अपनी रूचि अनुरूप लक्ष्य बनाकर कैरियर बनाये छात्र : मलय सिंह

Posted on 22 August 2013 by admin

  • सरस्वती विद्या मन्दिर में लक्ष्य बोध शिविर का आयोजन

सरस्वती विद्या मन्दिर के लक्ष्य बोध शिविर कार्यक्रम में कैन्डेन्स इण्टरनेशनल, इण्डोनेशिया में मार्केट रिसर्च अधिकारी मलय सिंह ने कहा कि छात्र अपनी रूचि के अनुरूप लक्ष्य को निर्धारित करें और अपने कैरियर को बनायें। अभिभावक, मित्र या शिक्षक के कहने के अनुसार जबरन लक्ष्य न बनाये अन्यथा असफलता ही हाथ लगेंगी। लक्ष्य मात्र निर्धारित कर लेने से भी सफलता नहीं मिलती। सफलता की इच्छा छात्र के अन्दर से आनी चाहिए। हर युवा अपनी जिन्दगी का हीरो है। उसे स्वयं की सफलता के लिए खुद खड़ा होना होगा।  edited-dsc07509
नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर में वर्ष 2014 की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले इण्टरमीडिएट छात्रों के लिए उत्तीर्णांक का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एवं उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से ‘लक्ष्य बोध शिविर’ का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों एवं अभिभावको का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक मलय सिंह ने अभिभावकोे का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि विज्ञान के क्षेत्र में ही भविष्य है। कार्मस व आर्ट वर्ग में असीमित कैरियर है। उसके लिए तमाम ऐसे उदाहरण है जिसमें पहले छात्र ने अभिभावक के कहने के अनुसार विज्ञान व गणित गु्रप से पढ़ाई की किन्तु बाद में उसने कामर्स या आर्ट वर्ग से अपना कैरियर बनाया और आज वह समाज में अपनी अच्छी पहचान बनाये हुए है।
शिविर की अध्यक्षता कर रहे प्रबन्ध समिति अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी ने कहा कि छात्रों को मेधावी बनाने में विद्यालय हर समय सहयोग के लिए खड़ा है। अभिभावक अपने बच्चों को प्रेरित करके कि वह स्कूल में पढ़ने के लिए अधिक से अधिक ध्यान केन्द्रित करें और शिक्षकों का सहयोग लेकर भविष्य को उज्जवल बनाये। विद्यालय के वरिष्ठ एवं गणित आचार्य ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अभिभावक आज स्कूल ज्यादा कोचिंग पर विश्वास कर रहे हैं। जबकि यहाॅं का आचार्य रात-दिन छात्र के शिक्षण में सहयोग करने को तत्पर है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय की मेरिट में आने वाले बच्चे आचार्य के शिक्षण से इस उच्चता को प्राप्त करते हैं। edited-svm-1प्रधानाचार्य शेषमणि मिश्र ने अभिभावको से छात्रों के लिए आचार्य व विद्यालय से संवाद बनाये रखने की अपील की और कहा कि वह बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। छात्रों के विद्यालय न आने पर उनमें भी बेचैनी होनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने छात्रों-अभिभावको से लक्ष्य बोध पत्रक भी भरवायें। विद्यालय के प्रबन्धक शिव नारायण तिवारी व बाल कल्याण समिति के मंत्री राम अकबाल पाण्डेय, कामर्स आचार्य शरद श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अनिल कुमार पाण्डेय ने किया।

edited-svm-21सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in