गुजरात श्रम कल्याण बोर्ड पूर्व सद्स्य तथा भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता चन्द्रभान मिश्र ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मांग की है कि सुलतानपुर शाहगंज तक रेल लाइन के निर्माण हेतु भी वित्तीय बजट सुनिश्चित किया जाना चाहिए। क्योंकि 2015-16 के रेल बजट में सुलतानपुर अमेठी ऊॅचाहार तक रेल लाइन डालने हेतु 360 करोड़ रूपया वित्तीय बजट देकर प्रशंसनीय कदम रेल मंत्री ने उठाया है। इस सन्दर्भ में मिश्र ने सुलतानपुर, जौनपुर, फैजाबाद, अकबरपुर के भाजपा लोक सभा सद्स्यों को पत्र भेजा है। भाजपा पूर्व लोकसभा सद्स्य राजेन्द्र सिंह राणा को भी भेजा है। क्योंकि राणा ने 2008 में स्वयं सहित भाजपा के नौ संसद सद्स्यों के संयुक्त हस्ताक्षर के साथ चन्द्रभान मिश्र का पत्र भेंजकर शाहगंज, सुलतानपुर, अमेठी, ऊॅचाहार रेल लाइन डालने पर खास बल दिया था। चन्द्रभान मिश्र ने इलाहाबाद-फाफामऊ बजट में डबलिंग लाइन को फैजाबाद तक बढ़ाकर फैजाबाद-इलाबाद रेल लाइन का विद्युतीकरण किए जाने की मांग का भी पत्र उपर्युक्त नेताओं को भी भेजा है। क्योंकि वर्तमान बजट में रेल मंत्री ने विद्युतीकरण हेतु 1330 प्रतिशत बजट अधिक तय किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com