Archive | कानपुर

23 अपै्रल को कानपुर में पार्टी द्वारा लगाई जाने वाली ’माया के घोटाले’ का उद्घाटन

Posted on 21 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री किरीट सोमैया कल  लखनऊ आ रहे हैं। प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि श्री सोमैया 23 अपै्रल को कानपुर में पार्टी द्वारा लगाई जाने वाली ’माया के घोटाले’ का उद्घाटन करेंगे। श्री सोमैया देर शाम हरदोई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बसपा सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार व घोटालों की जानकारी एकत्र करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

BJP - Maha Sangram Rally at Kanpur on February 5 against the corruption and maladministrations of the UPA government and the Government in Uttar Pradesh.

Posted on 06 February 2011 by admin

img_3388

img_3402

Comments (0)

फिर खून से सनी कानपुर की रोड़

Posted on 31 December 2010 by admin

थाना नवाबगंज क्षेत्र चिड़िया घर चौराहा पर एक बस वाले ने बाईक को टक्कर मार दी। बस यूपी 78बीएन 4899 अजय ट्रेवेल्स की थी। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि डी.पी.एस स्कूल की बस खराब हो जाने के कारण उन्होने अजय ट्रेवेल्स से बस मगांयी थी। बस में स्कूली बच्चे बैठे थे। और वह बस बच्चों को छोड़ने के लिए मैनावती मार्ग से चिड़िया घर की ओर आ रही थी। तभी उसी मार्ग पर एक बाईक पल्सर ब्लैक यूपी 78 बी.एल 4539 आ रही थी। बाईक पर लड़का और लड़की  बैठे थे। वह कालेज से आ रहे थे। और बस वाले ने बाईक मे टक्कर मारी इससे वह लड़का टक्कर लगने से बाईक से गिर । तो लड़की ने उसे उठाना चाहा। तभी बस वाले ने बैक  गेयर लगाकर बस लड़की पर चढ़ा दी। जिससे दोनो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। इससे घबराकर बस ड्राईबर वहां से भाग निकला क्षेत्रीय लोगो ने बस पर पथराव भी किया जिससे बस की एक खिड़की का शीशा भी टूट गया। जब पत्रकारों ने बस कम्पनी के अजय ट्रेवेल्स के मालिक से बात करी तो उन्होने बताया कि ड्राईवर का नाम कमलेश और उसे मसवानपुर निवासी बताया।लड़के के पास से मोबाईल और पहचान पत्र मिला जब पुलिस ने उस मोबाईल से बात करी तो काल लड़के के भाई ने उठाया। और लड़की के परिजनों तक सूचना पहुंचायी गई। बाद मे लड़के के घरवाले आये और उसकी माता का बुरा हाल हो गया। वह रो रोकर कह रही थी। कि बेटा अधीक्षक बनना चाहता था। और वह पति और पुत्र की लम्बी आयु के लिए वृत और मनोकामना किया करती थी। अब सब खत्म हो गया। और अब कभी पूजा अर्चना नही करूंगा। क्षेत्रीय लोगो ने प्रशासन से चौराहे पर बैरीकेडर लगाने की मांग की तो प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बेरीकेडर लगवा दिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साथी की मौत में जाना स्ंवय सेवको को पड़ा महंगा

Posted on 31 December 2010 by admin

अपने साथी की मौत की खबर सुनकर हक्के बक्के रहे होमगाडोZ को उस समय बहुत मंहगा
पड़ा जब वह लोग िशव प्रकाश की मार्ग दुघZटना मे मृत्यु हो गई थी इसकी खबर
सुनकर सभी लोग पोस्टमार्टम हाउस में श्रदंाजलिं देने के लिए पहुंचे इसकी सूचना हर
कम्पनी कमाण्डर और जिला कमान्डेट की थी। इसके बावजूद 11 स्वंय सेवकों को निलिंबत
कर दिया और 10से 15 स्वयं सेवकों को बुलाकर उनके ब्यान लेना कम्पनी कमाण्डर लोग
सिर्फ एक खाना पूरी कर रहे  जिससे उनको सुविधा शुल्क मिल जाता है। उन्हे वरीकर
देते है। और जो लो नही देते उन्हे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ता है। अगर इस
विभाग का यही हाल रहा तो कोई भी राहगीर की मार्ग मे न्दुघZटना हो जाती है। यह
लोग दूर से तमाशा देखते रहेगे क्योंकि इन्हे डर लगा रहेगा की मेरी भी डयूटी
समाप्त न कर दी जाये जब हमारे सवान्ददाता ने सम्पर्क  किया तो पीड़ितो ने
बताया कि वी ओ से लेकर जिला कमान्डेटतक सभी को सुविधा शुल्क देना पड़ता है अगर हम लोग भी
दे देते आज निलम्बन का मुंह नही देखना पड़ता यह होमगार्ड अवैतानिक होते है। इन
लोगो को साल मे केवल छ महीने ही सेवा का मौका मिलता है और छ महीने बैठना
पड़ता है और इन डयूटी के लिए चाहे चौराहे पर डयूटी हो था हमराही की सभी के
लिए पैसा देना पड़ता है।इस ऐसा पहले कमी नही होता था लेकिन दो तीन सालो से
ज्यादा हो गया  कि डयूटी के लिए पैसे देने पड़ते है बहुत से परिवार ऐसे है जिन
लोगो का इन्ही पैसो से परिवार चलता है। अब वह परिवार मुखमरी की कगार में खड़ा
और खाने के लाले पड़े है निलिंबत हुये परिवार अब राम भरोसे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ए.सी.सी.ग्रुप की पार्टी मे हुआ जमकर नशेबाजी और अश्लील नृत्य

Posted on 30 December 2010 by admin

dscn3513फूलबाग में ए.सी.सी सीमेन्ट ग्रुप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें काफी तादाद मे सीमेन्ट डीलरों और कम्पनी के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे डीजे का और कैबरे डांस का भी आयोजन किया गया जिसमे अन्तराश्ट्रीय स्तर की महिला डंासरों को भी बुलाया गया और उन्होने स्टेज पर डांस परफार्म किया। जब हमने इस बारे मे कम्पनी के हेड आफीसर ए.वी.पाण्डे से बात की तो उन्होने इस बारे में कोई साफ जवाब नही दिया गया।
उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम लोडर हाफ यू.पी दिल्ली और अलीगढ सभी डीलर को पुरस्कार दिया गया। जब उससे पूछा गया कि कार्यक्रम मे नशा मे शराब चल रही है उस प्रश्न पर उन्होने कहा कि शराब का आयोजन हमारी ओर से नही था। अगर कोई पी रहा है। तो वह स्वंय लाया होगा। जब हेड आफीसर से अश्लील नृत्य के बारे में पूछा कि इसी स्थल पर बगल में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है। और दूसरी तरफ अश्लील नृत्य उस पर आपकी राय क्यार्षोर्षो इस पर वह बोले कि इसमें कोई अश्लीलता नही है। आज के समय  इतना चलता है और यह सब ग्लैमर है यह कहकर वह अपना पल्ला झाड़ते बने। इस तरह से कार्यक्रम ज्यादा पूछनें पर कमेटी के एक व्यक्ति ने ब्यूरों पत्रकार के साथ अभ्रदता भी की। जहां एक ओर पुरस्कार वितरित किये जा रहे है। वही दूसरी ओर नशा की पार्टी भी जमकर हो रही है। ओर ऐसे फूहड़ नृत्य कराकर भारतीय संस्कृति की चोट पहुंचायी जा रही थी। जहां एक ओर हम अपनी सभ्यता और सस्कृति को बचाने के तमाम प्रयत्न करते रहते हैं वही दूसरी ओर लोग उसको नुकसान भी पहुचाने मे पीछे ही हटते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्राईवेट कम्पनी को हटाने की मांÛ को लेकर विßााल धरना

Posted on 30 December 2010 by admin

अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज महासभा के तत्वाधान में सफाई कर्मचारियों ,ंव वाल्मीकि समाज के सैकड़ो लोÛो ने महात्मा Ûांधी प्रतिमा के नीचे फूलबाÛ में विßााल धरना देकर जिलाधिकारी कानपुर नÛर के माध्यम से माननीय मुख्यमं¾ी महोदय उप्र- सरकार लखनऊ की मांÛों का ज्ञापन भेजा। धरने के माध्यम से दैनिक वेतन भोÛी सफाई कर्मचारियों को प्रती¿ाा सूची के आधार पर नियमित करने ,ंव संविदा पर रखे Ûये सफाई कर्मचारियों को भर्ती नियमावली मे संßाोधन कर नियमित करने तथा , टू जेड प्राइवेट कम्पनी को तत्काल हटाने की जोरदार मांÛ की Ûयी। धरने में सम्बोधित करते हुये प्रभारी पप्पू ताराचन्द्र ने दलितों में अतिदलित Þाोि´ात बाल्मीकि समाज की Ûरीबी ,ंव आर्थिक दयनीय दßाा का उल्लेख करते हुये प्रदेßा सरकार से दैनिक वेतन भोÛी सफाई कर्मचारियों को प्रती¿ाा सूची व पहले से बनाये Ûये नियमों के अनुसार तुरनत विनियमितीकर.ा किये जाने ,ंव संविदा पर रखे Ûये सफाई कर्मचारियों को भर्ती नियमावली में सßाोंधन करके नियमित किये जाने तथा , टू जेड प्राइवेट कम्पनी से काम वापस लिये जाने की मांÛ करते हुये सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार इस दलित समाज की उक्त आवßयक नैतिक मांÛोे को अतिßाीर्षोर्षोा्र नही मानती है तो सरकार के दलित व Ûरीब विरोधी मानसिकता के विरूÀ पूरे प्रदेßा मे सर्षोर्षोां´ाZ छेड़ा जायेÛा। धरने की अध्य¿ाता महासभा के प्रान्तीय अध्य¿ा कैलाßा चन्द्र व´ााZ वाल्मीकि ने किय। मंाÛो का 14 सू¾ीय ज्ञापन पढ़कर महासभा की प्रान्तीय महासचिव मंजू वाल्मीकि ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नÛर को साैंपा धरने में मुख्य रूप से पप्पू तराचन्द्र कैलाßा खोटे विनोद खोटे बसन्त लाल भारती बसन्त लाल नकोरिया सरवन विßवमोंÛरे मनोज बाल्मीकि नीरज बाल्मीकि अßाोक रामचन्द्र राकेßा वाल्मीकि  भैरों प्रसाद रवि Þांकर आदि ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सस्ते मूल्यों पर प्याज की बिक्री

Posted on 28 December 2010 by admin

आज आम जनता को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराने के मकसद से परेड फल मार्केट पर आज प्याज वितर.ा िßाविर का आयोजन किया Ûया परेड बाजार कमेटी की ओर से लÛे ,क दिवसीय इस िßाविर का उद्र्षोर्षोााटन अपर जिलाधिकार Þौलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कमेटी के महांम¾ अब्दुल माबूद की सरपरस्ती मे लÛे इस िßाविर मे लोÛो को 20 रूपये प्रति किलों की दर से हर व्यक्ति को 2 किलो प्याज वितरित किया Ûया। सस्ते दामों मे प्याज लेने के लि, जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। इस िßाविर में कहा Ûया कि व्यापारिक दृि´टको.ा के साथ मानवीय दृि´टाको.ा भी जरूरी है। इसलि, िßाविर के माध्यम से आम जनता को राहत के तौर पर प्याज उपलब्ध करायी जा रही है। िßाविर के सयोंजक अब्दुल माबूद के मुताबिक भवि´य में अन्य जरूरी खाद्य वस्तुओं के भी िßाविर आयोजित किये जायेÛें। िßाविर का उद्र्षोर्षोााटन करते हुये अपर जिलाधिकारी Þौलेन्द्र सिंह व Þाहर काजी मौलाना आलम रजा नूरी ने कमेटी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि जिस प्रकार अब्दुल माबूद जी ने प्रßाासन के मिßान को आÛे बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है। प्रßाासन ने राßान दुकानों में प्याज सस्ते दामों में उपलब्ध कराना Þाुरू किया तेा परेड बाजार कमेटी ने ,क कदम आÛे बढ़ते हुये पु.य कमाने का काम किया है। िßाविर मे प्रमुख रूप से अब्दुल माबूद अनीसुल हसन नफीस ,रोज ,पी Ûौतम हाजी नफीस आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

संस्कृति कला और संगीत की बही त्रिवेणी

Posted on 26 December 2010 by admin

dsc_0824यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के परिसर में विद्यालय के रजत जंयती समरोह के अन्तर्गत विज्ञान  एंव कला प्रदशZनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्वघाटन मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जायसवाल केन्द्रीय राज्य मन्त्री द्वारा किया गया। इस प्रदशZनी मे स्कूली छात्र एंव छात्राओं ने अपने किताबी ज्ञान को वास्तविकता मे रूपान्तरित करने का साहसी एंव सफल प्रयास किया। इस प्रदशZनी के माध्यम से छात्र एंव छात्राओं के अन्दर हुयी भावी इन्जीनियर वैज्ञानिक एंव डाक्टर बनने की ललक साफ दिखाई दे रही थी।एक तरफ जहां बच्चों ने पवन जल चक्की बाये गैस प्लांट एंव सोलर कुकर के माध्यम से आज की ऊर्जा समस्या से निपटने का सुझाव दिया वही दूसरी तरफ वन संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग तथा वशाZ जल पुन: उपयोग आदि विशयों पर माडल प्रस्तुत करके लोगों मे जागरूकता फैलाई एंव विधुत की सुचालकता उपग्रह एंव टेलिस्कोप में छुपे वैज्ञानिक सिद्वान्तों केा उजागर किया। छात्रों ने महंगाई जनंसख्या वृद्वि के दुश्परिणाम एंव कन्या भ्र्रूण हत्या जैसे कठोर एंव कटु विशयों पर माडल बनाकर सामाजिक अनियमितता एंव कुपरम्परा पर कटाक्ष कर उनसे लड़ने का आगाज किया। विभिन्न संस्कृतियों को दशाZती कला प्रदशZनी ने भी अपनी अनोखी छटा बिखेरी हुयी थी। विद्यालय के जूनियर विंग के छात्र छात्राओं ने भी विज्ञान प्रदशZनी में बढचढ़ कर भाग लिया। के प्राचीन काल से लेकर अब तक के तरीकों को माण्डल के  द्वारा दिखाने का सफल प्रयास किया एंव हरी भरी धरती आज बंजर क्यो होती जा रही है। इस भंयकर समस्या को दशाZने वाले माडल ने लोगो को  यह अहसास कराया कि आज के बालक किसी से कम नही है। प्रदशZनी में मनोंरजन हेतु तरह तरह के गीत एंव भजन आदि का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शैली धीर ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की एंव कार्यक्रम के सफल सचांलन विद्यालय के सचिव इन्द्र मोहन रोहतगी ने विद्यालयों के छात्रों  एंव अध्यापक अध्यापिकाओं के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि ये बडे हशZ की बात है। कि सीनियर छात्रों के जाने के बाद भी विद्यालय में प्रतिभा की कोई कमी नही होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस की पिटाई से युवक की मौत

Posted on 26 December 2010 by admin

ग्वालटोली निवासी श्रीमती सलीमा बेगम के छोटे पुत्र असगर अली उर्फ जेपी सानू को बर्रा थाना पुलिस द्वारा 13 दिसम्बर द्वारा  वाहन चोरी के आरोप में  उठाया था जंहा थाने मे बर्रा पुलिस व एस.पी पिश्चम मोहित गुप्ता व एस.ओ.जी सिपाही द्वारा युवक को थर्ड डिग्री की यातनायें दी गई। तथा 15 दिसम्बर को गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया गया। जेल पहुंचने पर युवक की हालत काफी गम्भीर थी। जहां शुक्रवार को जेल के डाक्टरों द्वारा उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया  हालत गम्भीर होने पर उसे मुरारी लाल चेस्ट हािस्पटल ले जाया गया। जहा देर रात उसकी मौत हो गई थी। जिस पर युवक के परिजनों से मुरारी लाल चेस्ट हािस्पटल मे बर्रा पुलिस पर पिटाई हीटर पर पेशाब कराने व उसकी मल गुदा में नमक मिर्च डालने के गम्भीर आरोप लगाकर  हंगामा किया था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम से पहले परिजनों ने विधायक इरफान सोलंकी व धनीराम बौद्य के साथ सड़क जाम करके नारेबाजी की और एस.पी पिश्चम व बर्रा पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मुआवजे की मांग की।  और वहंा पर शहर काजी मुफ्ती मजाहरी ने पहुंचकर युवक के परिजनों को धीरज बंधाया और फोन पर मण्डलायुक्त से कार्यवाही की मांग की।जाम के चलते लगभग डेढ़ घटें तक रोड जाम रहा एसडीएम  शैलेन्द्र सिंह ने परिवार वालों से प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया और परिवार वालों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया मौके पर मौजूद विधायक इरफान सोलंकी और धनीराम पैन्थर ने सरकार से युवक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा व परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कानपुर-बिठूर के समेकित विकास हेतु घोषित 1340 करोड़ रू0 की 105 परियोजनाओं में से अवशेष 24 परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करें-माननीया मुख्यमंत्री जी

Posted on 24 December 2010 by admin

कानपुर-बिठूर में विद्युत उपकेन्द्रों, आवासों, रेलवे उपरगामी सेतु, पेयजल योजनाएं तथा सीवरेज सम्बन्धी कार्यों को शीघ्र पूरा कराया जाये
माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष एवं
मुख्य सचिव ने कानपुर-बिठूर में विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने कानपुर-बिठूर के समग्र विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे विद्युत उपकेन्द्रों, आवासों, रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण, पेयजल योजनाएं तथा सीवरेज सम्बन्धी कार्यों कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कानपुर-बिठूर शहर हेतु घोषित एवं शिलान्यास की गयीं 1340 करोड़ रूपये लागत की 105 विभिन्न  कार्यों का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये अधोमानक कार्यों पर गम्भीर रूख अपनाते हुए सम्बन्धित अभियन्ताओं के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही तथा ठेकेदार से आवश्यक धनराशि की कटौती करने के निर्देश दिये हैं।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने अवशेष कार्यों के अन्तर्गत बिठूर में 220@132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र, कानपुर दक्षिण में 220@132 के0वी0ए0 उपकेन्द्र के निर्माण को समय से पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार डूडा द्वारा निर्मित कराये जा रहे 155 आवासों का निर्माण, कानपुर-इलाहाबाद मार्ग पर रेलवे उपरगामी सेतु का निर्माण, पतारा ब्लाक के ग्राम बरनाव में रिन्द सेतु का निर्माण, कानपुर नगर के पेयजल योजना-1 और 2 तथा कानपुर नगर की सीवरेज योजना-1 और फेज-2 को भी प्राथमिकता से पूरा करने के सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने 105 स्वीकृत परियोजनाओं में से अवशेष 24 कार्यों को भी समय से पूरा करने के निर्देश दिये।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने शहरी अवस्थापना सुविधाओं से जुड़े नगर विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे कानपुर-बिठूर में अपने-अपने विभागों से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से सुनिश्चिता करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि कानपुर-बिठूर  शहर के लिए घोषित व शिलान्यास की गयीं सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूरा किया जाए, जिससे आम जनता को इन योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित एवं शिलान्यास की गयीं 105 विभिन्न परियोजनाओं में 81 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देष तब दिये जब राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र तथा मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने कल माननीया मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार कानपुर-बिठूर जाकर, वहां संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण व समीक्षा करने के उपरान्त उनके निश्कर्शों से उन्हें अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत 27 नवम्बर, 2010 को श्री मिश्र को विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया था।

श्री मिश्र ने सबसे पहले बिठूर में बाल्मीकि आश्रम व लवकुश आश्रम के उच्चीकरण तथा पर्यटकों को सस्ते एवं भोजन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यात्री निवास के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कानपुर एवं बिठूर में आधुनिक स्वागत एवं सूचना केन्द्र, पर्यटकों के वाहन हेतु निर्मित कराये गये वाहन पार्किंग की व्यवस्था, बिठूर में बस स्टैण्ड व टैम्पों स्टैण्ड के उच्चीकरण, सुलभ काम्पलेक्स एवं जनसुविधाओं की व्यवस्था तथा लक्ष्मीबाई तिराहे पर निर्मित कराये गये दो मनु-द्वारों का भी निरीक्षण किया।

श्री मिश्र ने बिठूर के उपरान्त कानपुर नगर की विभिन्न परियोजनाओं@कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कानपुर नगर के पनकी में निर्मित सॉलिड वेस्ट परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। सॉलिड वेस्ट परियोजना का क्रियान्वयन मे0 ए टु जेड द्वारा किया जा रहा है, जिसके द्वारा शहर के दो जोन से घर-घर से कूड़ा एकत्रित करके लाया जा रहा है। इससे शहर में विभिन्न स्थानों पालीथीन एवं अन्य प्रकार से कूडे़ से होने वाले प्रदूषण एवं अन्य समस्याओं से लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने इसके पश्चात् चिड़ियाघर चैराहे से बीमा चैराहा होते हुए कम्पनीबाग चैराहे तक बनने वाली 2.50 कि0मी0, जी0टी0रोड गुरूदेव पैलेस चैराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज तक 2.60 कि0मी सड़क निर्माण, कानपुर नगर की जलापूर्ति योजना फेज-1 तथा फेज 2 का निरीक्षण किया।

इसके अतिरिक्त श्री मिश्र ने सरसैयाघाट के सौन्दर्यीकरण के कार्य, सरसैयाघाट की वर्तमान प्रकाश व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं नये प्रकाश बिन्दु लगाने के कार्य तथा सरसैयाघाट से बड़ा चैराहा मेस्टन रोड लाटूश रोड होते हुए बांस मण्डी तक की 2.8 कि0मी0 के सड़क निर्माण कार्य को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने कानपुर नगर की सीवरेज योजना फेज-1 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में श्री मिश्र को अवगत कराया गया कि कानपुर एवं बिठूर के लिए माननीया मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं@शिलान्यास के अन्तर्गत ऊर्जा विभाग-3, डूडा-3, उ0प्र0राज्य सेतु निर्माण निगम कानपुर-4, उ0प्र0 जल निगम बैराज इकाई-2, उ0प्र0जल निगम बैराइ निर्माण खण्ड(2)-1, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-2, आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड (20)-1, लोक निर्माण विभाग-14, नगर निगम-8, तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के-67 कार्य स्वीकृत हैं। जिनमें डूडा-1, उ0प्र0राज्य सेतु निर्माण निगम-2, उ0प्र0जल निगम बैराइ निर्माण खण्ड(2)-1, आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड(20)-1, लोक निर्माण विभाग-7, नगर निगम-8 तथा कानपुर विकास प्राधिकरण के-61 कार्य शामिल हैं। ये समस्त कार्य पूरे हो चुके हैं।

श्री मिश्र को बताया गया कि अब तक पूरे किये गये कार्यों से विभिन्न कार्यों की तकनीकी जांच करायी गयी। इनमें छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में सावित्री बाई फुले, महिला छात्रावास का निर्माण, ब्रम्हावर्त घाट बिठूर के दोनों ओर घाटों का चैड़ीकरण, चिड़ियाघर चैराहे से बीमा चैराहा होते हुए कम्पनीबाग चैराहा तक सड़क निर्माण, जी0टी0 रोड गुरूदेव पैलेस चैराहे से चिड़ियाघर होते हुए गंगा बैराज तक सड़क निर्माण तथा गुमटी नं0-9 से नमक फैक्ट्री चैराहा होते हुए विजय नगर चैराहा कालपी रोड तक के सड़क निर्माण की तकनीकी जांच करायी गयी है। इसके अतिरिक्त दादा नगर चैराहे से नहर होते हुए बाईपास तक के सड़क निर्माण, बिठूर के आन्तरिक मार्गों के ड्रेनेज सहित सुधार कार्य तथा मैनावती बिठूर मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की भी तकनीकी जांच करायी जा चुकी है।

समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री रवीन्द्र सिंह, माननीया मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव श्री आर0पी0 सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, मण्डलायुक्त कानपुर श्री अमित कुमार घोष, जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in