कस्बे की स्टेट बैंक आफं इण्डिया की शाखा के कर्मचारी बेरोजगारो के भाग्य से खिलवाड कर जनता के बीच अपनी छवि धूमिल कर रहे है ।
यद्यपि बैंक ग्राहक हितो के लिये प्रतिबद्ध रहते है लेकिन कस्बे की स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा लम्भुआ के कर्मचारी लापरवाही से काम कर रहे है । शाखा का ए.टी.एम. भी हमेशा काम नही करता लोगो को दूसरी शाखा के ए.टी.एम. से धन निकालना पडता है ।
श्याम बहादुर मौये पुत्र रामधनी मौर्य ने ११ जुलाई को पी.सी.एस. की परीक्षा हेतु ११५ रु० जमा किया किन्तु उनकी जमा तिथि १७ जून की मोहर लगाई गई जब श्याम बहादुर ने बैंक के शाखा प्रबन्धक से शिकायत किया तो उन्होने कहा कि मुहर की डेट से क्या लेना देना किन्तु कैशियर गया प्रसाद पाण्डेय ने मुहर की महीना का अंकन जुलाई हाथ से लिख दिया जो अब १७ जुलाई पढने में आ रही है । यही नही शाखा से काफी पी.सी.एस. के अभ्यर्थी यह कहकर लौटा दिये गये कि शाखा पर ट्रेजरी नही है इसलिए शुल्क जमा नही होगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com