दायित्व निर्वहन न करने पर खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी तथा ग्राम विकास अधिकारी व लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
सुलतानपुर । जिलाधिकारी अदिति सिंह ने आज जनपद के कुड़वार ब्लाक अन्तर्गत लोहिया समग्र ग्राम रन्केडीह का स्थलीय निरीक्षण कर बने लोहिया आवासों को एक-एक करके देखा तथा लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित करते हुए जानकारी ली। दायित्व निर्वहन न करने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार को चेतावनी देते हुए अपूर्ण कार्यो को यथाशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी तथा लेखपाल को अपने दायित्वों का निर्वहन न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की।
जिलाधिकारी ने लोहिया समग्र ग्राम के भ्रमण के दौरान लोहिया आवासों के लाभार्थी अमरावती, संगीता, किस्मतुल, राफिया, कमला, साजिदा, राजकुमारी, श्रीराम, चन्दरना, दुलरा, जलील, जग नरायन, मकसूद, जिन्नतुल, साफिया, सुबरातन निशा, के आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित कर शासन द्वारा प्राप्त सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इन आवासों के निरीक्षणों में पाया कि कतिपय आवासों में फर्श नही बनी है। कतिपय आवासों की दीवाल का प्लास्टर नही हुआ है और दरवाजे व खिड़कियां नही लगी है। इसके अलावा गांव की गलियों में समुचित सफाई का अभाव पाया गया। इसे गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए अपूर्ण कार्यो को यथाशीध्र पूर्ण कराने के निर्देश तथा दायित्व निर्वहन न करने पर ग्राम विकास अधिकारी रविशंकर गुप्ता को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये। गांव में चारागाह की जमीन पर खुदाई के बारे में लेखपाल विजय शंकर मिश्रा द्वारा सही जवाब न दे पाने तथा गांव में उपलब्ध सार्वजनिक भूमि व पट्टे की भूमि की जानकारी न दे पाने पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की।
जिलाधिकारी ने लोहिया आवासों में रियल कम्पनी द्वारा सौर्य ऊर्जा के माध्यम से लगाई गयी लाइट, पंखे का निरीक्षण किया। किन्ही-किन्ही आवासों में स्वीच तथा रेगूलेटर उल्टे लगे हुये थे और बोर्ड ढीले थे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कम्पनी के प्रतिनिधि हनुमान को कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिये।
लोहिया समग्र ग्राम रन्केडीह में 740 मी0 सी0सी0रोड का निर्माण हुआ है, 402 स्वच्छ शौचालय बनाये गये है। यहां पर 49 लाभार्थियों को इन्दिरा आवास, तथा 22 लाभार्थियों को लोहिया आवास दिया गया है। इस गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 50, विधवा पेंशन के 79, विकलांग पेंशन के 39 लाभार्थी है। यहां पर समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत 53 लाभार्थियों के खातों में धनराशि प्रेषित की गयी है। इस गांव में पशु टीकाकरण का कार्य, बीज प्रतिस्थापन, किसान क्रेडिट कार्ड, मृद्धा परीक्षण का कार्य हुआ है। कौशल विकास के अन्तर्गत 16 लाभार्थियों को ट्रेनिंग दी गयी है। इस गांव में 8 हैण्डपम्प स्थापित है। इस गांव में कृषि हेतु 20 तथा आवास हेतु 27 लाभार्थियों को पट्टा दिया गया है। इस अवसर पर आयोजित चैपाल में सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र ने डी0पी0आर0ओ0 को टीम बनाकर गांव की समुचित सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि लोहिया आवास के सत्यापन हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है। जिसके सत्यापन के बाद यदि कोई पात्र व्यक्ति मिलता है तो उसे भी आवास दिया जा सकता है। जिलाधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम पर सी0डी0ओ0 श्रीकान्त मिश्र, डी0डी0ओ0 हरिशंकर सिंह, सी0एम0ओ0 डा0 के0बी0सिंह, डी0सी0 मनरेगा आर0के0चैधरी, एस0डी0एम0 रामचन्द्र सरोज, तहसीलदार ज्ञान प्रकाश, डी0पी0आर0ओ0 सर्वेश कुमार पाण्डेय, आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com