पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है । संगठन के कार्यालय धर्मपाल काम्पलेक्स पर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मुम्बई मे महिला पत्रकार के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की घोर निन्दा करते हुए दोषियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की है ।
प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही ने कहा कि इटावा के पत्रकार सुरेन्द्र वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी । बुलन्दशहर के खुर्जा निवासी पत्रकार जकाउल्ला पुत्र बकाउल्ला को अपहरण के बाद हत्या कर दी । दो पत्रकारो की हत्या पर जिलाध्यक्ष डा० आदित्य दूबे की अध्यक्षता मे दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गयी । सामूहिक दुष्कर्म की शिकार महिला पत्रकार के दोषियों को कडी से कडी सजा देने की मांग की है । प्रदेश महासचिव अशोक मिश्र ने पत्रकारों पर लगातार हो रहे प्राणघातक हमले और बलात्कार की कड़ी शब्दों में भत्र्सना करते हुए इसे चैथे स्तम्भ करारा प्रहार बताया । उन्होने कहा कि जिस सरकार में लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ ही सुरक्षित नही है उसमें आम ग्रामीण अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस करेगा यह एक यक्ष प्रश्न है ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही, प्रदेश महामंत्री अशोक मिश्रा, अध्यक्ष आदित्य दूबे, अब्दुल सत्त्तार, दया शंकर गुप्त महामंत्री, राकेश शर्मा, सुशील मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्रा, नमो नरायन चैबे सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com