जनपद सुलतानपुर मे पूरा पैसा देने पर भी नही मिलता पूरी तौल का सामान जिम्मेदार महकमा पूरे परिदृश्य से नदारद दिखता है न कार्यालय न अधिकारी न मोबाईल नं़ सार्वजनिक कैसे रुके ये घटतौली की अंधेर गर्दी कैसे हो आम उपभोक्ता को न्याय ।
हैरत है कि यह महकमा जनता से और दैनिक जीवन की वस्तुओं की घटतौली पर नियंत्रण लगाने वाला एक महत्वपूर्ण और अति आवश्यक महकमा है । मगर आम पीडित जनता को न तो इसका कार्यालय मालूूम न अधिकारी मालूम और तो और शायद जिलाधिकारी के.धन लक्ष्मी भी स्वयं नही जानती होगी कि कांटा बाट माप का कार्यालय पूरे जनपद मे कहां है न ही उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने वाली न्यायिक ईकाई उपभोक्ता फोरम को ही पता होगा कि यह विभाग कहां है ।
जनता जाये तो जायें कहां किससे शिकायत करें और कैसे हो न्याय यह सोचनीय है अब तो प्रदेश के मुख्य मंत्री ही अपनी इंटेलीजेंस यूनिट से पता करवा सकते है । वर्ना जनता ऐसे ही घटतौली का शिकार होती रहेगी । हालत बद से बदतर है । गैस सिलेन्डर मे गैस कम, पेट्रोल टंकी पर पेट्रोल डीजल कम, मिटटी तेल डीपो पर पूरे ड्रम मे १० से बीस लीटर कम, सेब, अंगूर एक किलो खरीदने पर ७०० ग्राम, सरकारी गल्ले की दुकान पर राशन की घटतौली, मंडी परिषद के धर्मकांटा व नवीन कांटा पर पूरे ट्रक की तौल मे घटतौली और तो और सर्राफा की दुकान मे सोने चांदी जैसे वस्तुओं मे भारी घटतौली लिखा पढी मे सोनार बेचते है । १०० प्र्रतिशत मे आम जनता से वापसी लेते है ७० प्रतिशत की वो भी मैल व गंदगी के नाम पर सरेआम कटौती, सोने के सामान मे चांदी का टांका कटौती, आटा चक्की पर पूरे गेहू मे कर्दा व सीलन के नाम पर घटतौली, मिठाई की दुकान पर डिब्बा सहित मिठाई की बिव्रहृी, सरसो तेल रिफाईड में लीटर मे बिव्रहृी पैसा किग्रा के रेट पर वसूला जाना घटतौली आम है ।
विभाग एक नही पूरी बाजार मे बांटो पर मुहर लगाने के नाम पर वसूली कर फर्जी रसीदो पर उगाही कर रहा है । इस विभाग ने आज तक सार्वजनिक रुप से न तो पेट्रोल टंकियों को चेक किया न गैस एजेन्सियों को न ठेले, सब्जी वालो की जांच होती है । न सुनारो की सभी दुकानो को सेक्टर में बांट कर दलालो के माध्यम से वसूली जारी है । इतने पर भी जिला प्रशासन इस कमाउहृ विभाग का संज्ञान जनहित मे नही ले रहा है आम जनता लगातार लुट रही है । जनता ने डी.एम. व मुख्यमंत्री से जनता को घटतौली से निजात व इस विभाग की कार्यशैली की जांच की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com