बदलते बैकिंग परिदृश्य में ग्रामीण बैंक की भूमिका एवं महत्व आज ज्यादा प्रासंगिक हुए है। बैंक द्वारा भारत सरकार की महत्वपूर्ण वित्तीय समावेशन योजना प्रधानमंत्री जन-धन योजना का क्रियान्वयन जनपद की अपनी 73 शाखाओं एवं 100 से अधिक किआस्क केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है, तथा समाज के अन्तिम व्यक्ति तक अपने पहुंच का आगाज किया है, फिर भी इस दिशा में बहुत बड़ा कार्य करना बाकी है। अभी भी योजनान्तर्गत खोले गए खातों में धन जमा कराना तथा एटीएम डेबिट कार्ड के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करने लेनदेन सुगम बनाना है।
सरकारी योजनाओं में अनुदान राशि सीधे खातों में आने की प्रक्रिया के कारण सभी खातों में आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य महत्वपूर्ण है, जिसे पूर्ण करने हेतु 23 फरवरी 2015 से 10 मार्च 2015 तक विशेष पखवारे का संचालन परिक्षेत्र द्वारा किया जा रहा है, इस दौरान शाखाएं ग्राहकों का आधार कार्ड उनके बचत खाते से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता पर कर रही है। इसी अवधि के दौरान शाखाएं ग्राहकों को अपने शून्य राशि से खोले गए खातों में धनराशि जमा करने तथा एटीएम के सहज उपयोग करने के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रही है। ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर किसानों के बीच धन प्रवाह सुगमता से बनाने हेतु सभी पात्र कृषकों को नयी किसान क्रेडिट योजना अन्तर्गत लाभान्वित करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे छूटे हुए कृषक जो कि अभी तक किसी धारण से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से वंचित रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता पर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा एटीएम के साथ प्रदान कर सुगमता से ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। उक्त कार्य को अभियान के रूप में लेते हुए परिक्षेत्र में दिनांक 17 मार्च 2015 कांे एक जनपद स्तरीय मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन परिक्षेत्र के सुलतानपुर अमहट स्थित मुख्यालय पर प्रस्तावित किया गया है। उक्त कैम्प के सफल आयोजन हेतु शाखाएं रूपया 40 करोड़ की राशि अपने ग्राहकों को वितरित करेगी। उक्त कैमप में 2200 किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे केसीसी खाता धारक जो हस्ताक्षर करते हैं उन्हें एटीएम डेबिट कार्ड अनिवार्य रूप से लेना चाहिए, क्योंकि केसीसी खाता धारक के एटीएम लेने पर रूपया एक लाख पच्चास हजार रूपया का दुर्घटना बीमा मुफ्त बैंक द्वारा कराया जाता है अन्यथा केवल 50000/-का ही बीमा होता है। साथ ही यह भी बताना समीचीन होगा कि यह सुविधा उन्हीं किसानों को प्राप्त होती रहेगी जो केसीसी खाते से धन आहरण के 12 माह के अन्दर खाते का रोटेशन कराएगें के सीसी खाते का रोटेशन 12 माह के अन्दर कराने पर उसमें देय ब्याज भी 4 प्रतिशत वार्षिक होगी अन्यथा ब्याज दर 10.50 प्रतिशत या इससे अधिक ऋण सीमानुसार लागू हो जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com