महान क्रान्तिकारी ंएंव आजाद हिन्द फौज के कमाण्डर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। इनके पिता जानकीनाथ बोस कोलकता हाईकोर्ट में प्रसिद्व वकील थे। पिता की इच्छा थी कि उनका पुत्र सुभाष चन्द्र बोस आई.सी.एस. की परीक्षा पास करके कलेक्टर बनें। परन्तु सुभाष चन्द्र बोस जी के मन में छात्र जीवन से ही देश को आजाद कराने की इच्छा जन्म ले चुकी थी। आई॰सी॰एस॰ की परीक्षा पास करने के उपरान्त भी उन्होने प्रशासनिक सेवा को ज्वाइन नहीं किया एंव देश सेवा का व्रत लेकर आजादी के आन्दोलन में कूद गये। ऐसे महान नेता की 118वीं जयन्ती आज भा.ज.पा कार्यालय, नवीन मार्केट, में घूमघाम से मनायी गयी। सांयकाल 5ः00 बजे कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सुभाषचन्द्र बोस जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री सुरेन्द्र मेैथानी, नवनिर्वाचित विधानपरिषद के सदस्य अरूण पाठक, सुनील बजाज, सत्येन्द्र पाण्डेय, दीपक ंिसह, आशुतोष त्रिपाठी, रवि प्रकांश ंिसह आदि थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com