रात्रि के बारह बजते ही शहर में हर तरफ घंटे घडि़याल, शंख की आवाज, डी०जे० पर नृत्य करते हुए कृष्ण की भक्ति रस मे डूबे युवा, पटाखो की आवाज से गहरी नींद में सोया हुआ व्यक्ति भी जाग उठा क्योकि यह सुअवसर नटवर नागर, नटखट, मुरलीधर, माखनचोर के जन्म का था । बुधवार का दिन अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र और इस पर रात्रि मे हो रही बूंदाबांदी इन सबके परस्पर संयोग ने इस वर्ष की जन्माष्टमी के त्योहार में चार चांद लगा दिया । वैसे भी भगवान के सभी अवतारों में श्रीकृष्ण के अवतार को विशेष स्थान प्राप्त है ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव पर शहर राधा कृष्ण की झांकियो और सजावटों से जगमगा उठा। रात्रि बारह बजे जन्म के बाद झांकियों के पास घण्टे घडियाल की ध्वनियों के बीच पूजन व आरती हुई। पटाखे दगाने के साथ साथ महिलाओ ने एकत्र होकर भगवान के जन्म पर बधाइयां एवं सोहर गीत ‘मच गयो मोहल्ला में हल्ला, जसोदा को लल्ला भयो है, जुग जुग जिया तू ललनवां, भवनवां के भाग जागल हो, नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविन्दा, माखन चोर आया हो नन्द किशाोर आया आदि अनेक गीत गाये ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों एक दिन पूर्व से शुरु हो गयी थी। शहर के शाहगंज चैराहा स्थित खोआ मण्डी में बाल कृष्ण ग्रुप की ओर से राधा कृष्ण की भव्य झांकी सजायी गयी थी। जिस पर श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव के समय पूजन आरती पं़ अशोक शास्त्री ने करायी। शाहगंज स्थित नागेश्श्वर मन्दिर पर भव्य सजावट की गयी थी।
चैक स्थित चित्रा गली में प्रति वर्ष की तरह श्रीश्याम सेवा समिति की ओर से युवाओं के दल ने राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी सजायी तथा सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया। राम दयाल मन्दिर, ठठेरी बाजार, गल्ला मण्डी, बाटा गली, हनुमानगढी, कोतवाली के पीछे हनुमान मन्दिर, अमहट चैराहा स्थित शिव मन्दिर सहित शहर के तमाम मन्दिरों व मुहल्लो मे झांकियां सजाकर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन की झांकी देखने तथा सांस्कृतिक कार्यव्रहृम देखने के लिए लोगो की भीड उमड़ पड़ी। कई स्थानों पर डी़ जे़ पर राधा कृष्ण के भक्ति गीतों पर युवा जमकर थिरके। मन्दिर व झांकियों की सजावट में अशोक, आम व केला के पत्तों का प्रयोग किया गया था। इस मौके पर कई स्थानों पर झांकियों में छोटे छोटे बच्चे राधा व कृष्ण स्वरुप में आकर्षण का केन्द्र बने।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com