३० मार्च । जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारो के मान्यता कार्ड पर समय सीमा बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी का नवीनीकरण हेतु हस्ताक्षर नही हो सका है ।
माना जा रहा है कि कहने को डी०एम० जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे छायाकार की पिटाई को लेकर गंभीर है मगर वह पुलिस के साथ है क्योकि पत्रकारो द्वारा ज्ञापन देते समय उन्होने वायदा किया था कि एस.पी. को हटाना उनके हाथ मे नही है मगर जो वह कर सकती है कार्यवाही करेगीं । आज महीने भर बाद भी कोतवाल व सी.ओ. नगर क्षेत्र मे जमे है । डी.एम. की कोई कार्यवाही नही दिखी ।
बजाय इसके मान्यता प्राप्त पत्रकारो के मान्यता कार्ड पर २८ फरवरी की समय सीमा बीत जाने के बाद भी नवीनी करण पर भी हस्ताक्षर नही कर रही है । सूचना विभाग के अनुसार मान्यता कार्ड की फाइल डी.एम. के कैम्प कार्यालय पर महीनो से रखी है डी.एम. न तो कोई टिप्पणी लिख कर वापस कर रही है और न ही हस्ताक्षर कर रही है ।
करीब पन्द्रह दिन पूर्व डी.एम. को ज्ञापन देते समय पत्रकारो ने मान्यता कार्ड पर हस्ताक्षर किये जाने की शिकायत की तो वह बोली सूचना अधिकारी नही है इस लिए फाईल सिस्टमेटिक ढंग से नही आ रही है सूचना अधिकारी के आने पर पुनरू फाईल हस्ताक्षर हेतु भेज दिया गया किन्तु आज तक कार्ड पर हस्ताक्षर नही हो सका है । इससे साफ जाहिर होता है वह भी एस.पी.का साथ देकर पत्रकारो की जानबूझ कर उपेक्षा कर रही है । जिन्हे उत्त्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com