Archive | सुलतानपुर

वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम कृष्ण जायसवाल का अन्तिम संस्कार।

Posted on 12 September 2013 by admin

जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी राम कृष्ण जायसवाल का आज सुबह गोमती नदी स्थित पंचतत्व घाट पर आर्यसमाज के रीतिरिवाज के अनुसार दीनानाथ शास्त्री के मंत्रों पर अन्तिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र अरुण जायसवाल ने दिया। परिवार के सदस्यों आदि ने मंत्रोचार पर पांच पांच आहूतियां दी।

इस मौके पर जिले के चिकित्सक, समाजसेवी, पत्रकार शामिल हुए। जिसमें डॉण् जेण् पी. सिंह, सतीश श्रीवास्तव, गनपत सहाय महाविद्यालय परिवार के साथ ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी, जगजीत सिंह छंग्गू, दिनेश चैरसिया, मनीष जायसवाल, आनन्द कृष्ण जायसवाल, डॉ० डीण् एमण् मिश्र, राम लखन जायसवाल, आर्य समाज के तमाम सदस्यो के साथ डॉण् अरविन्द चतुर्वेदी, धुरेन्द्र सिंह, श्रीनाथ वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रकाश, दर्शन साहू, अनिल द्विवेदी, अवधेश गुप्ता, जितेन्द्र श्रीवास्तव, पंकज जायसवाल, विष्णु, अवधेश शुक्ला, अरविन्द श्रीवास्तव, पुनीत जायसवाल बंगाली, अशोक जायसवाल, संतोष यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

महापंचायत मे नेताओं द्वारा भडकाउहृ भाषण देने के कारण मुजफ्फरनगर व शामली में दंगे

Posted on 11 September 2013 by admin

संयुक्त व्यापार मण्डल ने मुजफ्फर नगर के दंगाईयों पर रासुका लगाने एवं आरोपी भाजपा  व किसान यूनियन के नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर एस.एन.सिंह को सौपा ।

केन्द्रीय महामंत्री प्रेमलाल के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि वहां आयोजित महापंचायत मे नेताओं द्वारा भडकाउहृ भाषण देने के कारण ही जनता मे उबाल आया और दंगा हुआ भाजपा व किसान यूनियन के नेताओं के उसकावें से दंगे का मुजफ्फरनगर व शामली में विस्तार हुआ और टी.वी. पत्रकार सहित ३६ लोगो को अपनी जान गंवानी पडी वहां शहर व बाजार बन्द होने से व्यापारी व आमजन परेशान है । परन्तु अभी तक दंगाईयों पर रासुका की कार्यवाही व आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी नही हुई ।

हिन्दू मुस्लिम एकता देश की ताकत है परन्तु राजनीतिक दल अपने अपने फायदे के लिए इंसान का कत्ल कराने पर उतारु है । जिस पर लगाम लगाये जाने हेतु आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी अनिवार्य है । ज्ञापन देने वाले में मण्डल महासचिव राजनरायन तिवारी, संतोष सिंह, बेलाल अहमद, पवन अग्रहरि, महेश कसौधन, राजबली वर्मा, बबलू तिवारी, झिनकू सिंह, सुभाष सोनी आदि शामिल थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन

Posted on 11 September 2013 by admin

करीब चार दशक से अधिक समय तक देश की शीर्ष समाचार एजेसिंयों व समाचार पत्रो मे कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन हो गया । वे स्वयं शिक्षक रहे और कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक एवं प्रबन्धक, आर्य समाज के सुलतानपुर मे संस्थापक भी रहे । श्री जायसवाल के निधन पर सुलतानपुर व अमेठी जिले के पत्रकारों एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड गयी है ।

ज्ञात हो श्री जायसवाल सन् १९८७ तक जिले के महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज में तर्कशास्त्र, अर्थशास्त्र के शिक्षक रहे । इस बीच उन्होने शिक्षक के साथ साथ सन् १९७० में पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम रखा और वह स्वतंत्र भारत व  आज समाचार पत्रों के जिला संवाददाता एवं १९८८ से लम्बे समय तक दैनिक जागरण कानपुर व लखनउहृ के ब्यूरो प्रमुख रहकर जिले मे पत्रकारिता की अच्छी पहचान बनायी । इस दौरान वह १९९५ से २००० तक पी.टी.आई.ध्भाषा के भी संवाददाता रहे । इसके बाद उन्होने पत्रकारिता से सन्यास ले लिया किन्तु समय समय पर अनेक समाचार पत्रों मे समाचार भोजने की सेवा देते रहे ।

कई पत्रकार संगठनो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, प्रेस क्लब व उपजा के जिलाध्यक्ष रहकर पत्रकारों को एकजुट करने का भी काम किया । वह इमरजेन्सी मे जेल भी गये जिसके कारण उन्हे लोकतंत्र सेनानी की उपाधि मिली थी । बचपन से आर्यसमाजी रहकर सुलतानपुर मे आर्यसमाज की स्थापना की । अपने पढाई काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं बाद मे जिला कार्यवाह पद व प्रचार विभाग के विश्व संवाद केन्द्र, वाराणसी के प्रभारी पद का भी सफलतापूर्वक निर्वाहन किया ।

सुलतानपुर जिले मे सरस्वती शिशु मन्दिरो को संचालित करने वाली बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य, गनपत सहाय डिग्री कालेज, सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के लम्बे समय तक प्रबन्धक पद पर रहकर विद्यालय के विकास में भागीदार बने । वह अपने पीछे पत्रकार पुत्र अरुण जायसवाल के साथ भरा पूरा परिवार छोड गये ।

श्री जायसवाल के दोपहर में निधन की खबर सुनते ही जिले मे शोक की लहर दौड गयी । पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं के सदस्य तथा समाजसेवियों का उनके घर पर शोक व्यक्त करने के लिए तांता लगा रहा । खबर लगते ही महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सहित कई शिक्षण संस्थाओं में शोकावकाश कर दिया गया । सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर में शोकसभा हुई जिसमें विद्यालय के आचार्य छात्रो ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति की प्रार्थना की है ।

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शोक सभा मे अनिल द्विवेदी, अशोक जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, विष्णु कुमार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शोकसभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है । जिसमें सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही, अशोक मिश्र, दयाशंकर गुप्ता, आदित्य दूबे,ओम प्रकाश मिश्र, संतोष यादव, सतीश तिवारी, राजेश सिंह राजू, दर्शन साहू, आलोक श्रीवास्तव, अलीम शेख, राकेश शर्मा, इम्तियाज रिजवी, रामशंकर चैरसिया, कृष्ण कुमार मिश्र, अब्दुल सत्त्तार, इस्मत जहरा, सर्वेश श्रीवास्तव, नमोनारायण चैबे आदि शामिल हुए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जमीन बिव्रहृी का बकाया मांगने पर सिपाही ने फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी

Posted on 11 September 2013 by admin

जमीन बिव्रहृी का बकाया मांगने पर सिपाही ने विव्रहृेता से अभद्रता की और फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी भुक्त भोगी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है ।

शहर के निराला नगर निवासी शिवाकान्त पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया सुलतानपुर की प्रापर्टी से सम्बन्धित ५० हजार की बकाया धनराशि सिपाही कुंवर बहादुर सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव से लेना था । भुक्त भोगी द्वारा कई बार शेष धनराशि का भुगतान करने को कहा लेकिन सिपाही हीला हवाली करते रहे । मंगलवार को सिपाही द्वारा भुक्त भोगी को पुलिस कालोनी में बुलाकर पुलिसिया रौब में मारा पीटा एवं फर्जी मुकदमें मे पंहृसाकर जेल भेजने की धमकी दी । सिपाही से पीडित भुक्त भोगी ने पुलिस अधीक्षक से बकाया धनराशि भुगतान करवाने व सिपाही के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज करवाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी, चालक फरार

Posted on 11 September 2013 by admin

सुलतानपुर फैजाबाद रेलमार्ग पर फूलपुर रेलवे व्रहृासिंग के निकट सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड की दर्द नाक मौत हो गयी ।

प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोकेपुर निवासी शिव गोपाल उपाध्याय ५५ वर्ष पुत्र जय गोविन्द उपाध्याय सुबह गांव के पास फूलपुर रेलवे व्रहृांसिंग के निकट पटरी पार करते समय मालगाडी की चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल, मौत

सुलतानपुर १० सितम्बर । सोमवार की बीती शाम बाइक से रिस्तेदारी जा रहे युवक की प्रतापगंज बाजार के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के निकट बाइक से भादर रिस्तेदारी जाते समय युवक को सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी । घायल कोतवाली देहात के मझलेगांव निवासी जीतलाल ४५ वर्ष पुत्र बैजनाथ की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गयी घटना के बाद पिकअप चालक गाडी छोडकर फरार हो गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित

Posted on 11 September 2013 by admin

लम्भुआ तहसील परिसर मे चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है वही वाद कारियों को मायूस लौटना पड़ रहा है ।

तहसील सृजन के दशको वर्ष बाद एस.डी.एम. विद्याशंकर सिंह के कार्यकाल मे चकबन्दी कोर्ट की स्थापना लम्भुआ मे हुई तो अधिवक्ता व वादकारो के खुशी का ठिकाना न रहा तथा चकबन्दी अधिकारी गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी के कार्यकाल तक न्यायिक कार्य होता रहा किन्तु उनके स्थानांतरण के बाद से चकबन्दी अधिकारी न्यायालय पर किसी चकबन्दी अधिकारी ने आने की जहमत नही उठाई अब तो वादकारी इसलिए परेशान हो रहे कि पेशकार वाद सूची तारीख पेशी पर लगाने नही आते मात्र तारीख की नोटिस चस्पा कर दी जाती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे प्रशासनिक व्यवस्था को बर्बाद करने मे स्वयं नेताओं व जन प्रतिनिधियों का अहम रोल।

Posted on 10 September 2013 by admin

गौरतलब हो कि जिले के वोटरो मे जो राबिन हुड की छवि अखिलेश की बनी थी उसके कार्यो को आम नौजवान पसंद कर रहा था उसे सत्त्ताधारी नेता आईना दिखा रहे है और अपराधियों के हिमायती बन आम जनता को सपा विरोधी बनाने पर आमादा है । भ्र्रष्ठ नौकरशाही, भ्र्रष्ठ पुलिसिया तंत्र की बैंकिंग कर जनता का उत्पीडन व जनता पर अपराध कराने मे जुटे है और मुगालते मे है कि जनता उन्हे या उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा घोषित प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता देग्ी तो यह उनका दिवा स्वप्न है समय पर जनता जबाब जरुर देग्ी बस अफसोस जनता को इतना है कि एक निर्दोष होनहार मुख्यमंत्री को और उसके विकास के सपने को भारी झटका लगेगा मगर अब पानी सर से उपर जा पहुंचा है ।

सपा के लोग ही अपराधियों की पैरवी कर रहे है जबकि स्वयं जानते है कि ये अपराधी स्वयं अपने घर का वोट व सपोर्ट नही दिला सकते जिले में हर कोई सरकारी अमले, पुलिस के नक्कारे पन और उगाही से पीडित और परेशान है आये दिन धरना प्रर्दशन हो रहे है । अधिकारी जनता को सुनना देखना भी पसन्द नही कर रहे है । हर विभाग मे दलाली चल रही है । पैसा दो काम कराओं की सरकारी परम्परा बन चुकी है । चहुओर माफिया अपराधी सरेबाजार लूट कर रहे है ।

होमगार्डो का गिरोह पुलिस के दरोगाओं की मिली भगत से अपराध और वसूली करवा रहा है । इस सरकार मे चहुंओर मनमानी राज है । मुकदामे और प्रशासन के नाम पर अधिकारी कार्यालयों से फरार है । बंगलो पर दलाल अन्धेरी रात मे फैसेले कर फाईले निपटा रहे है । शाम छरू बजे के बाद एम्बुलेन्स छोड अधिकारियो के हूटर व उपस्थिति नही दिखती । सडको पर नसेडी, चैन स्नेचर कटटेबाज युवाओ की फौज झुण्ड बनाकर बाईक से गस्त करती है । शाम ढले महिलाओ लड़कियो का निकलना खतरे से खाली नही है । पढने वाली छात्राएं कोचिंग तक नही सकती है । स्टेडियम ने खेल नही सकती शरीफ बैंक से बिना सुरक्षा गार्ड पैसा नही निकाल सकते सेल्स मैन तगादा लाने नही जा पा रहे है ।

चहुंओर अपराधी बाईको से गस्त कर रहे है शरीफो व व्यापारियों को देखते ही टूट पड रहे है । पुलिस अगर अपराधी पकड़े भी तो उसे विधायक और नेता छुडा देते है । अपराधियों का मारपीट करना, धमकी देना पुलिस की नजर में अब अपराध नही है चूंकि उन मामलो मे बहाना है कि सुप्रीम कोर्ट ने रोका है कि सात साल सजा वाला केस नही है लिहाजा अब कोई भी अराजक तत्व किसी भी सभ्रान्त भद्रजन से भरे चैराहे पर मार पीट करे तो उसे पुलिस छुऐगी भी नही हां तहरीर मिलेगी तो वसूली जरुर होगी उस पर किसी कोर्ट की रोक नही है ।

पुलिस को इसीलिए तो अपने गृह जनपद मे मुलायम ने तैनात कराया है जिससे की अपना भला करो और अपने अपराधी रोस्तो का दुश्मन तो केवल वोट देने वाले शरीफ लोग है । महिलाए, छात्राएं, जवान, किसान, पत्रकार ही अब सपा के दुश्मन बन गये है । यही कारण है चहुओर दंगा, अपराध, भ्रष्टाचार बढता जा रहा है और सपा सरकार शरीफो को ललकार रही है । बस इन्तजार है २०१४ के लोकसभा चुनाव का जनता हिसाब जरुर करेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जब घर के चिराग ही लगाने लगे घर को आग तब बाहर वालो से क्या शिकवा शिकायत ।

Posted on 10 September 2013 by admin

हम यहां बात कर रहे है अपने स्वच्छ एवं सुन्दर सुलतानपुर की जहां के स्वच्छ वातावरण को यूं तो कई तरह से प्रदूषित किया जा रहा है लेकिन एक ऐसी बुराई है जो नगर के कुछ हिस्सो में बडी तेजी से फली फूली और अब धीरे धीरे पूरे शहर मे अपना पांच पसार रही है जी हां जुआ खेलने की लत ।

हमारे नगर का दुर्भाग्य ही है कि यह गंदा प्रतिबंधित गैरकानूनी खेल शहर के वक्षस्थल घंटाघर से सटे ठठेरी बाजार मे रविवार के दिन पूरे दिनभर खुलेआम खेला जाता है । पूरा शहर इस बात को जानता है और प्रशासन भी इस इस बात से वाकिफ है । नगर का पयागीपुर क्षेत्र भी इस जुए के खेल की चपेट में आ चुका है । यहां तो हर वर्ग के लोग इस जुए की लत के शिकार हो चुके है । बेरोजगार और गरीब ही नही धनाड््य और सरकारी पेशे से जुडे कई लोग प्रतिदिन जुए के खेल से अपनी तकदीर बनाते और बिगाडते है । इसके अतिरिक्त नगर के पंचरास्ता से जुडे कई मोहल्ले आजकल जुए का अडडा बने हुए है ।

जैसे कृष्णानगर मोहल्ला यहां यह बात ध्यान देने योग्य है कि जुए का यह खेल अब मात्र ताश के पत्त्तो तक ही सीमित न होकर लूडो और शतरंज जैसे खेलो की आड में खेला जाने लगा है । तमाम युवा तमाम परिवार इस जुए की लत से बरबाद हुए और हो रहे है और यदि इसे समय रहते न रोका गया तो भविष्य मे बरबाद होते रहेगें ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार महासंघ बैठक में मुजफ्फरनगर के दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार की हत्या की निन्दा तथा दो मिनट का मौन

Posted on 10 September 2013 by admin

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने बैठक कर मुजफ्फरनगर के दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार की हत्या की निन्दा की गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की गयी। संगठन ने मृतक पत्रकार के परिजनों को ५० लाख रुपये की सहायता की मांग की है।

संगठन के जिला कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक  आयोजित की गयी, जिसमें मुजफ्फरनगर में हुई साम्प्रदायिक दंगे में इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार संजय वर्मा की हत्या की कटु निन्दा की गयी। श्री गुप्ता ने कहा कि पत्रकार दंगे व विवादों में जनता व प्रशासन, शासन तक सही जानकारी देने के लिए भरसक प्रयास करता है। जिसके लिए वह अपने जान की परवाह नहीं करता है।

दंगे में वे लोग जो गलत करते है वह अपनी गलतियों को छिपाने के लिए हमेशा ही पत्रकारों को रोकने का प्रयास करते रहे हैं। इस दंगे में भी यही हुआ है अपनी गलती छिपाने के लिए दंगाईयों ने पत्रकार की हत्या की है। प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही एवं प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार मिश्र ने संगठन की ओर से इस मामले में प्रदेश सरकार से न्यायिक जांच करने तथा पत्रकार के हत्यारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता ने संगठन की ओर से प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार के परिजनों को पचास लाख रुपये की सहायता देने की मांग की है । संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ़  आदित्य दूबे, कोषाध्यक्ष रामशंकर चैरसिया, मण्डल प्रभारी राकेश शर्मा, ओम प्रकाश मिश्र, नमोनारायण चैबे, सुरेश मौर्य, सर्वदेव तिवारी, सुरेश सिंह, संतोष यादव, कृष्ण कुमार मिश्र, मंगल प्रसाद, दर्शन साहू आदि लोगों ने घटना की निन्दा की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर एक अनोखा शहर

Posted on 08 September 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर एक अनोखा शहर यहां पर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की अनेको योजनाएं चल रही है । मगर उन योजनाओ के कियान्वयन एवं देखरेख शासन के विश्श्वसनीय अधिकारी उन योजनाओ का बन्टाढार करने मे अपनी कोई कसर नही छोड़ रहे है ।

आज वर्तमान समय मे ये स्थित बन गई है कि प्रदेश सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना कांशीराम आवास जो कि आज अपराधियो और अवैध कारोबारियों की शरणस्थली बनकर रह गई है और यहां हर वह अवांछनीय कार्य हो रहा है जो समाज कतई स्वीकार नही करता इन कार्यो में अवैध नशीले पदार्थो का धंधा, जिस्मफरोशी का धंधा, जुए का धंधा जैसे कार्य निरंकुशकता के साथ हो रहे है और इन पर कोई लगाम लगाने वाला नही दिखाई पड़ता ।

वहीं इस कालोनी मे रहने वाले परिवारो की दशा यह है कि ये अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता मे है और इसके लिए उन्होने कई बार जिले के अधिकारियो एवं प्रशासन को अवगत कराया मगर उनकी यहां सुनने वाला कोई नही है शासन ने गरीबो के लिए रहने को एक छत दी मगर उस छत को असुरक्षित करने मे इन अधिकारियो का बडा सा हाथ है और उनका सोचना है कि नगर के इन कूडो को शहर से दूर कर दिया गया है और इनका उत्पीडन होना स्वाभाविक है ।

वही इस कालोनी मे कुल १५०० आवास है जिनकी कुल आबादी लगभग ६००० से अधिक है इस कालोनी से लगभग डेढ किलो मीटर दूर स्थित गभडिया चैकी से अपनी सुरक्षा के लिए केवल भीख ही मांगता रह जाता है । मगर ये चैकी के ईचार्ज एवं तैनात सिपाहियों का ध्येय केवल धन उगाही है और जब कभी कोई दबाव बनाया जाता है तो एक दो धरपकड कर वाहवाही लूट लेते है कालोनी तो असुरक्षित मगर इसका उदाहरण कुछ माह पूर्व गभडिया चैकी अन्तर्गत हुई पेट्रोल पम्प मैनेजर की हत्या और लूट का आज तक खुलासा नही हो पाया । इससे साफ तौर पर जाहिर है कि जब चैकी से डेढ़ किलो मीटर दूर कालोनी के लोग कितने सुरक्षित है।

गौरतलब हो कि यह कोलोनी जो कि गरीबो के रहने के लिए बनाई गई मगर वर्तमान समय मे इस कालोनी की स्थिति यह कि यह अवैध कार्यो का गढ़ बन चुका है । इन कालोनियो मे जिस्म फरोशी नशीले पदार्थो तथा जुएं का फड बन गया है ।

जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण विगत कई महिनो में इन कालोनियो मे हुई वारदाते है मगर इन असहाय कालोनी वासियो की मदद करने वाला कोई नही है इस कालोनी में कई बार लड़के लड़कियो को रंगरलिंया मनाते हुए पकड़ा गया मगर पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर केवल धन उगाही कर मामले को रफा दफा कर दिया गया इस बार शिकायत करने पर केवल हर बार खानापूर्रि्त कर दी जाती है ।

वही इस कालोनी की एक खास बात यह है कि यहां पर आंवटित आवासो मे रह रहे लोगो धन कमाने के चक्कर मे आवासो को किराये पर दे रखे है और कुछ लोगो ने दो दो आवास पैसे देकर आवंटित करा रखा है मगर शिकायतों के बावजूद आज तक कोई औचक निरीक्षण या कार्यवाही नही की गई ।

वहीं इनके मालिक डूडा विभाग के अधिकारी केवल पैसा फेको तमाशा देखो के तर्ज पर काम कर रहे है, इस कालोनी एक विड़बना यह भी है कि इन आवासो मे रहने वाले लोग न तो ग्रामीण क्षेत्रो मे न तो शहरी क्षेत्र गिने जाते है वही चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र के लिए तारीख बढा दी मगर आज तक इन असहाय लोग अपने को भारत के नागरिक एवं अपने मत प्रयोग करने से वंचित रह सकते है।

मगर आज तक सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इन लोगो की तरफ देखना भी उचित नही समझते ये असहाय लोग केवल अब मुख्यमंत्री की ओर आशा से देख रहे कि अब उन्हे केवल वही इन समस्याओ से निदान दिला सकती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in