Archive | सुलतानपुर

इलाज के दौरान होने वाली मौत पर बवाल

Posted on 12 July 2013 by admin

अक्सर ऐसा देखने में आता है कि इलाज के दौरान होने वाली मौत का इल्जाम सीधे मरीज के परिजन डाक्टरो पर ही लगा देते है जिसका कारण साफ है कि बवाल करने पर प्रशासन के द्वारा मुवाबजा दे दिया जाए खास कर मामला सरकारी अस्पताल से जुडा हो तो मृतक के परिजनो का साथ राहगीर भी दे देते है और ऐसा लगता है मानो वाकई मे डाक्टर की लापरवाही से ही मौत हुई है और सोने पर सुहागा तब हो जाता है जब विभीषण अपने घर मे ही हो ।
मामला जिला चिकित्सालय मे दस दिन के अन्तराल मे हुई दो मौतो का है जिसमें सत्त्ता पक्ष के माननीय तक को शामिल होना पडा हालाकिं माननीयों की कुछ मजबूरियां होती है क्षेत्रीय जनता के लिए कभी कभी न चाहते हुए भी उसके द्वारा किए गए विवाद मे कूदना पडता है लकवाग्रस्त जिला चिकित्सालस सुविधाओं का टोटा संसाधनो की कमी के बाद भी डाक्टर मरीज को बचाने का अंतिम समय तक प्र्रयास करता है उसके बाद भी यदि मरीज की मौत हो जाए तो जो डाक्टर इलाज करते समय देवता दिखाई देता है वही मरीज की मौत के बाद सीधे यमराज दिखाई देने लगता है जिस पर बवाल होना लाजिमी है ।
जिला चिकित्सालय मे कहने को बहुत लम्बा चैडा स्टाफ है परन्तु काम करने वाले उगलियों पर गिने जा सकते है जिनके कारण जिला अस्पताल मे आने वाले मरीजो को सुविधा मिलती है परन्तु कुछेक डाक्टरो के लिए संयोग कहे या उनका दुर्भाग्य विवाद इनके आगे पीछे मंडराता रहता है और उसका कारण खुद विभागीय लोग है जिन्हे यह लोग फूटी आंख नही सुहाते है । इस बात का ताजातरीन उदाहरण बीते एक सप्ताह मे हुई दो मौतो का जिसमे से एक मौत पर सीधे सीधे एक डाक्टर को आरोपित किया गया जो प्रत्येक सप्ताह स्वांस के मरीजो का प्रहृी चेकअप कराने के साथ साथ गरीबो का मुफ्त इलाज साथ ही दवा आदि की भी व्यवस्था करता है । यह बाते जिला चिकित्सालय मे दलाली करने वालो को हजम नही हो रही थी जिसके नाते उस डाक्टर को बदनाम करने की एक नीति के तहत मुहिम चलाई जा रही है ।  जिला चिकित्सालय मे लगातार हुई दो दो मौतो के संबन्ध मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० आर.पी.सिंह का कहना हेै कि जिला चिकित्सालय मे इमरजेन्सी मे दो डाक्टरो की आवश्यकताएं होती है ।
जिस महिला की मृत्यु हुई है उसको जहरीले सांप ने दिन में १० बजे काटा था और इमरजेंन्सी मे उसे १२ बजे लेकर आए तब तक उक्त महिला की हालत अत्यन्त नाजुक हो गई थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई उसमे किसी डाक्टर की गल्ती नही है मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है किसी डाक्टर पर ऐसा आरोप लगाने का मतलब उनकी छवि धूमिल करना है सी.एम.एस. ने आगे कहा कि इससे पहले भी एक मौत पर मरीज के परिजनो ने हंगामा किया था और कल कि घटना ने तो हद कर दिया मेरे स्टाफ के साथ मारपीट की घटना यह ठीक नही है अब तो मेरा स्टाफ पुलिस की सुरक्षा मे ही इमरजेन्सी डयूटी करने का मन बनाया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खाद्य महकमा नियत्रंण विहीन

Posted on 12 July 2013 by admin

जिले का खाद्य महकमा नियत्रंण विहीन हो चुका है । यह गरीबो को बटने वाले खाद्यान मे घटतौली, कालाबाजारी और तो और अब सडे गले राशन को जबरियन कोटेदारो को दिया गया । जिसके चलते गरीब राशन कार्ड धारक सडे हुए खाद्यान्न को लेने से मना कर रहे है । वही दूसरी ओर कोटेदारो की मजबूरी बन गई है क्यूकि राशन का उठान हो चुका है । विपणन अधिकारी की संवेदनहीनता और लापरवाही का संज्ञान न तो कोई जन प्रतिनिधि ले रहे है । न ही जिला अधिकारी ले रहे है ।
सोचने का विषय यह है कि इस बारिस के मौसम मे इस माह गरीबो के पेट में राशन कैसे जायेगा वही कुछ परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेगा वही वी.पी.एल. व अन्तोदय कार्ड धारको ने बताया कि तीन चार माह से शक्कर व सालो से दाल नशीब नही हुई है । और जो इस माह मे मिल रहा है तो सिर्फ सडा गेंहू ।
बताते चले कि यह मामला कूरेभार विकाश क्षेत्र का है । जिसमे समस्त कोटेदारो के यहां इस माह चीनी दाल व चावल का उठान नही हुआ है सिर्फ अन्तोदय के लिए चावल का उठान मिला है । और बी.पी.एल. कार्ड धारको को केवल सडा गेहूं दिया जा रहा है । यह सब कार्य यहां के विपणन अधिकारी द्वारा कराया गया है । मजबूरन कोटेदार गरीब जनता को राशन देने के लिए मजबूर है । वही अन्तोदय व वी.पी.एल. कार्ड धारक राशन लेने से इंकार कर दिये है । जिसकी वजह से इन गरीबो को खाने के लाले पड सकते है ।
जब इस बावत कूरेभार के मार्केटिंग इस्पेक्टर राममूर्रि्त वर्मा बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा नही हेै अगर कुछ बोरियां खराब है तो उसको वापस कर दे । वही क्षेत्र के कोटेदारो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की इस बार सारे गेंहू के बोरे एैसे ही है । मामला जो भी है लेकिन इसमे तो गरीबो को मिलने वाला नेवाला ही छीन लिया जा रहा है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्टेट बैंक आफं इण्डिया कर्मचारीयों का जनता से खिलवाड

Posted on 12 July 2013 by admin

कस्बे की स्टेट बैंक आफं इण्डिया की शाखा के कर्मचारी बेरोजगारो के भाग्य से खिलवाड कर जनता के बीच अपनी छवि धूमिल कर रहे है ।
यद्यपि बैंक ग्राहक हितो के लिये प्रतिबद्ध रहते है लेकिन कस्बे की स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा लम्भुआ के कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे है । शाखा का ए.टी.एम. भी हमेशा काम नही करता लोगो को दूसरी शाखा के ए.टी.एम. से धन निकालना पडता है ।
श्याम बहादुर मौये पुत्र रामधनी मौर्य ने ११ जुलाई को पी.सी.एस. की परीक्षा हेतु ११५ रु० जमा किया किन्तु उनकी जमा तिथि १७ जून की मोहर लगाई गई जब श्याम बहादुर ने बैंक के शाखा प्रबन्धक से शिकायत किया तो उन्होने कहा कि मुहर की डेट से क्या लेना देना किन्तु कैशियर गया प्रसाद पाण्डेय ने मुहर की महीना का अंकन जुलाई हाथ से लिख दिया जो अब १७ जुलाई पढने में आ रही है । यही नही शाखा से काफी पी.सी.एस. के अभ्यर्थी यह कहकर लौटा दिये गये कि शाखा पर ट्रेजरी नही है इसलिए शुल्क जमा नही होगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दिवार गिरने से महिला की मौत।

Posted on 12 July 2013 by admin

म्भुआ थाना अन्तर्गत ग्राम थौरी महादेवा निवासी दुलारी पत्नी राम गरीब दिन में ग्यारह बजे घर के बगल बर्तन मांज रही थी इतने मे पडोसी मातादीन सुत रमेशर के घर की दीवाल भरभराकर दुलारी देवी के उहृपर गिर पडी ।
दीवाल गिरने की आवाज सुनकर दौडे परिजन बेहोशी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लम्भुआ लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्राम प्रधान गेंदराज दूबे,रविशंकर शुल्क सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे उप जिलाधिकारी राम विलास ने जांच के बाद सरकार द्वारा नियमानुसार सहायता दिये जाने का निर्देश दिया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला खाद्य एवं रसद सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Posted on 12 July 2013 by admin

मा0 विधायक जगन प्रसाद गर्ग की अध्यक्षता में जिला खाद्य एवं रसद सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। मा0 विधायक ने कहा कि आम उपभोक्ताओं के फायदों के लिए एक अच्छा प्रयास है । मा0 विधायक कालीचरन सुमन ने मुख्य रूप से नवीन राशन कार्ड जारी किये जाने सम्बन्धी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ बनाये जाने हेतु प्रस्ताव/सुझाव प्रस्तुत किये।
अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) राजकुमार ने सभी मनोनीत सदस्यों, उपभोक्ता फोरम के सदस्यों से प्राप्त सुझावों को अमल में लानें, तथा आम उपभोक्ताओं को सही लाभ मिल सके, का आश्वासन दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

माया महा ठगिनि हम जानी

Posted on 12 July 2013 by admin

माया महा ठगिनि हम जानी     वाली कहावत इस समय चरितार्थ होती दिख रही है । अब तो आये दिन मरीजो की मौत के बाद जिला चिकित्सालय के सामने लाशो को रखकर जाम लगाया जाता है और कुछ अनुदान या धन मिलने के बाद जाम हटा लिया जाता है । इस तरह एक नया मामला आज उस समय देखने को मिला जब एक बृद्धा की सांप काटने से मौत हो गई तो ग्रामीणो ने जिला चिकित्सालय से सामने लाश को रखकर रोड जाम किया । कुछ देर बाद अधिकारियो के आश्श्वासन के बाद जाम खुल गया । वहां मौजूद पत्यक्षदर्शियो ने लाश पर सफेदपोशो द्वारा की जा रही सियासत का आरोप लगाया edited-img00101
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार लम्भुआ थाना क्षेत्र के मुकुन्दपुर गांव की निवासी अनारा देवी ६० वर्ष पत्नी लालचंद बृद्धा को सांप ने डस लिया जिसे लेकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे वहां पर तैनात डाक्टर ने परिजनो को वैक्सीन न होने की बात बताई इस पर परिजनो ने डाक्टरो से बाहर की दवा लिखने को कहा । संयोगवश जब तक परिजन बाहर की दवा लेकर आते तब तक बृद्धा ने दम तोड़ दिया ।
इस बात की जानकारी अस्पताल में डयूटी पर मौजूद डाक्टर ने परिजनो को दी। परिजन उसको लेकर जिला चिकित्सालय से घर के लिए निकले थे कि कुछ दूर जाने के बाद कुछ सफेदपोश नेताओं के इशारे पर वह यह कहते हुए कि बृद्धा जिंदा है, उसे वापस जिला चिकित्सालय ले आये जहां उसे डाक्टरो ने मृत पाया लेकिन बृद्धा के गांव वाले लाश को रोड पर रखकर जाम लगाने लगे और सी०एम०एस० मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे । यही नही आव्रहृोशित ग्रामीणो ने जिला चिकित्सालय के एक स्टाफ को भी मारा पीटा । रोड जाम होने के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होने वृद्धा को सरकारी मदद दिलाने की बात कही इस बात पर जाम हटा लिया गया ।
इसी व्रहृम में अभी कुछ दिन पूर्व एक बृद्ध की मौत पर एक डाक्टर को आरोपित करते हुए भी सरकारी अस्पताल के सामने लाश को रखकर कई घंटे हंगामा काटा था और बाद में अधिकारियो के आश्श्वासन के बाद जाम हटाया लिया गया था ।
क्या कहते है सी०एस०एस०
इस घटना के बारे मे सीएमएस ने बताया कि हमारे पास ४ वैक्सीन मौजूद थी जिसमे से २ वैक्सीन निकलवाई गई थी लेकिन वैक्सीन लगाने के पूर्व ही बृद्धा ने दम तोड़ दिया था ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विवेकानन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे इण्टरमीडिएट के टापर छात्र को लैपटाप व अन्य पांच छात्रो को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया ।

Posted on 12 July 2013 by admin

edited-dsc_34041नगर के विवेकानन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे मेधावी छात्र सम्मान समारोह व परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन कर विद्यालय के पचास से अधिक मेधावी छात्रो को पुरस्कृत एवं उनके अभिभावको को सम्मानित किया गया । जिसमें इण्टरमीडिएट के टापर छात्र को लैपटाप व अन्य पांच छात्रो को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया । हाईस्कूल के १० सीजीपीए पाने वाले पांच छात्रो का इण्टरमीडिएट मे शुल्क मुक्त रहेगा ।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इस विद्यालय में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में वर्ष २०१३ की बोर्ड परीक्षा इण्टरमीडिएट में ९३ण् ८ प्रतिशत अंक पाकर टापर बने ऋषभ सिंह को लैपटाप व सत्यम बरनवाल, विकास प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, कुलदीप सिंह व अभय प्रताप सिंह को ९० प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर सभी को एक एक टैबलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । गत वर्ष जिले के टापर प्रशान्त चैरसिया के आई टी मे चयनित किये जाने पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह के मुख्य प्रेरक एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. जे.पी.सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र मे जिस भी उहृंचाई तक पहुंचे वह उनके लिए कम ही है, क्योकि इस युग मे शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में भी प्रवीणता आवश्यक है । बिना वाह्य किया कलापो को सुधारे हम अपने लक्ष्य को पूरा नही कर सकते है ।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर द्विवेदी, प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रो को उनके विकास मे हर मदद की जायेगी । मेधावी छात्रो को हमेशा ही प्रोत्साहित किया जाता रहा है । समाराहे में उपस्थित डा. सुधाकर सिंह, पूर्व प्रबन्धक सुनील कुमार श्रीवास्तव, संभाग निरीक्षक संकठा प्रसाद आदि अनेक प्रतिष्ठित अभिभावक जनो ने छात्रो को पुरस्कृत व सम्मानित किया । समारोह का संचालन आचार्या सरिता त्रिपाठी के साथ छात्रा निष्ठा चतुर्र्वेदी ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छोटा परिवार, खुशहाल जीवन

Posted on 12 July 2013 by admin

edited-inmage-1922खुशहाल जीवन के लिए छोटा परिवार आवश्यक है । अच्छी शिक्षा उचित देखभाल के लिए हम दो हमारे एक का सिद्धात हमे ग्रहण करना होगा । उक्त बाते मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० के.पी. सिंह जनसंख्या स्थितरता पखवाडा के उद््घाटन समारोह मे व्यक्त किया ।
जिला महिला अस्पताल मे जनसंख्या स्थित पखवाडे पर जागरुकता स्टाल विभिन्न विभागो व संस्थाओं के द्वारा लगाये गये थे । जागरुकता कैम्प का उद््घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने किया । बाल व पुष्टाहार विभाग का स्टाल आकार्षण का केन्द्र रहा । जिला महिला अस्पताल में ही गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
डा० के.वी.सिंह सी.एम.ओ., महिला सी.एम.एस. डा० सन्तोष सिंह, सी.एम.एस. पुरुष डा० आर.पी. सिंह, डी.पी.एम. एन.आर.एच.एम. सन्तोष आदि ने गोष्ठी को सम्बोधित किया । वक्ताओं ने परिवार नियोजन के उपाय बतायें । गोष्ठी मे अक्षय परियोजना के जिला सम्वन्यक नसीब खान, प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही, संजय सिंह, हिन्दुस्तान फैमली प्रमोशन ट्रस्ट के अरविन्द मिश्र आदि लोग मौजूद रहे ।

edited-immage-1926

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन

Posted on 12 July 2013 by admin

भाजपा के जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मे गोमती नगर के एक नर्सिंग होम मे जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षो एवं बूथ के प्रभारियों, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व जिला पदाधिकारियों की बैठक २०१४ के लोक सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए आयोजित की गई । जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सह प्रभारी रामेश्वर चैरसिया ने कहा कि २०१४ के लोक सभा चुनाव में हमे बूथ समितियों को अग्रणी करके बूथ जीतना होगा और प्रदेश की सभी लोक चुनाव मे हमे बूथ समितियों को अग्रणी करके बूथ जीतना होगा और प्रदेश की सभी लोक सभा सीट भाजपा जीते इस पर सकारात्मक कार्य करना होगा ।
उन्होने बताया कि देश की जनता केन्द्र की भ्रष्टाचार नीति सीमाओं की सुरक्षा रुपये की गिरावट महगांई, आतंकवाद, घोटालो और सी.वी.आई के दुरुपयोग से त्रस्त है । और जनता भाजपा को वोट देकर विकास व सुशासन का रास्ता साफ कर देश का गौरव बढाना चाहती है । बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद व क्षेत्रीय महामंत्री  प्रभा शंकर पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया । और बूथ में समितियों का गठन शीघ्र करके कार्यकर्ताओ को अपना बूथ जीतने पर विशेष बल दिया करुणा शंकर द्विवेदी ने कहा कि ५० प्रतिशत बूथ समितियों का गठन पूरा हो गया है शेष शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा ।
बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह का कल दोपहर दिन में ३ बजे दिल्ली में कैंसर की बीमारी से निधन की सूचना पर बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कामना की । वीरेन्द्र सिंह काफी जुझारु और युवा कार्यकर्ता थे उन्होने कैंसर जैसी बीमारी से लगभग एक सप्ताह तक लडते रहे और अन्तिम सांस कल ३ बजे दिन मे ली और अपनी पूरी आत्म कथा छोड गये । वृहस्पीतिवार शाम उनका अन्तिम संस्कार हथियानाला के पास कर दिया गया । उनका पूरा परिवार शोक से डूब गया है ।
बैठक में डा० आर.ए. वर्मा, रामचन्द्र मिश्रा, डा० सीता सरण त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय, सन्त बक्श सिंह, विजय सिंह, हरिशचन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रभद्र सिंह सोनू, प्रवीण अग्रवाल, जगजीत सिंह, बृजभूषण मिश्र, बलराम मिश्र, वन्दना चैहान, प्रीती शर्मा, आशा गोैड, बबिता जायसवाल, राम भवन मिश्र, पारस नाथ सिंह, गोविन्द नरायण, सूर्यभान सिंह, डा० एमण् पी.सिंह, प्रदीप सिंह, विवेक सिंह, स्नेहलता पाण्डेय, राजेश द्विवेदी, डाण् हीरालाल मिश्र, सुनील आदि सैकडो लोग उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृक्षारोपण का आयोजन

Posted on 11 July 2013 by admin

वन प्रभाग द्वारा के.एन.आई.टी. परिसर मे वन महोत्सव कार्यव्रहृम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नीम के पौध का रोपण किया गया । ए.पी.त्रिपाठी प्रभागीय निदेशक एवं के.एस.वर्मा निदेशक के.एन.आई.टी. सुलतानपुर, मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी द्वारा भी पौध रोपण किया गया । इस स्थल पर नीम, शीशम, बालमखीरा, चकरेसिया, पीपल, पाकड़ के १००० पौधे का रोपण किया जायेगा ।
वृक्षारोपण के पश्चात के.एन.आई.टी. हाल मे पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ए.पी.त्रिपाठी द्वारा धरती को मां समान बताया गया तथा वृक्षो को धरती मां का श्रृगार बताया गया । उन्होने अपने सम्बोधन मे प्रत्येक शुभ अवसर पर एक पौधा लगाने का आवाह्न किया । उन्होने यह भी कहा कि वृक्षारोपण से सभी प्रकार से प्रदूषण दूर होते है तथा वृक्षो से प्राण वायु मिलती है तथा जनपद स्तर पर नक्षत्र वाटिका एवं पंचवटी की स्थापना कराने का भी अश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर रमेश कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, संत कुमार तिवारी क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्रवीन खरे क्षेत्रीय वनाधिकारी लम्भुआ, के.सी. द्विवेदी क्षेत्रीय वनाधिकारी जयसिंहपुर, के.एन.आई.टी. के स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र तथा गणमान्य नागरिक तथा वन कर्मचारी उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in