सिफ्सा/डिफ्सा वित्तपोषित वाउचर परियोजना ‘‘संभव’’ जनपद आगरा में अध्यक्ष, डिफ्सा/ जिलाधिकारी आगरा के कुशल निर्देशन में आगरा की 252 के सापेक्ष 196 शहरी मलिन बस्तियों में 587546 जनसंख्या में संचालित है। परियोजना का उद्देश्य शहरी मलिन बस्तियों के परिवारों के सदस्यों को प्रसव पूर्व जांच संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात देखभाल, परिवार नियोजन ,व सामान्य स्वास्थ जांच सम्बन्धी गुणवत्तापूर्ण सेवायें वाउचर के माध्यम से चयनित प्राइवेट नसिंग होम्स के द्वारा प्रदान करना है।
अधिशासी सचिव/वाउचर मैनेजर, वी0एम0यू0/डिफ्सा, आगरा, पवन कुमार ने बताया कि परियोजना के अन्र्तगत 8 नर्सिंग होम्स रवि हास्पिटल, रश्मि हास्पिटल, सारस्वत हास्पिटल, नवदीप हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर, श्री कृष्ण हास्पिटल, अग्रवाल हास्पिटल, एवं गरिमा मैटर्निटी हास्पिटल, एवं अल्टाªसाउण्ड सेन्टर को चयनित किया था, जिसके सापेक्ष वर्तमान में रश्मि हास्पिटल, अग्रवाल हास्पिटल एवं गरिमा हास्पिटल एण्ड अल्टाªसाउण्ड सेण्टर, आगरा द्वारा सेवा नही दी जा रही है।
परियोजना अन्र्तगत वाउचर का वितरण एजेन्सी ‘‘डूडा’’ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें परियोजना निदेशक के रूप में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं कार्यक्रम अधिकारी (डूडा) के निर्देशन में संभव परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कुशल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु वाउचर समन्वयक, सहायक वाउचर समन्वयक एवं प्रति दो हजार की जनसंख्या पर स्वैच्छिक सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकत्रियां (सी0एच0वी0) चयनित है, जिनके माध्यम से लाभार्थियों का चयन कर वाउचर वितरण व सेवाओं का फालोअप किया जा रहा है।
चयनित नर्सिंग होम के अलावा जिला महिला अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय, पुरूष में कुल 405 महिला नसबन्दी एवं 56 पुरूष नसबन्दी भी परियोजना के अन्र्तगत करायी गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com