Posted on 14 April 2014 by admin
घर-घर जाकर अलख जगायें, 24 अप्रैल को वोट देने जरूर जायें, जैसे अनेकों मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे हुये शहर के इंटरमीडिएट विद्यालयों के लगभग 700 छात्र छात्राओं द्वारा तख्तियाॅं, पोस्टर व बैंनर अपने हाथों में लेकर एक रैली एकलव्य स्टेडियम से ग्वालियर रोड सदर बाजार, माल रोड होते हुए प्रतापपुरा चैराहा पहंुची जहां पर यह मानव श्रंखला में तब्दील हो गई।
रन फार वोट रैली को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम ’’पहले मतदान बाद में खानपान’’ व ’’वोट मेरा मौलिक अधिकार है’’ के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से 24 अप्रैल को अपना वोट डालने के साथ ही अन्य को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस रैली में शहर के विभिन्न कालेजों के छात्र/छात्राएं, प्रधानाचार्य, स्वीप कार्यक्रम से जुडे़ व्यवसायी, खिलाड़ी सम्मिलित हुये और अंत में यह रैली मानव श्रंखला व जन सभा के रूप में बदल गई तथा सभी बच्चों को संकल्प दिलाया गया कि वह अपने अपने पड़ोसियों, माता-पिता, चाचा-चाची सभी को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल उमेश चन्द्र दुवे ने रैली में सम्मिलित सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा स्वीप कोर्डिनेटर डा0 संजय प्रसाद शर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग की अपील की। रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सहा0 जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य डा0 हरदेव सिंह, डा0 अनिल वशिष्ठ, वी0जे0 शर्मा, के0वी0 सिंह, राजेश गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा। इस पूरे कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं अतुल बंसल युवा उद्योग व्यापार मंडल आगरा द्वारा की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 April 2014 by admin
जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक प्राधिकरण विजय प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए माननीय सर्वोेच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। लेकिन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 12 अप्रैल को बृहद लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिला जज जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बृहद लोक अदालत में मोटर दुर्घटना वाद, दीवानी वाद, शमनीय दाण्डिक वाद, स्टाम्प वाद, राजस्व वाद, श्रम वाद, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत वाद, सेवा संबंधी वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट वाद, पारिवारिक/वैवाहिक मामले ,बैक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, भूमि आध्याप्ति वाद, स्थानीय विधियों के अंतर्गत शमनीय वाद, वन अधिनियम, पुलिस अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, मनोरंजन कर अधिनियम, बाट तथा माप अधिनियम, पुलिस विकास प्राधिकरण के चालान,धारा-446 द0प्र0स0 कराधान, जलकर, गृहकर , रेलवे संबंधी प्रकरण, चकबंदी व लोक अदालत के उपयुक्त अन्य वाद/प्रकरण। आदि का निस्तारण किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 April 2014 by admin
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने कलक्ट्रेट सभागार में विधान सभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रट को लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु तथा प्रत्येक मतदान बूथ पर मूलभूत आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि इस कार्य में किसी विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रबंधक द्वारा नकारात्मक रवैया अपनाया जायेगा तो ऐसे प्रधानाचार्य/प्रबंधकों के विरूद्ध भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि मूलभूत आवश्यक सुविधाओं के अंतर्गत बिजली, पानी तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। विधान सभा क्षेत्र वार नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा बूथ वार कमियों को बताया गया जिसमें से अधिकतर कमियां बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी से नाराजगी प्रकट करते हुए रेम्प, फर्नीचर, शौचालय की समस्या निस्तारण के लिए दो दिन में पूर्ण कराने के कड़े निर्देश दिये।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के अंतर्गत आगरा जनपद में आगामी 24 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी है कि जनपद के समस्त मतदान बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं संबंधित विभागों से समन्वय कर अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई बूथ भवन के प्रथम तल पर है और भूतल पर कमरे उपलब्ध हैं तो उन बूथों को भी भूतल पर ही शिफ्ट कराना सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को मतदान करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
उन्होंने सभी विद्यालय/मतदान बूथों पर वि़द्यालय/मतदेय स्थल का नाम, बूथ संख्या, वार्ड संख्या, बीएलओ का नाम तथा फोन नम्बर अनिवार्य रूप से पेन्ट/अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनैक्शन नहीं है उनकी सूची टोरन्ट पावर को उपलब्ध करायें जिससे कि समय से विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए अधि0अभियंता जल निगम को निर्देश दिए कि अस्थाई रूप से खराब हैन्डपम्पों को अविलम्ब मरम्मत कराना सुनिश्चित करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सी0पी0 सिंह ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर बीएलओ से सम्पर्क में रहते हुए ग्राम वार मतदाता जागरूकता समिति के माध्यम से क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयास सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हरनाम सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, 90-आगरा ग्रामीण (अनु0जा0), 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ़, 93-फतेहाबाद, 94-बाह विधान सभा क्षेत्रों के समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 March 2014 by admin
नगर आयुक्त इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता सुविधा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों पर कोई भी मतदाता मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकता है। नगर आयुक्त ने नगर के प्रत्येक वार्ड में अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया है कि प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मतदाताओं को उनके द्वारा वांछित सूचना उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
रकाबगंज नोर्थ वार्ड के लिए प्रकाश सिंह को मतदाता सुविधा केन्द्र पुराना एमएण्डटी वर्कशाप मन्टोला, रकाबगंज साउथ जितेन्द्र कुमार छीपीटोला पानी की टंकी, रकाबगंज 3 एमपी सिंह सुभाष पार्क के बराबर में, छत्ता साउथ सुरेन्द्र सिंह यादव छत्ता डिस्पेंसरी अचल भवन के पास, जमुना पार डी0के0 अग्रवाल चीनी का रोजा एत्माद्दोला रोड, कोतवाली साउथ रविशेखर सिंह नूरी दरवाजा, ताजगंज साउथ राजीव बालियान थाना ताजगंज के पास, बुन्दूकटरा कुलदीपक सिंह आर्मी वर्कशाप 509 के सामने, लोहामण्डी-1 उमाशंकर निरंजन थाना लोहामण्डी के सामने, लोहामण्डी-2 मलिखान सिंह आलमगंज पुलिस चैकी के पीछे, शाहगंज-1 राजीव यादव शाहगंज चैराहा, शाहगंज-2 पवन कुमार रामनगर पुलिया पर मतदाता सुविधा केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे।
हरीपर्वत-3 जितेन्द्र सिंह राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास, लोहामण्डी-3 परमानन्द मानसिक अस्पताल के बराबर बिल्लोचपुरा, लोहामण्डी आवास विकास राम चैरसिया मानसिक अस्पताल के बराबर बिल्लोचपुरा, हरीपर्वत पूर्व आशीष श्रीवास्तव पीरकल्यानी रोड घटिया, हरीपर्वत 4 बी वी0के0 पाण्डे बल्केश्वर आईटीआई के सामने, कर्मशाला वर्कशाप पवन अवस्थी टीपी नगर कार्यालय, लोहामण्डी जोन अमित द्विवेदी पटेल डिस्पेंसरी पानी की टंकी लोहामण्डी, छत्ता जोन रामपाल यादव धूलियागंज, हरीपर्वत जोन जितेन्द्र सिंह पशु चिकित्साअधिकारी कार्यालय नगर निगम परिसर, ताजगंज जोन राजेन्द्र कुमार जलसंस्थान कार्यालय सेल्टर होम के पास मतदाता सुविधा केन्द्रों पर उपस्थित रहकर अपना कार्य सुनिश्चित करायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 March 2014 by admin
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मनीषा त्रिघाटिया ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन को संपन्न कराए जाने हेतु मतदान कर्मियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिए जाने के लिए क्वीन विक्टोरिया गल्र्स इंटर कालेज तथा क्वीन विक्टोरिया नर्सरी स्कूल, देहली गेट, आगरा के भवनों को फर्नीचर सहित निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक के लिए अधिग्रहण किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 31 March 2014 by admin
जिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने अवगत कराया है कि 30 मार्च (रविवार) को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे के मध्य प्रत्येक बूथ पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसमें 18 वर्ष से अधिक के ऐसे मतदाता जिनके पहचान पत्र नही बने है, उनके फार्म भरवाकर पहचान पत्र बनवाये जायेंगे। इस हेतु समस्त बूथों पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक तथा सफाई कर्मियों, ए0एन0एम0, आशा एवं शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
उन्होंने निर्देशित किया है कि संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी अपने क्षेत्र को इस तरह से कवर करेगें कि डिजिटल कैमरे से वीडियोग्राफी हो जाये तथा अपने स्तर से संबंधित रोजगार सेवकों एवं सफाई कर्मियों को आदेशित करेगें कि वे अपने कार्य क्षेत्र के बूथो पर उपस्थित रहेगें तथा समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) यह सुनिश्चित करेगें कि संबंधित उप जिलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कैमरों के द्वारा संबंधित मतदेय स्थलों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से हो जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
आज दिनांक 24 मार्च 2014 को विश्व क्षय रोग दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन टी0बी0डी0टी0सी0 आगरा के सभागार कक्ष में डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, स0ना0 मेडिकल कालेज, आगरा की अध्यक्षता में किया गया। इस वर्ष की थीम है श्त्मंबी जीम जीतमम उपससपवदश्ए पिदकए जतमंज ंदक बनतम ज्ठण्
डा0 सन्तोष कुमार, विभागाध्यक्ष, क्षय एवं वक्ष रोग विभाग, एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा ने एम0डी0आर0 रोगियों के इलाज सम्बन्धी विस्तृत रूप से विचार व्यक्त किये।
डा0 महावीर सिंह ने कहा कि डाटस अपनायें टी0बी0 भगायें, टी0बी0 की जाँच एवं इलाज मुफ़्त नजदीकी सेन्टर से प्राप्त करेें तथा जनपद के कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि आगरा अपने मानकों को प्राप्त कर रहा है जिसमें सारे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सी0बी0सी0आर्इ0 कार्ड अक्षय प्रोजेक्ट का सहयोग सराहनीय रहा है।
डा0 योगेश भार्गव, निदेशक, टी0बी0डी0टी0सी0, आगरा ने कहा कि आगरा में क्षय रोग सम्बन्धी कल्चर व ड्रग ससैपिटबिलिटी टेसिटंग करने हेतु इन्टरमीडिएट रेफरेंस लैबोरेटरी स्थापित हो गयी है। जिसमें डाटस प्लस कार्यक्रम के अन्तर्गत एम0डी0आर0 रोगियों की जाँच की जा रही है।
डा0 अनुराग शुक्ला, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 रमेश चन्द्र जौहरी, चिकित्साधिकारी, डा0 भरत बजाज, बी0पी0सोनी, प्रताप सिंह, शिवओम शर्मा, योगेन्द्र शर्मा एवं एम0डी0आर0 रोगी, डाटस प्रोवाइडर, एन0जी0ओ0 आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 में आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: अनुपालन सुनिशिचत कराने हेतु प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में अधिकारियोंकर्मचारियोंवीडियोग्राफरों को नियुक्त करते हुए अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीमों का गठन किया है।
उन्होंने निर्देश दिए है कि गठित टीमों के अधिकारीकर्मचारीवीडियोग्राफर तत्काल प्रभाव से अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार, जन सभा, पोस्टर आदि में किए जाने वाले निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखेगी और प्रत्याशियों की जन सभा व प्रचार की पूर्ण वीडियोग्राफी करवायेगी तथा प्रत्येक दिन की गर्इ वीडियोग्राफी की रिकार्डिंग की सीडी निर्धारित प्रारूप में एक क्यू सीट तैयार करके सीडी के साथ उपलब्ध करायेगी। उक्त अतिरिक्त वीडियो निगरानी टीम तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारम्भ करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 25 March 2014 by admin
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2014 के निर्वाचन हेतु मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश आयोग द्वारा प्राप्त हुए हैं। मतदाता पर्ची को आयोग के साफटवेयर से निकलवाकर सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत वितरण सुनिशिचत करने हेतु जनपद स्तर पर नोडल आफीसर की नियुकित की गर्इ है। तहसील स्तर पर जनपद के सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारीजिलाधिकारी मनीषा त्रिघाटिया ने जनपद स्तर पर मतदाता पर्ची के वितरण आदि के पर्यवेक्षण हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह को नोडल आफीसर नामित किया है। नोडल अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में मतदाता पर्ची के लेजर प्रिन्ट अधिकृत फर्म मै0 डाटा पावर कम्प्यूटर प्रा0लि0, 2063, सेक्टर-7, आवास विकास कालोनी, आगरा से निकलवाये जाने एवं विधानसभा वार मतदाता पर्ची जनपद स्तर से सभी उप जिलाधिकारीअपर नगर मजिस्टेेट एवं तहसीलदार-निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रभारीअपर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराए जाने तथा निर्वाचकसहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने स्तर से मतदाता पर्ची को समस्त बीएलओ को प्राप्त कराने तथा बीएलओ के द्वारा शत प्रतिशत मतदाता पर्ची मतदाताओं को घर-घर जाकर प्राप्त कराने के कार्य का पर्यवेक्षण सुनिशिचत करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
जनपद न्यायाधीश विजय प्रताप सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि वह आगामी 12 अप्रैल, 2014 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम वादों का निस्तारण कर जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 22 हजार से भी अधिक वादों का निपटारा करायें और लोगों को सस्ता, सुलभ तथा त्वरित न्याय दिलायें ।
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि विगत नवम्बर, 2013 में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के उपरांत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति सर्वोच्च न्यायालय आर0एन0 लोधा द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुसार आगामी 12 अप्रैल को तहसील स्तर से लेकर जनपद न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय के स्तर तक लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद न्यायाधीश ने आगरा में संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि वह मोटरयान अधिनियम के अधीन किए गये चालानों के अधिकतम प्रकरण इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निपटायें। इसी प्रकार पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किए गये चालान, मनोरंजन कर अधिनियम के अंतर्गत चालान, उ0प्र0 वाणिज्य अधिनियम, चलचित्र अधिनियम तथा नगर निगम द्वारा किए गये चालान भी 12 अप्रैल की राष्ट्रीय लोक अदालत के समक्ष अधिकतम संख्या में प्रस्तुत कर उनका निस्तारण कराया जाये। उन्होंने वन अधिनियम तथा विकास प्राधिकरणों द्वारा किए गये चालानों को भी निपटाने के लिए इस अदालत की उपयोगिता पर बल दिया।
जिला जज ने आगरा केन्टूनमेन्ट बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह डयूज रिकवरी के मामले तथा अन्य चालान भी 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर उनका निपटारा करायें।
उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से भूमि अध्यापित वादों, बैंक वसूली, किरायेदारी, उपभोक्ता फोरम वादों, सेवा निवृतितक परिलाभों संबंधी मामलों सहित ऐसे अन्य मामलों जिनमें पक्षकार सहमत हों के निस्तारण के भी निर्देश दिये। उन्होंने चकबन्दी तथा भू-राजस्व के अधिकांश मामलों को भी इस अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने पर बल दिया।
जनपद न्यायाधीश ने दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम तथा टोरन्ट पावर लि0 को भी अपने विभिन्न वादों को इस अदालत के माध्यम से निर्णीत कराने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ता और कंपनी दोनों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका पूर्व का अनुभव यह है कि बैंकों के ऋण वसूली, मोबाइल कंपनियों आदि के अधिकतम मामले लोक अदालत से आसानी से निपटाये जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकाधिक वादों का चिन्हांकन करते हुए उनके निस्तारण के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गये हैं। इसी क्रम में चकबंदी आयुक्त उ0प्र0, अभियोजन निदेशालय उ0प्र0 तथा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा भी निर्देश व परिपत्र जारी किए गये हं।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारीअपर जिला जज जितेन्द्र कुमार सिंह, आर0के0 श्रीवास्तव अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, राजवीर सिंह सेवा निवृत्त जिला जज,पीठासीन अधिकारी प्री लिटिगेशन, ए0के0 अग्रवाल अध्यक्ष कन्ज्यूमर फोरम-2, शशिकान्त शर्मा पीठासीन अधिकारी लेबर कोर्ट, एडीएम प्रोटोकाल अरूण कुमार हेमचन्द्र गौतम, एआरटीओ,, छावनी परिषद तथा वन विभाग, विधुत वितरण लिमिटेड आदि विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com