जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी यू0सी0 दुबे ने भूतपूर्व सैनिक, उनकी विधवाओं/उनके आश्रितों को सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत कार्यालय द्वारा निःशुल्क इन्फोरमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण (ओ लेवल) 480 घ्ंाटे, एवं कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण (300 घ्ंाटे), कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण (180 घ्ंाटे), एवं सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु एक माह सी0डी0एस0 एवं एस0एस0बी0ए0 कोचिंग (आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण) चलाये जाने हंै। जो भी भूतपूर्व सैनिक, उनके आश्रित तथा विधवा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कृपया अपने आवेदन पत्र इस कार्यालय में एक फोटो, डिस्चार्ज बुक की प्रति के साथ जमा करायें।
उन्होने बताया कि उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण को प्रदान करने हेतु इच्छुक संस्थाएं यथाशीघ्र किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में सम्पर्क करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के अधिकारी उमेश चन्द्र दुबे से कार्यालय में या दूरभाष नं0 2260549 पर संपर्क कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com