Posted on 12 March 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद की घटना में एक अधिवक्ता की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृत अधिवक्ता के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा करते हुए उनके प्रति हार्दिक सहानुभूति एवं संवेदना भी व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 March 2015 by admin
आगरा क्षेत्र के क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी दुर्गा सिंह ने जन सामान्य से अनुरोध किया है कि शराब का सेवन एक बुरा व्यसन है। इसका उपयोग करने वालों के घर में विभिन्न प्रकार के लड़ाई-झगड़े व परेशानियां उत्पन्न होती रहती हैं। जो व्यक्ति इन व्यसनों से दूर रहते हैं उनके घरों में सदैव खुशहाली बनी रहती है। इसलिए मनुष्य को शराब से दूर रहना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 March 2015 by admin
आगरा जनपद के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 6 मई तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है, इस क्रम में अपर जिलाधिकारी नगर राजेशकुमार श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जारी आदेश के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के किसी प्रकार की झांकी, जुलूस, धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा, सार्वजनिक मार्गों पर जाम नहीं लगाये जा सकेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर, साउण्ड प्रतियोगिता एवं ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का बिना क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट की अनुमति के प्रयोग नहीं करेगा। यह आदेश आगरा महानगर तथा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर लागू होगा। उपरोक्त आदेश की किसी धारा या अनुच्छेद का उल्लंघटन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 March 2015 by admin
जन सूचना अधिकारी कलक्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को सूचित किया है कि वे अपने कार्यालय के जन सूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारी का नाम, पदनाम, टेलीफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर, फैक्स नम्बर आदि विवरण 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में उपलब्ध करादें, ताकि वांछित विवरण को उ0प्र0 राज्य सूचना आयोग, लखनऊ को समय से प्रेषित किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 March 2015 by admin
बुधवार को पश्चिमपुरी मैं यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसंपादक ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि यमुना की स्वच्छता और संरक्षण के लिए कानून बनना चाहिए। यमुना को स्वच्छ बनाए रखने और उसके संरक्षण के लिए जरूरत है एक दृढ संकल्प की। कालिंदी आज इतनी प्रदूषित है की आज इस कारण अब एक कानून बनाने की आवश्यकता है। जिसमे देश की सभी नदियों को सम्मिलित किया जाए जो की प्रदूषित हो चुकी है। और उनके लिए अलग से एक एक्शन प्लान बनाया जाए जिससे की सभी नदियों मैं प्रदुषण पर रोक लग सके। उन्होंने कहा की ,आज यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरह हो गया है जिसे हम प्यार तो करते हैं, उसका लाभ भी उठाते हैं, लेकिन उसकी फिक्र नहीं करते। उन्होंने कहा कि यमुना का आधार धार्मिक, आर्थिक और सांस्कृतिक है। इस नदी का गौरवशाली इतिहास रहा है, इसलिए यमुना को प्रदूषण मुक्त कर उसकी गरिमा लौटने की मुहिम का सभी देशवासियो को समर्थन करना चाहिए। ब्रह्मानंद राजपूत ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधियां दिनोदिन बढती जा रही है, कम से कम यमुना और देश की प्रमुख नदियों को इससे मुक्त रखा जाना चाहिए। सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगो को यमुना को अपनी माँ का दर्जा देना चाहिए क्योकि यमुना देश के करोडो लोगो की प्यास बुझती है चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आह्वान किया कि तब तक शांत नहीं बैठना है- जब तक यमुना अविरल नहीं हो जाती है। उन्होंने देशभर के सभी बुध्दजीवियों से कहा है कि वे यमुनातट पर बसे लोगों को यमुना की दुर्दशा के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक करें। बडे उद्योगों और शहरों की गंदगी और प्रवाह पथ में गतिरोध यमुना प्रदूषण का बडा कारण है। यमुना की धारा को अविरल, निर्मल तथा आचमन लायक बनाने का जिन संतों ने बीडा उठाया है उनका सभी ब्रजवासियो को तन मन धन से समर्थन करना चाहिए ।
इसके अलावा मानसिंह राजपूत ने इसके लिए समाज को जागरुक करने फिर सीवर तथा औद्योगिक कचरे का यमुना में प्रवाह रोके जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि साधु-संतों ने पहले भी यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर आंदोलन किए हैं, लेकिन उसमें ज्यादातर हिंदू समाज की ही भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी धर्मो के लोगों को धर्म से उठकर इसके लिए पहल करनी चाहिए ।
ब्रह्मानंद राजपूत ने सभा में उपस्थित लोगों को यमुना बचाने का संकल्प कराया और यमुना मैं प्रदूषण न करने की शपथ दिलाई। यमुना आन्दोलन को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने पत्रिका के माध्यम से लोगो को यमुना के प्रदुषण के बारे मैं लोगो को जागरूक करने की बात कही।
इनके अलावा दुष्यंत लोधी, पवन राजपूत, दीपक राजपूत, मोरध्वज राजपूत, विष्णु लोधी नीतेश राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर और सैंकडो लोगो को यमुना को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया विचार गोष्ठी मैं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अधिक रही। विचार गोष्ठी का संचालन ब्रह्मानंद राजपूत ने किया और अध्यक्षता अरब सिंह राजपूत ने की।
यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरहरू ब्रह्मानंद राजपूत
बुधवार को पश्चिमपुरी मैं यमुना को प्रदूषण से बचाने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी के उपसंपादक ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि यमुना की स्वच्छता और संरक्षण के लिए कानून बनना चाहिए। यमुना को स्वच्छ बनाए रखने और उसके संरक्षण के लिए जरूरत है एक दृढ संकल्प की। कालिंदी आज इतनी प्रदूषित है की आज इस कारण अब एक कानून बनाने की आवश्यकता है। जिसमे देश की सभी नदियों को सम्मिलित किया जाए जो की प्रदूषित हो चुकी है। और उनके लिए अलग से एक एक्शन प्लान बनाया जाए जिससे की सभी नदियों मैं प्रदुषण पर रोक लग सके। उन्होंने कहा की एआज यमुना का हाल घर में पड़ी बूढ़ी मां की तरह हो गया है जिसे हम प्यार तो करते हैंए उसका लाभ भी उठाते हैंए लेकिन उसकी फिक्र नहीं करते। उन्होंने कहा कि यमुना का आधार धार्मिकए आर्थिक और सांस्कृतिक है। इस नदी का गौरवशाली इतिहास रहा हैए इसलिए यमुना को प्रदूषण मुक्त कर उसकी गरिमा लौटने की मुहिम का सभी देशवासियो को समर्थन करना चाहिए। ब्रह्मानंद राजपूत ने जोर देकर कहा कि देश की हर नदी पर व्यवासायिक गतिविधियां दिनोदिन बढती जा रही हैए कम से कम यमुना और देश की प्रमुख नदियों को इससे मुक्त रखा जाना चाहिए। सभी धर्म सम्प्रदाय के लोगो को यमुना को अपनी माँ का दर्जा देना चाहिए क्योकि यमुना देश के करोडो लोगो की प्यास बुझती है चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आह्वान किया कि तब तक शांत नहीं बैठना है. जब तक यमुना अविरल नहीं हो जाती है। उन्होंने देशभर के सभी बुध्दजीवियों से कहा है कि वे यमुनातट पर बसे लोगों को यमुना की दुर्दशा के बारे में बताएं और उन्हें जागरूक करें। बडे उद्योगों और शहरों की गंदगी और प्रवाह पथ में गतिरोध यमुना प्रदूषण का बडा कारण है। यमुना की धारा को अविरलए निर्मल तथा आचमन लायक बनाने का जिन संतों ने बीडा उठाया है उनका सभी ब्रजवासियो को तन मन धन से समर्थन करना चाहिए ।
इसके अलावा मानसिंह राजपूत ने इसके लिए समाज को जागरुक करने फिर सीवर तथा औद्योगिक कचरे का यमुना में प्रवाह रोके जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि साधु.संतों ने पहले भी यमुना प्रदूषण मुक्ति को लेकर आंदोलन किए हैंए लेकिन उसमें ज्यादातर हिंदू समाज की ही भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी धर्मो के लोगों को धर्म से उठकर इसके लिए पहल करनी चाहिए ।
ब्रह्मानंद राजपूत ने सभा में उपस्थित लोगों को यमुना बचाने का संकल्प कराया और यमुना मैं प्रदूषण न करने की शपथ दिलाई। यमुना आन्दोलन को पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही। इसके अलावा अखिल भारतीय लोधी राजपूत टेलीफोन डायरेक्टरी ने पत्रिका के माध्यम से लोगो को यमुना के प्रदुषण के बारे मैं लोगो को जागरूक करने की बात कही।
इनके अलावा दुष्यंत लोधीएपवनएदीपकएमोरध्वजएविष्णुएनीतेश राजपूत ने अपने विचार व्यक्त किये। और सैंकडो लोगो को यमुना को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया विचार गोष्ठी मैं छात्र.छात्राओं की उपस्थिति अधिक रही। विचार गोष्ठी का संचालन ब्रह्मानंद राजपूत ने किया और अध्यक्षता अरब सिंह राजपूत ने की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी पाल ने सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाय। उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी पाल आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं समस्याओं की सुनवाई के सम्बन्ध में एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
बैठक में जानकारी दी गयी कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित जिले में कुल 93 वाद पंजीकृत हुये, जिनमें से 31 में चार्जसीट, 17 में फाइनल रिपोर्ट लगी है। 33 मामले मध्यस्तता में है और 12 मामले मध्यस्तता से वापस आये है।
उपाध्यक्ष श्रीमती जानकी पाल ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके भ्रमण के दौरान समाजवादी पेंशन में अनियमितता की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गयी है। इस सम्बन्ध में उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का सत्यापन करें और यदि कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो तो उसे समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिलाये। बैठक में बताया गया कि जिले के 36969 लाभार्थियों के खातें में समाजवादी पेंशन की धनराशि भेजी जा चुकी है। इसी प्रकार वृद्धा पेंशन के व विकलांग पेंशन के लाभार्थियों तथा विधवा पेंशन के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि खातों में भेजी जा चुकी है। उपाध्यक्ष ने द्वितीय किश्त यथाशीध्र जारी कराने के निर्देश दिये।
उपाध्यक्ष ने बैठक में स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा, आदि विभागों द्वारा महिलाओं को उपलब्ध करायी गयी सेवाओं की समीक्षा की तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि पात्र महिलाओं को समय से शासकीय सुविधाओं का लाभ दिया जाय। बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज ने किया। बैठक में सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, जिला महिला चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती उर्मिला चैधरी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी परवेज अहमद, समाज कल्याण अधिकारी एस0के0उपाध्याय, महिला थाना से मंजू देवी, जिला सूचना अधिकारी आर0बी0सिंह एवं बाल विकास, शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
दायित्व निर्वहन न करने पर खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी तथा ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
सुलतानपुर । जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के कुड़वार ब्लाक अन्तर्गत लोहिया समग्र ग्राम रन्केडीह का स्थलीय निरीक्षण कर बने लोहिया आवासों को एक-एक करके देखा तथा लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए जानकारी ली। दायित्व निर्वहन न करने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार को चेतावनी देते हुए अपूर्ण कार्यो को यथाशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी तथा लेखपाल को अपने दायित्वों का निर्वहन न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की।
जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम के भ्रमण के दौरान लोहिया आवासों के लाभार्थी अमरावती, संगीता, किस्मतुल, राफिया, कमला, साजिदा, राजकुमारी, श्रीराम, चन्दरना, दुलरा, जलील, जग नरायन, मकसूद, जिन्नतुल, साफिया, सुबरातन निशा, के आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर शासन द्वारा प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इन आवासों के निरीक्षणों में पाया कि कतिपय आवासों में फर्श नही बनी है। कतिपय आवासों की दीवाल का प्लास्टर नही हुआ है और दरवाजे व खिड़कियां नही लगी है। इसके अलावा गांव की गलियों में समुचित सफाई का अभाव पाया गया। इसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए अपूर्ण कार्यो को यथाशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश तथा दायित्व निर्वहन न करने पर ग्राम विकास अधिकारी रविशंकर गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये। गांव में चारागाह की जमीन पर खुदाई के बारे में लेखपाल विजय शंकर मिश्रा द्वारा सही जवाब न दे पाने तथा गांव में उपलब्ध सार्वजनिक भूमि व पट्टे की भूमि की जानकारी न दे पाने पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की।
जिलाधिकारी ने लोहिया आवासों में रियल कम्पनी द्वारा सौर्य ऊर्जा के माध्यम से लगाई गयी लाइट, पंखे का निरीक्षण किया। किन्ही-किन्ही आवासों में स्वीच तथा रेगूलेटर उल्टे लगे हुये थे और बोर्ड ढीले थे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कम्पनी के प्रतिनिधि हनुमान को कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिये।
लोहिया समग्र ग्राम रन्केडीह में 740 मी0 सी0सी0रोड का निर्माण हुआ है, 402 स्वच्छ शौचालय बनाये गये है। यहां पर 49 लाभार्थियों को इन्दिरा आवास, तथा 22 लाभार्थियों को लोहिया आवास दिया गया है। इस गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 50, विधवा पेंशन के 79, विकलांग पेंशन के 39 लाभार्थी है। यहां पर समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत 53 लाभार्थियों के खातों में धनराशि प्रेषित की गयी है। इस गांव में पशु टीकाकरण का कार्य, बीज प्रतिस्थापन, किसान क्रेडिट कार्ड, मृद्धा परीक्षण का कार्य हुआ है। कौशल विकास के अन्तर्गत 16 लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी गयी है। इस गांव में 8 हैण्डपम्प स्थापित है। इस गांव में कृषि हेतु 20 तथा आवास हेतु 27 लाभार्थियों को पट्टा दिया गया है। इस अवसर पर आयोजित चैपाल में सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र ने डी0पी0आर0ओ0 को टीम बनाकर गांव की समुचित सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लोहिया आवास के सत्यापन हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है। जिसके सत्यापन के बाद यदि कोई पात्र व्यक्ति मिलता है तो उसे भी आवास दिया जा सकता है। जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम पर सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, डी0सी0 मनरेगा आर0के0चैधरी, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश, डी0पी0आर0ओ0 सर्वेश कुमार पाण्डेय, आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
देश की एकता अखण्डता को खतरा पैदा करने व पड़ोसी आतंकवादी देश पाकिस्तान की चाटुकारिता करने वाली पार्टी पीडीपी के संरक्षक व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का आज शिवसेना ने कड़ा विरोध करते हुए पुतला फूंका व भाजपा को भी दो टूक जवाब देते हुए मण्डल प्रमुख दीपक शर्मा ने कहां कि भाजपा में अगर राष्ट्रवाद की भावना बची है तो ऐसे सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए जिला प्रमुख दीपक जायसवाल ने कहा कि अगर भारत रास नहीं आ रहा है तो मुफ्ती मोहम्मद सईद पाकिस्तान चले जाये इस अवसर पर नगर प्रमुख अखिलेश नारायण सिंह, नगर सचिव मोहित तिवारी, अनुराग मिश्रा, सत्यार्द उपाध्याय, हेमन्त पाण्डेय, गोलू, सुमित सिंह, ऋषभ मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड पूर्व सद्स्य तथा भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता चन्द्रभान मिश्र ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मांग की है कि सुलतानपुर शाहगंज तक रेल लाइन के निर्माण हेतु भी वित्तीय बजट सुनिश्चित किया जाना चाहिए। क्योंकि 2015-16 के रेल बजट में सुलतानपुर अमेठी ऊॅचाहार तक रेल लाइन डालने हेतु 360 करोड़ रूपया वित्तीय बजट देकर प्रशंसनीय कदम रेल मंत्री ने उठाया है। इस सन्दर्भ में मिश्र ने सुलतानपुर, जौनपुर, फैजाबाद, अकबरपुर के भाजपा लोक सभा सद्स्यों को पत्र भेजा है। भाजपा पूर्व लोकसभा सद्स्य राजेन्द्र सिंह राणा को भी भेजा है। क्योंकि राणा ने 2008 में स्वयं सहित भाजपा के नौ संसद सद्स्यों के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ चन्द्रभान मिश्र का पत्र भेंजकर शाहगंज, सुलतानपुर, अमेठी, ऊॅचाहार रेल लाइन डालने पर खास बल दिया था। चन्द्रभान मिश्र ने इलाहाबाद-फाफामऊ बजट में डबलिंग लाइन को फैजाबाद तक बढ़ाकर फैजाबाद-इलाबाद रेल लाइन का विद्युतीकरण किए जाने की मांग का भी पत्र उपर्युक्त नेताओं को भी भेजा है। क्योंकि वर्तमान बजट में रेल मंत्री ने विद्युतीकरण हेतु 1330 प्रतिशत बजट अधिक तय किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2015 by admin
बदलते बैकिंग परिदृश्य में ग्रामीण बैंक की भूमिका एवं महत्व आज ज्यादा प्रासंगिक हुए है। बैंक द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना का क्रियान्वयन जनपद की अपनी 73 शाखाओं एवं 100 से अधिक किआस्क केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है, तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक अपने पहुंच का आगाज किया है, फिर भी इस दिशा में बहुत बड़ा कार्य करना बाकी है। अभी भी योजनान्तर्गत खोले गए खातों में धन जमा कराना तथा एटीएम डेबिट कार्ड के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करने लेनदेन सुगम बनाना है।
सरकारी योजनाओं में अनुदान राशि सीधे खातों में आने की प्रक्रिया के कारण सभी खातों में आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य महत्वपूर्ण है, जिसे पूर्ण करने हेतु 23 फरवरी 2015 से 10 मार्च 2015 तक विशेष पखवारे का संचालन परिक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है, इस दौरान शाखाएं ग्राहकों का आधार कार्ड उनके बचत खाते से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर कर रही है। इसी अवधि के दौरान शाखाएं ग्राहकों को अपने शून्य राशि से खोले गए खातों में धनराशि जमा करने तथा एटीएम के सहज उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही है। ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर किसानों के बीच धन प्रवाह सुगमता से बनाने हेतु सभी पात्र कृषकों को नयी किसान क्रेडिट योजना अन्तर्गत लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे छूटे हुए कृषक जो कि अभी तक किसी धारण से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता पर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा एटीएम के साथ प्रदान कर सुगमता से ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। उक्त कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए परिक्षेत्र में दिनांक 17 मार्च 2015 कांे एक जनपद स्तरीय मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन परिक्षेत्र के सुलतानपुर अमहट स्थित मुख्यालय पर प्रस्तावित किया गया है। उक्त कैम्प के सफल आयोजन हेतु शाखाएं रूपया 40 करोड़ की राशि अपने ग्राहकों को वितरित करेगी। उक्त कैमप में 2200 किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे केसीसी खाता धारक जो हस्ताक्षर करते हैं उन्हें एटीएम डेबिट कार्ड अनिवार्य रूप से लेना चाहिए, क्योंकि केसीसी खाता धारक के एटीएम लेने पर रूपया एक लाख पच्चास हजार रूपया का दुर्घटना बीमा मुफ्त बैंक द्वारा कराया जाता है अन्यथा केवल 50000/-का ही बीमा होता है। साथ ही यह भी बताना समीचीन होगा कि यह सुविधा उन्हीं किसानों को प्राप्त होती रहेगी जो केसीसी खाते से धन आहरण के 12 माह के अन्दर खाते का रोटेशन कराएगें के सीसी खाते का रोटेशन 12 माह के अन्दर कराने पर उसमें देय ब्याज भी 4 प्रतिशत वार्षिक होगी अन्यथा ब्याज दर 10.50 प्रतिशत या इससे अधिक ऋण सीमानुसार लागू हो जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com