम्बन्ध पर चर्चा की । उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी देतु हुये सर्व शिक्षा अभियान को सही दिशा में प्रभावी रूप से संचालन पर बल दिया।
जिलाधिकारी आगरा जुहेर बिन सगीर ने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए अभिशाप और कलंक है। यह एक सामाजिक समस्या है। बाल श्रम उन्मूलन के विषय पर मिलकर कार्यवाही करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यों से हटाये बच्चों के परिवारो की आर्थिक सहायता की ओर ध्यान दिलया। उन्होंने शिक्षा के अधिकार के सम्बन्ध में स्कूल प्रबन्ध समिति की कार्यप्रणाली में भी सुधार करने पर बल दिया।
उप श्रमायुक्त जे0बी0सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये विभिन्न अधिनियमों, शासनादेशों तथा परियोजनाओं की जानकारी देते हुये कहा कि बाल श्रम उन्मूलन संवैधानिक प्रतिबद्धता है। कार्यशाला का संचालन सहायक श्रमायुक्त दीप्तिमान  भट्ट ने किया। यूनिसेफ के प्रतिनिधि डा0 जोगेन्द्र सिंह ने शिक्षा का अधिकार रिजवान अली ने उ0प्र0 में बाल संरक्षण, डा0 मनीष सिंह ने किशोर न्याय अधिनियम व समेकित बाल संरक्षण योजना पर प्रस्तुति दी । फिरोजाबाद के मुख्य विकास अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बाल श्रमिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी आगरा प्रभान्शु श्रीवास्तव ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुये प्रतिभागियों के प्रश्नांे के उत्तर दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकलांगजन विकास खण्डों में पंजीकरण करायें-डी0एम0

Posted on 29 April 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने आगरा जनपद के विकलांग जनों को सूचित किया है कि विकलांग कल्याण विभाग आगरा में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्र्तगत उपकरण वितरण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में 29 अप्रैल से 27 मई 2013 तक आंकलन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि इच्छुक विकलांगजन अपने सम्बन्धित विकास खण्डों में पंजीकरण के लिए विकलांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसमें विकलांगता प्रदर्शित हो, आय प्रमाण पत्र (18 वर्ष से कम उम्र के विकलांगजन को अभिभावक का आय प्रमाण पत्र एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के विकलांगजन स्वयं का आय प्रमाण पत्र लायें), आय प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान/मा0 सांसद/विधायक/राजपत्रित अधिकारी द्वारा ही जारी मान्य होगा।
उन्होने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में आंकलन शिविर विकास खण्ड परिसरों में ही प्रातः 10 बजे से आयोजित किये जायेंगे। इसके अन्र्तगत 29 अप्रैल सोमवार को विकास खण्ड एत्मादपुर, 3 मई शुक्रवार को खन्दौली, 4 मई शनिवार को बरौली अहीर, 6 मई सोमवार को अकोला, 7 मई मंगलवार को फतेहपुर सीकरी, 9 मई गुरूवार को बिचपुरी, 10 मई शुक्रवार को फतेहाबाद, 13 मई सोमवार को शमशाबाद, 14 मई मंगलवार को पिनाहट, 16 मई गुरूवार को बाह, 17 मई शुक्रवार को जैतपुर कला, 21 मई मंगलवार  को खेरागढ़, 23 मई गुरूवार को सैंया, 24 मई शुक्रवार को जगनेर तथा 27 मई 2013 सोमवार को विकास खण्ड परिसर अछनेरा में आयोजन किया जायेंगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिफ्सा द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में योगदान

Posted on 24 April 2013 by admin

सिफ्सा/डिफ्सा वित्तपोषित वाउचर परियोजना ‘‘संभव’’ जनपद आगरा में अध्यक्ष, डिफ्सा/ जिलाधिकारी आगरा के कुशल निर्देशन में आगरा की 252 के सापेक्ष 196 शहरी मलिन बस्तियों में 587546 जनसंख्या में संचालित है। परियोजना का उद्देश्य शहरी मलिन बस्तियों के परिवारों के सदस्यों को प्रसव पूर्व जांच संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात देखभाल, परिवार नियोजन ,व सामान्य स्वास्थ जांच सम्बन्धी गुणवत्तापूर्ण सेवायें वाउचर के माध्यम से चयनित प्राइवेट नसिंग होम्स के द्वारा प्रदान करना है।
अधिशासी सचिव/वाउचर मैनेजर, वी0एम0यू0/डिफ्सा, आगरा, पवन कुमार ने बताया कि परियोजना के अन्र्तगत 8 नर्सिंग होम्स रवि हास्पिटल, रश्मि हास्पिटल, सारस्वत हास्पिटल, नवदीप हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, श्री कृष्ण हास्पिटल, अग्रवाल हास्पिटल, एवं गरिमा मैटर्निटी हास्पिटल, एवं अल्टाªसाउण्ड सेन्टर को चयनित किया था, जिसके सापेक्ष वर्तमान में रश्मि हास्पिटल, अग्रवाल हास्पिटल एवं गरिमा हास्पिटल एण्ड अल्टाªसाउण्ड सेण्टर, आगरा द्वारा सेवा नही दी जा रही है।
परियोजना अन्र्तगत वाउचर का वितरण एजेन्सी ‘‘डूडा’’ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें परियोजना निदेशक के रूप में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं कार्यक्रम अधिकारी (डूडा) के निर्देशन में संभव परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कुशल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु वाउचर समन्वयक, सहायक वाउचर समन्वयक एवं प्रति दो हजार की जनसंख्या पर स्वैच्छिक सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकत्रियां (सी0एच0वी0) चयनित है, जिनके माध्यम से लाभार्थियों का चयन कर वाउचर वितरण व सेवाओं का फालोअप किया जा रहा है।
चयनित नर्सिंग होम के अलावा जिला महिला अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय, पुरूष में कुल 405 महिला नसबन्दी एवं 56 पुरूष नसबन्दी भी परियोजना के अन्र्तगत करायी गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

Posted on 24 April 2013 by admin

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 निर्मला यादव ने अवगत कराया है कि विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर दिनांक 25.04.2013 को अपरान्ह 3 बजे  एक गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय आगरा में किया जायेगा। उन्होने गोष्ठी में सहभागिता के लिए सभी से उपस्थित होने का अनुरोध किया है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in