जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने आगरा जनपद के विकलांग जनों को सूचित किया है कि विकलांग कल्याण विभाग आगरा में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्र्तगत उपकरण वितरण हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में 29 अप्रैल से 27 मई 2013 तक आंकलन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि इच्छुक विकलांगजन अपने सम्बन्धित विकास खण्डों में पंजीकरण के लिए विकलांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसमें विकलांगता प्रदर्शित हो, आय प्रमाण पत्र (18 वर्ष से कम उम्र के विकलांगजन को अभिभावक का आय प्रमाण पत्र एवं 18 वर्ष से अधिक उम्र के विकलांगजन स्वयं का आय प्रमाण पत्र लायें), आय प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान/मा0 सांसद/विधायक/राजपत्रित अधिकारी द्वारा ही जारी मान्य होगा।
उन्होने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में आंकलन शिविर विकास खण्ड परिसरों में ही प्रातः 10 बजे से आयोजित किये जायेंगे। इसके अन्र्तगत 29 अप्रैल सोमवार को विकास खण्ड एत्मादपुर, 3 मई शुक्रवार को खन्दौली, 4 मई शनिवार को बरौली अहीर, 6 मई सोमवार को अकोला, 7 मई मंगलवार को फतेहपुर सीकरी, 9 मई गुरूवार को बिचपुरी, 10 मई शुक्रवार को फतेहाबाद, 13 मई सोमवार को शमशाबाद, 14 मई मंगलवार को पिनाहट, 16 मई गुरूवार को बाह, 17 मई शुक्रवार को जैतपुर कला, 21 मई मंगलवार को खेरागढ़, 23 मई गुरूवार को सैंया, 24 मई शुक्रवार को जगनेर तथा 27 मई 2013 सोमवार को विकास खण्ड परिसर अछनेरा में आयोजन किया जायेंगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com