जनपद के पत्रकारो की एक हंगामेदार बैठक प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमें पत्रकारो की घोर अनदेखी पर अखिलेश सरकार का ध्यानाकर्षण हेतु व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई ।
गौरतलब हो कि जनपद के पत्रकार संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिले भर के अपने सभी सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई थी जिसमें संगठन की सदस्य बढाने और आगामी माह मे पडने वाले वृहद पूजा महोत्सव मे जनहित के कार्यक्रम जैसे खोया पाया कैम्प, रैन बसेरा, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने की रुपरेखा तैयार की गई । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन के सदस्यों का सामूहिक बीमा शीघ्र ही कराया जायेगा व नवंबर व दिसम्बर मे सदस्यों का नवीनीकरण व नई सदस्यता कराई जायेगी । पूरे प्रदेश मे नई कार्यकारिणी का चुनाव जनवरी माह मे कराया जायेगा । वही विशेष आमंत्रित अतिथि ग्रामीण बैठक इम्पलाईज एसोसिएसन के राष्ट्रीय मंत्री शिव करन द्विवेदी ने भी वर्तमान संकट कालीन समय में पत्रकार संगठन के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए संघर्ष और अन्दोलन को पत्रकार हित में जरुरी बताया । कार्यक्रम में बोलते हुए महासंघ के सक्रिय सदस्य राकेश शर्मा ने अखिलेश सरकार को आगाह करते हुए कहा कि प्रदेश के पत्रकारो के हितो वाली मजीठिया आयोग की सिफारिसो को तत्काल लागू करे वर्ना प्रदेश भर के मीडिया कर्मी सपा सरकार के विरोध मे खबरो और अखबारो के माध्यम से जन जन में वैचारिक क्रांति पैदा करने का कदम उठायेगे जिसके नफे नुकसान की जिम्मेदारी सरकार की होगी । प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश मिश्रा ने भी संगठन के सदस्यो को एक जुट होकर अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया । श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार पत्रकारो को पूर्णतया उपेक्षित करके चल रही है जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री के पिता मुलायम की सोच पत्रकार हित मे हुआ करती थी मगर अखिलेश यादव पत्रकारो से कम मिलना पसन्द करते है चाटूकारो की ज्यादा सुनवाई करते है । ये राजनैतिक भविष्य के लिए अच्छा संकेत नही हेै कार्यक्रम मे तेज तर्रार पत्रकार सुशांत तिवारी ने भी सरकार को पत्रकार हित की बात करने की सलाह दिया तथा लोकसभा चुनाव की याद को हमेशा ताजा रखने और मीडिया की उपेक्षा न करने की बात कहीं । जिला महामंत्री ने प्रतिमाह सदस्यों की बैठक करने व कार्यकारिणी के पुर्नगठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने की बात कहीं अन्त में कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यो ने दिसम्बर भर सदस्यता अभियान चलाने की सहमति प्रदान की ।
अन्त मे कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य सुरेश मौर्या जो कि सपा संगठन के पदाधिकारी भी है ने जिलाधिकारी से प्रेस क्लब की दशा सुधारने की मांग की । कार्यक्रम के अन्त मे जिला महामंत्री दयाशंकर गुप्ता ने समापन करते हुए सदस्यो को बधाई व धन्यवाद प्रेषित किया । बैठक में दीपक मिश्र, इस्मत खान, अशोक कुमार सिंह, सुशांत तिवारी, संजय सिंह, महेश द्विवेदी, राम शंकर चैरसिया, सुरेश मौर्य, शिव कुमार यादव, धर्मेन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com