Posted on 12 May 2014 by admin
जिले कें ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावटी पेट्रोल और डीजल की बिक्री बहुत धडल्ले से की जा रही है। इसके अलावा इसकी बिक्री में की जा रही घटतौली से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। परन्तु शासन के लोग इस ओर किचिंत भी ध्यान नही दे रहे है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के अलावा अब मोबिल भी घटिया किस्म का मिलना प्रारम्भ हो गया है। टूटी आयल भी खुला मिलने के कारण इसकी विश्वसनीयता पर भी प्रतिकूल असर पड रहा है। मिलावटी पेट्रोल और डीजल से वाहनों और डीजल इंजनों पर भी इसका बुरा असर भी पड रहा है।
जिससे वाहन भी बहुत जल्द ही खराब हो जाते है। इनके धुएं से भी प्रदूषण फैल जाता है। जैसा कि जौनपुर-लखनउ मार्ग पर कुछ पेट्रोल पम्प पेट्रोल और डीजल में मिलावट करके अच्छी खासी मुनाफा खोरी कर रहे है। इन्हीं पेट्रोल पम्पो से छोटे-मोटे व्यापारी डीजल खरीदते है। उन्हें शिकायत है कि डीजल भी कम नापा जाता है।
हालांकि ऐसा नही है कि इसकी जानकारी सम्बन्धित विभाग को नहीं है। लेकिन इसका कोई प्रभाव पडने वाला नही है। आये दिन उपभोक्ताओं एवं कर्मचारियों में भी नोंक-झोंक हो जाया करती है। लोग बिना लाइसेंस के दुकानें चला रहे है और इतना ही नही पेट्रोल पम्पों से दो रुपये कम पर मिलावटी डीजल खरीदा जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
चिकित्सको ंको भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। परन्तु जैसे ही दिन ढला और अॅधेरे ने जैसे अपना दामन फैलाया और रात को आने की दावत दी वैसे ही जिला अस्पताल में दारू का दौर षुरू हो जाता है। इमरजैन्सी वार्ड के बगल के कमरे में बना वीपीएल वार्ड में दारू के षौकीन चिकित्सक व फोर्मेसिस्ट तथा वार्ड व्याय सभी कमरे में बैठ कर दारू का दौर षुरू कर देते है। इसकी जानकारी इस प्रकार हुई कि षुक्रवार की रात लगभग 9 बजे एक तीमार दार अपने मरीज को दिखाने इमरजेन्सी कक्ष में गया और मरीज को फर्ती कराया। इस समय इमरजेन्सी में अपनी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक इमरेजेन्सी वार्ड में नही थे पता करने पर ज्ञात हुआ कि इमरजेन्सी वार्ड के बगल दूसरे कमरे में डाक्टर गये है। मरीज का तीमार दार उस कमरे में डाक्टर को ढूढ़ते- ढूॅढ़ते पहुॅच गया। अन्दर जाने पर उसे षराब की गंध मालूम हुई चिकित्सक ने दूर से ही अन्दर जाने से रोक दिया। सूत्रों द्वारा ज्ञात करने पर पता चला कि यह तो प्रतिदिन का रवैया है। जिला अस्पताल में इमरजेन्सी वार्ड के बगल वीपीएल वार्ड में रात होते ही दारू का दौर ष्षूरू हो जाता है। इमरजेन्सी में आने वाले मरीज को दूसरे भगवान का यह रूप देखने को मिलेगा लोग आपस में चर्चा करते देखे गये। आम नागरिकों ने तथा तीमार दारों ने जिला चिकित्साल में हो रही इस प्रकार की निन्दीय कार्य को रोकने के लिए जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीेक्षक तथा जिलाधिकारी से समाचार पत्र के माध्यम से रोकने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
विवाह समारोह मंे पहुॅचे वृद्ध की मोटर साइकिल उचक्के ले उड़े । घटना कुड़वार थानाक्षेत्र के भगवानपुर गाॅव की है ।
मिली जानकारी के अनुसार भगवानपुर गाॅव निवासी दानबहादुर यादव के लड़की की बारात आयी थी , जहाॅ प्रतापपुर के परसनपुरवा गाॅव निवासी रामदेव यादव सुत मथुरा प्रसाद यादव अपनी मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पेलेन्डर न्च् 44 छ 9190 से द्वार पूजा के समय पहुॅचे तथा मोटर साइकिल खड़ी करके विवाह समारोह मे षामिल हो गये। भोजन के उपरान्त जब मोटर साइकिल लेने गये तब वह नादारद रही । बृद्ध ने मोटर साइकिल की खोज स्थनीय लोगो की मदद से की । किन्तु कोई सुराग न लग सका । अन्त मे निराष होकर अपने मोटर साईकिल की गुमषुदगी की तहरीर स्थानीय कुड़वार पुलिस को देकर मोटर साइकिल की बरामदगी के लिए उचित कार्यवाही की माॅग की ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 May 2014 by admin
मध्यस्ता एक ऐसा अनोखा और अनूठा उपाय है जिसमें विवादित पक्ष स्वयं निर्णय लेता है वह आपसी सहमति से समझौता करता है जिसमें तीसरे पक्ष का कोई विशेष महत्व नही रहता है । ऐसे वादों में दोनो ही पक्ष की जीत होती है जबकि अदालत द्वारा लिए गये निर्णय में एक पक्ष की जीत होती है और दूसरे पक्ष की हार होती है।
उक्त विचार उच्च न्यायालय के मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर के सचिव नीरज उपाध्याय ने दीवानी कचहरी में आयोजित मीडियेशन सेन्टर पर आयोजित कार्यशाला में टीम लीडर के रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित मीडियेटरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको कभी हताश और निराश नही होना होना है । जब दो पक्षो में आपस में विवाद होता है तो एक दूसरे के प्रति बहुत सी ऐसी बाते होती है जो आपस में नफरत पैदा कर दे देती है । तब दोनो पक्षों को आमने-सामने बैठा कर बात की जाती है तो धीरे-धीर उनके मन में भरी हुई नफरत निकल जाती है और दोनो के बीच समझौता हो जाता है । इस कार्य को सम्पादित करने में सबसे बड़ी भूमिका मीडियेटर की होती है।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्पेशल जज डकैती राम कृष्ण शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर एवं माॅ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अदालतों पर वादों के बढते हुए दबाब को लोक अदालत के माध्यम से कम किया जा सकता है जिसमें मध्यस्ता की एक बहुत बड़ी भूमिका होती है।
इस अवसर पर पारिवारिक न्यायाधीश सुदीप बनर्जी ने कहा कि परिवार में छोटी-छोटी बाते बड़ा रूप धारण कर लेती है और इगो के कारण एक हंसता-खेलता परिवार अलग रहने का निर्णय लेने के लिए तैयार हो जाता है जबकि इस स्थिति को मध्यस्ता के माध्यम से दूर किया जा सकता है । ऐसे बहुत से वाद सामने आये है जो एक दूसरे से बात नही करना चाहते थे किन्तु मध्यस्ता के कारण वह लोक अदालत के द्वारा हंसते हुए पुनः अपना घर बसाते है।
कार्यक्रम विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मुमताज अली ने सन् 2009 से 2013 तक मीडियेशन सेन्टर द्वारा निस्तारित किये गये वादों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 2490 वादों में से 473 वाद मीडियेशन सेन्टर द्वारा निस्तारित कराये जा चुके है जबकि 119 वाद लम्बित है।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर की सह सचिव श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, श्रीमती आरती, न्यायिक अधिकारीगण, मीडियेशन सेन्टर के लक्ष्मी चन्द बंसल, अमर सिंह, भारती चतुर्वेदी, गीतांजली, अरूण खुराना, मोहकम सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ अनेकों मीडियेटर्स उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 May 2014 by admin
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।
उनके निधन की खवर पाकर मुलायम सिहं यादव तुरन्त लखनऊ से सैफई आये और चैबेपुर पहॅुचकर उनकी अन्तेष्टि मे भाग लिया और दुःखी परिवार को ढाढस बॅधाया। अभी 13 दिन पूर्व ही सपा सुप्रीमो के भाई रतन सिह यादव का भी निधन हो गया था। भाई की मौत के दुःख से मुलायम सिहं उभर नही पाये और कुदरत ने उनका बाल सखा रामरूप यादव सेवानिवृत शिक्षक जैन इण्टर कालेज करहल निवासी ग्राम चैबेपुर सैफई भी छीन लिया।
मृतक रामरूप यादव सपा मुखिया के साथ कक्षा 6 से 8 तक जिला पंचायत हैवरा मे पढे। कक्षा 9 से 12 तक जैनइण्टर कालेज करहल मे पढे। बी0 ए0 की पढाई के0 के0 महाविधालय इटावा से दोनो ने साथ साथ की। आगे की पढाई ए0 के0 ड्रिग्री कालेज शिकोहावाद मे साथ साथ की। सन 1963 मे दोनो लोग जैन इण्टर कालेज मे अध्यापक बने और सन 1985 तक दोनो ने साथ साथ शिक्षण कार्य किया।
निधन पर पीसीएफ सभापति अंकुर यादव, ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव, सतेन्द्र भदौरिया, राजवीर सिहं यादव ठेकेदार, संतोष शाक्य, रामनरेश प्रधान, लालजी दुवे, विते यादव करहल, उदय प्रताप यादव करहल, रामवीर यादव प्रधान, गनेश फौजी, प्रमोद यादव प्रधानाचार्य, रक्षपाल यादव, सुनील ठाकुर प्रधान, राधाकृष्ण यादव नगला भूरे, लक्ष्मीपति वर्मा, ओमवीर यादव, धर्मवीर यादव , नितुल प्रताप यादव मौजूद रहे।
खवर नम्बर 2
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिहं यादव अपने भाई के तेहरवी संस्कार मे भाग लेने पहुॅचे। और एक घण्टा रूकने के वाद लखनऊ रवाना हो गये। तेहरवी मे ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव व परिवारी तथा रिश्तेदार मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 May 2014 by admin
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुमताज अली ने अवगत कराया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय प्रताप सिंह के निर्देशानुसार दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभाकक्ष में मीडियेशन सेण्टर में कार्यरत मीडियेटर्स को 10 एवं 11 मई को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय मीडियेशन एण्ड कन्सिलियेशन सेन्टर इलाहाबाद के 3 मीडियेटर्स प्रशिक्षण देने के लिए आगरा आ रहे हंै, जिनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद बलिया, गाजीपुर तथा आजमगढ़ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाराणसी का माहौल खराब कर रही है। नरेन्द्र मोदी की गंगा आरती को पाॅलीटिकल बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बहुत चालू हैं तथा झूठा प्रचार करते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वह बीजेपी के झूठे बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार द्वारा जनता के हित में जैसी योजनाएं चलाई गई हैं, वैसी एक भी योजना गुजरात में नहीं चल रही। गुजरात का विकास केवल पूंजीपतियों के लिए है। बीजेपी देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। बीजेपी विकास के बजाए सांप्रदायिकता का रास्ता अपनाकर वोट हासिल करना चाहती है, लेकिन समाजवादी पार्टी उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उत्तर प्रदेश के सभी चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे आगे रहेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन में इतने घोटाले हुए जिसकी गिनती कर पाना मुश्किल है। कांगे्रस की केन्द्र सरकार ने देश का विकास नहीं किया, उसे पीछे ढ़केल दिया। कांग्रेस सरकार ने देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। देश की जनता कांग्रेस से परेशान हो गई है, इसीलिए जनता ने इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हटाने का फैसला कर लिया है।
बीएसपी पर निशाना साधते हुए श्री यादव ने कहा कि बीएसपी ने उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा नुकसान पहंुचाया है। इस पार्टी की सरकार ने जनता का पैसा मूर्तियों और पार्कों को बनवाने में बर्बाद कर दिया। इसकी नेता ने जिंदा रहते हुए ही पार्कों में अपनी मूर्तियां लगवाईं। इन निर्माणों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। जिसकी जांच अभी तक चल रही है। उन्होंने कहा कि बीएसपी का शासन भ्रष्टाचार के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरेगी। इस आधार पर ये तय है कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में गैर-कांग्रेस, गैर-बीजेपी अर्थात तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी, जिसमें समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी और नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस वक्त नेताजी से अधिक अनुभवी और प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य अन्य कोई नहीं है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने का काम कर रही है, जिसके चलते मात्र दो वर्षों में चुनावी वादों को तेजी से पूरा किया गया। समाजवादी सरकार ने हमेशा जनता के हित से जुड़े फैसले लेकर जनता का पैसा जनता को वापस लौटाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी सरकार की बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन योजना, दसवीं पास अल्पसंख्यक बेटियों के लिए हमारी बेटी उसका कल आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेष सरकार ने जनता को लाभान्वित करने का काम किया। समाजवादी सरकार ने निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर उच्च षिक्षा में व्याप्त गैर बराबरी को खत्म करने का काम किया है। लैपटाॅप के वितरण से गरीब बच्चों के मन से अंग्रेजी और तकनीकी का डर भी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के क्षेत्र में भी समाजवादी पार्टी मुफ्त शिक्षा दिलाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को सपा सरकार ने ही बेहतर बनाया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता से आह्वान किया कि इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं ताकि केन्द्र में समाजवादी पार्टी की अहम भूमिका वाली सेक्युलर सरकार बने, जिससे आम लोगों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकेें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
दीवानी न्यायालय में दोपहर को अजीबों -गरीब स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब कैम्पस में खड़ी पुलिस की बज्र वाहन पर नषे में धुत एक अधिवक्ता ने पथराव करना षुरू कर दिया। अधिवक्ता द्वारा किए गये अचानक पथराव से दीवानी न्यायालय परिसर में जहाॅ अफरा-तफरी मच गई वहीं बज्र वाहन में लगा आगे का षीषी चकना चूर हो गया। चालक द्वारा मना करने पर उसने उसे दाॅत से काट कर घायल कर दिया। सूत्रों के अनुसार पथराव करने वाला युवक वरिश्ठ अधिवक्ता राम चन्द्र पाण्डेय का पुत्र सोनू पाण्डेय है जो स्वयं भी अधिवक्ता के पेषे में है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक अक्सर नषें में धुत होकर अजीबों -गरीब हरकतें करता रहता है। उक्त घटना की चर्चा नगर में चारों तरफ की जा रही है। समाचार लिखें जाने तक उक्त घटना की तहरीर कोतवाली नगर में नहीं दी गई थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
पर्यावरण में विष घोल रहे हानिकारक तत्वों से निपटने को जिला प्रषासन व जिम्मेदार विभागों के प्रयास नाकाफी हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिबंध के बावजूद पाॅलीथीन के चलन पर रोक नहीं लग सकी। गंगा गोमती आदि को प्रदूषण से मुक्त कराने के दावे महज कागजी होकर रह गए हैं। ष्षहर में सार्वजनिक स्थलों पर सड़क के किनारे रातो-दिन तड़तड़ा रहे जनरेटर लोगों को गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में ले रहे हैं। जिले में पौधरोपण की गति भी सुस्त है। जिले की धरती पर बढ़ रहे वायु, ध्वनि व जल प्रदूषण ने लोगों को खुली हवा में सांस लेना मुष्किल कर दिया है। शहर का गौरव आदि गंगा गोमती का दामन मैला करने में न तो आम लोग पीछे हैं और न ही जिम्मेदार लोग। हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि गंदगी के चलते लोग अब स्नान पर्वो पर भी पतित पावनी गोमती में नहाने को लेकर पीछे हटते नजर आते हैं। शहर के नालों के जरिए गोमती नदी में गंदगी पहुंच रही है। इस गंदे पानी को नदी में जाने से रोकने के लिए शहर में दो जगह प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र बनाए गए हैं लेकिन यह भी अपने मकसद में कामयाब नहीं हैं। शहर के लोगों को पेयजल आपूर्ति के नाम पर दूषित जल पिलाया जा रहा है। इसमें सभी कीटनाशक दवाएं नहीं मिलाई जाती। ऐसे जल का सेवन करने से लोग फ्लोरोसिस व अन्य घातक बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इलाहाबद-फैजाबाद मार्ग की पटरियों पर रखे दर्जनों जनरेटरों की तड़तड़ाहट लोगों को कान व दिल संबंधी बीमारियां मुफ्त में बांट रही है। वहीं इन सब के बीच पौधरोपण की गति भी काफी धीमी है।
इसी तरह ष्षहर में नर्सिंग होमों व निजी क्लीनिकों के किनारे सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर बेतरकीब ढंग से फैला मेडिकल कचरा लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। मेडिकल कचरे के निस्तारण को लेकर न तो नर्सिंग होम संचालक गंभीर है और न ही पालिका प्रषासन। मेडिकल कचरे के इंफेक्शन से शहर वासियों को संक्रामक बीमारियां यूं ही अपने गिरफ्त में ले रही हैं।
एक ओर लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने व उपचार के लिए षासन करोड़ों रूपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर षहर में खुले नर्सिंग होम व क्लीनिक संचालकों का मेडिकल कचरा यूं ही सड़कों पर पड़ा दिखाई देता है। इसके निस्तारण के लिए पालिका प्रषासन व स्वास्थ्य मकहमे को सख्त हिदायत दी गई है बावजूद इसके इनके संचालकों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नर्सिंग होम का लाइसेंस निर्गत करने से पूर्व मेडिकल कचरा निस्तारण के लिए इंसीनरेटर की उपलब्धता अनिवार्य की गई है। लेकिन खुलेआम नियमों की अवहेलना की जा रही है। शहरवासी मेडिकल कचरे की वजह से संक्रामक बीमारियों का षिकार हो रहे हैं। इसका उदाहरण षहर के गोमती नगर, सुपर मार्केट, नार्मल चैराहा के पास,सिरवारा मार्ग पर स्थित नर्सिंग होमों के आस-पास आसानी से देखा जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 09 May 2014 by admin
थाना कूरेभार क्षेत्र के ग्रामीणांचलों में हरे वृक्षों की कटान थमने का नाम नहीं ले रही है। लकड़ी ठेकेदारों द्वारा प्रतिबंधति नीम, पीपल, षीषम आदि हरे वृक्षों पर दिन रात आरे चल रहे हैं। पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से यह धंधा जोरों से चल रहा है। और तो और यदि ठेकेदार को एक पेड़ काटने का परमिट मिलता है तो बदले में चार पेड़ काटने से गुरेज नहीं करते हैं। गई गांव में लकडि़यों को काटकर डंप किया जाता है। बाद में लखनऊ व कानपुर भेजा जाता है।
थाना क्षेत्र के ठेकेदारों, पुलिस व वन माफियाओं का गठजोड़ सक्रिय है। रातोंरात प्रतिबंधित प्रजाति की लकडि़यों पर वन माफिया आरा चला रहे हैं। वन माफिया अपने कार्य को अंजाम देने से पहले पुलिस व वनविभाग की जेबे गरम कर देते हैं। जिसके चलते पुलिस व वनकर्मी चुप्पी साध लेते हैं। पुलिस व वनकर्मियों की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी गांव में पेड़ की कटान की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com