Archive | राज्य

मा0 लोक आयुक्त का कार्यक्रम

Posted on 24 January 2015 by admin

मा0 लोक आयुक्त उ0प्र0 न्यायमूर्ति श्री एन0के0 मेहरोत्रा जी 23 जनवरी को अपरान्ह 1ः15 बजे निरीक्षण भवन (विद्युत विभाग) आयेगे तथा अपरान्ह 1ः30 बजे भारत भारती संस्था द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जन्मोत्सव पर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेगें तथा अपरान्ह 3ः30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगें। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी द्वारा दी गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महान क्रान्तिकारी ंएंव आजाद हिन्द फौज के कमाण्डर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था।

Posted on 24 January 2015 by admin

महान क्रान्तिकारी ंएंव आजाद हिन्द फौज के कमाण्डर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। इनके पिता जानकीनाथ बोस कोलकता हाईकोर्ट में प्रसिद्व वकील थे। पिता की इच्छा थी कि उनका पुत्र सुभाष चन्द्र बोस आई.सी.एस. की परीक्षा पास करके कलेक्टर बनें। परन्तु सुभाष चन्द्र बोस जी के मन में छात्र जीवन से ही देश को आजाद कराने की इच्छा जन्म ले चुकी थी। आई॰सी॰एस॰ की परीक्षा पास करने के उपरान्त भी उन्होने प्रशासनिक सेवा को ज्वाइन नहीं किया एंव देश सेवा का व्रत लेकर आजादी के आन्दोलन में कूद गये। ऐसे महान नेता की 118वीं जयन्ती आज भा.ज.पा कार्यालय, नवीन मार्केट, में घूमघाम से मनायी गयी। सांयकाल 5ः00 बजे कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सुभाषचन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुरेन्द्र मेैथानी, नवनिर्वाचित विधानपरिषद के सदस्य अरूण पाठक, सुनील बजाज, सत्येन्द्र पाण्डेय, दीपक ंिसह, आशुतोष त्रिपाठी, रवि प्रकांश ंिसह आदि थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन-धन योजना की विस्तृत जानकारी दूरदर्शन पर

Posted on 21 January 2015 by admin

प्रधानमंत्री द्वारा समाज के आर्थिक शसक्तीकरण के लिये सब के बैंक खाते खोलने की चलायी गयी जन-धन योजना की विस्तृत जानकारी दूरदर्शन पर भी ली जा सकेगी। दूरदर्शन लखनऊ के ‘‘ग्रामोदय’’ कार्यक्रम में उ0प्र0 सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व उपनिदेशक शिवप्रसाद भारती प्रश्न और उत्तर वार्ता के रूप में जनधन योजना की विस्तृत जानकारी देंगे, इसका प्रसारण 21 जनवरी 2015 को अपरान्ह 4 बजे होगा। वार्ता के समन्वयक लखनऊ इन्स्ट्रीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म के निदेशक डाॅ0 अशोक सिन्हा होंगे। ज्ञातव्य है कि श्री भारती ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के प्रचार, प्रसार में भरपूर सहयोग दिया है। ‘‘जन धन योजना का पूरा लाभ कैसे लें’’ शीर्षक से एक फोल्डर एवं आलेख प्रकाशित कराकर प्रदर्शित प्रसारित कराया है और लोगों को खाता खोलने के लिये जागरूक किया है। जनधन योजना का सामान्य लोगों के अलावा महिलायें और युवक कैसे लाभ ले सकते हैं इस पर भी इन्होंने जागरूकता फैलायी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जितेन्द्र अध्यक्ष पद पर निर्वाचित

Posted on 19 January 2015 by admin

एएनएमटीसी सुलतानपुर में यू.पी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन शाखा सुलतानपुर का चुनाव डा. आनंद किशोर, डा. अमित कुमार सिंह, डा. आमिर अहमद व बब्बनराम वर्मा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। चुनाव में जितेन्द्र तिवारी को अध्यक्ष, राकेश कुमार श्रीवास्तव को मंत्री, घनश्याम तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दयाशंकर ओझा को उपाध्यक्ष, ओमजी शुक्ला को कोषाध्यक्ष, कमलेश कुमार को संयुक्त मंत्री, विनय कुमारी को संगठनमंत्री, विजय प्रकाश सिंह को प्रचार मंत्री, व मुनीर अहमद का आडीटर पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। डा. आनंद किशोर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में चुनाव सम्पंन हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चोरों ने लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

Posted on 19 January 2015 by admin

कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के दरियापुर मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के सामान पर हाथ फेर दिया। पड़ोंसी की सूचना पर पहुचे मकान स्वामी ने जब अपने घर पहुंचकर स्थिति देखी तो उसके होश उड़ गये। जिसकी तत्काल सूचना कोतवाली नगर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. मुईद सुत मो. सईद पिछले दिनों अपने गाॅव गये थे। जहां पर चोरों ने किसी के न रहने का फायदा उठाते हुए दो गैस सिलेण्डर, दो टार्च, इन्वर्टर, सोने की अंगूठी, एक चेन व अन्य किमती सामनों का उठा ले गये। जब पड़ोंसी ने देखा कि मो. मुईद के घर का ताला टूटा हुआ है तो उसने तत्काल इसकी सूचना मुईद को दी। घर पहुंचने के बाद मुईद ने मामले की जानकारी कोतवाली नगर को दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्टे के बावजूद भू-माफिया कर रहे निर्माण

Posted on 19 January 2015 by admin

कोतवाली नगर थानाक्षेत्र के मेजरगंज निवासिनी ने न्यायालय से मिले स्टे के बावजूद भू-माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण व कब्जे का प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिसको लेकर पीडि़ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
डीएम को दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार मेजरगंज निवासनिी इन्दू देवी बरनवाल पत्नी स्व. तुंगनाथ बरनवाल जो की विधवा महिला है। जिसके मकान पर बृजेश कुमार, मसूद आलम व वहीद आलम कब्जा करना चाहते थे जिन्हें रोकने के लिए (प्रवर खण्ड) कक्ष संख्या-15 के यहां दांवा दायर किया जिसमें सुनवाई करते हुए माननीय न्यायालय ने 20 नवम्बर 2014 को आदेश पारित किया कि उभयपक्ष यथास्थिति बनाये रखें। लेकिन उभयपक्ष द्वारा दिनांक 06 जनवरी 2015 को जबरन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। पीडि़ता के पुत्र जितेश कुमार ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। थकहारकर पीडि़ता ने अपने पुत्र के साथ व्यक्तिगत रूप से उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया उन्होंने प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली नगर को मार्क कर दिया। लेकिन कोई कार्यवाही न होने से महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है। अन्ततः डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाविद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन

Posted on 19 January 2015 by admin

बी.डी.डी.बी. महिला महाविद्यालय दानबहादुर नगर भदैयां सुलतानपुर के रा.से.यो0 के विशेष शिविर का उद्घाटन दामोदर इण्टर काॅलेज पाण्डेयपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. राम प्यारे प्रजापति के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डाॅ. राम प्यारे प्रजापति ने कहा कि हमारे देश के सर्वांगीण विकास में नारियों की मुख्य भूमिका प्राचीन काल से ही रही है। वर्तमान समय चुनौतियों भरा है। इसमें हम सभी को मिलकर इन मौजूदा चुनौजियों का सामना करना चाहिए। आज भी बालिकाएं आज अपने पिता के घर और कल पति के घर को रोशन करती है। शिविर के माध्यम से आप के अन्दर नेक गुणों का भी विकास होता है। सामाजिक जिम्मेदारी में हिस्सा बटांने का भी आप सभी को अवसर मिलता है। इस उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्रबन्धक दीपक सिंह प्राचार्य, डाॅ. जे.के. सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डाॅ. शालिनी सिंह, प्रवक्तागण डाॅ. सुरेश पाण्डेय, प्रियंका सिंह, सुरेश शर्मा, ज्योति सिंह, दीपिका बरनवाल, अशोक मौर्य, खुशी तिवारी, जयसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला पंचायत कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न

Posted on 19 January 2015 by admin

जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत कर्मचारी संघ की बैठक आहूत की गयी। जिसमें पूर्व में जिला पंचायत कर्मचारी संघ के चुनाव पर चर्चा करते हुए संगठन का विस्तार किया गया। संगठन के रिक्त पदों पर निम्न कर्मचारियों का चुनाव कर पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गयी। सूर्यसेन रवि संरक्षक, राजेश कुमार श्रीवास्तव आडीटर जितेन्द्र बहादुर सिंह प्रचार प्रसार मंत्री, विजय प्रकाश, गोविन्द प्रसाद, बृजेन्द्र कुमार, इन्द्रेश कुमार यादव, चन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह का चयन किया गया है।
उपस्थित कर्मचारियों ने संगठन के सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव दिये। अन्त में अध्यक्ष गोरख प्रसाद यादव, मंत्री राकेश कुमार संरक्षक सूर्यसेन रवि एवं मुख्य अतिथि के रूप में राम निहोर प्रसाद कार्य अधिकारी ने उपस्थित सभी नवनिर्वाचित सद्स्यों एवं सभी कर्मचारियों ने संगठन को सम्बोधित किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज मनाई जाएगी हीरों यादव की सातवीं पुण्य तिथि

Posted on 19 January 2015 by admin

सदर विधायक अरूण वर्मा के संयोजन में रणविजय सिंह यादव उर्फ हीरो की सातवीं पुण्य तिथि उनके पैतृक गाॅव रेवारी में आज मनायी जायेगी। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा शिरकत करेगें। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक अरूण वर्मा व कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष प्रो. राम सहाय यादव करेंगें। हीरों की सातवीं पुण्य तिथि पर विधायक अरूण वर्मा ने जिले के समस्त विधायकगण, पूर्व विधायक, ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सद्स्य, पूर्व जिला पंचायत सद्स्य, जिले के वर्तमान पार्टी पदाधिकारी पूर्व पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठनों के जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हीरों की मनाई जा रही सातवीं पुण्य तिथि में हिस्सा लें। श्री वर्मा ने बताया कि मंत्री राममूर्ति वर्मा दिन में 11 बजे कार्यक्रम में शिरकत करने के सदर विधानसभा क्षेत्र के रेवारी गाॅव में पहुंच रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आबकारी विभाग का छापा चार महिलाओं पर मुकदजा दर्ज काम मजदूरी कर बनाते है शराब

Posted on 19 January 2015 by admin

आबकारी और पुलिस विभाग की छापेमारी में रामपुर और रहायतपुर ईट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के आवास में छापे में बड़ी मात्रा में शराब बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया और मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया गया।
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने ईट भट्ठों पर छोपमारी कर 15 कुन्तल लहन दो बारी यूरिया, नौशादर महुआ मौके पर बरामद किया और उसे वहीं पर नष्ट कर दिया गया। मालूम हो की शुक्रवार रात मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ए.के. सिंह लम्भुआ, सीओ मान सिंह ने मिलकर छापा मारा छापे के दौरान रहाइतपुर स्थिति प्रातप ब्रिक फिल्ड नामक ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर जो झारखण्ड राॅची के रहने वाले है। उन्होंने अपने आवास पर बड़े पैमाने में कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल रखा हुआ था। इस कच्चे माल का उपयोग यह लोग देशी शराब बनाने के उपयोग में करते थे आबकारी अधिकारी ए.के. सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों भट्ठा मालिकों को डीएम के माध्यम से नोटिस दिया है, और उन्हें कहा कि यदि दुबारा आप के भट्ठे पर इस तरह अवैध शराब बनती पायी गयी तो भट्ठे का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। रामपुर स्थित भट्ठा जिसके मालिक अमर बहादुर सिंह है उनके भट्ठे से मगरी, मुन्नी, अनीता, अन्नू, नामक महिलाओं के ऊपर सीओ मान सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in