Archive | सुलतानपुर

लोकवाणी केन्द्रों से आम जनता को नही मिल पा रहा लाभ

Posted on 23 June 2014 by admin

भले ही सरकार द्वारा लोकवाणी केन्द्र लोगों की समस्याओं को देखते हुए खुलवा दिया गया लेकिन आमजनता को लोकवाणी का लाभ अधिकारियों की षिथिलता के वजह से मिलता नजर नही आ रहा है। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गाॅवों को लोकवाणी केन्द्रों का लाभ नही मिल पा रहा है। षिकायतों के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों को आय, जाति, निवास जैसे जरूरी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए तहसील को चक्कर न लगाना पड़े इसके लिए सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट व्यवस्था लागू कर न्याय पंचायत स्तर पर लोकवाणी केन्द्रों की स्थापना की है। बावजूद इसके तहसील क्षेत्र के गोसाईगंज व दोस्तपुर थानों में पड़ने वाले गाॅवों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोकवाणी संचालक लोगों को यह कहकर वापस कर देते है कि इन दोनों थाना क्षेत्र की फीडिंग नहीं हुई है। ग्रामीण इस बात की षिकायत कई बार तहसील स्तर के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डग्गामार वाहनों से राजस्व को लाखों का हो रहा नुकषान

Posted on 23 June 2014 by admin

बिना परमिट चल रहे डग्गामार वाहनों द्वारा प्रति माह षासन को लाखों रूपये का चपत लगाया जा रहा है। जिले के सभी  मार्गो पर डग्गामार वाहन वे रोकटोक के चल रहे है। इन्हें न तो स्थानीय पुलिस ध्यान दे रही है न ही आरटीओ विभाग।  खास कर क्षेत्र के -कूरेभार मार्ग, अलीगंज मार्ग, पारा-सुलतानपुर मार्ग, वल्लीपुर-देहली मार्ग आदि मार्गो पर सवारी वाहनों की भरमार है। इन वाहनों पर सवारियों को भूंसे की तरह भरकर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाता है। यही नहीं वाहन चालकों द्वारा सवारियों से ज्यादा किराया भी जबरन वसूला जाता है न देने पर सवारियों के साथ बदसलूकी से निपटा जाता है। सूत्र यहां तक बताते है कि वाहन स्वामियों द्वारा विभाग को मोटी रकम देकर जनपद मुख्यालय तक बेधड़क बिना परमिट एवं बिना वाहन कागजात के ही चलाये जा रहे है। अगर ऐसे ही विभाग उदासीन बना रहा तो विभाग को अत्यधिक घाटे में जाना पड़ सकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अव्यवस्थाओं की बीच हुई मतगणना

Posted on 17 May 2014 by admin

अव्यवस्थाओं की बीच हुई मतगणना
ऽ    वरूण गाॅधी अपने  कई समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर गये, प्रषासन मूक दर्षक रहा बना
सुलतानपुर। जिला प्रषासन ने अपनी तरफ से जहाॅ पीण्सी व भरतीय तिब्बत पुलिस के साये में मतगणना करवा रही थी परन्तु वरूण गाॅधी के आने पर लगभग  तीन बजे मतगणना स्थल पर काफी अनियमितताएं देखने को मिली।  दोपहर के समय रिजर्व डफयूटी में लगाये कर्मचारियों ने जहाॅ अपने लिए दोपहर के भेाजन व पानी की व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी के गेट तक पहुॅच गये। अधिकारियों के समझाने पर वे कर्मचारी अपने कैम्प में वापस गये। मीडियाकर्मियों के साथ प्रषासन अपना रौब दिखाता रहा , वहीं वरूण गाॅधी के आने पर जिला प्रषसन मूक दर्षक बन कर  उनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर गये। जबकि मीडिया कर्मियों को यह पाबंदी रही की वे जिला प्रषासन द्वारा बनाये गये मीडिया  कर्मियों कैम्प  में ही बने रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोदी की सुनामी से विपक्षियों के ढहे किले, भाजपा प्रत्याषी वरूण गाॅधी भरी अन्तर से जीते

Posted on 17 May 2014 by admin

मोदी की सुनामी से विपक्षियों के ढहे किले, भाजपा प्रत्याषी वरूण गाॅधी भरी अन्तर से जीते
ऽ    4 लाख 16 हजार 348 मत पाकर वरूण गाॅधी सांसद निर्वाचित
ऽ    2 लाख 31 हजार 446 मत पाकर बसपा के पवन पाण्डेय रहे दूसरे स्थान पर
ऽ    सपा प्रत्याषी षकील अहमद को 2 लाख 28 हजार 144 मत मिले
मोदी की सुनामी में जहाॅ विपक्षी दलों के प्रत्याषियों के किले ढह गये वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी व पार्टी के राष्टीय  महासचिव वरूण गाॅधी 4 लाख 16 हजार 348 मत पाकर 38 लोकसभा सुलतानपुर सीट से सांसद निर्वाचित घोषित किए गये। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याषी पूर्व विधायक पवन पाण्डेय 2 लाख 31 हजार 446 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे वहीं सपा के ष्षकील अहमद को 2 लाख 28 हजार 144 मत मिले। सुलतानपुर क्षेत्र से 5 वर्ष पूर्व मंत्री अमिता सिंह को मात्र 41983 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इन चुनावों में जहाॅ बड़े-बड़े राजनैतिक पंडितों की भविष्य बाणी झूठी साबित हुई, वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम की सुनामी में विपक्षी प्रत्याषियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मॅहगाई व भ्रष्टाचार के मुछ्दे पर हुए आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी प्रत्याषी ष्षैलेन्द्र प्रताप ंिसंह को मात्र 5835 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इन नतीजों को जहाॅ मतदाताओं के बदलाव के मूड के रूप में देखा जा रहा है, वहीं नरेन्द्र मोदी के सुषासन व विकास के दावों का असर भी रीाजनैतिक पंडित मान रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅजे का अवैध कारोबारी केन्द्र बनता जा रहा जयसिहंपुर तहसील क्षेत्र

Posted on 12 May 2014 by admin

आज कल युवाओं में तथा कम उम्र के बच्चों में नषे की लत लगने की होड़ सी लग गई हे।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र व कोतवाली कस्बा बगिया चैराहा, बरौसा, विरसिंहपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजे का धन्धा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है । गांजे से जुडे कारोबारियों व खरीददारो में पुलिस का भय खत्म हो गया है यही वजह है कि कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गांजे के लती चिन्हित स्थानो पर एकत्रित होते है व अपने धन्धे को चलाने के लिए गांजे के व्यापारी व गजेड़ी अक्सर कोडवर्ड से खरीद फरोख्त करते है ।
गांजा पीने वाले कभी- कभी इतने नशे में होते है कि लोग उनको उनके घर तक पहुंचाते है ऐसा नही है कि इस नशे के अवैध कारोबार से पुलिस अनजान है आखिर क्या कारण है कि सब कुछ जानते हुए भी इन गजेडियों को न तो कभी रोकने की कोशिश की न टोकने की तभी तो ये गांजा पीने वाले पुलिस की आंख में धूल झोककर मौके का फायदा उठाने में लगे हुए है ।
सूत्रो के अनुसार कस्बा में कुछ सार्वजनिक स्थानो के साथ ही सरकारी अस्पताल के पीछे व इनके अलावा कई जगहो पर गांजे के विक्रेताओं व खरीददारो का जमावडा लगता है इस नशे मे शामिल जहां कुछ लोगो को मौज मिल रही है वही इस नशे में शामिल अधिकांश लोग अपनी पूंजी गंवा कर बर्बाद हो रहे हे ।इस गांजे के धंधे के साथ ही कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की दुकानो पर हजारो का वारान्यारा हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही भी महज औपचारिकता निभाते नजर आ रहे है ।
कस्बा समेत ग्रामीण स्तर के नुमाए, करसा, दौलतपुर, फजीलपुर समेत दर्जनो गांवो में दुकाने सजी हुई है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का लाभ जुआरी खुल कर उठा रहे है शायद यही कारण है कि इन जुए की फडों पर व स्मैक, चरस, गांजा अवैध कच्ची शराब के कारोबार में नाबालिक बच्चे व महिलाऐं शामिल है ।
यदि समय रहते इन अवैध धन्धो पर अकुंश न लगाया तो आने वाले समय में स्थित और भयावह हो सकती है। इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व विभाग को लाखों का चूना लग रहा ह,ै वही सरकार जिन युवाओं की देश का भविष्य बताती है, वही युवा इस दल दल में फंसते जा रहे है । वर्तमान समय में इन कारोबार से जुडें़ व्यापारियों व खरीददारो पर नकेल कसना अति आवश्यक है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मद्य निषेध महकमा निःप्रयोज्य साबित

Posted on 12 May 2014 by admin

लोगों में बढ़ रही नषा खोरी से न केवल व्यक्ति, बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। ऐसे में  समाज को सुधारने में लोगों केा प्रभावी कदम उठाने होगें। इन्हें रोकने के  लिए बनाया गया मद्य निषेध महकमा तो अफसरों के लिए सैरगाह बन गया है। आला अफसर भी वेतन निकासी इनके काम काज् पर ध्यान नहीं दे रह हैं। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्र पान पर  रोक के लिए बने कानून का पालन होता तो दूर यहाॅ डी0एम0, एस0पी0 व सी0एम0ओ0 की अगुआई में बनी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक तक नही होती। यही कारण है कि कलेक्टेट, अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालय के बगल रोक के बाद भी सिगरेट व पान की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिक्री धडल्ले से जारी

Posted on 12 May 2014 by admin

जिले कें  ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिक्री बहुत धडल्ले से की जा रही है। इसके अलावा इसकी बिक्री में की जा रही घटतौली से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। परन्तु शासन के लोग इस ओर किचिंत भी ध्यान नही दे रहे है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के अलावा अब मोबिल भी घटिया किस्म का मिलना प्रारम्भ हो गया है। टूटी आयल भी खुला मिलने के कारण इसकी विश्वसनीयता पर भी प्रतिकूल असर पड रहा है। मिलावटी पेट्रोल और डीजल से वाहनों और डीजल इंजनों पर भी इसका बुरा असर भी पड रहा है।
जिससे वाहन भी बहुत जल्द ही खराब हो जाते है। इनके धुएं से भी प्रदूषण फैल जाता है। जैसा कि जौनपुर-लखनउ मार्ग पर कुछ पेट्रोल पम्प पेट्रोल और डीजल में मिलावट करके अच्छी खासी मुनाफा खोरी कर रहे है। इन्हीं पेट्रोल पम्पो से छोटे-मोटे व्यापारी डीजल खरीदते है। उन्हें शिकायत है कि डीजल भी कम नापा जाता है।
हालांकि ऐसा नही है कि इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को नहीं है। लेकिन इसका कोई प्रभाव पडने वाला नही है। आये दिन उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों में भी नोंक-झोंक हो जाया करती है। लोग बिना लाइसेंस के दुकानें चला रहे है और इतना ही नही पेट्रोल पम्पों से दो रुपये कम पर मिलावटी डीजल खरीदा जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रात होते ही जिला अस्पताल में दारू का दौर षुरू

Posted on 12 May 2014 by admin

चिकित्सको ंको भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। परन्तु जैसे ही दिन ढला और  अॅधेरे ने जैसे अपना दामन फैलाया और रात को आने की दावत दी वैसे ही जिला अस्पताल में दारू का दौर षुरू हो जाता है। इमरजैन्सी वार्ड के बगल  के कमरे में बना वीपीएल वार्ड में दारू के षौकीन चिकित्सक व फोर्मेसिस्ट तथा वार्ड व्याय सभी कमरे में बैठ कर दारू का दौर षुरू कर देते है। इसकी जानकारी इस प्रकार हुई कि  षुक्रवार की  रात लगभग 9 बजे एक तीमार दार अपने मरीज को दिखाने  इमरजेन्सी कक्ष में गया और मरीज को फर्ती कराया। इस समय इमरजेन्सी में अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक इमरेजेन्सी वार्ड में नही थे पता करने पर ज्ञात हुआ कि इमरजेन्सी वार्ड के बगल दूसरे कमरे में डाक्टर गये है। मरीज का तीमार दार उस कमरे में डाक्टर को ढूढ़ते- ढूॅढ़ते   पहुॅच गया। अन्दर जाने पर उसे षराब की गंध मालूम हुई चिकित्सक ने दूर से ही अन्दर जाने से रोक दिया। सूत्रों द्वारा ज्ञात करने पर पता चला कि यह तो प्रतिदिन का रवैया है। जिला अस्पताल में इमरजेन्सी वार्ड के बगल वीपीएल वार्ड में रात होते ही दारू का दौर ष्षूरू हो जाता है। इमरजेन्सी में  आने वाले मरीज को दूसरे भगवान का यह रूप देखने को मिलेगा लोग आपस में चर्चा करते देखे गये। आम नागरिकों ने तथा तीमार दारों ने जिला चिकित्साल में हो रही  इस प्रकार की निन्दीय कार्य को रोकने के लिए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीेक्षक तथा जिलाधिकारी से  समाचार पत्र के माध्यम से रोकने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उचक्कों ने किया मोटर साइकिल पर हाथ साफ

Posted on 12 May 2014 by admin

विवाह समारोह मंे पहुॅचे वृद्ध की मोटर साइकिल उचक्के ले उड़े । घटना कुड़वार थानाक्षेत्र के भगवानपुर गाॅव की है ।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर गाॅव निवासी दानबहादुर यादव के लड़की की बारात आयी थी , जहाॅ प्रतापपुर के परसनपुरवा गाॅव निवासी रामदेव यादव सुत मथुरा प्रसाद यादव अपनी मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पेलेन्डर न्च् 44 छ 9190 से द्वार पूजा के समय पहुॅचे तथा मोटर साइकिल खड़ी करके विवाह समारोह  मे षामिल हो गये। भोजन के उपरान्त जब मोटर साइकिल लेने गये तब वह नादारद रही । बृद्ध ने मोटर साइकिल की खोज स्थनीय लोगो की मदद से की । किन्तु कोई सुराग न लग सका । अन्त मे निराष होकर  अपने मोटर साईकिल की गुमषुदगी की तहरीर स्थानीय कुड़वार पुलिस को देकर मोटर साइकिल की बरामदगी के लिए उचित कार्यवाही की माॅग की ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नशें में धुत अधिवक्ता ने बज्र वाहन पर किया पथराव, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

Posted on 09 May 2014 by admin

दीवानी न्यायालय में दोपहर को अजीबों -गरीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब कैम्पस में खड़ी पुलिस की बज्र वाहन  पर नषे में धुत  एक अधिवक्ता ने पथराव करना षुरू कर दिया। अधिवक्ता द्वारा किए गये अचानक  पथराव से दीवानी न्यायालय परिसर में जहाॅ अफरा-तफरी मच गई वहीं बज्र वाहन में लगा आगे का षीषी चकना चूर हो गया। चालक द्वारा मना करने पर उसने उसे दाॅत से काट कर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार पथराव करने वाला युवक वरिश्ठ अधिवक्ता राम चन्द्र पाण्डेय का पुत्र सोनू पाण्डेय है जो स्वयं भी अधिवक्ता के पेषे में है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अक्सर नषें में धुत होकर अजीबों -गरीब हरकतें करता रहता है। उक्त घटना की चर्चा  नगर में चारों तरफ की जा रही है। समाचार लिखें जाने तक उक्त घटना की तहरीर कोतवाली नगर में नहीं दी गई थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in