ग्वालटोली निवासी श्रीमती सलीमा बेगम के छोटे पुत्र असगर अली उर्फ जेपी सानू को बर्रा थाना पुलिस द्वारा 13 दिसम्बर द्वारा वाहन चोरी के आरोप में उठाया था जंहा थाने मे बर्रा पुलिस व एस.पी पिश्चम मोहित गुप्ता व एस.ओ.जी सिपाही द्वारा युवक को थर्ड डिग्री की यातनायें दी गई। तथा 15 दिसम्बर को गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया गया। जेल पहुंचने पर युवक की हालत काफी गम्भीर थी। जहां शुक्रवार को जेल के डाक्टरों द्वारा उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गम्भीर होने पर उसे मुरारी लाल चेस्ट हािस्पटल ले जाया गया। जहा देर रात उसकी मौत हो गई थी। जिस पर युवक के परिजनों से मुरारी लाल चेस्ट हािस्पटल मे बर्रा पुलिस पर पिटाई हीटर पर पेशाब कराने व उसकी मल गुदा में नमक मिर्च डालने के गम्भीर आरोप लगाकर हंगामा किया था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम से पहले परिजनों ने विधायक इरफान सोलंकी व धनीराम बौद्य के साथ सड़क जाम करके नारेबाजी की और एस.पी पिश्चम व बर्रा पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मुआवजे की मांग की। और वहंा पर शहर काजी मुफ्ती मजाहरी ने पहुंचकर युवक के परिजनों को धीरज बंधाया और फोन पर मण्डलायुक्त से कार्यवाही की मांग की।जाम के चलते लगभग डेढ़ घटें तक रोड जाम रहा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने परिवार वालों से प्रार्थना पत्र लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया और परिवार वालों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया मौके पर मौजूद विधायक इरफान सोलंकी और धनीराम पैन्थर ने सरकार से युवक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा व परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की मांग
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com