Archive | लखनऊ

उ0प्र0 को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही

Posted on 03 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को छोड़कर पूरा उ0प्र0 अंधकार में डूबा है। राज्य सरकार ने बिजली घरों के मरम्मत एवं विभाग के नाम पर अरबों रूपये खर्च किया है। केन्द्र सरकार से मिले अरबों रूपये के अनुदान को खर्च किया है। किन्तु पूरे उ0प्र0 को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। मात्र पांच-छ: घंटे ही बिजली आम जनता को मिल रही है। वहीं बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है, जिससे जनता में रोष व्याप्त है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के महामन्त्री-चेयरमैन मीडिया विभाग विवेक कुमार सिंह, विधायक ने आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि वर्तमान बहुजन समाज पार्टी की सरकार में एक नई व्यवस्था शुरू हुई है जिसमें जनप्रतिनिधियों को कोई अधिकार नहीं है तथा विभाग के वह लोग जो विद्युत विशेषज्ञ हैं उन्हें अधिकार नहीं है, सारी की सारी व्यवस्था आईएएस अधिकारी चला रहे हैं। जब तक विद्युत विभाग का जिम्मा विद्युत विशेषज्ञों के पास था तब तक आज जैसे हालात नहीं थे। आज पूरे विद्युत महकमें की विद्युत वितरण आदि की सारी व्यवस्थाएं आईएएस अधिकारियों को सौंप दी गई है। पावर कार्पोरेशन को चार कम्पनियों में बांटकर आईएएस अधिकारियों को उनका एमडी बना दिया गया है जिन्हें न तो जनता से कोई मतलब है और न ही वह विद्युत व्यवस्था सुधारने का कार्य कर रहे हैं। केवल धन लूटने के उद्देश्य से इनकी नियुक्तियां की गई हैं।

मीडिया चेयरमैन श्री सिंह ने कहा कि अगर विद्युत विभाग की जिम्मेदारी इन आईएएस अधिकारियों से लेकर विद्युत विशेषज्ञों को सौंप दी जाय तो काफी हद तक बिजली की व्यवस्था सुधरने में सहायक होगी। उन्होने कहा कि आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण होकर कोई विद्युत विशेषज्ञ नहीं हेा जाता।

श्री सिंह ने कहा कि आम जनता को विद्युत उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना `राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना´, जिससे पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था का कायाकल्प हो जाना चाहिए था। प्रदेश सरकार ने इस योजना का दुरूपयोग और भ्रष्टाचार करके इस योजना को लाप करा दिया और मात्र इस योजना पर तीस से पैन्तीस प्रतिशत ही कार्य हुआ, शेष सारा धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

श्री सिंह ने कहा कि उन्होने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस विद्युत योजना में कोई धनराशि तब तक न अवमुक्त की जाय, जब तक केन्द्र सरकार की किसी एजेंसी इसका सत्यापन न करा लिया जाय।

विधायक श्री सिंह ने कहाकि बिजली की दरों के मामले में पंजाब और हरियाणा की तुलना उ0प्र0 से करना हास्यास्पद है क्योंकि उन प्रदेशों में जनता को चौबीस घंटे विद्युत मिल रही है। वहीं उ0प्र0 में राज्य सरकार दस घंटे भी बिजली नहीं दे पा रही है इसके उल्टे बिजली की दरों में वृद्धि की जा रही है। उन्होने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जिन प्रदेशों की तुलना की है यदि उन प्रदेशों की भान्ति विद्युत सप्लाई पूरे चौबीस घंटे पूरे प्रदेश में सुनिश्चित कराये तो जनता को कोई दिक्कत नहीं होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

`कांग्रेस यात्रा´ एवं राहुल जी की जनसभा को सफल बनाने हेतु बैठक

Posted on 03 April 2010 by admin

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 14अप्रैल को अम्बेडकरनगर से कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा झण्डी दिखाकर एवं विशाल जनसभा को सम्बोधन के पश्चात निकलने वाली प्रदेशव्यापी `कांग्रेस यात्रा´ एवं राहुल जी की जनसभा को सफल बनाने हेतु कंाग्रेस के सासन्दों, विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं की एक तैयारी बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।

प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव श्री अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव श्री भोला पाण्डेय एवं श्री अब्दुल मन्नान, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, सांसद डॉ. संजय सिंह, सांसद श्री पी.एल.पुनिया, सांसद श्री हर्षवर्धन, पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व मन्त्री श्री राजबहादुर, उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधायक श्री प्रदीप माथुर, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, विधान परिषद सदस्य श्री गजे सिंह, विधायक श्री विवेक कुमार सिंह, विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल, विधायक श्री माधो पासवान, विधायक श्रीमती अमिता सिंह, विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक श्री राजेशपति त्रिपाठी, उन्नाव से सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन के प्रतिनिधि एवं जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वीर प्रताप सिंह एवं इस यात्रा के समन्वयक डॉ. आर.पी.त्रिपाठी मौजूद रहे।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने `कांग्रेस यात्रा´ को सफल बनाने एवं राहुल जी की जनसभा को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये।

`कांग्रेस यात्रा´ के मुख्य समन्वयक दस नेताओं श्री भोला पाण्डेय, श्री जगदिम्बका पाल, श्री प्रवीन सिंह ऐरन, श्री पी.एल.पुनिया, श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक, श्री रणजीत सिंह जूदेव, श्री प्रदीप माथुर, श्री शेखर बहुगुणा, श्री राजेश पति त्रिपाठी ने यात्रा के अपने-अपने रूट चार्ट प्रस्तुत किये।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि दो चरणों में होने वाली `कांग्रेस यात्रा´ के अन्तर्गत प्रथम चरण के तहत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती 14अप्रैल से शुरू होकर 31मई तक चलेगी तथा दूसरे चरण की यात्रा गांधी जयन्ती 2अक्टूबर से प्रारम्भ होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव ने स्मारकों की सुरक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की निन्दा

Posted on 03 April 2010 by admin

नेता विरोधी दल शिवपाल सिंह यादव ने कहा की स्मारकों की सुरक्षा के लिए विशेष बल के बिल पर राज्यपाल की मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद प्रदेश की मायावती सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती का फैसला करके संविधान को तार-तार कर दिया है। यह सरकार सभी वैधानिक प्रक्रियाओं को तिरस्कृत कर अपनी मनमानी, अधिनायकशाही पर उतारू हो गई है। नैतिकता, लोकमर्यादा अथवा संवैधानिक नियमों-परम्पराओं का पालन करना उसने सीखा ही नहीं है। लोकतन्त्र में उसका विश्वास नहीं है। ऐसे में उत्तर प्रदेश में जिस तरह से असंवैधानिक काम हो रहे हैं, केन्द्र को उस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रदेश की बसपा सरकार ने फिजूलखर्ची और जनता की गाढ़ी कमाई लुटाने का रिकार्ड कायम किया है। नहरों में पानी नहीं, बिजली संकट गहरा रहा है। अनुत्पादक खर्च बढ़े हैं। हर तरफ कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार है। एस्टीमेट 10 गुने तक ज्यादा बने हैं। स्मारकों के निर्माण पर अरबों रूपया लुटाने के बाद अब इनकी सुरक्षा के नाम पर 8 करोड़ रूपया सालाना खर्च बढ़ाया जा रहा है। ये स्मारक, पार्क, प्रतिमाएं सब एक दल विशेष की हैं। राज्यपाल महोदय को इस लूटकाण्ड की जॉच करानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

21 अप्रैल की दिल्ली रैली को सफल बनाने के लिये तैयारी तेज

Posted on 03 April 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने 21 अप्रैल की दिल्ली रैली को सफल बनाने के लिये तैयारी तेज कर दी है। केन्द्र व राज्य सरकार प्रायोजित बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर पार्टी लगातार संघर्ष कर रही है। दिल्ली रैली को सफल बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ता जुट गये हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने शनिवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में रैली को सफल बनाने के लिये क्षेत्रीय स्तर पर बैठकें हो रही हैं।

श्री दीक्षित ने बताया कि पार्टी ने कांग्रेस व बसपा सरकार की पोल खोलने के लिये पहले से ही हस्ताक्षर अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश मुख्यालय पर अवध क्षेत्र की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश महामन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह ने रैली को सफल बनाने के लिये कार्यकर्ताओं को जुटने का आहवान किया और कहा कि केन्द्र व राज्य की जनविरोधी नीतियों के कारण ही महंगाई बढ़ी है। आम जनता का जीना दूभर हो गया है। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह तथा संचालन क्षेत्रीय मन्त्री सुभाष त्रिपाठी ने किया। बैठक को प्रदेश मन्त्री सुरेश श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में पूर्व मन्त्री रमापति शास्त्री, विधायक सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदीप भार्गव, अनुराग मिश्रा, आर0बी0 सिंह, ज्ञान तिवारी, मुकुट बिहारी, सन्तोष सिंह, पूिर्णमा वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सन्तकबीर नगर में लगातार हो रहे उत्पीड़न के लिये बसपा सरकार दोषी

Posted on 03 April 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सन्तकबीर नगर में लगातार हो रहे उत्पीड़न के लिये बसपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि सन्तकबीर नगर के बेलहर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन लगातार निर्दोषो को तंग कर रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने शनिवार को सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर सन्तकबीर नगर के बेलहर गांव में साम्प्रदायिक तत्वों ने हिन्दुओं की जमीन पर कब्जा किया। पुलिस ने कब्जा करवाया। गल्ती शरारती तत्वों व पुलिस की ही है लेकिन 46 लोगों पर ढेर सारी जघन्य धाराओं के मुकदमें हैं। जबकि पुलिस ने जांच के बाद कुछ भूमि खाली भी कराई। इसके अलावा चार-पांच अन्य गांवों में सार्वजनिक भूमि एवं हिन्दुओं की भूमि पर जबरिया कब्जा हुआ।

श्री दीक्षित ने बताया कि आज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्रीराम चौहान, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला आदि के नेतृत्व में एक जांच दल ने उक्त क्षेत्र का दौरा किया। जांच दल ने अनेक लोगों से भेंट की। रिपोर्ट के अनुसार उक्त क्षेत्र में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता सताये जा रहे हैं। लोगों में दहशत है। जनउत्पीड़न बढ़ा है। 18 निर्दोष जेल में हैं। पुलिस का कहर है। अनेक किसानों की फसलें भी फूंक दी गईं। आगजनी भी की गई। पार्टी सरकारी घटनाओं को लेकर आन्दोलन की तैयारी में है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शार्प शूटर राजा चौहान को मार गिराया

Posted on 03 April 2010 by admin

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आज मऊ जिले में हुई एक मुठभेड़ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के एक शार्प शूटर राजा चौहान को मार गिराया। एसटीएफ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया है “बारह हजार रुपये के इनामी बदमाश चौहान को आज मऊ जिले के बरवां गांव के पास एसटीएफ और मऊ पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया।“

चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा चौहान 19 मार्च को मऊ जिले में आरटीओ आफिस के सामने हुई ठेकेदार राम सिंह मौर्य और उनके गार्ड सतीश की हत्या में वांछित था। उन्होंने बताया कि मौर्य पिछले वर्ष 29 मार्च को हुई लोकनिर्माण विभाग के सरकारी ठेकेदार मéा सिंह की हत्या का प्रमुख गवाह था, जिसमें कि अंसारी सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा के शासनकाल मे पिछड़ा वर्ग की बहुत उपेक्षा

Posted on 03 April 2010 by admin

समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा “हो सकता है प्रदेश में चुनाव 2012 के बजाए 2011 में ही हो जाएं। इसलिए पिछड़े वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए हमें उनके बीच जाना होगा। इस बार पिछड़ों के बल पर सरकार बनेगी। तभी उनको अपना हक मिल सकेगा। धन और धरती का बटवारा होगा।´´

s-2समाजवादी पार्टी के मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आज पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की 19 अपै्रल, 2010 को कानपुर में होने वाले महासम्मेलन की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुये नेता विरोधी दल श्री शिवपाल िंसह यादव ने उक्त उद्गार व्यक्त किए।
श्री यादव ने कहा कि बसपा के शासनकाल मे पिछड़ा वर्ग की बहुत उपेक्षा हुई है। उन्हें हर तरह से अपमानित किया जा रहा हेै। पीड़ित व्यक्ति की कहीं सुनवाई नहीं है। थाने जाने पर फरियादी को ही उल्टे फंसा दिया जाता है। इस अन्यायी व्यवस्था के खिलाफ हमेें लड़ना है। हर वर्ग को साथ जोड़ना हैं। उनको भरोसा दिलाना होगा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है।

नेता विरोधी दल ने कहा कि विधानसभा के चुनावों की तैयारी में अभी से जुट जाना है।     19 अपै्रल, 2010 को कानपुर के फूल बाग, पार्क में पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन सफल बनाना है। इसके बाद मण्डल व जिला स्तर पर ऐसे सम्मेलन होंने चाहिए। लखनऊ में अक्टूबर-नवम्बर में एक बड़ी रैली करने का निर्णय लें तो पूरे प्रदेश में एक सन्देश जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता श्री रामनरायन साहू, सांसद ने की। कार्यक्रम का संचालन श्री रामआसरे विश्वकर्मा, प्रदेश महासचिव ने किया। बैठक में महासम्मेलन के लिए मण्डल एवं जिलावार प्रभारी बनाए गए। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे पिछड़ा वर्ग के लोगों को बड़ी संख्या में फूलबाग आने में सहयोग करें।

बैठक में प्रकेाष्ठ उपाध्यक्ष श्री लालता प्रसाद निषाद, कोषाध्यक्ष श्री तारा िंसह सोलंकी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव के अतिरिक्त सर्वश्री जयगोपाल सोनी, अल्ताफ अंसारी, राममनोहर प्रजापति, राकेश प्रजापति, दयाराम प्रजापति, रविन्द्र यादव, तुलसीराम चौरसिया, नानकदीन भुर्जी, विनोद प्रजापति, आर0डी0गोस्वामी, श्रीनिवास जोगी, नरेश उत्तम, डा0 हीरा ठाकुर, डा0 विश्राम सिंह यादव, रामदुलार राजभर, हरिओम साहू, श्रीमती जानकी पाल, श्याम लाल पाल, रामराज वर्मा, विनोद सविता, रामाज्ञा चौहान, रामलखन प्रजापति, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में आग लगने की घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं

Posted on 03 April 2010 by admin

बृजभूषण तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद, समाजवादी पार्टी ने कहा इधर उत्तर प्रदेश में आग लगने की घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं, जिसमें लाखों एकड़ जमीन में गेंहूं की खड़ी फसल, और मकान जलकर राख हो गये हैं। अरबों रूपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। साथ ही लोग भी जल कर जख्मी हुए हैंं। ऐसी सूचना मिली है कि आग लगने का मुख्य कारण लटक रहे पुराने बिजली के तार हैं, जिनको बदलने व मरम्मत कराने की मॉग क्षेत्र के निवासियों द्वारा बराबर की जाती रही है। सरकार इस सम्बन्ध में संवेदना शून्य एवं लापरवाह रही है।

 इसी सिलसिले मेें जनपद सन्तकबीरनगर के थाना महुली क्षेत्र में  02 अपै्रल को जिस प्रकार से आक्रोशित किसानों के साथ पुलिस पेश आई, उनका ढांढस बंधाने के बजाए उन पर लाठियॉ और गोली चलाई गईं, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैंं। ऐसी मिसाल कहीं मिल नहीं सकती है। आज 3 अपै्रल, को फतेहपुर जनपद के ग्राम ललौली में हजारों बीघा फसल बिजली के शार्ट सिर्कट से जल कर स्वाहा हो गई है। पूरे प्रदेश में आग के कारण हाहाकार मचा है। बहुत दिनों से मॉग की जाती रही है। कि कम से कम सभी तहसील मुख्यालयों पर दमकल की व्यवस्था होनी चाहिए जो नहीं की गई। जहॉ दमकल हैं। अधिकतर उपयोग के लायक नहीं हैं और अपर्याप्त हैं। आग की सूचना मिलने के बाद भी तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती। प्रशासन को मालूम है कि मार्च-अपै्रल का महीना आग के सम्बन्ध में खतरनाक होता है। इसलिए इसकी विशेष व्यवस्था करनी चाहिए थी। झोपड़ियॉ केवल गरीब की होती हैं, आग लगने के बाद कुछ बचता ही नहीं। सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता बिल्कुल नाकाफी है।

मैं लाठी चार्ज और पुलिस फायरिेंग की घोर निन्दा करता हंू तथा न्यायिक जॉच की मॉग करता हंू। जिनके मकान जले हेैं, उन्हें तत्काल सहायता पहुंचायी जाए। दमकलों की विशेष व्यवस्था की जाए। एक उच्च दल गठित किया जाए जो आग लगने के कारणेां तथा फसल व सम्पत्ति के हुए नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट सरकार को शीघ्र दे और लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। किसानों को जितनी हानि हुई है, उसकी शत-प्रतिशत सरकार भरपाई करे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि की तीव्र आलोचना

Posted on 02 April 2010 by admin

राज्य सरकार द्वारा बिजली की दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि की उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ने तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की सरकार अब पूरी तरह अपनी जनविरोधी नीतियों पर उतारू हो गई है और मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती को आम आदमी से कोई सरोकार नहीं रह गया है।

 उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार की अदूरदर्शिता एवं गलत नीतियों के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी और अभी कुछ समय पूर्व उ0प्र0 सरकार ने वैट की दरों को बढ़ाकर जहां कमरतोड़ मंहगाई से जूझ रहे आम जनमानस पर मंहगाई का बोझ डाल दिया था वहीं अब बिजली की दरों को बढ़ाकर प्रदेश की जनता को एक और झटका दिया है।

 उन्होने कहा कि मुख्यमन्त्री के पास विद्युत चोरी रोकने एवं पारेषण हानियां कम करने का विकल्प था परन्तु उन्होने अपनी सरकार की अक्षमता पर तो ध्यान दिया नहीं और आम जनता को निशाने पर ले लिया। होना तो यह चाहिए कि सरकार खेती-किसानी के लिए 16घंटे बिजली देने का अपना वादा पूरा करती और शहरों में अघोषित कटौतियां बन्द करती परन्तु उनका ध्यान केवल खजाना भरना भर रह गया है।

 मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की मुखिया जहां जनहित के सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं वहीं जिस तरह कुछ खास उद्योगपतियों को फायदा पहुंचने की नीयत से स्वार्थवश प्रदेश की विद्युत वितरण व्यवस्था को निजीकरण की तरफ बड़ी तेजी से ले जा रही हैं उससे आने वाले समय में आम आदमी पर और भार पड़ेगा तथा उसका जीवन दूभर हो जायेगा। जहां निजीकरण में पारदर्शिता के सिद्धान्त का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया गया है वहीं दूसरी ओर विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी से आम जनता पर लगभग 2000 करोड़ रूपए का भार बढ़ जाएगा। किन्तु मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती को अपनी तिजोरी भरने के अलावा आम जनता के दु:ख-दर्द से कोई लेना देना नहीं रह गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पिछड़े वर्गों में जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान के लिये विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल गठित करने की योजना

Posted on 02 April 2010 by admin

मन्त्रिमण्डलीय सचिव ने पत्रकार वार्ता में राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये बताया कि  आप सभी जानते है कि अपने देश में खासतौर से दलित एवं अन्य पिछड़े वर्गों में समय-समय पर जन्में अनेकों सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के आदर-सम्मान में प्रदेश सरकार द्वारा संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर व इनके मूवमेंट को आगे बढ़ाने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी तथा दलित व अन्य पिछड़े वगोंZ में जन्मे अन्य महानायकों के आदर सम्मान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा गौतमबुद्ध नगर में स्मारक, संग्रहालय, मूर्तियां, पार्क, गैलरी एवं चौराहों आदि निर्मित कराये गये हैं। राज्य सरकार द्वारा तैयार कराये गये यह महत्वपूर्ण स्थल समतामूलक समाज की स्थापना के प्रतीक हैं। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दलित एवं अन्य पिछड़े वगोंZ मेंं जन्में सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों को पूरा-पूरा आदर-सम्मान दिया गया है।  इस प्रकार राज्य सरकार ने इन वगोंZ के महानायकों का नाम भारतीय इतिहास व पूरी दुनिया में हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया है, ताकि आने वाली पीढ़ियां इन वगोंZ में जन्मे महानायकों से प्रेरणा लेकर और अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर आगे बढ़ सके। इन स्मारकों, पाकोंZ व संग्रहालयों आदि को देखने के लिए पूरे देश से भारी संख्या में लोग आते हैं और प्रेरणा प्राप्त करते हैं और ये सभी स्थल लगभग पूरे तैयार हो चुके हैं। आप सबको अच्छी तरह याद होगा कि इन स्मारकों, पार्कों, संग्रहालयों आदि को लेकर अक्सर ऐसी बयान-बाजी होती रहती है कि उनकी सरकार बनने पर इन महत्वपूर्ण स्थलों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय सर्वाेच्च न्यायालय में अनेक व्यक्तियों द्वारा कई जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं। ऐसे लोगों की दलित विरोधी जातिवादी मानसिकता साफ नज़र आती है।  यदि इन स्मारकों की राज्य सरकार ने सुरक्षा नहीं दी तो इन्हें ऐसे तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा सकता है।  आपको यह भी मालूम होगा कि राज्य में पुलिस बलों की कमी दूर करने के लिए राज्य सरकार ने लगभग दो लाख पुलिस कर्मियों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की है। यदि पुलिस बल से अन्य कार्य लिया जाता है तो कानून-व्यवस्था को बनाये रखने में अत्याधिक असुविधा होगी। ऐसी स्थिति में इन महत्वपूर्ण एवं श्रद्धा के केन्द्र स्थलों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसीलिए राज्य सरकार ने विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल गठित करने का निर्णय लिया गया था। अपने इस फैसले को लागू करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने राज्य विधान मण्डल के समक्ष एक विधेयक प्रस्तुत किया था। मैं आपको यह भी अवगत कराना चाहूंगा कि विधान मण्डलों के दोनों सदनों द्वारा विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल के गठन सम्बन्धी विधेयक को वर्ष-2010 में पारित किए जाने के बाद, 18 फरवरी, 2010 को महामहिम राज्यपाल महोदय की अनुमति के लिए प्रेषित किया गया। इस विधेयक पर महामहिम राज्यपाल महोदय का अनुमोदन अथवा अन्य कोई सन्देश प्राप्त न होने पर स्मारकों, पार्कों तथा अन्य स्थलों की सुरक्षा की तत्कालिकता को देखते हुए कतिपय संशोधनों के साथ उत्तर प्रदेश राज्य विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल अध्यादेश 26 मार्च, 2010 को महामहिम राज्यपाल के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया। और यदि ऐसी स्थिति में इन महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई, तो इनके क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना बनी रहेगी। क्योंकि घोर जातिवादी व दलित विरोधी मानसिकता में जकड़े लोगों को दलित एवं अन्य पिछड़े वगोंZ के महानायकों के आदर व सम्मान में राज्य सरकार द्वारा बनाये गयेे स्मारक, पार्क व संग्रहालय आदि को लेकर बहुत परेशानी हो रही है।  यदि इन स्थलों को अर्थात् परम पूज्य बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर एवं अन्य सन्तों, गुरूओं एवं महापुरूषों की स्मृति में बनाये गये महत्वपूर्ण स्थलों को सुरक्षा के अभाव में असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया तो फिर देश भर में भयंकर जनाक्रोश पैदा होगा और इससे कानून-व्यवस्था की गम्भीर स्थिति पैदा हो सकती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा विशिष्ट रूप से प्रशिक्षित सुरक्षा बल के गठन की आवश्यकता है।  इसीलिए उत्तर प्रदेश राज्य विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा बल गठित करने की योजना बनायी गई थी। अत: इन महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा की तात्कालिकता को देखते हुए माननीय मन्त्रिपरिषद द्वारा इस सम्बन्ध में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती का निर्णय लिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in