यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के परिसर में विद्यालय के रजत जंयती समरोह के अन्तर्गत विज्ञान एंव कला प्रदशZनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्वघाटन मुख्य अतिथि श्री प्रकाश जायसवाल केन्द्रीय राज्य मन्त्री द्वारा किया गया। इस प्रदशZनी मे स्कूली छात्र एंव छात्राओं ने अपने किताबी ज्ञान को वास्तविकता मे रूपान्तरित करने का साहसी एंव सफल प्रयास किया। इस प्रदशZनी के माध्यम से छात्र एंव छात्राओं के अन्दर हुयी भावी इन्जीनियर वैज्ञानिक एंव डाक्टर बनने की ललक साफ दिखाई दे रही थी।एक तरफ जहां बच्चों ने पवन जल चक्की बाये गैस प्लांट एंव सोलर कुकर के माध्यम से आज की ऊर्जा समस्या से निपटने का सुझाव दिया वही दूसरी तरफ वन संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग तथा वशाZ जल पुन: उपयोग आदि विशयों पर माडल प्रस्तुत करके लोगों मे जागरूकता फैलाई एंव विधुत की सुचालकता उपग्रह एंव टेलिस्कोप में छुपे वैज्ञानिक सिद्वान्तों केा उजागर किया। छात्रों ने महंगाई जनंसख्या वृद्वि के दुश्परिणाम एंव कन्या भ्र्रूण हत्या जैसे कठोर एंव कटु विशयों पर माडल बनाकर सामाजिक अनियमितता एंव कुपरम्परा पर कटाक्ष कर उनसे लड़ने का आगाज किया। विभिन्न संस्कृतियों को दशाZती कला प्रदशZनी ने भी अपनी अनोखी छटा बिखेरी हुयी थी। विद्यालय के जूनियर विंग के छात्र छात्राओं ने भी विज्ञान प्रदशZनी में बढचढ़ कर भाग लिया। के प्राचीन काल से लेकर अब तक के तरीकों को माण्डल के द्वारा दिखाने का सफल प्रयास किया एंव हरी भरी धरती आज बंजर क्यो होती जा रही है। इस भंयकर समस्या को दशाZने वाले माडल ने लोगो को यह अहसास कराया कि आज के बालक किसी से कम नही है। प्रदशZनी में मनोंरजन हेतु तरह तरह के गीत एंव भजन आदि का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शैली धीर ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना की एंव कार्यक्रम के सफल सचांलन विद्यालय के सचिव इन्द्र मोहन रोहतगी ने विद्यालयों के छात्रों एंव अध्यापक अध्यापिकाओं के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि ये बडे हशZ की बात है। कि सीनियर छात्रों के जाने के बाद भी विद्यालय में प्रतिभा की कोई कमी नही होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com