उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 14अप्रैल को अम्बेडकरनगर से कंाग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा झण्डी दिखाकर एवं विशाल जनसभा को सम्बोधन के पश्चात निकलने वाली प्रदेशव्यापी `कांग्रेस यात्रा´ एवं राहुल जी की जनसभा को सफल बनाने हेतु कंाग्रेस के सासन्दों, विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं की एक तैयारी बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी, राष्ट्रीय सचिव श्री अविनाश पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव श्री भोला पाण्डेय एवं श्री अब्दुल मन्नान, सांसद श्री जगदिम्बका पाल, सांसद डॉ. संजय सिंह, सांसद श्री पी.एल.पुनिया, सांसद श्री हर्षवर्धन, पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व मन्त्री श्री राजबहादुर, उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, विधायक श्री प्रदीप माथुर, विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, विधान परिषद सदस्य श्री गजे सिंह, विधायक श्री विवेक कुमार सिंह, विधायक श्री ईश्वर चन्द्र शुक्ल, विधायक श्री माधो पासवान, विधायक श्रीमती अमिता सिंह, विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक श्री राजेशपति त्रिपाठी, उन्नाव से सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन के प्रतिनिधि एवं जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वीर प्रताप सिंह एवं इस यात्रा के समन्वयक डॉ. आर.पी.त्रिपाठी मौजूद रहे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी ने `कांग्रेस यात्रा´ को सफल बनाने एवं राहुल जी की जनसभा को सफल बनाने हेतु निर्देश दिये।
`कांग्रेस यात्रा´ के मुख्य समन्वयक दस नेताओं श्री भोला पाण्डेय, श्री जगदिम्बका पाल, श्री प्रवीन सिंह ऐरन, श्री पी.एल.पुनिया, श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक, श्री रणजीत सिंह जूदेव, श्री प्रदीप माथुर, श्री शेखर बहुगुणा, श्री राजेश पति त्रिपाठी ने यात्रा के अपने-अपने रूट चार्ट प्रस्तुत किये।
मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि दो चरणों में होने वाली `कांग्रेस यात्रा´ के अन्तर्गत प्रथम चरण के तहत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती 14अप्रैल से शुरू होकर 31मई तक चलेगी तथा दूसरे चरण की यात्रा गांधी जयन्ती 2अक्टूबर से प्रारम्भ होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com