Archive | सुलतानपुर

ग्रामीणों को बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक की सटेलाइट षाखा की सौगात

Posted on 23 August 2013 by admin

बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0 सिन्हा ने लोहिया ग्राम सोराॅव में एक सटेलाइट षाखा खोलकर ग्रामीणों को सौगात दी। सटेलाइट षाखा सप्ताह में दो दिन कार्य करेगी। यह षाखा हमारी चन्दौकी षाखा से सम्बद्ध रहेगी। बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक जन-जन का मित्र बैंक है तथा बैंक की सेवायें आपके अधिकाधिक नजदीक लाकर ग्रामीणों को बेहतर सेवायें प्रदान करने हेतु कृतसंकल्प हैं।
श्री सिन्हा ने इस मौके पर बताया कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने हैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है। साथ ही षीघ्र ही सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे कार्ड दिये जाने की योजना है जिससे किसान अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी ए0टी0एम0 से रूपये निकाल सकेंगे। किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 50 हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
षाखा प्रबन्धक अजय द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बैंक की योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बेहतर ग्राहक सेवा का संकल्प ब्यक्त किया। सटेलाइट षाखा सोराॅव हेतु नामित अधिकारी सतीष कुमार षुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

२० वर्षीय अज्ञात युवक की सिर कटा शव

Posted on 23 August 2013 by admin

संदिग्ध अवस्था मे निराला नगर के निकट रेलवे लाइन के किनारे एक २० वर्षीय अज्ञात युवक की सिर कटा शव दिखाई पड़ा। स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के पुलिस चैकी निराला नगर अन्र्तगत निराला नगर पावर हाउस के निकट रेलवे लाइन के किनारे २० वर्षीय अज्ञात युवक का सिर कटा शव सुबह लोगो देखा । इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाखत करने की कोशिश की लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाखत नही हो सकी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

संदिग्ध अवस्था मे महिला

Posted on 23 August 2013 by admin

संदिग्ध अवस्था मे महिला ने विषाक्त पदार्थ खाने से अचेत अवस्था मे परिजनो ने जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया जगह पर हालत नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र  अन्र्तत हरीपुर बनवॉ निवासी भीम की २० वर्षीय पत्नी देवमती संदिग्ध क्वस्था मे विषाक्त पदार्थ खाने से हालत बिगड़ने पर परिजनो ने अचेत अवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहॉ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली की कटौती पर रोष व्यक्त

Posted on 23 August 2013 by admin

बढ़ी हुई बिजली दर व बिजली कटौती के खिलाफ आज जिला अधिकारी कार्यालय पर पदर्शन करके मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्री मॉगो का एक ज्ञापन सौपा गया। बढ़ी हुई बिजली देने तथा बिजली विभाग का निजीकरण न करने की मॉगे ज्ञापन मे शामिल है । सहसचिव राम सुन्दर यादव एडवोकेट, हमारी आखिरी आजादी के सम्पादक आर ए कोविद, वरिष्ठ पत्रकार जगन्न्नाथ वर्मा, वंशीधर वर्मा, करुणा शंकर तिवारी, जय प्रकाश मौर्य मथुरा प्रसाद, राजाराम आर्य राममूर्ति मौर्य छोटे लाल वर्मा, अजय मिश्र यतीन्द्र प्रताप शाही एडवोकेट, रामनाथ मिश्र सुरेश कुमार मौर्य आरके मौर्य, राम सजीवन ओम प्रकाश प्रजापति, एसपी सिंह एडवोकेट ओम प्रकाश उपाघ्याय आदि लोग प्रमुख थे।
जन प्रतिरोध आन्दोलन समिति के आवाहन पर २२ अगस्त 2013 को 11 बजे दिन मे जिले के कोने कोने से आये सैकड़ो बिजली उपभोक्ता तिकोनिया पार्क मे इकट्ठा हुए और बिजली की समस्याओ पर चर्चा किये । सभी ने बिजली की कटौती पर रोष व्यक्त किया और बजर््ी हुई बिजली दर को तत्काल वापस लेने की मांग किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से न्याय की मांग

Posted on 23 August 2013 by admin

नियंत्रण विहीन है लम्भुआ का रजिस्ट्री विभाग  जनपद की लम्भुआ तहसील के रजिस्ट्री विभाग मे राजस्व की चोरी व व्रहृेताओ का शोषण खुले आम जारी है उपमहानिरीक्षक स्टाम्प की जानकारी मे हो तो और भी आश्श्चर्यजनक है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे सभी तहसीलो मे जमीन जायदाद की खरीद फरोख्त के लिए रजिस्ट्री विभाग स्थापित किये गये है जिससे तहसीले के अन्र्तगत आने वाले ग्रामो के निवासिंयो की रजिस्ट्री के लिए मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़े ओैर वही दूसरी ओर सरकार को पूरा राजस्व स्टाम्प डयूटी के तहत प्राप्त हो। तहसीलो मे स्थित होने के चलते विके्रता जायदाद की उचित जानकारी व मुवायना सरल होता  है  जिससे के्रता विकेता सर्किल व रेट के अनुसार डयूटी देने पर मजबूर होते है ।  राजस्व की चोरी नही हो पाती ।
बताते चले कि प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले महकमे मे रजिस्ट्री विभाग भी शुमार है  मगर जिनके ऊपर सरकार विश्वास करती है  वही सरकार के राजस्व की चोरी अपने स्वार्थ मे कर रहा है । मालूम हो कि वर्षो से एक ही जगह एक ही सीट पर अपने भ्रष्टाचार के बदौलत उपनिबन्धक यहां डटे है । यही नहीं यहां होने वाली  जायजाद की खरीद उपरोक्त मे २ प्रतिशत से ४ प्रतिशत तक की अवैध वसूली खुलेआम की जाती है। कारण भी है  कि गैर कानूनी जर््ंग से दस्तावेज लेकर पूरे गोल माल मे २० प्रतिशत के हिस्सेदार होते है ।  भ्रष्टाचार की पहली कड़ी दस्तावेज लेखक ही है जो आवासीय भूमि व्यवसायिक भूमि को क=षि योग्य दर्शाकर स्टाम्प डयूटी का ३ प्रतिशत नगद नजराना उपनिबंधक को दिलाते है। और तो और बैनामे की नकल व मुवायने में मे भी पैसा बसूली होती है  और वो भी कई कई दिन नकल के लिए दौड़ाया जाता है। यहां के रजिस्ट्री विभाग मे मौका मुवायना शायद ही किया जाता है।
बड़ी मालियत व खरीद फरोख्त को नजराना लेकर छोटे छोटे टुकडो मे रजिस्ट्री किया जाता है। बड़ी विक्री होने पर मुवायना डी.एम. तक न जाये  जो व्रहृेता प्रतिशत नही देता है उसको खसरे की नकल पेन कार्ड चकबंदी की नकल सड़क किनारे की भूमि सिद्ध अवैध फीस देने पर मजबूर हो जाता है अब तो दफा सरपट फोटो लगवाकर फर्जी स्त्री पुरुष का बयान कराकर भी वैनामा करने की चर्चा चारो ओर जनता मे व्याप्त है । यही कारण है कि रजिस्ट्री आफिस का चपरासी भी चार पहिया लग्जरी वाहन से चल रहा है । इन सबकी जानकारी ए० आई.जी. स्टाम्प को है मगर नियमित माहवारी पाकर भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे है तहसील क्षेत्र जनता ने मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से न्याय की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अपनी रूचि अनुरूप लक्ष्य बनाकर कैरियर बनाये छात्र : मलय सिंह

Posted on 22 August 2013 by admin

  • सरस्वती विद्या मन्दिर में लक्ष्य बोध शिविर का आयोजन

सरस्वती विद्या मन्दिर के लक्ष्य बोध शिविर कार्यक्रम में कैन्डेन्स इण्टरनेशनल, इण्डोनेशिया में मार्केट रिसर्च अधिकारी मलय सिंह ने कहा कि छात्र अपनी रूचि के अनुरूप लक्ष्य को निर्धारित करें और अपने कैरियर को बनायें। अभिभावक, मित्र या शिक्षक के कहने के अनुसार जबरन लक्ष्य न बनाये अन्यथा असफलता ही हाथ लगेंगी। लक्ष्य मात्र निर्धारित कर लेने से भी सफलता नहीं मिलती। सफलता की इच्छा छात्र के अन्दर से आनी चाहिए। हर युवा अपनी जिन्दगी का हीरो है। उसे स्वयं की सफलता के लिए खुद खड़ा होना होगा।  edited-dsc07509
नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में वर्ष 2014 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले इण्टरमीडिएट छात्रों के लिए उत्तीर्णांक का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एवं उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ‘लक्ष्य बोध शिविर’ का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों एवं अभिभावको का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक मलय सिंह ने अभिभावकोे का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि विज्ञान के क्षेत्र में ही भविष्य है। कार्मस व आर्ट वर्ग में असीमित कैरियर है। उसके लिए तमाम ऐसे उदाहरण है जिसमें पहले छात्र ने अभिभावक के कहने के अनुसार विज्ञान व गणित गु्रप से पढ़ाई की किन्तु बाद में उसने कामर्स या आर्ट वर्ग से अपना कैरियर बनाया और आज वह समाज में अपनी अच्छी पहचान बनाये हुए है।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को मेधावी बनाने में विद्यालय हर समय सहयोग के लिए खड़ा है। अभिभावक अपने बच्चों को प्रेरित करके कि वह स्कूल में पढ़ने के लिए अधिक से अधिक ध्यान केन्द्रित करें और शिक्षकों का सहयोग लेकर भविष्य को उज्जवल बनाये। विद्यालय के वरिष्ठ एवं गणित आचार्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अभिभावक आज स्कूल ज्यादा कोचिंग पर विश्वास कर रहे हैं। जबकि यहाॅं का आचार्य रात-दिन छात्र के शिक्षण में सहयोग करने को तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय की मेरिट में आने वाले बच्चे आचार्य के शिक्षण से इस उच्चता को प्राप्त करते हैं। edited-svm-1प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र ने अभिभावको से छात्रों के लिए आचार्य व विद्यालय से संवाद बनाये रखने की अपील की और कहा कि वह बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। छात्रों के विद्यालय न आने पर उनमें भी बेचैनी होनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने छात्रों-अभिभावको से लक्ष्य बोध पत्रक भी भरवायें। विद्यालय के प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी व बाल कल्याण समिति के मंत्री राम अकबाल पाण्डेय, कामर्स आचार्य शरद श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अनिल कुमार पाण्डेय ने किया।

edited-svm-21सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साहू समाज ने सवा सौ से अधिक मेधावियों को किया सम्मानित

Posted on 22 August 2013 by admin

  • दानवीर भामाषाह स्मारक चेतना समिति की ओर से हुआ आयोजन

दानवीर भामाषाह स्मारक चेतना समिति की ओर से साहू समाज के प्रतिभाशाली छात्रों का आठवाँ साहू प्रतिभा सम्मान समारोह आज हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट कक्षाओं के करीब सवा सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विशिष्ठ क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले एक दर्जन तथा चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता के दो दर्जन विजेताओं को सम्मानित किया गया।
नगर के ओम नगर स्थित आदर्श मैरिज हाल में आयोजित समारोह में जिल भर से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2013 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सवा सौ छात्रों का जमावडा हुआ। जिसमें सभी मेधावियों को समिति की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डाॅ. राम जी गुप्ता ने साहू विरादरी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है। हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है इस इतिहास में महात्मा गांधी, भामाशाह और करमाबाई जैसी हस्तियां शामिल है। उन्होंने मेधावी बनने के लिए कभी भी धन आड़े नहीं आता है। व्यक्ति में लगन और उत्साह हो तो रास्ता खुद ब खुद बन जाता है। इससे पहले तहसीलदार ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने युवाओं को कैरियर बनाने के तमाम टिप्स बताये और कहा कि मेधावियों को कैरियर बनाने में अत्यन्त सावधान और सचेत रहना होता है। अतिथियों का परिचय सत्य प्रकाश गुप्ता, धन्यवाद ज्ञापन संयोजक भुलई राम गुप्ता तथा संचालन लाल बहादुर गुप्ता ने किया। संचालन में आरती साहू के अमिशा व कीर्ति ने भी सहयोग किया।
समारोह में नोटरी अधिवक्ता बनवारी लाल गुप्ता, पूर्व प्रषासनिक अधिकारी सीता राम गुप्ता, ािशक्षक श्याम सूरत गुप्ता, रमेश गुप्ता, अच्छे लाल गुप्ता, श्याम बहादुर गुप्ता लाल चन्द्र गुप्ता, अवनीष शाह, अजय गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता, दया शंकर साहू, देवी दयाल साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, दर्शन साहू, बबिता साहू, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिले के कर्मचारी अधिकारी पैसे पैसे के लिए मोहताज

Posted on 02 August 2013 by admin

जनपद के कोषागार पर जिलाधिकारी का भी नियंत्रण नही रह गया है अब मुख्यमंत्री ही सुधार सकते है अपने कर्मचारियों की पेमेंन्ट व्यवस्था ।
गौरतलब हो कि जब से सरकार ने ई-पेमेन्ट व्यवस्था लागू की है तब से जिले के कर्मचारी अधिकारी पैसे पैसे के लिए मोहताज हो गये है और उसके लिए नये नये रास्ते निकाल रहे है जाहिर है कि कर्मचारियों को तीन तीन माह से वेतन नही मिला हो और परिवार लम्बा हो बच्चे पढ़ने लिखने खाने पीने वाले हो या भाडे का मकान हो तो कोई कैसे इस मंहगाई मे जीवित रहेगा और तो और कोषागार के बाबुओ का कोई ठिकाना नही है कि इस माह पैसा बैंक खाते मे डाल ही दे तो ऐसे मे कर्मचारी क्या करेगा उसे कौन सा दुकानदार आखिर कब तक उधार देगा ?
बच्चो का एडमीशिन बिना पैसे के कौन से स्कूल मे होगा, कर्मचारी की पत्नी का बिना पैसा ईलाज कौन डाक्टर करेगा अब तो सरकारी अस्पताल मे भी बिना पैसा ईलाज नही होता तो कर्मचारी क्या करें । काम के बदले पैसा ले और हो भी रहा है कुछ ऐसा ही राज्य सरकार के मुखिया और डी.एम. सुलतानपुर को पैसे व वेतन की समस्या आडे आती ही नही वो क्या जाने एक सरकारी चपरासी के परिवार की पीडा जबकि जिले मे सीट सम्भालते ही कोषागार का चार्ज लेने वाली डी.एम. उस दिन के बाद शायद ही कभी कोषागार गई हो ? उन्हे शायद यह भी नही मालूम की पेंशनरों को आज भी माह की १० ता० के बाद ही पेशन मिलती है कर्मचारियों को मिलने वाला डी.ए. बिना पैसे के शायद ही किसी पेंशनर को मिलता हो ।
जब कर्मचारियों को वेतन आन लाईन सेंड करने मे तीन माह से छरू माह लगता है तो सोचा जा सकता है कि क्या हालात है कोषागार के कोषागार अधिकारी को उनको क्लर्क कुछ समझते ही नही है जब मन करता है नजराना मिल जाता है तो सीट पर बैठते है वरना आप खोजते रहियें दिन पर दिन महीने पर महीने बीतते रहेगें वेतन नही जायेगा ।
ऐसे में ज्यादातर कर्मचारी अपनी सीटो पर काम के बदले अनाज की तर्ज पर काम के बदले नजराना ढूढते मिल जायेगे आखिर क्या करें किससे कहे मुख्यमंत्री ने कसम खाई है कि सुलतानपुर के हालात व प्रशासनिक व्यवस्था नही सुधारेगें न जिम्मेदारो को कुछ कहेगें चाहे कर्मचारी बिना वेतन भीख मांगे या जनता से घूस मांगे जिले को किसी तरह चलाने पर अमादा है सरकार । ऐसे मे जनता कर्मचारी सभी त्रस्त है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाटला हाउस कांड पर न्यायालय के निर्णय पर खुशी

Posted on 02 August 2013 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह के आह्वान पर कार्यव्रहृम अध्यक्ष प्रवीण मिश्र तथा आकाश जायसवाल एवं प्रदीप यादव के संयोजकत्व मे बाटला हाउस कांड पर न्यायालय के निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुये तथा केन्द्र सरकार एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गाधी के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया गया । edited-dscn25351
कार्यव्रहृम की अध्यक्षता करते हुए प्रवीन मिश्र ने कहा कि न्यायालय के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि बटला हाउस कांड फर्जी एनकाउन्टर न होकर आंतकवाद विरोधी अभियान था । इस मौके पर सेक्टर प्रमुख आशीष सिंह रानू ने कहा कि अदालत के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि इस अभियान मे मारे गये इंस्पेक्टर एम.सी.शर्मा शहीद थे और मारे गये आतंकवादियों की पैरवी करने वाले दिग्विजय सिंह व अन्य कांग्रेस नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए । इस अवसर पर भाजयुमों कार्यकर्ता सुपर मार्केट कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए केन्द्र सरकार एवं आतंकवादी विरोधी नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट के सामने पुतला दहन किया गया ।
इस अवसर पर डा० एम.पीत.सिंह, रामचन्द्र मिश्र, विजय त्रिपाठी, विजय मिश्र, श्याम बहादुर पाण्डेय, नीलेश, विमलेश, विवेक श्रीवास्तव, अशोक यादव, सुमित श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र वर्मा, गिरीश, नन्दन, लालेन्द्र प्रताप, शिवम सिंह, प्रशान्त, सुशील दूबे, गुडडू, रत्नेश, जयकृष्ण पाण्डेय, विजय सिंह रघुवंशी, प्रीति शर्मा, कोकिला तिवारी, संतबक्श सिंह चुन्नू, दिनेश चैरसिया, मंगरु प्रजापति, अखिलेश जायसवाल, सतपाल सिंह, सुरेन्द्र, गौतम, धर्मेन्द्र, रवि श्रीवास्तव, उमा सिंह, समेत अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा संविदा कर्मी भुखमरी के कगार पर

Posted on 02 August 2013 by admin

जनपद के मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक की गैर जरुरी अंडगे बाजी से भुखमरी के कगार पर पहुंच गये मनरेगा संविदा कर्मी।
गौरतलब हो कि जिले मे न तो शासन का कोई महत्व है न सरकार का जो अधिकारी जहां बैठा है वहां का संविधानबिद स्वयं बन बैठा है उसके अधीन कर्मी शोषित और पीडित है । मनरेगा के सैकडो संविदा कर्मी इनकी  हठ धर्रि्मता और स्वेच्छा चारिता की त्रासदी का नमूना बन चुके है न सरकार सुन रही है न मंडलायुक्त । विकास कार्यो की समीक्षा बैठका कागजी और औपचारिकता बन चुकी है ।
सोचा जा सकता है कि मनरेगा कर्रि्मयों को जब वेतन ही नही मिलेगा तो वो कैसे विकास कार्यो की निगरानी करेगें या सरकार के आदेश को मरेगे । एक दो माह हो तो मांग जांचकर चल जायेगा मगर एक वर्ष पूरा वेतन न दीजिए और किसी कर्मचारी या सेवक से काम लीजिये तो इसे क्या कहा जायेगा । इसे मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव स्वयं अपनी भाषा मे प्रसारित करें तो जनता और कर्मी समझे कि यह कार्य कौन सी के अन्र्तगत आती है । जिले के मुख्य विकास अधिकारी और स्वयंभू पी.डी. अपना तो वेतन उठा ही रहे है और इन बेचारे संविदा कर्मियों को इनके संवैधानिक अधिकार काम के बदले वेतन से क्यो और किस स्वार्थ मे वंचित किये है ?  जिनमें एक सैकडा तकनीकी सहायक, तेरह ए.पी.ओ. १३ कम्प्यूटर आपरेटर, तेरह एकाउंटटेंट आज शासना देश होते हुए भी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है ।
ऐसा नही है कि शासना देश न हो ग्राम्य विकास सचिव मनोज सिंह द्वारा जारी शासना देश ७६५३/३८-७-२०१०-१०एन आर टी जी ए / ०५ टी सी-११-११-२०१० को प्रभावी रहते हुए भी जिले के अधिकारी मनरेगा कर्मियों से तेजी और गुणवत्त्ता तो चाहते है मगर वेतन देने में कौन से मंत्री ने इन्हे भूख मारने का आदेश दिया है ? क्या मुख्य मंत्री या मुख्य सचिव ने इनके वेतन वितरण पर रोक लगाई है ? यह बताने वाला कोई नही है आखिर ये मनरेगा कर्मी प्रधान व सेकरेट्री के भ्रष्टाचार का सी.डी.ओ. और पी.डी. नही है ? या मनरेगा योजना जिले मे फेल हो जाये तो इसका दोषी कौन है ?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in