Archive | सुलतानपुर

संयुä व्यापार मण्डल ने सभी राजनैतिक दलो को पत्र भेजकर माफियाओं को प्रत्याशी नही बनाने की अपील की है ।

Posted on 19 September 2013 by admin

संयुä व्यापार मण्डल ने सभी राजनैतिक दलो को पत्र भेजकर माफियाओं को प्रत्याशी नही बनाने की अपील की है ।
केन्æीय महामंत्री प्रेमलाल ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के अध्यक्षो को भेजे पत्र में कहा है कि राजनीति अपराधियों का अखाडा बन गयी है । ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा लोकसभा तक मे लगभग तीस प्रतिशत अपराधी माफिया जन प्रतिनिधि बन बैठे है ।
अपराधी व माफिया सरकारी धन लूटने तथा पुलिस एवं गैंगवार से बचने हेतु चुनाव लडते है और पार्टिया इन्हे दिलखोल कर टिकट दे रही है । अपराधियों का कोर्इ जाति धर्म र्इमान नही होता इनकी सत्त्ता में पहुंच लोकतंत्र के लिए खतरा है ।
अपराधियों का राजनीति मे वर्चस्व बढने से ही अपराध बढे है । व्यापारी लूटा जा रहा है । उधोग व्यापार चौपट हो रहा है । लोगो का राजनेतिक दलो से विश्वास उठ रहा है । जनता गुस्से से किन्नरो को वोट देने लगी है । शान्तप्रिय माहौल मे जीवन यापन करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद की पुलिस अखिलेश यादव सरकार के वजूद को भी जनता में खत्म करने व दिखाने में जुटी है

Posted on 19 September 2013 by admin

जनपद की पुलिस अखिलेश यादव सरकार के वजूद को भी जनता में खत्म करने व दिखाने में जुटी है । चारो ओर अपराधियों का बोलबाला, दरोगा, सिपाही अब शाम पांच बजे के बाद क्षेत्रो मे गस्त को तैयार नही ज्यादातर अपने पड़ोस के होम डिसिट्रको मे चले जाते है वही से मोबार्इल और वाकी टाकी से लोकेसन लेते रहते है ।
वैसे भी अब थानो की न तो चेंकिंग होती है न ही जांच, छुटटी लेना टेढी खीर है तो अब सभी जगह समाजवादी व्यवस्था लागू है । दो दिन तुम गायब रहो दो दिन हम यदा कदा कोर्इ पूछे तो बता दो क्षेत्र मे है । डयूटी वही करते है जहां रात्रि मे कुछ मिलने की उम्मीद हो । बकाया अपराध तो आम बात है जब ज्यादा तगडा अपराध होगा तो दर्ज हो ही जायेगा तब देखा जायेगा वरना मुलायम सरकार की अनूठी नीति होम सेंटर का भरपूर फायदा लिया जा रहा है जब पूरे प्रदेश में कोर्इ कर्मचारी अधिकारी नही काम कर रहा है तो हम ही क्यों करें फिर देहातो मे लार्इट भी नही रहती कहीं भी रहेगें आधे घन्टे मे तो पहुंच ही जायेगे ।
फिर अपने कप्तान साहब तो कही आते जाते भी नही है फिर किसका डर हालत का फायदा चेन स्नेचर, चोर और बडे अपराधी धडल्ले से उठा रहे है । पूरे जनपद से सपा प्रतिनिधि गायब है न जनता की सुनवार्इ न क्षेत्र वासियों की वैसे भी जनता ने उन्हे पांच वर्ष के लिये जिता ही दिया है । अब बारी मुलायम की है उसकी चिन्ता वो करें हारे चाहे जीते जितनी जल्दी हो सके धन कमाना है जनता तो केवल वोट ही देती है जबकि अपराधी टेंडर में अपराध में एडवांस देते है फिर जनता भली या अपराधी सोचा जा सकता है ।
बीती शाम चांदा अन्तर्गत पकडी कला गांव निवासी नन्द भौजार्इ कादीपुर गर्इ थी शाम को जब दोनो वापस लौटी तो मेन रोड से अभी गांव की ओर दस फलांग चली ही थी कि वार्इक सवार तीन लुटेरो ने उनको असलहे की नोक पर ले लिया और दोनो की सोने की चेन व नगदी लूट ली लुटी पिटी महिलाओं के परिजनो ने थाने में घटना की तहरीर दिया तो थानेदार गायब मिले अब पूछताछ करने पर थानेदार कह रहे है आभी जांच चल रही है एफ.आर्इ.आर. नही लिखी है ।
सोचिए जरा अब बिना अपराधी पकडे माल बरामद हुए ही थानेदार कह रहे है कि दो मे से एक चेन पीतल की है । अब जिले के पुलिस कप्तान जाने कि उनके मातहत क्या कर है । इस प्रकार के कारनामे सपा सरकार को जनता मे नाम दिला रहे है या बदनाम करा रहे है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार राष्ट्र के जन नायक नरेन्æ भार्इ मोदी के ‘† वें जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने

Posted on 19 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार राष्ट्र के जन नायक नरेन्æ भार्इ मोदी के ‘† वें जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने गोष्ठी व सास्—तिक कार्यव्रâम को जोर शोर से मनाया । कार्यकर्ताओं ने मोदी को दीर्घायु होने की कामना की तथा कामयाबी के शिखर प्रधानमंत्री पद पर पहुंचने की शुभकामना दी ।
डीहडग्गूरपुर में आयोजित कार्यव्रâम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि कर माल्यापर्ण कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि डाå महेन्æ प्रताप सिंह ने नरेन्æ मोदी के चित्र पर रोली लगाकर कार्यव्रâम का शुभारम्भ किया । वर्तमान समय में जब जनता की –षिट मे राज नेताओं की विश्वसनीयता संदिग्ध है ऐसे समय मे नरेन्र्æ भार्इ मोदी जन आकांक्षाओं की विश्वसनीयता के प्रतीक है । नरेन्æ भार्इ नर्इ उम्मीद व नर्इ सोच के प्रतीक है ।
मोदी का जादू खेत खलिहान से गांव, गरीब, किसान तक नौजवान महिलाओ से लेकर आम जन तक सिर चढ कर बोल रहा है । उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि जाति पांति धर्म से उâपर उठकर यूपीए की भ्रष्टाचार मुä मंहगार्इ देने वाली देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने वाली सरकार को उखाड फेके तथा भारत के वीर सपूत जो भारत के मान सम्मान व स्वाभिमान को बढाने वाले मोदी को मजबूत करें ।
कार्यव्रâम मे मुख्य रुप से डाण् एम.पी.सिंह, गिरीश नरायण सिंह, पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह, डाå सीता शरण त्रिपाठी, ऋषिकेश ओझा, डाण् आर.ए.वर्मा, हुनुमान सिंह, विजय त्रिपाठी, हीराराम मिश्रा, श्याम बहादुर पाण्डेय, राजनारायण, समर बहादुर, विवेक सिंह, रानू आदि दर्जनो लोग मौजूद रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नरेन्æ मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित करने के बावत भारतीय जनता पार्टी सुलतानपुर के कार्यकर्ताओं में बडा उल्लास एवं हर्ष

Posted on 14 September 2013 by admin

सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । नरेन्æ मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित करने के बावत भारतीय जनता पार्टी सुलतानपुर के कार्यकर्ताओं में बडा उल्लास एवं हर्ष का माहौल छाया हुआ है । सुपर मार्केट सिथत पार्टी कार्यालय पर जनपद के वरिष्ठ भाजपा कार्याकताओं ने जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी की अध्यक्षता मेंं बैठक सम्पन्न हुर्इ ।
बैठक मेंं कार्यकर्ताओं को पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राम भुवन मिश्र ने कहा कि नरेन्æ मोदी अपनी कार्य क्षमता व कार्य शैली एवं प्रशासनिक निति के चलते कुशल प्रशासक के रुप मे भारतीय जनता पार्टी के साहसी कार्यकर्ता के रुप में आम जन मानस में छाये हुए है । बहुत ही कम समय मेंं अटल बिहारी वाजपेयी के बाद जन मानस मे नरेन्æ मोदी का नाम शहर नही बल्की ग्रामीणांलो मे भी नवयुवको में भी छा गये है । सूर्यभान सिंह ने कहा प्रधानमंत्री पद के लिए संसदीय कार्यसमिति के द्वारा नरेन्æ मोदी का नाम निशिचत किया जाना भारत के विकास के लिए शुभ संकेत है । ओम प्रकाश पाण्डेय पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पद पर नरेन्æ मोदी को आसीन करने के लिए नव युवको मे एक नया जोश पैदा हुआ है और आज आम आदमी मोदी के कार्यो का गुणगान कर रहा है ।
काशी क्षेत्र के प्रभारी रामचन्æ मिश्र ने कहा कि संसदीय कार्यसमिति द्वारा लोक सभा चुनाव का प्रभारी नियुä किये जाने बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में नर्इ उर्जा एवं उत्साह पैदा हो गया है । जो आज प्रधानमंत्री पद के रुप मे देखा जाना स्वाभाविक है । बैठक में विजय सिंह, विजय त्रिपाठी, हनुमान सिंह, भावना सिंह, विनय मिश्रा, जगजीत सिंह छन्गू, राजन चौधरी, अजर्ुन सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, दिनेश चौरसिया, बृजभूषण, अशोक यादव आदि सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments (0)

बाबूसिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार पूरे उत्त्तर प्रदेश का भ्रमण जन अधिकार संदेश यात्रा के रुप में

Posted on 14 September 2013 by admin

सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । बाबूसिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार पूरे उत्त्तर प्रदेश का भ्रमण जन अधिकार संदेश यात्रा के रुप में वासुदेव मौर्य प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे किया जा रहा है । जौनपुर से होते हुए यह रथ यात्रा लोहरामउâ मे दोपहर दो बजे बेंचूपाल के नेतृत्व मे आर्इ.पी.कुशवाहा का स्वागत किया गया । स्वागत में मुख्य रुप से डाå श्यामलाल मौर्य, छेदीलाल, राजेश कुमार, राम पियारे, अमित मौर्य, आशीर्ष मौर्य, सुरेश कुमार मौर्य आदि सैकडो लोग मौजूद रहे ।
यात्रा का उददेश्य बताते हुए जन अधिकार मंच के राकेश मौर्य ने कहा कि बाबूसिंह कुशवाहा के प्रदेश के अति दलितो एवं अति पिछडो में बढती लोक प्रियता को रोकने के लिए बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने षडयन्त्र के तहत कांग्रेस से सांठ गांठ कर उन्हे एन.आर.एच.एम. घोटाले मे फंसा कर सी.बी.आर्इ. के माध्यम से अवैधानिक तरीके से जेल भिजवाने का कार्य किया है । अब सम्पूर्ण उåप्रå मे जन अधिकार संदेश यात्रा के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की पिछडे वर्गो की नेताओं के प्रति गन्दी मानसिकता को उजागर कर लोक सभा चुनावो में मायावती को शून्य पर लाने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी को भी सबक सिखाया जायेगा।
जन अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बासुदेव मौर्य ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलो मे जिला इकार्इयों के द्वारा जन अधिकार संदेश यात्रा को अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । जगह जगह सभी धर्म जाति और वर्ग के लोगो द्वारा भव्य स्वागत एवं नुक्कड सभायें आयोजित किया जा रहा है । वर्तमान राजनैतिक परि–ष्य मे कांग्रेस पार्टी बहुजन समाज पार्टी जैसे अवसर वादी एवं शासन सत्त्ता का दुरुपयोग करने वाले राजनैतिक दलो के साथ मिलकर लोक तांत्रिक प्रणाली का गला घोटने का काम कर रहे है । ऐसे मे लोहिया के समाजवादी विचार की आधारशिला पर निर्मित समाजवादी पार्टी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर जन अधिकार मंच आगामी लोकसभा चुनाव „僆 में समाजवादी पार्टी का समर्थन करेगा ।

Comments (0)

पूनम सिंह की दुर्घटना में दर्दनाक मौत

Posted on 14 September 2013 by admin

सुलतानपुर ƒ… सितम्बर । छात्र संगठन एस.एफ.आर्इ. ने के.एन.आर्इ.एम.टी. के सामने हुर्इ एम.वी.ए. की छात्रा पूनम सिंह की दुर्घटना में दर्दनाक मौत पर शोक व्यä किया और इतनी बडी घटना होने के बावजूद प्रशासन दो घंटो तक घटना स्थल को देखना तक उचित नही समझा जो अति शर्मनाक घटना है । छात्र संगठन प्रशासन की इस शून्यता और संवेदन हीनता की कडे शब्दो मे निन्दा करती है ।
छात्रो के द्वारा सूचना देने पर घटना स्थल पर छात्र संगठन का प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर तत्काल पहुंचा जहां प्रशासनिक तबके का कोर्इ भी अधिकारी मौजूद नही था । जिलाध्यक्ष विवेक विव्रâम सिंह ने कहा कि छात्रा पूनम सिंह की दुर्घटना मे हुर्इ मौत के.एन.आर्इ.एम.टी. की पहली घटना नही है । कालेज कैम्पस हाइवे पर सिथत है लेकिन कालेज के समाने स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था नही है द्वारिकागंज पुलिस चौकी पर घटना की जानकारी देने के बावजूद वहां से मदद के लिए कोर्इ नही आया लगभग दो घंटे बाद पुलिस प्र्रशासन पहुच कर आंदोलित छात्रो के उâपर ही धौस जताना शुरु कर दिया । मृत छात्रा की लाश को वहां से ले जाने के लिए एम्बुलेंंस की व्यवस्था देने मे प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा ।

Comments (0)

आज का युवा बेरोजगारी तथा लाचारी के बोझ तले दबता जा रहा है ।

Posted on 12 September 2013 by admin

आज का युवा बेरोजगारी तथा लाचारी के बोझ तले दबता चला जा रहा है । उनकी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है । यहां तक कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारो द्वारा लालीपाप देकर उनका शोषण किया जा रहा है । ऐसे मे देश का नौजवान भारतीय जनता पार्टी की तरफ देख रहा है । ये बाते भाजयुमो सदस्यता अभियान का शुभारम्भ के.एन.आई. महाविद्यालय के सामने करते हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह मोहित ने कहा ।

उन्होने यह भी कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो गरीबो, नौजवानो, मजदूरो व व्यापारियों के हित के लिये सडक से संसद तक लगातार आवाज उठाती रही है । यही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि भारतीय संस्कृति तथा राष्ट्रवाद की विचारधारा के साथ देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिसे कृत संकल्प है ।

आज के इस सदस्यता अभियान मे एके सौ तिरसी नव युवको ने भाजयुमो की सदस्यता लेते हुए भाजपा की पंचनिष्ठाओं के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की तथा पार्टी को निरन्तर सहयोग करने का बचन दिया । इस अवसर पर प्रवीण मिश्र, आशीष सिंह रानू, अनुराग उपाध्याय, वीरेन्द्र मौर्या, विकास पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, सनी उपाध्याय आदि युवा कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज का समय सभ्य मानव की कल्पना के बिल्कुल विपरीत ।

Posted on 12 September 2013 by admin

वर्तमान समय से जिस तेजी से इंसानो मे अपराधिक प्रवृत्त्ति बढ़ रही है वो वास्तव मे मानव समाज देश एवं विश्व के लिए चिंता का विषय है आज का समय सभ्य मानव की कल्पना के बिल्कुल विपरीत है।

लोग इस कदर स्वार्थी और भौतिकवादी होते जा रहे है कि उन्हे सही गलत से कोई मतलब ही नही है घोर वैज्ञानिकता के युग ने अब तो सर्वशक्तिमान ईश्श्व्र के अस्तित्व पर भी उंगली उठाना शुरु कर दिया है बडी तेजी से हम इंसानियत से दूर और हैवानियत के करीब होते जा रहे है।

प्रचलित अपराधो से अलग आज तमाम ऐसे अपराध हो रहे है जिन्हे देखकर या सुनकर लगता है कि मनुष्य विकृत मानसिकता का शिकार हो चुका है । साइबर व्रहृाइम और गंदे मनोविकार का ही परिणाम है । धन दौलत जैसी नश्श्व्र चीज के लिए रिश्तो का खून होने लगा है।

भाई भाई का, पुत्र पिता का, दोस्त दोस्त का आदमी आदमी का दुश्मन बनता जा रहा है चंद पैसो के लिए जमीन जायदाद के लिए अखबारो और न्यूज चैनलो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि आदमी का अपराधीकरण किस तेजी से हो रहा है।

लोगो को सिर्फ यही आसान लगता है कि सारा दोषारोपण शासन प्रशासन पर कर दिया जाय । क्या सिर्फ सजा के डर से ही हम गल्तियां करने से बचे हमरा स्वयं का कर्तव्य नही है कि हम सच्ची इंसानियत का परिचय दे इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता कि वर्तमान की राजनीति अपराधियो की सबसे सुरक्षित शरणस्थली बन चुकी है।

लोग अपराध करते है नामवार अपराधी होने के बाद राजनीति मे चले जाते है खुद की सुरक्षा तो करते ही है साथ ही साथ नये अपराधियो का पोषण एवं संवर्द्धन करने मे जुट जाते है । पुलिस प्रशासन काफी हद तक राजनेताओ के दबाव मे रहता है ।

छोटे स्तर के अपराधी तो नेताओ के सिर्फ कोतवाली फोन कर देने से मुक्त हो जाते है इन सब बातो के होने पर भी इस तथ्य से इंकार नही किया जा सकता कि पुलिस प्रशासन स्वयं भी भ्रष्ट लगभग निरंकुश एवं तानाशाही का शिकार है ।

आप अंदाजा लगा सकते है कि कोई एक आदमी मामूली मारपीट मे पुलिस द्वारा पकडकर प्रताडित किया जाता है वही दूसरी ओर हत्या करने वाला पुलिस की पकड़ से दूर घूमता रहता है । ये बाते किस तथ्य का खुलासा कर रही है आप स्वयं सोचिये मानवता वास्तव मे विकारग्रस्त हो चुकी है ।

शासन प्रशासन अपराधो को रोकने की बजाय उनके पोषण मे रुचि ले रहा है ऐेसे मे हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर उसका अनुकरण करना होगा तभी कुछ संभव है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर मे पूरा पैसा देने पर भी नही मिलता पूरी तौल का सामान

Posted on 12 September 2013 by admin

जनपद सुलतानपुर मे पूरा पैसा देने पर भी नही मिलता पूरी तौल का सामान जिम्मेदार महकमा पूरे परिदृश्य से नदारद दिखता है न कार्यालय न अधिकारी न मोबाईल नं़ सार्वजनिक कैसे रुके ये घटतौली की अंधेर गर्दी कैसे हो आम उपभोक्ता को न्याय ।

हैरत है कि यह महकमा जनता से और दैनिक जीवन की वस्तुओं की घटतौली पर नियंत्रण लगाने वाला एक महत्वपूर्ण और अति आवश्यक महकमा है । मगर आम पीडित जनता को न तो इसका कार्यालय मालूूम न अधिकारी मालूम और तो और शायद जिलाधिकारी के.धन लक्ष्मी भी स्वयं नही जानती होगी कि कांटा बाट माप का कार्यालय पूरे जनपद मे कहां है न ही उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने वाली न्यायिक ईकाई उपभोक्ता फोरम को ही पता होगा कि यह विभाग कहां है ।

जनता जाये तो जायें कहां किससे शिकायत करें और कैसे हो न्याय यह सोचनीय है अब तो प्रदेश के मुख्य मंत्री ही अपनी इंटेलीजेंस यूनिट से पता करवा सकते है । वर्ना जनता ऐसे ही घटतौली का शिकार होती रहेगी । हालत बद से बदतर है । गैस सिलेन्डर मे गैस कम, पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल डीजल कम, मिटटी तेल डीपो पर पूरे ड्रम मे १० से बीस लीटर कम, सेब, अंगूर एक किलो खरीदने पर ७०० ग्राम, सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन की घटतौली, मंडी परिषद के धर्मकांटा व नवीन कांटा पर पूरे ट्रक की तौल मे घटतौली और तो और सर्राफा की दुकान मे सोने चांदी जैसे वस्तुओं मे भारी घटतौली लिखा पढी मे सोनार बेचते है । १०० प्र्रतिशत मे आम जनता से वापसी लेते है ७० प्रतिशत की वो भी मैल व गंदगी के नाम पर सरेआम कटौती, सोने के सामान मे चांदी का टांका कटौती, आटा चक्की पर पूरे गेहू मे कर्दा व सीलन के नाम पर घटतौली, मिठाई की दुकान पर डिब्बा सहित मिठाई की बिव्रहृी, सरसो तेल रिफाईड में लीटर मे बिव्रहृी पैसा किग्रा के रेट पर वसूला जाना घटतौली आम है ।

विभाग एक नही पूरी बाजार मे बांटो पर मुहर लगाने के नाम पर वसूली कर फर्जी रसीदो पर उगाही कर रहा है । इस विभाग ने आज तक सार्वजनिक रुप से न तो पेट्रोल टंकियों को चेक किया न गैस एजेन्सियों को न ठेले, सब्जी वालो की जांच होती है । न सुनारो की सभी दुकानो को सेक्टर में बांट कर दलालो के माध्यम से वसूली जारी है । इतने पर भी जिला प्रशासन इस कमाउहृ विभाग का संज्ञान जनहित मे नही ले रहा है आम जनता लगातार लुट रही है । जनता ने डी.एम. व मुख्यमंत्री से जनता को घटतौली से निजात व इस विभाग की कार्यशैली की जांच की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

विद्युत चोरो पर अंकुश लगा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर

Posted on 12 September 2013 by admin

क्षेत्र में कटिया लगाकर विजली की चोरी किये जाने के कारण विद्युत विभाग को प्रत्येक वर्ष लाखो रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है विद्युत के पोल से लिए गये कटिया कनेक्शन से लगातार चोरी की विद्युत से सबसे अधिक परेशानी उपभोक्ताओ को हो रही है ।

उपभोक्ताओ का कहना है कि विद्युत के तार बारम्बार लगाने उतारने से लाइन खराब हो जाती है जैसा कि इस बात की जानकारी सम्बंधित विभाग को भी है ।इतना ही नही लोग कटिया लगाकर विद्युत जलाते भी है और कुछ ग्रामीणचलो में गावो मे मोटर भी चलाते है ।

जैसा कि बिजली की चोरी ज्यादातर शाम मे की जाती है । शाम होते ही कटिया लगा देते है सुबह निकाल लेते है । जिसके चलते रात मे किसी का डर भी नही रहता है और दिन मे विभाग के पास समय नही रहता और शाम मे कोई भी अधिकारी इस तरह की जहमत लेने को तैयार नही है।

ग्राम वासियो एवं क्षेत्रीय जनता का मानना है कि चोरी अपने आप कोई नही करता इसके पीछे किसी न किसी का हाथ जरुर रहता है इस तरह से हो रही विद्युत चोरी से विभाग को लाखो रुपये घाटा उठाना पड रहा है लिहाजा विद्युत विभाग पूरी तरह विद्युत चोरी पर रोक लगाने मे अपने को असहाय महसूस कर रहे है और अस्मर्थ दिखाई पड़ रहे है ।

जैसा कि चोरी दिन मे ही पकड़ी जा सकती है और और शाम मे उच्चाधिकारीयो के दौरा करने से समस्याओ के निराकरण मे सहूलियतें हो सकती है । और इलाके के गांवो में विद्युत चोरी से मोटर चलाये जाने और मोटर से चारा काटने से लेकर फर्नीचर से भी सम्बधित कार्य किये जाते है इतना ही नही ये चारी करने वाले लोग भी विद्युत विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियो से नजरे बचाकर भरपूर चोरी करने मे लगे हुए है।

लिहाजा ऐसी स्थिती मे विद्युत चोरो पर अंकुश लगा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in