Posted on 24 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अलीगढ़ मुसिलम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के महासचिव श्री मंजर हुसैन को समाजवादी पार्टी में शामिल किया। उनके साथ अलीगढ़ मुसिलम यूनिवर्सिटी के श्री अबुजर चौधरी, श्री अबशार हाशमी, श्री उबेद उल्लाह खान तथा मोहम्मद इमरान ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर की कि इन साथियों के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गो की बेहतरी के लिए कर्इ महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।
Posted on 23 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलबिधयों को गांव-गांव तक पहुचाने के लिए 14 मार्च,2013 से प्रारम्भ प्रदेश के सभी 75 जनपदो की 10 हजार कि0मी0 की यात्रा पूरी कर लखनऊ वापस आने पर आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी साइकिल यात्रा दल के नायक श्री रणजीत बच्चन तथा नायिका सुश्री कालिन्दी निर्मल शर्मा का मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक समारोह में स्वागत किया। दोनों साइकिल यात्रियों को षाल ओढ़ाकर और 5-5 लाख रूपए देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी का साइकिल से पुराना संबंध रहा हैं। अन्य सभी दलों से ज्यादा युवा समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। वे आधुनिक तकनीक के भी जानकार है। वैसे युवाओं के सामने बड़ी चुनौती है। उन्हें समानता खुशहाली और बेहतर जीवनस्तर के लिए काम करना है। समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी उपलबिध यह भी है कि हमने जनता का धन जनता तक पहुचाया है। सरकार की योजनाओं से गरीबों, पिछड़ों, मुसिलमो, नौजवानों सभी को लाभ पहुचा है। हमने लैपटाप बांटे, 10वीं पास मुसिलम लड़कियों को 30 हजार रूपए, 12वीं कक्षा पास को 30 हजार रूपए दिए। मुफत सिंचार्इ, किसान की कर्ज माफी, 108 एम्बुलेंस सेवा, मुफत दवार्इ की व्यवस्था की। इतना कुछ दूसरे राज्य भी नहीं कर पाए है। आर्थिक संसाधन जुटाकर और धन की फिजूलखर्ची रोककर हमने अपने चुनावी वायदे भी पूरे किए है। प्रदेश में बिजली के 4 हजार मेगावाट के प्लांट लगाने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जनहित की योजनाओं में मदद करने को पीछे नहीं है किन्तु कुछ दल राजनीतिक बेर्इमानी कर रहे हैं। हम इनसे लोकतांत्रिक तरीके से निबटगेंं। लोकतंत्र में जनता जबाव देती हैं ऐसी ताकतों से समाजवादी पार्टी भी लड़ेगी। उन्होने कहा 108 एम्बुलेंस सेवा में केन्द्रीय मदद इसलिए रोकी गर्इ कि इसके आगे समाजवादी शब्द लगा है। समाजवादी शब्द तो संविधान सम्मत है। हमने अपने बूते इस सेवा को न केेवल चलाने अपितु बड़े जनपदो में एम्बुलेंस बढ़ाने का भी निश्चय किया है। इस सेवा से सुदूर क्षेत्रों में रहनेवाले गरीबों को मदद मिलती है। हम स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना चाहते है। एमबीबीएस की सीटें बढ़ार्इ है।
कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया। साइकिल यात्री श्री रणजीत बच्चन ने कहा कि वे 2014 में भी समाजवादी पार्टी की जीत के लिए काम करेगें। उन्होने कहा कि वह मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के व्यकितत्व एवं समाजवादी सरकार के जनहित में विकासपरक कार्यो से प्रभावित है। इस अवसर पर सर्वश्री भगवती सिंह, पूर्व सासद, राज किशोर मिश्र, अभिषेक मिश्र, कमाल अख्तर, सुनील यादव, डा0 राजपाल कश्यप, एस0आर0एस0यादव, नारद राय, शारदा प्रताप शुक्ला, श्रीमती आशा किशोर, रामवृक्ष सिंह यादव, विजय यादव, मनीष यादव, राम सागर यादव, पी0डी0 तिवारी, अभिषेक सिंह आशू, राजेश यादव आदि की उपसिथति उल्लेखनीय रही।
साइकिल यात्री श्री रणजीत बच्चन एवं सुश्री कालिन्दी शर्मा के साथ 250 साइकिल यात्रियों की टोली का पीजीआर्इ के पास श्री सुनील यादव (राज्यमंत्री) ने स्वागत किया और उनको 5-कालिदास मार्ग तक लाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 22 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसजनों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद पुलिसजनों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को मजबूत करना राज्य सरकार की मुख्य प्राथमिकता है। जनता को पुलिस बल से सबसे अधिक अपेक्षा होती है। इसके दृषिटगत प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कार्य के महत्व को समझना होगा तथा अपने पद की गरिमा एवं कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए पीडि़त व्यकित को तत्काल सहायता देकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। उन्होंने समाज के कमजोर एवं अल्पसंख्यक वर्गों की ओर विशेष ध्यान दिए जाने पर बल देते हुए कहा कि आज समय बहुत तेजी से बदल रहा है। बदलते समय के साथ-साथ अपराध करने के तरीके भी बदल रहे हैं। इसलिए पुलिस बल को भी तेजी से बदलना होगा तथा अपराध नियंत्रण एवं अन्वेषण की नर्इ तकनीकों में दक्ष होना होगा।
इसके लिए पुलिस बल के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिए जाने का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि भर्ती के समय प्रशिक्षण के साथ-साथ सेवा के दौरान भी विशेष प्रशिक्षण कार्यशालाओं आदि का भी समय-समय पर आयोजन किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक से पुलिस बल के प्रशिक्षण की ओर विशेष ध्यान दिए जाने और इस सम्बन्ध में शीघ्र कार्य योजना तैयार करने की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अपराध नियंत्रण के लिए सी.सी. टी.वी. कैमरा, जी.पी.एस. युक्त पेट्रोल वाहन तथा अन्य आधुनिक तकनीकों से सुसजिजत कण्ट्रोल रूम का महत्व बढ़ गया है। इसकी शुरुआत प्रदेश में कानपुर नगर से की गर्इ है। शीघ्र ही 03 महानगरों-इलाहाबाद, लखनऊ एवं गाजियाबाद में भी अत्याधुनिक कण्ट्रोल रूम की शुरुआत कर दी जाएगी। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कण्ट्रोल रूम के दक्ष संचालन की ओर ध्यान देने की अपेक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिशिचत किया जाए कि जनता को यह महसूस हो कि उनके संकट की घड़ी में पुलिस सबसे पहले उनकी सहायता के लिए पहुंचेगी। तभी कण्ट्रोल रूम की परिकल्पना सफल होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास होगा कि कण्ट्रोल रूम में अधिक से अधिक महिला कर्मियों की डयूटी लगार्इ जाए। उन्होंने कहा कि यहां तैनात पुलिस अधिकारियों को प्रतिमाह विशेष भत्ता दिया जाएगा तथा सभी पुलिस कण्ट्रोल रूम को पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों को समाज में पुलिस की अहम भूमिका के महत्व को आत्मसात करना होगा। जनता को पुलिस से त्वरित सहायता की अपेक्षा होती है, चाहे अपराध नियंत्रण हो या फिर दैवीय आपदा। आम नागरिकों के मानवाधिकार के साथ ही महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस का कार्य अत्यन्त चुनौतीपूर्ण है। पुलिस कर्मियों को जहां एक ओर संगठित गिरोह एवं अपराधियों से लड़ना होता है वहीं आम जनता के दु:ख-दर्द में सदव्यवहार के साथ सहायता पहुंचाना भी उनके कर्तव्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने से लेकर राज्य में पूंजी निवेश का माहौल तैयार करने तक में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से इस भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा से करने की अपेक्षा की। उन्होंने पुलिस बल के सदस्यों का आहवान किया कि वे पूरी र्इमानदारी, कानून के प्रति निष्ठा, कर्तव्य परायणता व सेवा भाव से कार्य करके प्रदेश की आम जनता के मन में सुरक्षा की भावना पैदा करें। उन्होंने प्रदेश सरकार के बेहतर कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के संकल्प को पूरा करने के लिए पुलिस कर्मियों से नए उत्साह के साथ काम करने की अपेक्षा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्दी धुलार्इ भत्ते में 10 गुना वृद्धि किए जाने की घोषणा की गर्इ थी। इसके सापेक्ष अब इन कर्मियों को 125 रुपए प्रतिमाह वर्दी धुलार्इ भत्ता दिया जा रहा है। बैरकों में रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए मकान किराया भत्ता भी पिछले वर्ष की घोषणा के अनुरूप कर दिया गया है। कम्प्यूटर आपरेटरों की भर्ती प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर दी गर्इ है। उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति 50 प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर करने की घोषणा की गर्इ थी, जिसके सापेक्ष 100 प्रतिशत पद वरिष्ठता के आधार पर प्रोन्नति से भरे गए। 1995 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर प्रोन्नत किया जा चुका है। प्रान्तीय पुलिस सेवा के सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति की जा चुकी है।
श्री यादव ने कहा कि गत वर्ष मुख्य आरक्षी तथा उपनिरीक्षक पदों के लिए विभागीय परीक्षा के तहत 10 कि.मी. दौड़ की अर्हता को कम करने की घोषणा भी की गर्इ थी, जिसके सापेक्ष कार्रवार्इ की गर्इ और इस दौड़ को घटाकर 4.8 कि.मी. कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पी.ए.सी. में कार्यरत 50 वर्ष से अधिक आयु के जवानों को डिसिट्रक्ट आम्र्ड रिजर्व में स्थानांतरित करने तथा विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन की भांति सुरक्षा लाइन की स्थापना के लिए गम्भीरता से कार्रवार्इ की जा रही है। इस सम्बन्ध में अतिशीघ्र आदेश जारी किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति के अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए मौजूदा पुलिस आरक्षियों के कुछ पदों को उच्चीकृत करके सहायक उपनिरीक्षक के नए पद सृजित किए जाएंगे तथा उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक के पद बढ़ाए जाएंगे। उपनिरीक्षक के सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों में नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस, माउण्टेड पुलिस एवं पी.ए.सी. के पात्र मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। प्रत्येक थाने पर पुलिस कर्मियों के लिए चरणबद्ध रूप से हास्टल एवं जनता की सुविधा के लिए आगन्तुक कक्ष बनवाया जाएगा। चरणबद्ध रूप से सेण्ट्रल हवालात का निर्माण भी कराया जाएगा। पुलिस जवानों एवं अराजपत्रित अधिकारियों की कठिन सेवा के दृषिटगत पौषिटक आहार भत्ते में 200 रुपए की वृद्धि की जाएगी। पुलिस की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए उपनिरीक्षक स्तर के सभी अधिकारियों को सी.यू.जी सिम उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिसजनों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया।
पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर ने अपने सम्बोधन में पुलिस स्मृति दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला तथा शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 01 सितम्बर, 2012 से 31 अगस्त, 2013 की अवधि में सम्पूर्ण भारत में कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले पुलिसजनों मेें उत्तर प्रदेश के 117 पुलिसजन समिमलित हैं। उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले इन वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवानिवत है।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यकित भी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आज यहाँ मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित भव्य समारोह में बारहवीं पास 9177 छात्र छात्राओं को लैपटाप वितरण करने के साथ ही रामपुर नगर की सड़कों के निर्माण और रख-रखाव के लिए 100 करोड़ रुपए देने, जिला चिकित्सालय को उच्ची—त करके उसमें सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं, जैसे - कैंसर केयर, कार्डियक यूनिट, एमआरआर्इ, सीटी स्कैन सेंटर, डिजिटल एक्स-रे स्थापित करने के साथ ही उसे 150 बेड से 300 बेड का करने, जौहर विश्वविधालय की तरफ कोसी नदी तट पर बैराज की स्थापना करने, लालपुर वियर के स्थान पर दो लेन का पुल बनाने, मौलाना मुहम्मद अली जौहर मार्ग पर सिथत गाँधी समाधि के चारों ओर सब-वे बनाने के साथ ही स्थल विकास और रामपुर क्लब परिसर में लोक निर्माण विभाग के चार सूट को अतिरिक्त निरीक्षण भवन तथा आफिसर्स ट्रांजिट हास्टल बनाने की घोषणाएं कीं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को विश्वस्तर की शिक्षण संस्था बनाने में कोर्इ भी कमी न रहने देने का आश्वासन देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी में समय की जरूरतों के हिसाब से प्रत्येक विधा की आधुनिक शिक्षा का इंतजाम और प्रावधान बहुत ही कम समय में सुनिशिचत किया जाएगा। अपनी सरकार के प्रमुख निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बहुत कम समय में जो फैसले लिए हैं, वैसे निर्णय और किसी प्रान्त में लिए ही नहीं गए देश के अनेक प्रान्तों की सरकारें छात्रों को नि:शुल्क लैपटाप, कन्या विधाधन तथा किसान कर्ज माफी जैसे फैसलों में उत्तर प्रदेश सरकार की पहल की नकल कर रही हैं।
श्री अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के युवाओं को उनकी क्षमता तथा वä की जरूरतों के मुताबिक समाज में आगे बढाने, कामयाब होने तथा खुशहाल जिन्दगी जीने में मदद जारी रखेगी।
सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कम से कम समय में उत्तर प्रदेश को शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में देश का अगुआ राज्य बनाने की चर्चा करते हुए कहा कि जो देश स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आगे हैं वही देश आज सबसे विकसित हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने इससे पहले बिना किसी का नाम लिए कहा कि देश नफरत के नारों और लोगों को आपस में लड़ने की नीति से आगे बढ़ ही नहीं सकता। देश काम से, खुशहाली से और सभी की तरक्की से आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी तक अच्छा काम किया है और इसकी रफ्तार आगे भी कायम रहे यही असल कामयाबी होगी। सरकार ठान ले तो जनहित का काम और संकल्पों को पूरा करने में धन की कोर्इ कमी नहीं आड़े नहीं आ सकती। जनता के साथ किये गए वादे पूरे होने ही चाहिये क्योंकि वादा खिलाफी भी एक तरह का भ्रष्टाचार है।
सांसद श्री यादव ने कहा कि आजादी के बाद से लम्बे समय तक शासन करने वालों ने देश की सुरक्षा और सीमाओं को कितना महत्त्व दिया है, इसका उदाहरण यह है कि चीन आज हमारी सीमा तक सिर्फ तीन घंटे में रेल और विमान से रसद, हथियार और सैनिक पहुंचा सकता है, जबकि भारत को इसके लिए साढ़े तीन दिन चाहिए। इससे पहले उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के समय का बिजली विभाग का करीब 25 हजार करोड़ रुपए बकाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतार्इ कि एक दिन मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी वैशिवक स्तर की बन कर रहेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद मंच से नीचे उतर कर छात्र-छात्राओं से मुलाकात करके उनको लैपटाप वितरित किए। समारोह के आयोजक नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने मुख्यमंत्री को रामपुरी हुक्का, वायलिन और श्री मुलायम सिंह यादव को रामपुर की प्रसिद्ध नक्काशी से धातु के बने साइबेरियन क्रेन्स का जोड़ा भेंट किया।
अपने सम्बोधन में नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे इंसानियत पर नीचता की ज़हनियत और खुदगर्जी की सियासत की निशानी हैं। इन दंगों में सबसे ज्यादा नुकसान गरीब, ग्रामीण और मजदूरों का हुआ। नगर विकास मंत्री ने कहा कि नफरत की खेतियां बोने वालों को समझना चाहिए कि उनको फसल भी नफरत की ही काटनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि देश को आज सहनशीलता, मुहब्बत और आपसी समझदारी बढ़ाने वाले लोगों की जरुरत है, जनता को ऐसे ही लोगों को बढ़ावा देना चाहिए।
श्री मोहम्मद आजम खां ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि कोर्इ और देश होता तो अपनी निजी शोहरत के लिए सरकारी खजाने से पत्थरों के शहर बनाने और जिंदा होते हुए भी अपनी मूर्तियाँ लगाने वालों का वही हश्र होता जो तानाशाहों का हुआ। उन्होंने कहा कि इल्म की रोशनी वक्त की आंधियों और हालत के तूफानों से जीतने की ताकत देती है, इसीलिये हमारी सरकार ने छात्र-छात्राओं के लिए लैपटाप वितरण, कन्या विधाधन, हमारी बेटी उसका कल और बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत की है। मौलाना मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के छात्रों के अनुशासन की सराहना करते हुए श्री खान ने कहा कि सरकार की लैपटाप वितरण योजना चुनावपूर्व वादों पर अमल का ही हिस्सा है।
इस अवसर पर मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 19 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 18 अक्टूबर, 2013 को कानपुर में प्रदेश के प्रथम अत्याधुनिक नियंत्रण कक्ष का उदघाटन करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 18 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी धर्मों का मूल तत्व मानवता का सन्देश है। यह सन्देश अहिंसा, सदभाव, भार्इचारे और एकता का है। कोर्इ भी धर्म व मजहब मनुष्य के बीच भेदभाव की बात नहीं कहता। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व निहित स्वार्थों के चलते हम सबको बंटवारे की राजनीति करने वालों से परहेज करना होगा। छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़ों से बचना होगा, तभी हम विकास के रास्ते पर चल सकेंगे। इस अवसर पर उन्होंने दोहराया कि साम्प्रदायिक होना आसान है, धर्मनिरपेक्ष होना मुशिकल। उन्होंने कहा कि धर्म को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। सभी को संकल्प लेना होगा कि प्रत्येक धर्म द्वारा दिए गए एकता के सन्देश को जन-जन तक पहुंचाया जाए, तभी भार्इचारा और सौहार्द कायम होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां स्थानीय ताज होटल में जागरण प्रकाशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित काफी टेबल बुक ‘देवालय उत्तर प्रदेश के विमोचन के उपरान्त उपसिथत जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस पुस्तक के प्रकाशन के लिए जागरण समूह को बधार्इ देते हुए कहा कि इसका प्रकाशन एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विषयों पर जानकारी एकत्र कर उसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का कार्य जागरण समूह द्वारा कर्इ बार किया गया है, जिसके लिए वे बधार्इ के पात्र हैं।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर के रूप में यहां पर अनेक मनिदर व तीर्थ स्थल स्थापित हैं, जिनका सन्देश एकता का रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मनिदर, दरगाह तथा सूफी-सन्त, हिन्दू-मुसिलम एकता की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन स्थलों की सुविधाओं में वृद्धि की जाए, जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों, मनिदरों, मसिजदों, दरगाहों और सूफी-सन्ताें से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी पर्यटक आते हैं।
इस मौके पर उन्होंने इलाहाबाद में आयोजित कुम्भ की चर्चा करते हुए कहा कि इसको सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती थी, जिसे सभी के सहयोग से अच्छी तरीके से आयोजित कराया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उत्तर प्रदेश को पूरी दुनिया में पहचान मिली। उन्होंने कहा कि इस पर कर्इ शोध भी हुए कि कैसे इतने कम समय में एक पूरा नगर सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ बस जाता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को विकास और खुशहाली के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है। जनहित से जुड़ी तमाम योजनाएं लागू की गर्इ हैं, जिनके परिणाम शीघ्र दिखार्इ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान अवस्थापना विकास के ऊपर है। पर्यटन से जुड़े शहरों की अवस्थापना सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए योजनाएं बनी हैं, जिन्हें लागू किया जा रहा है।
जागरण प्रकाशन लिमिटेड के सी0एम0डी0 एवं प्रबन्ध सम्पादक श्री महेन्æ मोहन गुप्त ने कहा कि ‘देवालय उत्तर प्रदेश न सिर्फ यहां के मनिदरों का दर्शन है, बलिक यह पर्यटन में इजाफा करने का एक आधार भी है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश की प्रगति का आर्इना है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की दरगाहों और मजारों पर भी एक पुस्तक का प्रकाशन किया जाएगा। पुस्तक की लेखिका श्रीमती शर्मिष्ठा शर्मा ने कहा कि ‘देवालय उत्तर प्रदेश पुस्तक का प्रकाशन एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को तैयार करने में ऐसा महसूस हुआ, जैसे एक तीर्थ यात्रा पूरी हुर्इ हो।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्æ चौधरी, कांग्रेस नेता श्री प्रमोद तिवारी, सांसद श्री लालजी टण्डन, जागरण परिवार के सदस्य, साहित्यकार एवं गणमान्य नागरिक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर भारतीय सेना के तत्वावधान में जम्मू और कश्मीर से आए सदभावना दल के सदस्यों से भेंट की। उन्होंने प्रदेश भ्रमण पर आए दल के सदस्यों का स्वागत करते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया। दल के ज्यादातर सदस्य कुपवाड़ा जिले के लोलाब क्षेत्र के निवासी हैं।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकीकरण के उददेश्य से सेना के इस प्रयास की सराहना की। ज्ञातव्य है कि भारतीय सेना की 28वीं आर0आर0 बटालियन द्वारा राष्ट्रीय एकीकरण के उददेश्य से आपरेशन सदभावना के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य के इस दल को देश के विभिन्न राज्यों का भ्रमण कराया जा रहा है। इस मौके पर दल के सदस्यों ने बताया कि लखनऊ प्रवास के दौरान उन्होंने यहां विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों को देखा। सदभावना दल ने कालिवन ताल्लुकेदार कालेज तथा ला मार्टिनियर कालेज का भ्रमण कर इन विधालयों के छात्रों एवं शिक्षकों से भी मुलाकात की। लखनऊ आगमन से पूर्व सदभावना दल के सदस्यों ने नर्इ दिल्ली व आगरा का भ्रमण किया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यकित भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव एवं पूर्व रक्षा मंत्री व सांसद श्री मुलायम सिंह यादव 12 अक्टूबर, 2013 को लोहिया पार्क, लखनऊ में डा0 राम मनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण के अवसर पर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंत्रणा से नियुक्त किए गए मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया को आज यहां राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव राज्यपाल श्री राजीव कपूर, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, पुलिस महानिदेशक श्री देवराज नागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 October 2013 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ार्इ को और ज्यादा धार देने के लिए 24 अक्टूबर,2013 को दो यात्राएं निकालेगी। नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 14 दिसम्बर,2013 को लखनऊ में पिछड़ों की विराट रैली को सम्बोधित करेगें। 24 अक्टूबर,2013 को Þ17 पिछड़ी जातियों की अधिकार रथयात्राÞ और समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में Þसामाजिक न्याय रथयात्राÞ को हरी झण्डी दिखाकर पार्टी कार्यालय, लखनऊ से विदा किया जाएगा। इनका उददेश्य पिछड़ों को एकजुट करना है। ये निर्णय समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक में किए गए।
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उपेक्षित और वंचित समाज को आगे बढ़ाने और सामाजिक न्याय के लिए समाजवादी पार्टी ने संघर्ष किया हैं। पिछड़ों को मान-सम्मान और पहचान दिलाने में समाजवादी पार्टी ने कोर्इ कसर नहीं छोड़ी है। इस समाज को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम भी पार्टी ने चलाया है।
श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है और भाजपा ने सांप्रदायिकता फैलाने का अभियान चला रखा है। कांग्रेस-भाजपा दोनों के विरूद्व जनमत है। समाजवादी पार्टी जातिवाद की विरोधी है और वह सामाजिक न्याय की पक्षधर है। उन्होने कहा कि भाजपा, कांग्रेस दोनों से जनता ऊबी हुर्इ है। इनका विकल्प तीसरी ताकतें हंै। उत्तर प्रदेश की इसमें बड़ी भूमिका होगी। समाजवादी पार्टी की लोकसभा में ताकत बढ़ाने का काम कार्यकर्ताओं पर है। समाजवादी पार्टी सांप्रदायिकता के खिलाफ और धर्मनिरपेक्षता के लिए प्रतिबद्ध है। बसपा के पांच सालों के शासनकाल में उसके काले कारनामों के खिलाफ संघर्ष भी समाजवादी पार्टी ने ही किया है। समाजवादी पार्टी की सरकार से अच्छी कोर्इ दूसरे राज्य की सरकार नहीं हैं। इसने सबसे ज्यादा लोक कल्याणकारी कदम उठाए हैं।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग के नेताओं ने कहा कि समाजवादी सरकार ने ही पिछड़ों के हितों की रक्षा की है और उन्हें राजनीतिक तथा सामाजिक ताकत दी है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू किया गया है। समाजवादी पार्टी सरकार ने बेकारी भत्ता, कन्या विधाधन, लैपटाप वितरण, गरीबों को कंबल तथा साडि़यां वितरण, किसानों की कर्ज माफी, मुफत दवार्इ, 108 इमर्जेन्सी समाजवादी एम्बुलेंस सेवा, मुफत सिंचार्इ सुविधा के अतिरिक्त प्रदेश के विकास की बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया हैं। 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की पहल भी नेता जी ने ही की थी। श्री अखिलेश यादव इस संबंध में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज चुके है।
बैठक में श्री मुलायम सिंह यादव की इस बात के लिए सराहना की गर्इ कि उन्होने बुनकरो के लिए भी किसानों की तरह बिजली की दरें निर्धारित की हैं। शहरी क्षेत्रों में प्रति पावर लूम 65 रूपये महीना तथा ग्रामीण क्षेत्र में 37Û50 रूपए प्रति पावरलूम बिजली दरें रखी गर्इ है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने गरीबों को बांटी जानेवाली साडि़यां 60 प्रतिशत बुनकरों से लेने की व्यवस्था की है।
बैठक में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम, राज्यमंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री रामसकल गुर्जर, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा सहित डा0 फिदा हुसैन अंसारी,डा0 हीरा ठाकुर, रमेश प्रजापति, सिद्धगोपाल साहू, राम दुलार राजभर, श्रीमती विधावती राजभर, श्रीमती जानकी पाल, श्रीनिवास जोगी, श्री सुरेन्द्र नायक, श्री नानकदीन भुर्जी, राम ललित चौधरी, संजय सविता, जगपाल गुर्जर, श्रीमती कौशल्या प्रजापति, कुलदीप वर्मा, श्रीमती कृष्णा दास लोधी और गोडवाना समाज के नेता हंसराज गोंड की उपसिथति रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com