Posted on 03 September 2013 by admin
रात्रि के बारह बजते ही शहर में हर तरफ घंटे घडि़याल, शंख की आवाज, डी०जे० पर नृत्य करते हुए कृष्ण की भक्ति रस मे डूबे युवा, पटाखो की आवाज से गहरी नींद में सोया हुआ व्यक्ति भी जाग उठा क्योकि यह सुअवसर नटवर नागर, नटखट, मुरलीधर, माखनचोर के जन्म का था । बुधवार का दिन अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र और इस पर रात्रि मे हो रही बूंदाबांदी इन सबके परस्पर संयोग ने इस वर्ष की जन्माष्टमी के त्योहार में चार चांद लगा दिया । वैसे भी भगवान के सभी अवतारों में श्रीकृष्ण के अवतार को विशेष स्थान प्राप्त है ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर शहर राधा कृष्ण की झांकियो और सजावटों से जगमगा उठा। रात्रि बारह बजे जन्म के बाद झांकियों के पास घण्टे घडियाल की ध्वनियों के बीच पूजन व आरती हुई। पटाखे दगाने के साथ साथ महिलाओ ने एकत्र होकर भगवान के जन्म पर बधाइयां एवं सोहर गीत ‘मच गयो मोहल्ला में हल्ला, जसोदा को लल्ला भयो है, जुग जुग जिया तू ललनवां, भवनवां के भाग जागल हो, नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविन्दा, माखन चोर आया हो नन्द किशाोर आया आदि अनेक गीत गाये ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों एक दिन पूर्व से शुरु हो गयी थी। शहर के शाहगंज चैराहा स्थित खोआ मण्डी में बाल कृष्ण ग्रुप की ओर से राधा कृष्ण की भव्य झांकी सजायी गयी थी। जिस पर श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव के समय पूजन आरती पं़ अशोक शास्त्री ने करायी। शाहगंज स्थित नागेश्श्वर मन्दिर पर भव्य सजावट की गयी थी।
चैक स्थित चित्रा गली में प्रति वर्ष की तरह श्रीश्याम सेवा समिति की ओर से युवाओं के दल ने राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी सजायी तथा सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया। राम दयाल मन्दिर, ठठेरी बाजार, गल्ला मण्डी, बाटा गली, हनुमानगढी, कोतवाली के पीछे हनुमान मन्दिर, अमहट चैराहा स्थित शिव मन्दिर सहित शहर के तमाम मन्दिरों व मुहल्लो मे झांकियां सजाकर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन की झांकी देखने तथा सांस्कृतिक कार्यव्रहृम देखने के लिए लोगो की भीड उमड़ पड़ी। कई स्थानों पर डी़ जे़ पर राधा कृष्ण के भक्ति गीतों पर युवा जमकर थिरके। मन्दिर व झांकियों की सजावट में अशोक, आम व केला के पत्तों का प्रयोग किया गया था। इस मौके पर कई स्थानों पर झांकियों में छोटे छोटे बच्चे राधा व कृष्ण स्वरुप में आकर्षण का केन्द्र बने।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2013 by admin
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर मे श्री राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी सजायी गयी तथा सांस्कृतिक कार्यव्रहृम आयोजित किया गया ।
कार्यव्रहृम के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डा० सुधाकर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए भगवान कृष्ण का कर्मयोग बडा महत्वपूर्ण और अनुकरणीय है । जिसमें वह कहते है कि तुम अपना कर्म करों । कर्म का मतलब शत प्रतिशत कमेंटमेट जिस भी क्षेत्र मे आप काम कर रहे हो उसमें सौ प्रतिशत कर्म करें, फल की चिंता न करें । यदि आप अपना कर्म शत प्रतिशत सही दिशा में लगाते है तो निश्चित रुप से आप को सबसे ज्यादा उर्र्जा और आत्मबल प्राप्त होगा ।
जो विद्यार्थी अपने कर्म के प्रति निष्ठावान सशक्त तैयारी करते है । वह स्वमूल्यांकन करें तो उन्हे स्वयं यह दिखेगा कि उनका प्रदर्शन कर जगह सबसे बेहतर है । यह भगवान कृष्ण के कर्मयोग पर आधारित है । जिसनें हमें प्रेरणा देने के लिए एक ग्रंथ को भी रचा है । उन्होने कहा कि भगवान कृष्ण ने अपने उन सारे चरित्रो का बखूबी समाज के सामने प्रस्तुत किया है । जिस पर हमें चलना है । जिन परिस्थितियों मे भी उनका जीवन कितना कष्टमय था । उन्होने कहा कि हम आज हजारो वर्ष बाद भी भगवान कृष्ण का जन्मदिन क्यो मनाते है । उसके पीछे उनका कर्मयोग ही है ।
आभार ज्ञापित करते हुए प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी ने कहा कि विपत्त्ति के पहाड वाली परिस्थतियों मे भगवान कृष्ण ने खेला । जन्म के समय माता पिता कैद मे रहे । इतना बडा साम्र्राज्य होने के बाद भी वह राजा नही बनें । गीता लिखते है और हम सब साधको को पढाते है श्रम करों स्वाध्याय करों । भैया तरुण पाण्डेय आदि छात्रो ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये तथा कार्यव्रहृम का संचालन छात्र संसद के प्रधानमंत्री अंकित सिंह ने किया ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर आज छात्र छात्राओं ने कक्षाओं में आकर्षक और मनोहरी झांकियां सजाई जिसका मूल्यांकन भी विद्यालय की ओर से किया गया । इसमें सबसे अच्छी झांकी सजाने वाली कक्षाओं को पुरस्कृत किया गया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2013 by admin
समाजसेवी पं० राम अवध मिश्रा गोरक्षा एवं जन कल्याण समिति की एक बैठक बाबा भरतदास की अध्यक्षता मे रामलीला मैदान के सभागार में सम्पन्न हुई । जिसमें ८५ कोसी परिव्रहृमा यात्रा रोके जाने की कड़े शब्दो मे निन्दा की गई तथा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सरकार को यदि रोकना ही है तो वह चोरी, डकैती, राहजनी, बलात्कार व प्रदेश भर में हो रही गो हत्याओं को रोके तो बेहतर होता ।
लोकसभा और विधानसभा में अपराधियों के पहुंचने पर रोंक लगाते तो आज निन्दा की जगह सरकार की प्रशंसा होती । उपस्थित लोगो ने आव्रहृोश व्यक्त करते हुए कहा कि परिव्रहृमा यात्रा, हज यात्रा अथवा अन्य धार्मिक यात्राओं पर रोक लगाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है । सरकार को इस तरीके की नई परिपाटी से बचना चाहिए ।
बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, सचिव अयोध्या लाल शर्मा, सन्तोष पाण्डेय, दिलीप मिश्र, जगदीश कसौधन, दीपचन्द्र नेता, अनूप जायसवाल, दीपक मिश्र, घनश्याम त्रिपाठी, सुभाष श्रीवास्तव, विनोद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2013 by admin
जनपद के सरकारी महिला चिकित्सालय मे गरीबो का ईलाज दुरुह होता जा रहा है सरकारी डाक्टर मरीजो को नर्सिग होम में ईलाज की सलाह व मजबूर करते है । डी.एम. व सी.एम.ओ. को जांच व नियत्रण की फुर्सत नही है ।
गौरतलब हो कि जिला महिला चिकित्सालय मे तैनाम सर्जन मरीजो को अपने कमीशन सेट नर्सिग होमो पर मजबूर करते है चूंकि सरकारी अस्पताल में मरीजो से मनमानी धन नही वसूल पाते है कहीं वेड न होने का बहाना, कहीं, एनेस्थीसिया के डाक्टर का न होना, वाही रोस्टर में डयूटी का न होना, वही दूसरी ओर मरीजो परिजनो को मृत्यु का भय दिखाकर, बच्चा उल्टा है, सेप्टिक हो जायेगा आदि बताकर मनचाहे नर्सिग होम मे दलालो के माध्यम से भेज दिया जाता है और स्वयं वहां पहुंचकर मरीज का आप्रेसन कर दिया जाता है । या वही तैनात डाक्टरो द्वारा आप्रेसन कर दिया जाता है और मरीज के साथ अप्रिय घटना होने पर पूरे मामले मे पल्ला झाड लिया जाता है ।
ऐसा ही एक मामला बीती १४ अगस्त को धम्मौर निवासी विद्याधर शुक्ल जो कि अमेठी मे अध्यापक है अपनी पुत्री को प्रसव पीडा के चलते जिला अस्पताल लाये जहां उसे भती कर लिया गया । मगर चिकित्सालय के एक सर्जन ने रात आठ बजे मरीज के परिजन को बताया कि तुम्हारे मरीज का आप्रेसन होगा मगर कल १५ अगस्त है यहां कोई डाक्टर नही रहेगा न ही बेड खाली है और जच्चा का पानी भी बह चुका है । थैली फट जायेगी इसे शहर के हंसा नर्सिंग होम ले जाओं परिजन भयभीत हो रात्रि में ९ बजे मरीज को डाक्टर द्वारा बताए नर्सिग होम ले गये जहां तमाम अप्रशिक्षित डाक्टरो ने मरीज को इंजेक्सन लगा दिया जिससे उसकी हालत बिगड गई और चट पट में उसकी मौत हो गई ।
मरीज आप्रेसन रुम से मृत अवस्था मे निकाला गया और नर्सिंग होम ने तुरन्त भर्र्ती पपत्र की कौन कहें रिफर पेपर परिजनो को सौंप लाश बाहर करवा दिया । जिसकी सूचना मरीज पुष्पा के पिता विद्याधर शुक्ला द्वारा कोतवाली को दिया गया मगर कोई कार्यवाही नही हुई परिजनो ने अतंतरू मृतका का अंतिक संस्कार कर दिया । और दोषी लापरवाह डाक्टरो व नर्सिंग होम के खिलाफ एक तहरीर डी. एम. साहिबा को दिया जिन्होने एस.पी. को व सी.एम.ओ. को निर्देशित किया मगर आज तक दोषी नर्सिंग होम व डाक्टरो के खिलाफ कोई कार्यवाही या जांच तक नही की गई ।
पीडित पिता बेटी की मौत व नाती की मौत के जिम्मेदारो को सजा दिलाने की मांग अधिकारियों से कर हा है मगर निष्ठुुर और भ्रष्ट जिम्मेदारो की सेहत पर पुष्पा की मौत का कोई असर नही है । वो तो नर्सिंग होम संचालक से भाई चार बनाये है और सपा मुखिया के हकूफ और निष्कलंक निजाम को आम जनता मे बदनाम कर रहे है । पीडित व आम जनता ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 28 August 2013 by admin
वि.हि.प. द्वारा ८४ कोसी परिव्रहृमा के बावत देश व्यापी प्रदर्शन के आह्वाहन पर नगर के पंचमुखी हनुमान मंन्दिर से वि हि.प. के कार्यकर्ता जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारी गन्दानाला, सब्जी मण्डी, होते हुए बस अडडा तक जुलूस के रुप में पहुंचे जहां जुलूस को शामिल लोगो को प्रशासन द्वारा रोक लिया गया और उन्हे फैजाबाद नही जाने दिया गया । पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कारियों को कोतवाली लाये वहां से पुलिस लाइन ले गये ।
पुलिस लाइन मे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे लगभग २४ लोगो को अमहट जेल में भेज दिया गया । प्रदर्शन कारियों मे प्रमुख रुप से धर्म प्रकाश, मनोज, बब्लू सिंह, आशीष बिल्लू, ओम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे और अपनी गिरफ्तारी दी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2013 by admin
पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है । संगठन के कार्यालय धर्मपाल काम्पलेक्स पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुम्बई मे महिला पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की घोर निन्दा करते हुए दोषियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की है ।
प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि इटावा के पत्रकार सुरेन्द्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । बुलन्दशहर के खुर्जा निवासी पत्रकार जकाउल्ला पुत्र बकाउल्ला को अपहरण के बाद हत्या कर दी । दो पत्रकारो की हत्या पर जिलाध्यक्ष डा० आदित्य दूबे की अध्यक्षता मे दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गयी । सामूहिक दुष्कर्म की शिकार महिला पत्रकार के दोषियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की है । प्रदेश महासचिव अशोक मिश्र ने पत्रकारों पर लगातार हो रहे प्राणघातक हमले और बलात्कार की कड़ी शब्दों में भत्र्सना करते हुए इसे चैथे स्तम्भ करारा प्रहार बताया । उन्होने कहा कि जिस सरकार में लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ ही सुरक्षित नही है उसमें आम ग्रामीण अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस करेगा यह एक यक्ष प्रश्न है ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही, प्रदेश महामंत्री अशोक मिश्रा, अध्यक्ष आदित्य दूबे, अब्दुल सत्त्तार, दया शंकर गुप्त महामंत्री, राकेश शर्मा, सुशील मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्रा, नमो नरायन चैबे सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2013 by admin
जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र की वेश कीमती जमीनो की दलाली और उसमे कोतवाली नगर की भूमिका ने नगर में कानून व्यवस्था को माखौल बना दिया है जिससे आम जनता में सपा सरकार का अस्तित्व व ला एण्ड आर्डर ही संदेहास्पद हो गया है ।
गौरतलब हो नगर के आस पास के ईलाको की सरकारी व खाते की जमीनो पर फर्जी एग्रीमेंट और बैनामें हिबानामें के जरिये कब्जा करने रंगदारी वसूली करने की बाढ आ गई है । जिसको देखो गैग बनाकर जमीनो की प्लाटिंग करना कब्जा करवाना अवैध निर्माण कराना अब सुलतानपुर का उद्योग बन गया है । उसमें कोतवाली नगर के कुछ घाघ सिपाही व दरोगाओं की पर्सनल टीमे तक बन गई है जो मौके पर पहुंच कर दोनो पक्षो को कोतवाली बुलाकर मैनेज करती है । चाहे भय से चाहे पैसे से जो नही मानते है उनसे तहरीर के आधार पर दबाव बनाया जाता है ।
वही दूसरी ओर जिले के पांचोपीरन, पयागीपुर, करौदिया, रानी की बगिया, बढैयावीर आदि जगहो पर तो पूर्वाचल के माफियाओं तक का दखल देखा गया है । जब से सपा सरकार सत्त्ता मे आई है जिला जेल में नामी गिरामी माफियाओं की मौजूदगी ने नगर के छुटभैये अराजक तत्वो को भी जमीन माफिया बना दिया है ।
बीते माह पांचोपीरन की ही एक जमीन व कर्रि्बस्तान पर कब्जे को लेकर भी पूर्व सांसद के भाईयों के बीच मारपीट व तनातनी हुई थी जिसमें पूर्वांचल के बाहुबली के गुर्गो की मय वाहन उपस्थिती सभी ने देखी थी कल की घटना में भी ताहिर के भाई पर हुए अटैक में किसी तीसरे पक्ष की भूमिका को नजरन्दाज नही किया जा सकता । हालात बताते है और स्थानीय लोगो की माना जाये तो हमला करने वाले नकाब पोश थे । जबकि जमीन के विवाद में विपक्षी अधिवक्ता तो खुलेआम विरोधी है और मारपीट में भी बिना मुंह ढके ही शामिल थे, नामजद थे तो सवाल उठता है कि घायल शब्बन पर हमला करने वालो ने मुंह क्यो ढांका था क्या उन्हे पहचान का डर था । या कुछ और हालात तो यही कह रहे है कि दो बंदरो की लडाई की लडाई में बिल्ली ने तो हाथ नही साफ किया यह सोचनीय है ।
वही पुलिस की भूमिका भी साफ नही है नामजद लोगो की गिरिफ्तारी न हो ना चोटहिल अधिवक्ता को पुलिस संरक्षण न देना ताहिर के पुराने दुश्मनो की भी भूमिका से इंकार नही किया जा सकता । बहरहाल अगर नगर मे यही हाल रहा तो कानून व्यवस्था पूरी तरह ठप हो जायेगी और जिले मे अमन चैन बांधित हो सकता है । जनता ने मुख्यमंत्री से जिले के अधिकारियों की भूमिका की जांच और जनता को न्याय सुरक्षा व स्वतंत्रा बहाल कराने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2013 by admin
सुलतानपुर रायबरेली रोड पर मुन्शीगंज थाना क्षेत्र शारदन बाजार के निकट बीती रात सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे टैक्टर पर सवार अधेड की घटना स्थल पर मौत हो गयी घटना के बाद चालक ट्रक छोड कर फरार हो गये ।
प्राप्त सूचना के अनुसार मुन्शीगज थाना क्षेत्र शारदन बाजार के निकट बीती रात गौरीगंज से सुलतानपुर आ रहा टैक्टर को सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक यू.पी. ४४ टी. ६७५५ ने टक्कर मार दी टैक्टर पर सवार जनपद सुलतानपुर थाना कोतवाली नगर शास्त्री नगर घोसियाना निवासी मकबूल ४५ वर्ष पुत्र बरसाती की घटना स्थल पर मौत होग गयी घटना के बाद चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 27 August 2013 by admin
२६ अगस्त । आज जनपद का सरकारी अमला पूूरे दिन स्थानीय तिकोनिया पार्क में विश्श्व् हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की बाट जोहता रहा मगर शाम तक उसे एक भी प्रदर्शनकारी हाथ नही लगे अलबत्त्ता पूरे दिन तिकोनिया पार्क में जानवरों की भरमार जरुर रही । वहां बैठे अधिकारी विश्श्व् हिन्दू परिषद के झंडे को देखकर एक दूसरे को दिलासा दिलाते रहे कि शायद शाम तक कोई प्रदर्शनकारी उनके हाथ लग जायेगा।
गौरतलब हो कि विगत रविवार को चैरासी कोसी परिव्रहृमा के मददेनजर पूरे शहर मे चैकसी बरती गई जिसमें विहिप के दर्जन कार्यकर्ताओ को गिरफतार भी किया गया था उसी गिरफतारी के विरोध के बाद सोमवार को विहिप द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन का आहवान किया गया था जिसके तहत सरकार का प्रदर्शनकारियो को रोकने के लिए पूरा प्रशासनिक अमल सुबह से ही तिकोनिया पार्क मे जमा हो गया था । लेकिन वहां प्रदर्शनकारी तो नही बल्कि जिले के छुटटा व आवारा जानवर वहां जरुर टहलते घूमते नजर आये ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 23 August 2013 by admin
बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक के द्वारा बुधवार को राजकीय इण्टर कालेज, टीकरमाफी में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम एवं वृहद ऋण वितरण षिविर आयोजित किया जिसमें किसानो को सात करोड़ तैतालीस लाख का ऋण दिया गया।
इस ऋण वितरण षिविर को सम्बोधित करते हुयेे बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक बी0के0सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के हर किसान हर व्यवसायी व हर जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान हमारे बैंक का लक्ष्य हैे ।बड़ौदा उत्तर प्रदेष ग्रामीण बैंक आपका मित्र बैंक है और आर्थिक खुषहाली लाना हमारा ध्येय है तथा किसानों से अपील की कि जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नहीं बने ह,ैं वें किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाभ उठायें अब भारतीय रिजर्व बैंक की नयी योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जा रहे हैं जिससे किसानों को प्रत्येक वर्ष लगभग 10 प्रतिषत बढी हुयी लागत के आधार पर ऋण दिया जाता है तथा पाॅच वर्षों तक कोई अन्य दस्तावेज आदि लाने की आवष्यकता नहीं होती है।किसान ऋण लेकर समय पर अपने ऋण की अदायगी करें क्यों कि किसान क्रेडिट कार्ड एक ऐसी योजना है जिसमें एक वर्ष के अन्दर अदायगी करने पर सरकार किसानों को ब्याज उपादान व त्वरित वसूली प्रोत्साहन देती है अतः किसान को बहुत कम ब्याज जैसे केवल 4 प्रतिषत ब्याज देना पडता है साथ ही रू0 पचास हजार तक का ब्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मुफ्त किया जाता है तथा फसल बीमा का भी लाभ मिलता हैं अर्थात आप को लाभ भी मिलता है तथा समाज व बैंक में आपकी छवि अच्छी रहती है।
जिला समन्वयक प्रवीन पाण्डेय ने कैम्प में आये हुए सैकड़ो किसानों को बैंकिग साक्षरता कार्यक्रम के तहत तमाम येाजनाओं की जानकारी देते हुये अपील की कि जनपद मे महत्वाकाॅक्षी डाइरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर योजना लागू हो चुकी है तथा अब सभी सरकारी अनुदान/छात्रवृत्ति/ पंेंषन/ जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जाना है अतः बैंक खाता खोलना ,आधार कार्ड बनवाना व जिनके आधार कार्ड बने हैं उनके द्वारा बैंक खाते में अंकित कराना अनिवार्य है। प्रत्येक व्यक्ति हमारी बैंक में सुविधापूर्वक खाता खोलें तथा योजनाओं का लाभ उठायें। हमारे षाखा प्रबन्धक आधार कार्ड बनाये जाने वाले कैम्पों में उपस्थित होकर/अभियान के रूप में खाता खोलने का कार्य कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com