Posted on 26 June 2010 by admin
कोतवाली मऊरानीपुर क्षेत्र के मोहल्ला लाड़गंज रानीपुर में एक दरोगा ने अपने हमराह सिपाहियों के साथ चाय नाश्ता बेचने वाले दुकानदार के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी मां को गाली गलौज करते हुए सामान की तोड़फोड़ की। पीçड़त ने पुलिस कप्तान को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। मोहल्ला लाड़गंज में रहने वाले चन्द्रप्रकाश पुत्र बाबूलाल रायकवार ने पुलिस कप्तान को दिए शिकायती प्रार्थनापत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि दरोगा रामबाबू पटेल, सिपाई सईद अहमद, रामप्रवेश सिंह व दो अन्य सिपाही उसकी दुकान पर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसकी मां तुलसा देवी ने विरोध किया तो सिपाहियों व दरोगा ने उक्त महिला के साथ गाली गलौज करते हुए कोल्ड डि्रंक्स आदि की बोतलें तोड़ दी तथा उसकी दुकान की गुल्लक में रखे भ्00 रुपए लूटकर ले गए। पीçड़त पक्ष ने कांग्रेसी नेता इदरीश खान, शीलू खां, सईदा बेगम के साथ पुलिस कप्तान को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 26 June 2010 by admin
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में चल रही प्रवेश की काउंसलिंग में एलएलबी प्रवेश में 30 वर्ष से ऊपर आयु के छात्रों को बाहर निकाल दिए जाने पर वहां बबाल खड़ा हो गया और काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में काउंसलिंग प्रारंभ हुई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में 24 जून से विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रार भ की गई। आज तीसरे दिन एलएलवी के 800 सीटों के लिए काउंसलिंग थी। जिसमें भ्34 छात्रों को बुलाया गया था। 30 वर्ष से ऊपर की आयु के छात्रों को बाहर रखा गया था। इस पर छात्र भड़क उठे। उन्होंने कहा कि फार्म भरते समय आयु सीमा का विश्व विद्यालय प्रशासन ने कोई जिक्र नहीं किया था। जबकि विवि प्रशासन का कहना था कि समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन छात्रों का कहना था कि इसकी जानकारी फार्म भरते समय दी गई होती तो उनका पैसा बबाüद नहीं होता। यह छात्रों के साथ धोखा है। इसी के तहत काउंसलिंग को रोक दिया गया। छात्रों ने वहां जमकर नारेबाजी की। अन्होंनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सीओसिटी दिनेश सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाया। एक घंटे बाद काउंसलिंग प्रारंभ हुई।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 26 June 2010 by admin
राजनैतिक संगठनों में आया उबाल, दिए ज्ञापन
पिछले पांच वषोZ में यूपीए सरकार एवं प्रदेश सरकार गलत नीतियों से देश व प्रदेश में भीषण महंगाई बढ़ गई है। सरकारें महंगाई रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। डीजल, पेट्रोल, गैस, केरोसिन के दामों में लगातार वृçद्ध से किरायाभाड़ा आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृçद्ध हो रही है। गरीब जनमानस का मुंह का निवाला छीन लिया है। प्रदेश सरकार ने विद्युत रोडवेज, भाड़ा, वैटकर, पेट्रोल पर सेवाकर बढ़ा दिया है। उक्त समस्या को लेकर शिवसेना, भाकपा, इण्डियन जस्टिस पार्टी समेत अन्य राजनैतिक दलों ने आज कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता पं. रवि शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष धन्नूलाल गौतम, पूर्व शिक्षा मन्त्री रविन्द्र शुक्ल एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता ने महंगाई के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पं. रवि शर्मा ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई ने अब आम जनमानस का जीना हराम कर दिया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियां के चलते अब लोगों को इस भीषण महंगाई का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार पूंजीपतियों की है ज् शिवसेना शिवसेना के प्रदेश सचिव संजीव तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल आदि के दामों में बढ़ोत्तरी करके आम जनता को यह दिखा दिया है कि यह सरकार गरीबों की नहीं पूंजीपतियों की है। इस महंगाई व मूल वृçद्ध के कारण देश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। क्योंकि केन्द्र सरकार ने सत्ता में दोबारा आने के लिए यह वादा किया था कि गरीबों पर पड़ने वाली महंगाई पर रोक लगाई जाएगी। सन्तोष खटीक ने कहा कि यूपीए सरकार ने जनता के दुख ददü को भुला दिया।
महंगाई रोकने में सरकारें विफल ज् भाकपा भारतीय क युनिस्ट पार्टी के प्रान्तीय आह्वान पर कलेक्ट्रेट में धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हो रही हैं। जो भीषण महंगाई के प्रतीक हैं गरीब आम जनता कराह रही है। उक्त चीजों पर बढ़ाए गए दाम को वापस लिया जाए। धरना को शिरोमणि सिंह राजपूत, रामस्वरूप गुप्ता, भगवानदास पहलवान, अरविन्द वादल, ग्यादीन प्रसाद, महेन्द्र सिंह, रामप्रकाश सोनी ने संबोधित किया।
महंगाई को लेकर हाय-हाय ज् इंजपा इण्डियन जस्टिस पार्टी के नेता हरिनारायण श्रीवास्तव ने देश में बढ़ती हुई महंगाई पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि अब आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। भीषण महंगाई से अब लोग मौत को गले लगाने के लिए विवश होंगे। इस मौके पर मुन्नालाल कोष्टा, चि मन लाल सैन, बाबू खां, संजय गांधी, आरएस ब्रह्मचारी, रामकृष्ण अग्रवाल, अमित गोस्वामी, शमीम मास्टर आदि ने कहा कि जनता के हितों की परवाह किए बगैर आवश्यक वस्तुओं के दाम में जो वृçद्ध की गई है उससे अब जनता हाय-हाय कर उठी है।
बस किराए वृçद्ध से भड़के अभिभावक भेल शिक्षा निकेतन बीएचईएल में अंधाधुंध फीस बढ़ने से अभिभावकों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर महंगाई बढ़ रही हैं वहीं बस का किराया 120 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है। वहीं फीस में भी वृçद्ध कर दी गई है। इस मामले में जिलाधिकारी को सौंपा गया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 24 June 2010 by admin
थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अलीगोल खिड़की में बारात में गई एक 11 वर्षीय बालिका के साथ अज्ञात बहशी दरिन्दे ने बलात्कार कर लहुलुहान कर दिया। बाद में जब उक्त बालिका विवाह समारोह में रोती हुई पहुंची तभी वहां हड़कप मच गया। आनन-फानन में बलात्कारी युवक की तलाश की गई। परन्तु वह नहीं मिल सका। इस घटना से विवाह समारोह में आए वर व वधु पक्ष के सभी रिश्तेदार स्तव्ध थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई बस्ती लाल स्कूल के पास रहने वाले अशोक कुशवाहा पुत्र काशीप्रसाद कुशवाहा की 11 वर्षीय पुत्री अपनी मौसी की लड़की सोनाली के साथ अलीगोल खिड़की में पवन कुशवाहा की बारात में गई हुई थी। रात्रि के समय अचानक उसके पेट में ददü हुआ तो वह अपनी मौसी की लड़की के साथ पण्डाल के पीछे भाईजान के बाड़े के समीप शौचक्रिया के लिए चली गई। उक्त लड़की ने सोनाली से कहा कि वह उसके लिए पानी ले आए। इधर सोनाली पानी लेने के लिए चली आई। सोनाली ने उक्त लड़के को जब पानी लेने जा रही थी तब जाते हुए देखा था। जब वह पानी लेकर वहां जा रही थी तब वह लड़का वापस लौट रहा था। जब वह शौचक्रिया वाले स्थान पर पहुंची तो उसे निधि काल्पनिक नाम नहीं मिली। इसके बाद वह थोड़े और आगे गई तो निधि रो रही थी। इसके पश्चात उक्त दोनों लड़कियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
मामले की रिपोर्ट दर्ज मोहल्ला नई बस्ती लाल स्कूल के पास निवासी अशोक कुशवाहा पुत्र काशी प्रसाद कुशवाहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री काल्पनिक नाम (निधि) जब वीरेन्द्र कुशवाहा निवासी आशिक चौराहा के पुत्र पवन की बारात में अपनी मौसी की लड़की सोनाली के साथ गई हुई थी। अचानक उसके पेट में आई खराबी के कारण वह पण्डाल के पीछे भाईजान के बाड़े में शौच क्रिया के लिए चली गई। लेकिन वहां पानी न होने के कारण उसने अपनी मौसी की लड़की से पानी मंगवाया। तभी अज्ञात बदमाश ने उसके साथ जबरन बलात्कार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
रोती लड़की के देख बरातियो के छक्के छूटे जैसे ही 11 वर्षीय लड़की मण्डप के नीचे रोती हुई पहुंची तभी मण्डप के पास बैठे वर व वधु के पक्ष के लोग उसे देखकर हैरान हो गए। बाद में जब उसने हकीकत से अवगत कराया तो लड़के पक्ष के पिता वीरेन्द्र के होश उड़ गए। आनन-फानन में उक्त बलात्कारी को तलाश किया गया। लेकिन वह नहीं मिल सका।
जिला अस्पताल में हुआ परीक्षण रेप काण्ड की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। लेकिन रात्रि में महिला सिपाही न होने के कारण आनन-फानन में महिला सिपाही को बुलाया गया और उक्त नाबालिग लड़की को लेकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां उसका चिकित्सकों ने मेडिकल परीक्षण किया। चिकित्सक का कहना है कि लड़की के साथ जबरन बलात्कार किया गया है।
पुलिस कप्तान ने मंगाई बीडियो कैसिट घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान विनोद कुमार दोहरे ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल शहर कोतवाल सुरेश बाबू कठैरिया को मामले की गहराई से तहकीकात करने के निदेüश दिए। इसके अलावा उन्होंने वर व वधु पक्ष के लोगों द्वारा बनवाई जा रही बीडियो फिल्म की कैसिट भी पुलिस को मुहैया कराने के निदेüश दिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों द्वारा बताए गए हुलिया व कपड़ों के आधार पर उक्त युवक की तलाश की जा रही है।
कई को लिया हिरासत में आज बलात्कार की घटना के बाद परिजन एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस कप्तान को घटना से अवगत कराया। इधर पुलिस कप्तान ने शहर कोतवाल से घटना की जानकारी ली तो पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर नई बस्ती चौकी प्रभारी व शहर कोतवाल पहुंचे। उन्होंने मामले को देखते हुए कुछ लड़कों को सन्दिग्ध के तौर पर पूछताछ के लिए थाने पर बुला लिया है। लड़कों से समाचार लिखे जाने तक पूछताछ की जा रही थी।
दूल्हे के पिता का पसीना छूटा आशिक चौराहे से चली बारात अलीगोल खिड़की पहुंची। सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। तभी 11 वर्षीय बालिका की हालत जैसे ही दूल्हे के पिता वीरेन्द्र कुशवाहा ने देखी तो उसका पसीना छूट गया। उनकी बिगड़ती हालत को देखकर बरातियों ने उन्हें सम्भाला। बाद में उसे चिकित्सक के पास ले गए। वहां उपचार के बाद शादी की रस्म पूरी हुई।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
जेएमके टाटा शोरूम पर आज एक ग्राहक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सेल्स मैनेजर इशरत खान ने इण्डिका विस्टा के इंजन की क्षमता व कार की अन्य खूबियां एवं बारंटी से सम्बंधित ग्राहकों को जानकारी उपलब्ध कराई। ग्राहकों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस श्रेणी की तुलना में इण्डिका विस्टा डीजल व पेट्रोल इंजन में सर्वोत्तम कार है। इस कार की वाह एवं आन्तरिक सज्जा बेहतर सस्पेशन व सर्वाधिक ईंधन क्षमता ही इन कारों को विशेष बनाती है। आईपी भल्ला ने ग्राहकों को बताया कि इस वर्ष 2009-10 के लिए जेएमके मोटर्स को ग्राहक सन्तुष्टि सेवा के लिए सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रतन टाटा द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर समानित किया गया था। जेएमके मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश बघेल ने बताया कि टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। उन्होंने इण्डिका विस्टा के विभिन्न माडलो के उपलब्धता के बारे में बताया कि इसकी कीमत यूरो तृतीय में तीन लाख साठ हजार से लेकर पांच लाख भ्7 हजार तक की है। अन्त में मुकेश मिश्रा ने अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
कोई भी बहाना लेकर आला अधिकारियों का कहर कब किस पर टूट जाए कोई भरोसा नहीं। इसी क्रम में मड़वा आवास मामले का मुद्दा लेकर गत दिनों प्रशासन ने मऊरानीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलçबत कर दिया। जबकि लाभार्थी सूची में कुछ अपात्र होने की सूचना उसने ही दी थी। इसके बाद तीन अलग-अलग लोगों ने इस प्रकरण की जांच की। रोक के बाबजूद बैंक ने तीन अपात्रों को भुगतान कर दिया। लेकिन जब प्रशासनिक कार्यवाही हुई तो सचिव हक्के बक्के रह गए। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत मड़वा में आवासों हेतु चयन 92 लाभार्थियों का प्रस्ताव डाल इनके नाम भेजे गए थे। इसके बाद इनमें से भ्9 लाभार्थियों को खाते खुलवाने हेतु वीडीओ द्वारा आदेशित किया गया जबकि इसकी जांच सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सहाय वर्मा द्वारा की गई। जांचोपरान्त खातों में आवास हेतु पैसा आया है। इसी दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बद्री प्रसाद निरंजन को कुछ लाभार्थियों का चयन गलत होने की जानकारी मिली जिसकी जानकारी उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को दी।तत्काल वीडीओ मऊरानीपुर ने बैंक शाखा को पत्र लिख पैसा निकासी पर रोक लगा दी। भुगतान पर रोक के बाबजूद धवाकर बैंक प्रशासन ने इसकी परवाह किए बिना तीन लाभार्थियों का पैसा भुगतान कर दिया। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस सबन्ध में सचिव बद्री प्रसाद ने बताया कि वह इस मामले में कतई दोषी नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व वीडीओ रनवीर सिंह ने एक माह में चार बार, दूसरे माह में तीन बार तबादला किया। आखिर इस प्रकार के तबादला आदेश कर उनको परेशान किया गया। फिलहाल मऊरानीपुर ब्लाक के दो सचिव पहले गंगाधर गुप्ता अब बद्री प्रसाद निरंजन को निलंबित कर प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया है।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
पुलिस महकमे की उदासीनता के चलते इन दिनों थाने के समीप स्थित चौराहों पर जगह-जगह जाम आम हो गया है। वेतरीब ढंग से आड़े तिरछे तिपहिया वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसे कोतवाली की पुलिस देखने में अपनी शान समझती है। वहीं पास में हाथ ठेले वाले भी जाम लगाने में अपनी शान समझते हैं। इन दिनों थाने के समीप लक्ष्मीबाई चौराहा, विलैया चौराहा सहित कई स्थानों पर वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। सुबह-शाम चौमुखी माता मन्दिर के पास दर्शनों को आने वाले भक्तों को वहां से पैदल निकलने में असुविधा महसूस होती है। इसके अलावा मुय बाजार में दुकानदारों ने सड़क पर अपना अतिक्रमण कर मुय मार्ग को सकरा कर दिया है। वहीं रास्ते में खड़े ट्रेक्टरव अन्य वाहनों से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सम्बंध में कई बार लोगों ने कोतवाल को अवगत कराया परन्तु आज तक अतिक्रमणकारियों व वाहन चालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
क्षेत्र की ग्राम सभाओं में शासन द्वारा 16 जून से 19 जून तक खुली बैठकें सरकारी सार्वजनिक स्थलों में कराए जाने का फरमान जारी किया गया है। जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा एवं महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत साक भाजी, बागवानी खेत तालाब, सार्वजनिक कूप निर्माण, समूह के माध्यम से पात्र लाभार्थी किसानों का चयन जिनके पास 4.67 हेक्टेयर भूमि हो। वहीं किसानों को योजना का लाभार्थी बनाए जाने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा में प्रसार प्रचार हेतु विज्ञçप्त जारी एवं माईक लगाकर तथा एजेण्डा फिराकर डुग्गी पिटवाने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी पंचायत की खुली बैठकें मे भाग ले सकें। लेकिन भौगोलिक धरातल पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बैठक में मुट्ठी भर लोग प्रचार-प्रसार न होने के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए जुमेदार प्रतिनिधि एवं कर्मचारी सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित होकर सादा कागज में सुझाव लिखकर कोरम पूरा करने में लगे हुए हैं। यह एक ग्राम में नहीं बल्कि ब्लाक की सबçन्धत ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है। ग्राम वासी जागरुक होकर भी प्रधान चुनाव के मद्देनज़र बैठकों में नहीं पहुंच रहे हैं।
खुली बैठक में मुद्दे छाए ग्राम पंचायत खिलारा में प्राथमिक विद्यालय में पंचायत की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान राम किशोर की अध्यक्षता में एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अशोक पाराशर के संयोजन में खुली बैठक आयोजित की गई। इसी प्रकार समीपवतीü ग्राम पंचायत पठा में भी ग्राम प्रधान श्रीमती फूल कुंअर बुन्देला की देखरेख में एवं सचिव के संचालन में खुली बैठक हुई। जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जाने वाले कायोZ की जानकारी के साथ खेत तालाब बनवाए जाने व वागवानी, कूप निर्माण आदि कार्य मनरेगा अन्तर्गत कराए जाने के प्रस्ताव व सुझाव लिखे गए। खिलारा की बैठक में सुरेन्द्र द्विवेदी, लखन राय, रामकिशोर पाल सहित दर्जनों लोगों ने खुली बैठक में भाग लिया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
श्री गहोई वैश्य महिला सेवा संस्थान द्वारा श्री लक्ष्मणदास दमेले इंटर कालेज में योग शिविर के तृतीय दिन बड़ी संया में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर योग विशेषज्ञ श्रीमती मनोरमा नीखरा ने हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा एवं थाइराईड से सम्बंधित गम्भीर बीमारियों को योग व मनोयोग से समूल नष्ट करने की विधि बताई। श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव व सुषमा चौहान ने लोगों को योग प्रशिक्षण में सही प्रकार से क्रिया करने की सलाह दी। इन दिनों योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। सायंकालीन सत्र में असाध्य रोगियो को परामर्श दिया जाता है। डा. श्रीमती नीखरा ने कहा कि योग एक अन्तçर्वज्ञान है। जिसे अपनाकर शारीरिक, मानसिक, बौçद्धक एवं अध्याçत्मक विकास सम्भव किया जा सकता है। योग जीवन जीने की एक कला है। उन्होंने कहा कि इससे आहार, विहार, चिन्तन व चरित्र का शरीर के अन्दर विकास होता है। आसन द्वारा हमारी मांसपेशियां लचीली शरीर सुगठित सुन्दर होता है। हमारे 72 हजार नलियों का शुçद्धकरण होता है और इससे हमें आत्मबोध होता है। पेट एक अदभुत रासायनिक लैबोट्री है। मçष्तष्क अनन्त क्षमता वाला कप्यूटर है। हमारा दायित्व है कि हम इसे क्षत विक्षत न होने दें। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा की गई ईष्र्या द्वेष ही अनेक बीमारियों की जननी है। हमें जो दायित्व मिले हैं उनको पूर्ण मनोयोग से करना ही योग है। इससे हमारा सर्वागींण विकास होगा। 19 जून को दीप महायज्ञ का समापन होगा।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत 20 हजार रुपए जमा कर दो पुराने कुएं का नवीनीकरण करा दिया जाएगा। ऐसा आश्वासन देकर ग्राम पंचायत सदस्य व रोजगार सेवक ने एक व्यçक्त को ठग लिया। पीçड़त व्यçक्त ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। बबीना के काशीनगर में रहने वाले हरचरन ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम रोजगार सेवक ने उसे सरकारी योजना के तहत कुआं बनवाने का आश्वासन दिया था। इसके एवज में उक्त दोनों ने 20 हजार रुपए भी जमा करा लिए थे। हरचरन का आरोप है कि कुएं की खुदाई में उसके परिजनों ने भी काम किया था लेकिन उसके पैसे भी नहीं दिए गए और न ही कुआं का निर्माण कराया गया। पीçड़त पक्ष ने जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119