क्षेत्र में कटिया लगाकर विजली की चोरी किये जाने के कारण विद्युत विभाग को प्रत्येक वर्ष लाखो रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है विद्युत के पोल से लिए गये कटिया कनेक्शन से लगातार चोरी की विद्युत से सबसे अधिक परेशानी उपभोक्ताओ को हो रही है ।
उपभोक्ताओ का कहना है कि विद्युत के तार बारम्बार लगाने उतारने से लाइन खराब हो जाती है जैसा कि इस बात की जानकारी सम्बंधित विभाग को भी है ।इतना ही नही लोग कटिया लगाकर विद्युत जलाते भी है और कुछ ग्रामीणचलो में गावो मे मोटर भी चलाते है ।
जैसा कि बिजली की चोरी ज्यादातर शाम मे की जाती है । शाम होते ही कटिया लगा देते है सुबह निकाल लेते है । जिसके चलते रात मे किसी का डर भी नही रहता है और दिन मे विभाग के पास समय नही रहता और शाम मे कोई भी अधिकारी इस तरह की जहमत लेने को तैयार नही है।
ग्राम वासियो एवं क्षेत्रीय जनता का मानना है कि चोरी अपने आप कोई नही करता इसके पीछे किसी न किसी का हाथ जरुर रहता है इस तरह से हो रही विद्युत चोरी से विभाग को लाखो रुपये घाटा उठाना पड रहा है लिहाजा विद्युत विभाग पूरी तरह विद्युत चोरी पर रोक लगाने मे अपने को असहाय महसूस कर रहे है और अस्मर्थ दिखाई पड़ रहे है ।
जैसा कि चोरी दिन मे ही पकड़ी जा सकती है और और शाम मे उच्चाधिकारीयो के दौरा करने से समस्याओ के निराकरण मे सहूलियतें हो सकती है । और इलाके के गांवो में विद्युत चोरी से मोटर चलाये जाने और मोटर से चारा काटने से लेकर फर्नीचर से भी सम्बधित कार्य किये जाते है इतना ही नही ये चारी करने वाले लोग भी विद्युत विभाग के अधिकारीयो व कर्मचारियो से नजरे बचाकर भरपूर चोरी करने मे लगे हुए है।
लिहाजा ऐसी स्थिती मे विद्युत चोरो पर अंकुश लगा पाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com