- दानवीर भामाषाह स्मारक चेतना समिति की ओर से हुआ आयोजन
दानवीर भामाषाह स्मारक चेतना समिति की ओर से साहू समाज के प्रतिभाशाली छात्रों का आठवाँ साहू प्रतिभा सम्मान समारोह आज हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट कक्षाओं के करीब सवा सौ मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। विशिष्ठ क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले एक दर्जन तथा चित्रकला व निबन्ध प्रतियोगिता के दो दर्जन विजेताओं को सम्मानित किया गया।
नगर के ओम नगर स्थित आदर्श मैरिज हाल में आयोजित समारोह में जिल भर से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2013 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सवा सौ छात्रों का जमावडा हुआ। जिसमें सभी मेधावियों को समिति की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि नेत्र सर्जन डाॅ. राम जी गुप्ता ने साहू विरादरी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है। हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है इस इतिहास में महात्मा गांधी, भामाशाह और करमाबाई जैसी हस्तियां शामिल है। उन्होंने मेधावी बनने के लिए कभी भी धन आड़े नहीं आता है। व्यक्ति में लगन और उत्साह हो तो रास्ता खुद ब खुद बन जाता है। इससे पहले तहसीलदार ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने युवाओं को कैरियर बनाने के तमाम टिप्स बताये और कहा कि मेधावियों को कैरियर बनाने में अत्यन्त सावधान और सचेत रहना होता है। अतिथियों का परिचय सत्य प्रकाश गुप्ता, धन्यवाद ज्ञापन संयोजक भुलई राम गुप्ता तथा संचालन लाल बहादुर गुप्ता ने किया। संचालन में आरती साहू के अमिशा व कीर्ति ने भी सहयोग किया।
समारोह में नोटरी अधिवक्ता बनवारी लाल गुप्ता, पूर्व प्रषासनिक अधिकारी सीता राम गुप्ता, ािशक्षक श्याम सूरत गुप्ता, रमेश गुप्ता, अच्छे लाल गुप्ता, श्याम बहादुर गुप्ता लाल चन्द्र गुप्ता, अवनीष शाह, अजय गुप्ता, रमेश कुमार गुप्ता, दया शंकर साहू, देवी दयाल साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, दर्शन साहू, बबिता साहू, अनिल कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com