बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में चल रही प्रवेश की काउंसलिंग में एलएलबी प्रवेश में 30 वर्ष से ऊपर आयु के छात्रों को बाहर निकाल दिए जाने पर वहां बबाल खड़ा हो गया और काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई। बाद में पुलिस की मौजूदगी में काउंसलिंग प्रारंभ हुई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में 24 जून से विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रार भ की गई। आज तीसरे दिन एलएलवी के 800 सीटों के लिए काउंसलिंग थी। जिसमें भ्34 छात्रों को बुलाया गया था। 30 वर्ष से ऊपर की आयु के छात्रों को बाहर रखा गया था। इस पर छात्र भड़क उठे। उन्होंने कहा कि फार्म भरते समय आयु सीमा का विश्व विद्यालय प्रशासन ने कोई जिक्र नहीं किया था। जबकि विवि प्रशासन का कहना था कि समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से इसकी सूचना दी गई थी। लेकिन छात्रों का कहना था कि इसकी जानकारी फार्म भरते समय दी गई होती तो उनका पैसा बबाüद नहीं होता। यह छात्रों के साथ धोखा है। इसी के तहत काउंसलिंग को रोक दिया गया। छात्रों ने वहां जमकर नारेबाजी की। अन्होंनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर सीओसिटी दिनेश सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाया। एक घंटे बाद काउंसलिंग प्रारंभ हुई।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119