Archive | राज्य

वाहन स्वामी को गोली मार लूटी कार, मौत

Posted on 22 September 2014 by admin

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर गुरुवार को देर रात खोखीपुर में वाहन स्वामी को गोली मारकर बदमाश एक कार लूट ले गए। राजधानी से सुल्तानपुर की ओर आ रही कार में लखनऊ के शहीद पथ के पास से लुटेरे लिफ्ट के बहाने सवार हुए थे। वाहन स्वामी की गंभीर हालत देखते हुए स्थानीय चिकित्सकों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, धम्मौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारा गांव निवासी इसरार खान ने करीब पखवारे भर पूर्व नई इंडिगो कार खरीदी थी। अभी वाहन पर नंबर भी नहीं पड़ा था। बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह वे भतीजे के साथ कार से किसी कार्यवश लखनऊ गए हुए थे। देर रात जब वे राजधानी से वापस लौटने लगे तभी रास्ते में शहीदपथ के पास तीन लोगों ने सुल्तानपुर तक श्लिफ्टश् मांगकर कार पर सवार हो गए। वाहन स्वयं इसरार चला रहा था। भतीजा भी आगे की सीट पर बैठा था। अन्य तीनों पीछे की सीट पर थे। जब कार धम्मौर थाना क्षेत्र के खोखीपुर गांव के निकट पहुंची तभी लिफ्ट के बहाने सवार हुए तीनों व्यक्तियों ने तमंचा निकाल लिया और गाड़ी चला रहे इसरार और उनके भतीजे को कार से बाहर कर दिया। जब इसरार ने विरोध जताया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। उधर, कार को लेकर बदमाश भाग निकले। सौ नंबर डायल कर भतीजे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची धम्मौर पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखकर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवारीजनों की तहरीर पर धम्मौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारो के हितवाली मजीठिया आयोग की सिफारिश को लागू करे अखिलेश सरकार: भा.रा.प. महासंघ

Posted on 22 September 2014 by admin

जनपद के पत्रकारो की एक हंगामेदार बैठक प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमें पत्रकारो की घोर अनदेखी पर अखिलेश सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई ।
गौरतलब हो कि जनपद के पत्रकार संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिले भर के अपने सभी सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई थी जिसमें संगठन की सदस्य बढाने और आगामी माह मे पडने वाले वृहद पूजा महोत्सव मे जनहित के कार्यक्रम जैसे खोया पाया कैम्प, रैन बसेरा, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने की रुपरेखा तैयार की गई । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन के सदस्यों का सामूहिक बीमा शीघ्र ही कराया जायेगा व नवंबर व दिसम्बर मे सदस्यों का नवीनीकरण व नई सदस्यता कराई जायेगी । पूरे प्रदेश मे नई कार्यकारिणी का चुनाव जनवरी माह मे कराया जायेगा । वही विशेष आमंत्रित अतिथि ग्रामीण बैठक इम्पलाईज एसोसिएसन के राष्ट्रीय मंत्री शिव करन द्विवेदी ने भी वर्तमान संकट कालीन समय में पत्रकार संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए संघर्ष और अन्दोलन को पत्रकार हित में जरुरी बताया । कार्यक्रम में बोलते हुए महासंघ के सक्रिय सदस्य राकेश शर्मा ने अखिलेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि प्रदेश के पत्रकारो के हितो वाली मजीठिया आयोग की सिफारिसो को तत्काल लागू करे वर्ना प्रदेश भर के मीडिया कर्मी सपा सरकार के विरोध मे खबरो और अखबारो के माध्यम से जन जन में वैचारिक क्रांति पैदा करने का कदम उठायेगे जिसके नफे नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की होगी । प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश मिश्रा ने भी संगठन के सदस्यो को एक जुट होकर अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार पत्रकारो को पूर्णतया उपेक्षित करके चल रही है जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री के पिता मुलायम की सोच पत्रकार हित मे हुआ करती थी मगर अखिलेश यादव पत्रकारो से कम मिलना पसन्द करते है चाटूकारो की ज्यादा सुनवाई करते है । ये राजनैतिक भविष्य के लिए अच्छा संकेत नही हेै कार्यक्रम मे तेज तर्रार पत्रकार सुशांत तिवारी ने भी सरकार को पत्रकार हित की बात करने की सलाह दिया तथा लोकसभा चुनाव की याद को हमेशा ताजा रखने और मीडिया की उपेक्षा न करने की बात कहीं । जिला महामंत्री ने प्रतिमाह सदस्यों की बैठक करने व कार्यकारिणी के पुर्नगठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात कहीं अन्त में कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यो ने दिसम्बर भर सदस्यता अभियान चलाने की सहमति प्रदान की ।
अन्त मे कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य सुरेश मौर्या जो कि सपा संगठन के पदाधिकारी भी है ने जिलाधिकारी से प्रेस क्लब की दशा सुधारने की मांग की । कार्यक्रम के अन्त मे जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता ने समापन करते हुए सदस्यो को बधाई व धन्यवाद प्रेषित किया । बैठक में दीपक मिश्र, इस्मत खान, अशोक कुमार सिंह, सुशांत तिवारी, संजय सिंह, महेश द्विवेदी, राम शंकर चैरसिया, सुरेश मौर्य, शिव कुमार यादव, धर्मेन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वंाछित अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 22 September 2014 by admin

उ0नि0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा थाना चाॅदा मय हमराही फोर्स के तलाश वांछित/वारंटी क्षेत्र मे थे तलाश करते हुुए दिनांक 19.09.2014 को थाना चाॅदा पर पंजीकृत हत्या के प्रयास के अभियोग के वांछित अभियुक्त अहमद हसन के घर पर दबिश दिया अभियुक्त घर पर मौजूद मिला गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन लुटेरे गिरफ्तार , कब्जे से एक सोने का झाला समेत तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद

Posted on 22 September 2014 by admin

लालचन्द सरोज पुत्र विष्णु सरोज निवासी सिधावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर ने थाना चाॅदा पर लिखित सूचना दिया था कि गारवपुर के पास चार अज्ञात लोगो ने तमंचा लगाकर उसकी पत्नी का झाला, चेन ,तथा मोबाईल छीन लिया। इस सूचना पर थाना चाॅदा पर मु0अ0सं0 415/14 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। दिनांक 19.09.2014 को उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना चाॅदा सुलतानपुर उपरेाक्त मुकदमे मे प्रकाश मे आए अभियुक्त की तलाश मे क्षेत्र मे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गारवपुर मे लूट करने वाले अभियुक्त कही जाने की फिराक मे रेलवे क्रासिंग दरबरपुर के पास मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 मय हमराही फोर्स के उक्त स्थान पर पहुॅचकर प्रकाश मे आए अभियुक्त सतीश कुमार बरनवाल, नन्द कुमार बरनवाल पुत्रगण राम जतन बरनवाल,राजेश कुमार वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा निवासी सेमरी खुर्द थाना चाॅदा सुलतानपुर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार बरनवाल के पास से लूट का एक टप्सनुमा झुमका तथा राजेश कुमार वर्मा के पास से एक अद्द तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। तमंचा की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त राजेश कुमार वर्मा के विरूद्ध थाना चाॅदा पर आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेजा गया। विवेचना प्रचलित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री जनार्दन ओझा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

Posted on 15 September 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री जनार्दन ओझा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने डा0 राम मनेाहर लोहिया अस्पताल गोमतीनगर, लखनऊ जाकर श्री ओझा के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि श्री ओझा ने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में किसानों, गरीबों और वंचितो के हक की लड़ाइयां लड़ी थी। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को गहरी क्षति हुई है।
श्री जनार्दन ओझा देवरिया जनपद से छह बार विधायक तथा प्रदेश में श्रममंत्री भी रहे थे। वे लगभग 85 वर्ष के थे। वे देवरिया के पटखौली गांव के निवासी थे। पिछले कुछ समय से वे बीमार चल रहे थे। उन्हें कल ही लोहिया अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था। आज उनका निधन हो गया।
श्री ओझा के निधन पर मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी पार्टी का झण्डा आधा झुका दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राशन कार्ड के फार्म कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त करें

Posted on 11 September 2014 by admin

जिला पूर्ति अधिकारी नीरज कुमार ने अवगत कराया है कि राशन कार्ड बनने से संबंधित फार्म क्षेत्रीय खाद्य  कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय से ही प्राप्त करें। कोई आवेदक राशन कार्ड संबंधी फार्म कार्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य जगह से कुछ मूल्य अदा करके प्राप्त करते है तो इसकी जिम्मेदारी कार्यालय की नहीं होगी। यदि ऐसा संज्ञान में आया कि राशन कार्ड के फार्म किन्ही व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक रूप से बेचे जा रहे है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

क्षय विरोधी ड्रग रजिस्टेंस सर्वे प्रशिक्षण का उदघाटन 10 को

Posted on 11 September 2014 by admin

टीबी डिमाॅन्स्ट्रेशन ट्रेनिंग सेन्टर के निदेशक/प्रमुख अधीक्षक ने अवगत कराया है कि इन्टर मीडियेट रेफरेंस लैबोरेटरी-स्टेट टीबी ट्रेनिंग डिमाॅन्स्ट्रेशन सेन्टर मोती कटरा रोड आगरा में प्रथम राष्ट्रीय क्षय विरोधी ड्रग रजिस्टेंस सर्वे (2014-15) प्रशिक्षण का उद्घाटन 10 सितम्बर को प्रातः 9ः30 बजे जिलाधिकारी पंकज कुमार द्वारा किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अधिवक्ता परिवार के उत्पीड़न की मजिस्ट्रेटी जांच में साक्ष्य दें

Posted on 11 September 2014 by admin

अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व सी0पी0 सिंह ने अवगत कराया है कि 14 मई 2013 को पुलिस द्वारा अधिवक्ता नितिन वर्मा पुत्र सुनीलबाबू वर्मा निवासी 29/212,मंशादेवी गली राजामंडी थाना लोहामंडी आगरा के परिवारीजनों के साथ अकारण घर में घुसकर की गई मारपीट की घटना एवं अमानवीय व्यवहार किये जाने के संम्बन्ध में प्रकरण की  मजिस्ट्रीयल जांच के सम्बन्ध जो कोई भी व्यक्ति लिखित/ मौखिक अथवा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह किसी भी कार्य दिवस में 15 सितम्बर 2014 तक कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हैम-स्टर-डेम प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. छात्र को

Posted on 05 September 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के मेधावी छात्र कुवर सिंह ने अन्तर-विद्यालयी प्रतियोगिता ‘टेकविस्टा-2014’ के अन्तर्गत आयोजित हैम-स्टार-डैम प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता जयपुरिया स्कूल के तत्वावधान में आयोजित हुई। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथापि सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने तकनीकी व बौद्धिक ज्ञान का अभूतपूर्व समन्वय का परिचय देते हुए प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है जिसकी बदौलत सी.एम.एस. छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नये नये कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। सी.एम.एस. में पूरे वर्ष विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर, रोबोटिक्स, एक्ट्रोनाॅमी, संगीत, खेलकूद आदि विषयों में छात्रों की विश्व-स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए सर्वाधिक 32 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएंे आयोजित की जाती हैं जिनमें देश-विदेश के छात्र एक मंच पर विभिन्न प्रतिस्पधाओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच तो उपलब्ध होता ही है साथ ही उनमें आत्मविश्वास का संचार भी होता है। यही कारण है कि उत्कृष्ट ज्ञान व बुद्धिमत्ता से लबालब सी.एम.एस. छात्र शैक्षिक क्षेत्र में विद्यालय का परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व वसूली में खराब प्रगति पर व्यापारकर तथा परिवहन को नोटिस

Posted on 05 September 2014 by admin

जिलाधिकारी अदिति सिंह ने राजस्व से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायी जाय तथा समय से शत-प्रतिशत की पूर्ति सुनिश्चित की जाय। उन्होनें व्यापारकर तथा परिवहन की कर-करेत्तर की राजस्व वसूली शत-प्रतिशत से कम पाये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होनें बैठक में अनुपस्थित रहने पर ए0आर0एम0 रोड़वेज तथा सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोकने के आदेश दिये। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट में राजस्व कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रही थी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि अब तक कर-करेत्तर राजस्व की आय 25 करोड़ 23 लाख है। स्टाम्प, आबकारी, मनोरंजन, वन, भू-राजस्व, वाटमाप की वसूली शत-प्रतिशत से अधिक पायी गयी जबकि व्यापारकर व परिवहन की वसूली शत-प्रतिशत से कम रही। उन्होनें शत-प्रतिशत वसूली करने वाले अधिकारियों से अपेक्षा की वे इसे और बढ़ायेगे। उन्होनें कम वसूली पर व्यापारकर व परिवहन से सम्बन्धित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस मौके पर मुख्यदेय व विविधदेय की भी समीक्षा की। मुख्यदेय की वसूली शत-प्रतिशत है। विविधदेय में अब तक 723.34 लाख की वसूली हुयी है। डी0एम0 ने 10 बडे बकायेदारों से वसूली में कडाई के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार बैंक अधिकारियों से समन्वय बनाकर वाहन की व्यवस्था करें और नियमित वसूली हेतु क्षेत्रों में जाय।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अभियोजन की भी समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव, ए0डी0एम0 वित्त एवं राजस्व ज्वाला प्रसाद तिवारी, ए0डी0एम0 प्रशासन कृष्णलाल तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर अमित कुमार सिंह तथा सम्बन्धित उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in