Posted on 01 April 2013 by admin
सुलतानपुर १ अप्रैल । जनपद की तहसील जयसिंहपुर निवासी लेखपाल पर गांव सभा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से जांच की मांग की है ।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा जिलाधिकारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए जनपद की तहसील मे कार्यरत लेखपाल प्रेमनारायण मिश्र पुत्र राम नेवल मिश्र निवासी महइयां पोस्ट भीखुपूर पर लेखपाल पद को फर्जी प्र्रमाण पत्रो और फर्जी नियुक्ती पत्र के द्वारा बीते १७ वर्षो से नौकरी करने व प्रशासन को गुमराह करने का आरोप लगाया है ।
जिसके लिए पूर्व बी.डी.सी. अजय मिश्रा ने सूचना के अधिकार का उपयोग कर राजस्व परिषद देश १ ध् ४-१५१ ए दिनांक ०१-०१-१९९४ के आधार पर नियुक्ती की जानकारी प्राप्त किया जिसमे प्राप्त सूचना मे इस आदेश को फर्जी बताया गया है यही नही लेखपाल प्रशिक्षण परिक्षा १९९१अनु १२९ के आधार पर नियुक्ति की प्राप्त सूचना मे फर्जी पाया है जिसके अभ्यार्थी को अनुतीर्ण दशर्या गया है । मगर इस सब के बावजूद सेवा में बनाये रखे है और उसे अन्य कर्रि्मयों की मंत्रि वेतन भत्ता आदि भी दे रहा है ।
जिसकी गांव वासियों और पूर्व वी.डी.सी. ने कई बार उच्चाधिकारियों से जांच की मांग की मगर जांच को अज्ञात कारणो से दबाये रखा गया है जिससे जिला प्रशासन भी ग्रामीणो के संदेह के दायरे मे है और तरह तरह की चर्चा व्याप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2013 by admin
लम्भुआ सुलतानपुर १ अप्रैल । तहसील लम्भुआ के विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा मे स्थित शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये रंगारग कार्यव्रहृम में बच्चो ने मन मोह लिया ।
कार्यव्रहृम में मुख्य अतिथि के रुप मे लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्त्तर रेलवे देवमणि दूबे मौजूद रहे । शारदा पब्लिक स्कूल आनापुर के प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार पाण्डेय व प्रार्चाय डा० आद्या प्रसाद मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम की शुरुआत लम्भुआ विधायक सन्तोष पाण्डेय ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया । शारदा पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने सरस्वती बन्दना प्रस्तुत कर स्वागत गीत गया । छात्र खुशी मिश्रा, प्राची पाण्डेय, जुहिका सिंह, सौरभ ओझा, व्याखया पाण्डेय, सची सिंह प्ले ग्रुप के बच्चो ने ऐ मेरे वतन के लोगो, श्याम बंशी बजाते हो, दिल है छोटा सा छोटी सी आशा तथा पर्यावरण संरक्षण पर नाटक प्रस्तुत किया गया निकिता पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत हमे न समझो अबला नारी की लोगो ने खुब प्रशंसा की ।
विधायक सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा प्रकाश का श्रोत है जो सभी प्रकार की शक्तियों का विकास करती है। सही शिक्षा कल्प के समान फलदायी होती है । शिक्षा ही पूर्ण जीवन है उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक उत्तर रेलवे देवमणि दूबे ने कहा सैद्धान्तिक शिक्षा के साथ साथ बच्चो को व्यवहारिक शिक्षा भी देनी चाहिए।
वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम का संचालन शारदा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा० अद्या प्रसाद मिश्रा ने किया वार्षिकोत्सव कार्यव्रहृम मे सुचिता सिंह, प्रतिमा पाण्डेय, गजाला जिलानी, रुचि सिंह, मीलन सिंह, इन्दू सिंह, नीलू बरनवाल, कामना पाण्डेय, शिक्षिकाएं व जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, विश्वनाथ मिश्रा, अनिल दूबे, जय नरायन दूबे, अनिल मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, चन्द्रिका मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2013 by admin
३१ मार्च । जनपद सुलतानपुर उ०प्र० मे अनोखा जनपद है यहां पर पर्यावरण दिवस का कोई मायने नही है ।
जिले का पर्यावरण सुधारने के लिये वन महकमा प्रतिवर्ष लाखो रुपये फाईलो मे खर्च कर रहा है वही मनरेगा योजना के तहत गांव गांव वृक्षारोपण मे लाखो रुपये खर्च किये गये मगर न कही वृक्ष दिखते है न पर्यावरण वाहिनी न ही औद्यानिक मिशन ही कही सव्रिहृय दिख रहा है।
फाइलो मे बिल बाउचरो मे जरुर वृक्षा रोपण दिखेगा वही पूरे जिले मे सड़क चैडी करण अथवा निजी उपयोग के लिए वन विभाग जरुर परमिट जारी करता जा रहा है जगह जगह पुलिस के थाने के दरोगा व हल्का सिपाही धरा के आभूषण को नेस्तनाबूत करने मे जुटे है।
वही नये वृक्ष रोपने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद नही लगाये जा रहे है जिलाधिकारी की नाक के नीचे दर्जनो जनरेटर एक लाईन से जहर यानि कार्बन डाई आक्साईड उगल रहे है जो कि सीधे साधे वायु प्रदूषण फैला रहे है।
मगर नगर मे सिटी मजिस्टेट व पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के सामने प्रतिदिन ये हो रहा है मगर रोकने वाला कोई नही है कारण साफ है कि पर्यावरण या प्रदूषण फैलेगा भी तो इन अधिकारियो की सेहत पर क्या असर पे सब सब बेकार की बाते है ।
मगर न जिला प्रशासन ने कभी रोका न वनराज ने, न ही जिले के जन प्रतिनिधियो ने ही इसका विरोध किया आज हालत यह है कि जिले का एक अदद पर्यावरण पार्क अब शहर वासियों को सुख नही अराजक तत्वो का अडडा बन गया है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2013 by admin
३१ मार्च । जनपद मे जाम से आम जनमानस त्रस्त हो चुका है कारण है कि नगर की दो पुलिस चैकियां सीताकुंड व गभडिया स्वयं भारी वाहनो को पैसा लेकर नगर मे प्रवेश कराते है जिससे चैक अस्पताल रोड पर भीषण जाम लगता है।
जिससे आम जनमानस खासकर महिलाएं और लड़कियां जो कि चैक बाजार मे खरीददारी के लिए निकलती है को इस चिलचिलाती धूप मे काफी संघर्ष करना पडता है उस पर भी चैक घंटाघर के सिपाही व ड््य्ूटी पर तैनात होमगार्ड किनारे खडे होकर मौज लिया करते है।
कारण है कि फल मंडी के ठेले व पुठपाथ पर सब्जी लगाने वाले प्रतिदिन १०रु० प्रातरू काल इन सिपाहियो और होमगार्डो को दे देते है जिस कारण ये लोग सडक से हटने का नाम नही लेते और तो और जब इनके ठेले के पास से कोई महिला गुजरती है तो ये जानबूझकर सब्जी व नीबू तरी करने के लिए पानी फेकने लगते है बोलने पर झगडे पर भी अमादा हो जाते है जिनका ये होमगार्ड और सिपाही भी भरपूर साथ देते है। अस्पताल के सामने स्थित धर्मपाल कम्पलेक्स के सामने आये दिन ये ठेले व सब्जी वाले जाम लगाये रहते है वहांतं गभडिया पुलिस चैकी इंचार्ज की सरपरस्ती मे मंडी वाहनो को बकायदा चैकी के सामने बने ब्र्रेकर पर रोक कर इनके चहेते होमगार्ड द्वारा वसूली की जाती है। जिसे कभी भी रात के अंधेरे मे देखा जा सकता है ।
वही मंडी परिसर के अन्दर दर्जनो ट्रकों की आमद और इंट्री इस चैकी की कमाई का प्रमुख जरिया है कारण है कि शहर के ज्यादातर अढ़तियो को अवैध गोदाम इस चैकी क्षेत्र मे है और जिसमे सरकारी गैर सरकारी खाद्यान का भारी स्टाक रहता है।
नगर की दरियापुर व्रहृासिंग पर ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते अब भारी वाहनो का आवागमन अब केवल अमहट चैराहे से लखनउहृ रोड से होने के चलते गभडिया चैकी इंचार्ज व सिपाहियो की बल्ले बल्ले हो गई है और तभी से चैकी इंचार्ज कुछ ज्यादा सव्रिहृय हो गये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2013 by admin
३१ मार्च । राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा वरुण गांधी को महासचिव बनाये जाने पर सुलतानपुर की जनता में अभूतपूर्व उल्लास एवं उमंग का संचार हुआ है जगह जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट एवं गोले दगाकर खुशी का इजहार किया ।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा पार्टी मे वरुण गांधी जैसे युवा और तेज तर्रार नेता को पार्टी का महासचिव बनाया गया इस बात की भनक लगते ही भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओं मे जोश भर गया । पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका चेयर मैन प्रवीण अग्रवाल के आवास पर पूर्व जिला महामंत्री संजय सोमवंशी, मनीष जायसवाल, दिनेश चैरसिया, रजनीश मिश्र, मनोज चतुर्वेदी सहित नगर के संभ्र्रांत नागरिकों एवं व्यवसाइयो ने एक दूसरे को बधाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया ।
चेयरमैन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि वरुण गांधी के महासचिव बनने से भाजपा और मजबूत हुई है और इसका असर आगामी लोकसभा चुनावो पर पड़ेगा और पार्टी अधिक से अधिक सीटे जीतकर बहुमत से सरकार बनायेगी । भारतीय जनता पार्टी के युवा तेज तर्रार नेता एवं जिला संयोजक चुनाव प्रबन्धन शिवाकांत मिश्र ने कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर भाजपा के शीर्ष नेताओं का अभार जताया । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने युवाओ पर भरोसा जताकर यह सिद्ध कर दिया कि नरेन्द्र मोदी और वरुण गांधी समग्र राष्ट्रवाद के चिन्तक और समग्र विकास के पोषक है । आने वाले लोकसभा चुनाव में आम जनता की पसंद का चेहरा देश के सामने लाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी बधाई के पात्र हैं । वरुण के आने से भाजपा और मजबूत होकर लोकसभा में जीत का परचम लहलायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 01 April 2013 by admin
३१ मार्च । सुपर मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मे जिला पदाधिकारियों पूर्व विधान सभा प्रत्याशी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में ६ अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस विधान सभा स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया ।
स्थापना दिवस के अवसर पर बूथ समिति, मण्डल समिति जिला प्रतिनिधि एवं विधानसभा मे रहने वाले जिला पदाधिकारियी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष सव्रिहृय सदस्य एवं प्रमुख कार्यकर्ता प्रतिभाग करेगें । साथ मे यह भी निर्णय लिया गया कि भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने अपने घरो में अवश्य झण्डा लगाये । जिलाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने स्थापना दिवस को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने का आवहान किया । संगठन की सव्रिहृयता बढाये जाने के लिए भी रणनीतिक चर्चा हुई तथा कहा गया कि देश की जनता भाजपा को एक बेहतर विकल्प के रुप मे देख रही है इसलिए कार्यकर्ता उल्लास एवं उमंग के साथ जन जन के बीच पार्टी की नीति एवं रीति को अवगत कराये ताकि हम जनता के विश्वास पर खरे उतर सकें तथा राष्ट्रवादी सरकार बनाने मे अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सके ।
श्री द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को जुझारु तेवर एवं सकारात्मक उहृर्जा के साथ अपने अपने क्षेत्रो मे जनहित के मुददो पर संघर्ष करने तथा आम जन को पार्टी से जोडने का आहवान किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रीय टीम की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा उत्त्तर प्रदेश से युवा सांसद वरुण गांधी को राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर बधाई दी गयी । साथ मे ३९० से मुख्तार अब्बास नकवी एवं सतपाल मलिक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद पाण्डेय को राष्ट्रीय सचिव तथा विजय सोनकार को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर खुशी एवं प्रसन्नता के साथ बधाई दी गयी ।
बैठक में राष्ट्रीय परिषद सदस्य डा० एम.पी.सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष डा० सीता शरण, जिला उपाध्यक्षगण डा. आर.ए.वर्मा, बबिता जायसवाल, सुशील त्रिपाठी, डा० सन्तोष सिंह, संन्त बख्श सिंह, श्याम बहादुर पाण्डेय आदि उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
३० मार्च । जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारो के मान्यता कार्ड पर समय सीमा बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी का नवीनीकरण हेतु हस्ताक्षर नही हो सका है ।
माना जा रहा है कि कहने को डी०एम० जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे छायाकार की पिटाई को लेकर गंभीर है मगर वह पुलिस के साथ है क्योकि पत्रकारो द्वारा ज्ञापन देते समय उन्होने वायदा किया था कि एस.पी. को हटाना उनके हाथ मे नही है मगर जो वह कर सकती है कार्यवाही करेगीं । आज महीने भर बाद भी कोतवाल व सी.ओ. नगर क्षेत्र मे जमे है । डी.एम. की कोई कार्यवाही नही दिखी ।
बजाय इसके मान्यता प्राप्त पत्रकारो के मान्यता कार्ड पर २८ फरवरी की समय सीमा बीत जाने के बाद भी नवीनी करण पर भी हस्ताक्षर नही कर रही है । सूचना विभाग के अनुसार मान्यता कार्ड की फाइल डी.एम. के कैम्प कार्यालय पर महीनो से रखी है डी.एम. न तो कोई टिप्पणी लिख कर वापस कर रही है और न ही हस्ताक्षर कर रही है ।
करीब पन्द्रह दिन पूर्व डी.एम. को ज्ञापन देते समय पत्रकारो ने मान्यता कार्ड पर हस्ताक्षर किये जाने की शिकायत की तो वह बोली सूचना अधिकारी नही है इस लिए फाईल सिस्टमेटिक ढंग से नही आ रही है सूचना अधिकारी के आने पर पुनरू फाईल हस्ताक्षर हेतु भेज दिया गया किन्तु आज तक कार्ड पर हस्ताक्षर नही हो सका है । इससे साफ जाहिर होता है वह भी एस.पी.का साथ देकर पत्रकारो की जानबूझ कर उपेक्षा कर रही है । जिन्हे उत्त्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
३० मार्च । नगर के विवेकानन्दनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की लई प्रबन्ध समिति की घोषणा कर दी गयी है । जिसके अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी व प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी बनाये गये है ।
भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उ०प्र० के मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के गठन की सूची जारी करते हुए बताया कि समिति का कार्यकाल पूरा होने पर नियमानुसार प्रदेश समिति के परामर्श एवं सहमति के बाद बाल कल्याण समिति से विद्यालय की प्रबन्धकारिणी समिति का मनोनयन आगामी तीन वर्ष के लिए किया गया है ।
जिसमें संरक्षक डा. ए.के.सिंह, अध्यक्ष पद पर कृपाशंकर द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमर पाल सिंह, मंत्रीध्प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी, उममंत्री ध् सह प्रबन्धक डा० प्रेम मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव ध् प्रधानाचार्य पदेन शेष मणि मिश्र व सदस्यों मे डा० सुशील गौतम, उदयपाल सिंह, श्रीमती सुनीता अग्रवाल, डा० रमाशंकर पाण्डेय, सरदार जगदीश सिंह, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, भोलानाथ अग्रवाल, डा०पी०पी०पाण्डेय, डा० जे०पी०सिंह, डा० अरुण बाला शर्मा तथा श्रीमती मनीषा सक्सेना आदि है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
३० मार्च । नगर के विवेकानन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नव नियुक्त अध्यक्ष कृपा शंकर द्विवेदी ने बताया कि मे इस वर्ष कक्षा ११ में बालिकाओं का प्रवेश नही होगा । कक्षा एकादश के लिए ३१ मार्च २०१३ को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा अपरिहार्य कारणो से निरस्त कर दिया गया है । जबकि कक्षा ६ से ९ के लिए बालक बालिकाओं दोनो व केवल बालको के लिए ११ मे प्रवेश हेतु परीक्षा निर्धारित समय पर सम्पन्न होगी । जिसका परिणाम १ अप्रैल को १२ बजे दोपहर विद्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित होगा । इसी के साथ १ अप्रैल २०१३ को नये शिक्षण सत्र का शुभारम्भ प्रातरू ७रू३० बजे विद्यालय मे यज्ञ पूजन के साथ होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 30 March 2013 by admin
३० मार्च ।
सोचा जा सकता है कि पूरे वर्ष भरपूर बजट के बावजूद विकास महकमे जनहित का कार्य भी नही करना चाहते हालत यह है कि जिस कार्य मे कमीशन और धन तुरंत मिलने की उम्मीद हो वही कार्य पूरे किये जाते है बकाया फरवरी मार्च के लिए छोड दिये जाते है विडंमना यह है कि सरकार भी यह जानती है कि कार्य कैसे हो रहा है ।
चाहे लोहिया आवास हो या इंदिरा आवास हो या मलिन निर्बल वर्ग का आवास मामला हो सभी मे वर्ष भर काम के बावजूद बजट के भरपूर रहते कार्य नही होते जबकि इन कार्यो के निरिक्षण के लिए जिले मे मुख्यविकास अधिकारी परियोजना निदेशक सेकरेट्री खण्ड विकास अधिकारी सभी मौजूद है और भारी भरकम यात्रा भत्ता वेतन ले रहे गाडी बगला अर्दली सभी कुछ है फिर भी सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ गांव गरीब को नही मिलता दिन रहा है ।
सारे अमले मिलाकर भी उचित पात्र नही ढूढ पा रहे है यहां तक कि ए.पी.एल. गरीबो को तीन माह पूर्व आवंटित खाद्यान्न विचैलियों और कोटेदरो ने हजम कर लिया मगर आज भी सरे महकमे मिलकर पात्रो का चयन नही कर पाये यही हाल स्वास्थ्य विभाग का है जहां तमाम योजनाएं कागजो और पाकेट संस्थाओ के माध्यम से चलाई जा रही है न चश्मा न क्षय रोगियों का डाट््स केन्द्र न प्रशूताओ को भोजन न यात्रा सुविधा यहां तक कि आशा बहुओं के भत्ते मे भी सेंध लगा रहे है ।
स्वास्थ्य महकमे के घोटाले बाज बाबू और प्रभारी अधिकारी एक उदाहरण देखिए जिले मे चल रहे खसरा टीका करण का न प्रचार न प्रसार न कर्मी उधार के कर्मचारियों से टीकाकरण लक्ष्य पूरे करने का दंभ भर रहे जिले के अधिकारी एक दूसरे को बधाई और फर्जी रिपोर्टग पर शासन की वाह वाही लूट अभियान का बजट खपा दिया जा रहा है यहां तक कि दूसरे विभाग से मंगाये गये कर्रि्मयों को पानी तक नही मुहैया करा सका स्वास्थ्य महकमा बंद स्कूलो निजी घरो मे हो रहा टीका करण जिसे जिला के अधिकारी ने भी आल इज बेल करार दे दिया ।
हद तो तब हो गई जब इस अभियान का निरिक्षण करने न तो जिला प्रशासन बूथो तक गया न अभियान के प्रभारी ही कही निकले और अभियान शत प्रतिशत सफल रहा यही हाल जिले के लगभग सभी विभागो का है जहां फर्जी बिल बाउचर के माध्यम से कंटीजेन्सी व स्टेशनरी यात्रा बिल का भुगतान कर राजस्व की लूट जारी है यही है ३१ मार्च और जिले के विकास का सच कहावत है जो धन सरकार का वो कर्मचारी का जनता जाये भाड में ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com