थाना नवाबगंज क्षेत्र चिड़िया घर चौराहा पर एक बस वाले ने बाईक को टक्कर मार दी। बस यूपी 78बीएन 4899 अजय ट्रेवेल्स की थी। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि डी.पी.एस स्कूल की बस खराब हो जाने के कारण उन्होने अजय ट्रेवेल्स से बस मगांयी थी। बस में स्कूली बच्चे बैठे थे। और वह बस बच्चों को छोड़ने के लिए मैनावती मार्ग से चिड़िया घर की ओर आ रही थी। तभी उसी मार्ग पर एक बाईक पल्सर ब्लैक यूपी 78 बी.एल 4539 आ रही थी। बाईक पर लड़का और लड़की बैठे थे। वह कालेज से आ रहे थे। और बस वाले ने बाईक मे टक्कर मारी इससे वह लड़का टक्कर लगने से बाईक से गिर । तो लड़की ने उसे उठाना चाहा। तभी बस वाले ने बैक गेयर लगाकर बस लड़की पर चढ़ा दी। जिससे दोनो की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। इससे घबराकर बस ड्राईबर वहां से भाग निकला क्षेत्रीय लोगो ने बस पर पथराव भी किया जिससे बस की एक खिड़की का शीशा भी टूट गया। जब पत्रकारों ने बस कम्पनी के अजय ट्रेवेल्स के मालिक से बात करी तो उन्होने बताया कि ड्राईवर का नाम कमलेश और उसे मसवानपुर निवासी बताया।लड़के के पास से मोबाईल और पहचान पत्र मिला जब पुलिस ने उस मोबाईल से बात करी तो काल लड़के के भाई ने उठाया। और लड़की के परिजनों तक सूचना पहुंचायी गई। बाद मे लड़के के घरवाले आये और उसकी माता का बुरा हाल हो गया। वह रो रोकर कह रही थी। कि बेटा अधीक्षक बनना चाहता था। और वह पति और पुत्र की लम्बी आयु के लिए वृत और मनोकामना किया करती थी। अब सब खत्म हो गया। और अब कभी पूजा अर्चना नही करूंगा। क्षेत्रीय लोगो ने प्रशासन से चौराहे पर बैरीकेडर लगाने की मांग की तो प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बेरीकेडर लगवा दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com