बी.डी.डी.बी. महिला महाविद्यालय दानबहादुर नगर भदैयां सुलतानपुर के रा.से.यो0 के विशेष शिविर का उद्घाटन दामोदर इण्टर काॅलेज पाण्डेयपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. राम प्यारे प्रजापति के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डाॅ. राम प्यारे प्रजापति ने कहा कि हमारे देश के सर्वांगीण विकास में नारियों की मुख्य भूमिका प्राचीन काल से ही रही है। वर्तमान समय चुनौतियों भरा है। इसमें हम सभी को मिलकर इन मौजूदा चुनौजियों का सामना करना चाहिए। आज भी बालिकाएं आज अपने पिता के घर और कल पति के घर को रोशन करती है। शिविर के माध्यम से आप के अन्दर नेक गुणों का भी विकास होता है। सामाजिक जिम्मेदारी में हिस्सा बटांने का भी आप सभी को अवसर मिलता है। इस उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय के प्रबन्धक दीपक सिंह प्राचार्य, डाॅ. जे.के. सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डाॅ. शालिनी सिंह, प्रवक्तागण डाॅ. सुरेश पाण्डेय, प्रियंका सिंह, सुरेश शर्मा, ज्योति सिंह, दीपिका बरनवाल, अशोक मौर्य, खुशी तिवारी, जयसिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com