Archive | राज्य

सपा-बसपा व कांग्रेस लूट खाओ-बेच खाओ संस्कृति के पोषक - डा. दिनेश शर्मा

Posted on 05 May 2019 by admin

देश में चारों ओर सुनाई दे रही है मोदी-मोदी की गूंज

माफियातंत्र के सहारे राज करने का सपना देखने वालों को मिलेगा मुंहतोड जवाब

लखनऊ 05 मई 2019, अम्बेडकरनगर। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने सपा-बसपा व कांग्रेस पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें लूट खाओ बेच खाओ संस्कृति का पोषक बतया है। उनका कहना है कि ये सभी आपस में मिले हुए हैं तथा आपस में मिलकर देश को लूटने का षडयंत्र करते हैं। कांग्रेस के पटना साहिब के प्रत्याशी शत्रुघन सिन्हा लखनऊ में सपा प्रत्याशी का प्रचार करते हैं तो सपा-बसपा व कांग्रेस के लिए रायबरेली व अमेठी की सीट वर चुनाव ही नहीं लडती है। कन्नौज, आजमगढ व मैनपुरी में कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है। इसलिए इनके झाँसे में आने की जरूरत नहीं है। देश में बदलाव लाना है और बदलाव के लिए ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि देश ने पांच साल में असंभव से संभव का सफर तय किया है। इस चुनाव में चारों ओर सिर्फ मोदी-मोदी की ही गूंज सुनाई दे रही है। अम्बेडकर नगर की चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सही मायने में गरीब के लिए काम किया है जबकि कांग्रेस में नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी,राजीव गांधी, नरसिम्हाराव व मनमोहन सिंह तक सबने गरीबी हटाओं का नारा दिया पर गरीबी दूर नहीं हुई। गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर हो गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा जाति धर्म की राजनीति नहीं करती है। पार्टी सबका साथ-सबका विकास के आधार पर काम करती है तथा विकास के एजेन्डे को लेकर चुनाव मैदान में है। इसके विपरीत विरोधी सम्प्रदाय विशेष के वोट के लिए गुहार लगाते हैं। उन्होंने देश को बांटकर वोट लेने को अनुचित करार किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कांग्रेस के प्रत्याशियों द्वारा भाजपा के वोट काट रहे वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कांग्रेस कभी राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी वह आज सपा-बसपा की वोट कटुवा बी टीम बन गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पहले आतंकवादी देश में अलग अलग जगहों पर बम विस्फोट करते थे। उस समय की कांग्रेस सरकार पाकिस्तान को केवल पत्र भेजने व कार्रवाई की मांग करने की खानापूरी करती थी। मोदी जी ने पीएम बनने के बाद पाकिस्तान जाकर वहां के पीएम नवाज शरीफ से कहा कि शरीफ बनकर रहो इन बदमाशों का साथ छोड दो, नवाज शरीफ ने कहा ऐसा करेंगे पर कर नहीं पाए। उसके बाद जब उडी व पुलवामा में हमला हुआ तो प्रेम पत्र नहीं लिखा गया बल्कि एयर स्ट्राइक के जरिए मुंहतोड जवाब दिया गया। सुरक्षा बलो पर देश को गर्व है जिनके कारण देशवासी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे भी लोग हैं जो भारत तेरे टुकडे होंगे का नारा लगाते हैं। इन लोगों को राजनैतिक दलों का समर्थन भी मिलता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग लादेन को साहेब, इशरत जहां को बेटी व अफजल गुरु को गुरु कहते हैं पर वे जान लें कि आतंकी जब तक जहन्नुम नहीं पहुचेगा देश के प्रधानमंत्री शान्त नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने पीएम बनते ही सबसे पहले जनधन योजना आरंभ की जिससे बैंक गरीब की पहुच में आए। लोगों ने उसकी उपयोगिता पर सवाल खडे किए तो पीएम ने उन खातों में बिना भ्रष्टाचार के सरकारी योजना की धनराशि भेजकर न केवल उनका उपयोग बताया बल्कि भ्रष्टाचार पर भी रोक लगा दी। किसान को किसान सम्मान राशि दी, उसकी फसल का मूल्य बढाकर उसके खाते में दिया, खाद बीज पानी की व्यवस्था की, मृदा परीक्षण कराया, एक लाख रुपये तक ऋण माफ किया, अनाज खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले जिससे कि उसकी आमदनी को 2022 तक दोगुना किया जा सके। गांव-शहर के बीच के अन्तर को मिटाने के लिए गांवों में भी शहरों के समान सुविधा दी। इस चुनाव में देश को बनाने व राष्ट्रवाद की अलख जगाने का नया इतिहास लिखा जाएगा। चुनाव में उन लोगों को मुंहतोड जवाब मिलेगा जो माफियातंत्र पर हावी होकर राज करने का सपना देखते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। यूपी में योगी सरकार में माफियाओं के पास दो ही विकल्प है या तो प्रदेश के बाहर जाओं या फिर जेल जाओं और अगर न मानों तो फिर पुलिस अपना काम करती है। यूपी में पुलिस को कानून के तहत काम करने व जनता को सुरक्षित करने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि डराकर, धमकाकर, जातिवाद अथवा सम्प्रदाय के नाम पर चुनाव लडने वालों की दाल अब गलने वाली नहीं है। उन्होंने पार्टी द्वारा प्रत्याशी बदलने पर कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता के दायित्व बदलते रहते हैं। यहां संगठन, कार्यकर्ता और कमल का फूल चुनाव लडता है।
डा शर्मा ने कहा कि पूर्व के चुनावों में बिजली पानी सडक महंगाई चुनाव के मुद्दे होते थे पर आज वह मुद्दे नहीं हैं। मोदी सरकार ने इन क्षेत्रों में काम करके इन मुद्दों केा ही खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिले में 1 लाख 10 हजार लोगों के राशन कार्ड बने, 38 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ, 73 हजार लोगों को वृद्धावस्था पेंशन मिली, डेढ लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली, 85 हजार लोगों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का कवर मिला हुआ है। अम्बेडकरनगर में 1 लाख से अधिक जनधन योजना के खाते खुले हैं। 95 किमी से अधिक सडक का निर्माण हुआ है। यहां पर विकास की गंगा मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार में बही है।
डा शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार देश में पहली बार समाजिक क्षेत्र में एक ऐसी अनूठी क्रान्ति लेकर आई जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। प्रधानमंत्री देश में शौचालय क्रान्ति लेकर आए। आजादी के 70 साल बाद भी अंधेरे में नित्यकर्म के लिए जाने वाली महिलाओं को असुरक्षा व अपमान सहना पडता था। मोदी जी ने पीएम बनते ही संकल्प लिया कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए हर गांव व हर घर में शौचालय उपलब्ध कराकर सही मायने में आजादी दिलाई जाएगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने मिशन मोड पर काम करके साढे चार साल में देश की 99 प्रतिशत आबादी तक यह सुविधा पहुंचा दी है। इसी प्रकार से बिजली कनेक्शन व गैस चूल्हा के क्षेत्र में भी क्रान्तिकारी काम हुआ है। घर-घर विभाग के लोगों ने जाकर बिजली कनेक्शन दिया। अंधेरे में जी रहे लोगों के जीवन में नई रोशनी आ गई। उनके बच्चों के सपनों को भी पंख लग गए। विशाल जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा ,सांसद हरीओम पाण्डे,जमुना प्रसाद चतुर्वेदी,व केवल कृष्ण वर्मा उपस्थित थे।

Comments (0)

चर्चा बना अखिलेश के चुनावी मंच पर मौजूद योगी आदित्यनाथ जैसा दिखने वाला साधु

Posted on 04 May 2019 by admin

बाद में अखिलेश यादव ने खुद कराया जनता से परिचय । जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत को जिताने की अपील की और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा । अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ जैसे दिखने वाले साधु को अपने साथ लेकर आए और साधु का परिचय लोगों से कराते हुए कहा कि अब तो मेरे साथ यह भी आ गए हैं

Comments (0)

अमेठी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नुक्कड़ सभा, रोड-शो आदि माध्यमों से सघन जनसम्पर्क स्थापित किया

Posted on 04 May 2019 by admin

priyanka-gandhi-in-amethiभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी ने आज संसदीय क्षेत्र अमेठी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नुक्कड़ सभा, रोड-शो आदि माध्यमों से सघन जनसम्पर्क स्थापित किया। कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने भी कोरांव के महिला संवाद कार्यक्रम में शिरकत कर सम्बोधित किया। यहां पर अ0भा0 महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री सुष्मिता देव सांसद एवं पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन जी भी उपस्थित रहीं।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी आज सुबह सर्वप्रथम बल्दीराय ब्लाक के सोरांव पहंुचीं जहां पर उपस्थित जनसमुदाय ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया। यहां पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की है कि यदि कोई भी नौजवान अपना कारोबार शुरू करना चाहता है तो तीन साल तक किसी भी सरकारी परमीशन नहीं पड़ेगी और यदि ऐसा नौजवान अन्य बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार देता है तो उसे टैक्स में छूट मिलेगी। उन्होने कहा कि मैं जहां जाती हूं जीएसटी से परेशान दुकानदार रो रहे हैं वह कहते हैं कि कई बार मन करता है कि दुकान बन्द कर दूं। यह सच्चाई है कि मौजूदा सरकार सोच-समझकर नीतियां नहीं बनाती। वे सिर्फ चंद उद्योगपतियों के फायदे को ध्यान में रखकर नीतियां बनाते हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह घोषणा किया है कि बारहवीं तक सभी को निःशुल्क शिक्षा तथा सरकारी अस्पतालों में जांच और इलाज मुफ्त होगी।
इसके बाद श्रीमती गांधी यहां से निकलकर मुसाफिरखाना पहंुचीं जहां पर उपस्थित आम नागरिकों ने बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। यहां से हरदोईया शाहगढ़ ब्लाक पहुंचकर श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी अपने स्वागत से अभिभूत नजर आयीं। अमेठी की जनता और अपने परिवार की परम्परागत आत्मीय सम्बन्धों का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि मैं और श्री राहुल गांधी जी दस साल की उम्र से अपने पिता स्व0 श्री राजीव गांधी जी के साथ यहां आते रहे हैं तब पिताजी ऊसर जमीन को दिखाकर बताते थे कि यह नमक वाली जमीन है। आज पिताजी की मेहनत के फलस्वरूप इन खेतों में हरियाली दिखाई दे रही है। इस हरियाली के लिए, इन सड़कों के लिए उन्होने बहुत मेहनत की। यही मेहनत मेरी मां श्रीमती सोनिया गांधी जी ने किया और अब श्री राहुल गांधी जी कर रहे हैं। आपकी आंखों में राहुल जी के प्रति वही प्रेम दिखता है जो राजीव जी के लिए दिखता था आपका प्रेम सच्चा है। हम आपकी सेवा इसलिए करते हैं क्योंकि आपने हमारे परिवार को जिताकर नेता बनाया है। इसके लिए वे आपके आभारी हैं। दूसरी तरफ ऐसी पार्टी के लेाग भी यहां पर आ रहे हैं जो बड़े-बड़े मीडिया वालों को लेकर आते हैं और ऐसे प्रेाग्राम रखते हैं जिससे अमेठी की जनता की भावनाओं का अपमान करते हैं। अभी एक कार्यक्रम में इन्होने जूते बंटवाया और दुनिया भर में उन्होने कहा कि देखो अमेठी वालों के पास जूते भी नहीं है मुझे वहां जाकर जूते बांटने पड़ते हैं। ऐसा करके वह सोच रही हैं कि वह राहुल गांधी जी का अपमान कर रही हैं। लेकिन वे अपमान कर रही हैं अमेठी की जनता की जागरूकता का। उन्होने कहा कि यहां की जनता इतनी जागरूक है कि जब भी उन्हें कोई शिकायत हुई तो उन्होने हमसे वह शिकायत दर्ज कराने में देरी नहीं की। हम एक सड़क बनाते हैं तो वे दूसरे सड़क की मांग करते हैं हैण्डपम्प की मांग करते हैं। यही आपकी जागरूकता है। इस सम्बन्ध को एक दूसरे के प्रति श्रद्धा को इस प्रेम को भारतीय जनता पार्टी के लोग नहीं समझ पाते हैं। वे अमेठी की जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उन्होने बिजली के बिल पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े वादों का जिक्र करते हुए कहा कि एक गांव में एक महिला ने मुझसे कहा कि मेरा बिजली का बिल पैंतीस हजार आया है तब तक दूसरी महिला बोल पड़ी कि मेरा तेा पचास हजार रूपये बिल है। photo-priyanka-ji-04-may-006
डाॅ0 पाण्डेय ने बताया है कि यह काफिला कोरवां पहुंचकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कार्यकम में पहुंचा जहां पर आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने भी शिरकत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी की आरएसएस वाली विचारधारा है जिसके खिलाफ हम पूरे देश में लड़ रहे हैं मैं देश के अन्य प्रान्तों जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश में इस विचारधारा के खिलाफ लड़ रहा हूं। यह ताकत सिर्फ अमेठी की जनता की मदद से मिलती है। मैं आपके लिए लगातार लड़ रहा हूं। क्योंकि मेरा भी पहला लक्ष्य अमेठी की जनता की मदद करना है। उन्होने उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अमेठी में मेरी आवाज हैं आप जानते हैं कि हमारा और आपका रिश्ता क्या है आपके बिना मैं कुछ नहीं कर सकता था। आप लाखों महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक दूसरे की मदद किया है। इसे मैं पूरे देश में लागू करना चाहता हूं। उन्होने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में न्याय योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने 15 लाख हर एकाउण्ट में देने का वादा किया था और लेागों के एकाउन्ट भी खुलवाये लेकिन किसी में भी पैसे नहीं आये। क्योंकि यह झूठा वादा था। हमने इस बात पर आर्थिक विशेषज्ञों से राय लेकर न्याय योजना की घोषणा की है जिसके माध्यम से हर गरीब महिला के खाते में 72 हजार रूपये सालाना अर्थात 3.6 लाख रूपये पांच साल में भेजे जायेंगे। इस योजना के अन्तर्गत पांच करोड़ महिलाएं आयेंगी और यह पैसा उनको तब तक दिया जाता रहेगा जब तक उनकी आमदनी 12 हजार रूपये प्रतिमाह नहीं हो जाती। जब हमने यह घोषणा की तब श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमसे पूछा कि यह पैसा कहां से आयेगा, लेकिन जब वे अनिल अम्बानी की जेब में 30 हजार करोड़ रूपये डाल देते हैं तब वे इस पर प्रश्न नहीं उठाते। जब वे दस-पन्द्रह उद्यमी मित्रों का पांच लाख 75 हजार करोड़ रूपये कर्जा माफ कर देते हैं तब वे इस पर बात नहीं करते हैं। हम यही पैसा उनके जेब से निकालकर आपकी जेब में डालेंगे। हमने मनरेगा, सौ दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का निर्णय लिया है, आप जानते हैं कि हमने लाखों महिलाओं की जिन्दगी बदली है। अब बाहर के लोग अमेठी आकर गलत बातें करते हैं। आप गांव में जाकर लोगों को यह बात बतायें। यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक एकाउण्ट में आयेगा क्योंकि महिलाएं इस पैसे को सोच समझकर खर्च करेंगी। उन्होने कहा कि विधानसभा और लोकसभाओं में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण तथा नेशनल लेवल पर सरकारी नौकरियों में भी 33 प्रतिशत आरक्षण का प्राविधान किया जायेगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने गीत गाकर राहुल गांधी जी को भारी मतों से विजयी बनाने का आर्शीवाद दिया।
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का काफिला जायस भी पहुंचा जहां पर हजारेां की तादाद में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने पुष्पवर्षा एवं फूलमालाओं से श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का भव्य स्वागत किया।

Comments (0)

जिस उम्र में बच्चों को संस्कार सिखाना चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उन्हें गालियां सिखा रही हैं - योगी आदित्यनाथ

Posted on 03 May 2019 by admin

कांग्रेस के दलाल-चाटुकार गरीबों का हक खा जाते हैं, उन्हें सिर्फ दलाली से मतलब है

एक परिवार ने देश को बपौती मान लिया था, अब मोदी लहर से वो खुन्नस में हैं, कुंठित होकर गाली-गलौच पर उतर आए हैं

मसूद के वैश्विक आतंकी घोषित होने से आतंकियों के नाम के आगे जी लगाने वालों के घर में शोक की लहर है

कांग्रेस के पास न तो कोई मुद्दा है, न ही विकास के लिए कोई विजन है

गौ माता को कसाईयों के हवाले नहीं करने देंगे, ये हमारा संकल्प है, हमने गौवंश के रहने-चारे के लिए व्यवस्था की है

धनराशि मिलने के बाद जिन जिलों में गौशाला नहीं बनी है, वहां जवाबदेही भी मैं 23 मई के बाद तय करने वाला हूं कि क्यों नहीं बनी है

लखनऊ 03 मई 2019, रायबरेली/फतेहपुर/बांदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, इसमें कांग्रेस की शहजादी कमाल की एक्टिंग कर रही हैं। जिस उम्र के बच्चों को संस्कार सिखाए जाने चाहिए, कांग्रेस की शहजादी उस उम्र में बच्चों के मन में जहर घोल रही हैं। कांग्रेस की यह शहजादी बच्चों को गाली सिखा रही हैं। बच्चों को गाली सिखाना, कांग्रेस की वास्तविकता है, कांग्रेस के संस्कार हैं। कांग्रेस की शहजादी इस समय घूम-घूम कर के दिखाने का प्रयास कर रही है कि वह बहुत बड़ी हितैषी है, लेकिन जब भारत के लोगों पर कोई विपत्ति आती है तो इन्हें भारत नजर नहीं आता। तब इनको इटली और इंग्लैंड नजर आता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रायबरेली, फतेहपुर और बांदा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई मुद्दा है, न ही विकास के लिए कोई विजन है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब कभी देश में कोई प्राकृतिक आपदा और लोग संकट में होते हैं, तो तो क्या आपने कभी राहुल गांधी को किसी की सहायता करते हुए देखा है? आप लोग इस शाही परिवार के बारे में कांग्रेस से पूछिए कि इन्होंने 55 सालों में क्या किया है। कांग्रेस ने सिर्फ युवाओं को बेरोजगार कर पलायन कराने को मजबूर किया। सोनिया गांधी, मनमोहन सरकार में कैसे पाकिस्तान और चीन हमारे सैनिकों के साथ बदसलूकी करता था। कांग्रेस न तो देश के सम्मान के लिए कुछ करती थी और न ही देश में गरीबों के लिए कुछ किया। कांग्रेस के दलाल और चाटुकार गरीबों का हक खा जाते थे इसलिए गरीबों को उनका हक नहीं मिलता था, उन्हें सिर्फ दलाली से मतलब था।
योगी जी ने कहा कि जब चुनाव आता है तो राहुल का पूरा परिवार अमेठी रायबरेली के घर घर के साथ अपना भावनात्मक रिश्ता दिखाने आता है। इसके बाद 5 साल तक कोई देखने नहीं आता है। पहचानता तक नहीं। जब वो आपको नहीं पहचानते तो चुनाव में आप उन्हें क्यों पहचानते हैं ?
योगी ने कहा कि सपा की सरकार में काशी के संकट मोचन मंदिर पर हमला होता है, रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला होता है, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद की कचहरियों पर हमला होता है, गोरखपुर में सीरियल ब्लास्ट होते हैं, लेकिन सपा इन आतंकवादियों पर दायर मुकदमों को वापस लेने का कुत्सित प्रयास करती है। सपा को उत्तर प्रदेश के दलित, गरीब और पब्लिक की चिंता नहीं है, उन्हें आतंकवादियों की ज्यादा चिंता होती है।
योगी जी ने कहा कि बहन जी कह रही हैं कि असली आम्बेडकरवादी बसपा है, बाकी भाजपा और कांग्रेस फर्जी हैं। मैं कांग्रेस की गारंटी नहीं ले सकता, लेकिन मैं बहन जी से एक बात पूछना चाहता हूं कि बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले के लिए वोट मांगने रामपुर क्यों गई? बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर और दलित चेतना को जागरूक करने वाले महान पुरुषों के स्मारक को तोड़ने के आदेश जारी करने वाले अखिलेश यादव के साथ आखिरकार मायावती का क्या गठबंधन है। इसे मायावती को स्पष्ट करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में गरीबों को घर मिल सका, बिजली मिल सकी है। किसानो को सम्मान मिला है। आयुष्मान योजना में स्वास्थ्य सुविधाएं मिली हैं। देश के हर घर में आज इज्जतघर बना है। महिलाओं को रसोई गैस सिलैंडर मिला है। क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। फतेहपुर वालों को बधाई मैं देता हूँ कि फतेहपुर में मेडिकल कॉलेज बनना प्रारंभ हो गया है।
बांदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि आपने प्रयागराज कुम्भ देखा होगा 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। हमने प्रयागराज सिटी में इतना बदलाव कर दिया है कि जितने बेईमान और भ्रष्टाचारी थे, वे सब यह सोचकर भाग खड़े हुए कि इस ईमानदारी में कैसे कार्य कर पाएंगे। आज प्रयागराज सिटी देश की सबसे अच्छी स्मार्ट सिटी है।
बेसहारा पशुओं के विषय में अपनी बात रखते हुए योगी ने कहा कि लोगों ने अपने जानवरों को सड़कों पर छोड़ा, तो हमने गौ आश्रय स्थल भी खोल दिया और मैं कह सकता हूं एक भी पशु या गौवंश किसी किसान की फसल को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, एक एक गौवंश की सुरक्षा और उसके संरक्षण का दायित्व हमारी सरकार निभाएगी। हमने उसके लिए व्यवस्था की है, हम गौ माता को कसाईयों के हवाले नहीं करने देंगे, ये भी हमारा संकल्प है।
योगी जी ने कहा कि पहले चरण में गौ संरक्षण और उसके अगले चरण में गौशाला बन रही है। 54 हजार हेक्टेयर भूमि को हम लोगों ने भूमाफियाओं से मुक्त कराया है। पूरे उत्तर भारत में सपा और बसपा के गुंडों ने जिन सरकारी जमीनों पर कब्जा किया था, उसे कब्जे से मुक्त कराकर हर जिले को हमने पर्याप्त धनराशि दे दी है कि हर जिले में बड़ी से बड़ी गौशाला बन सके। जहां नहीं बनेगी वहां जवाबदेही भी मैं 23 मई के बाद तय करने वाला हूं कि क्यों नहीं बनी है।

Comments (0)

पाकिस्तान नहीं सुधरा तो विश्व के मानचित्र से गायब हो जायेगा - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 03 May 2019 by admin

अमेठी की जनता का मिजाज भांप राहुल गांधी भागे वायनाड

मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करके मोदी सरकार ने पाई बड़ी कामयाबी

लखनऊ 03 मई 2019, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अमेठी में गरजे। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी सरकार फिर से देश में बनने जा रही है। इस बार 23 मई को रिजल्ट आएगा और हम पूरे देश में जीत रहे हैं। अमेठी और रायबरेली पर भी हमारी नजर रहेगी। पिछली बार यहां की जनता ने भले ही हमें नहीं जिताया था, लेकिन इस बार यहां की जनता भी रिकॉर्ड मतों से जिताने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की लोकप्रियता और नीतियों की वजह से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित कराकर बड़ा संदेश दिया है। मसूद अजहर पुलवामा हमले का आरोपी था और विश्व का आतंकी घोषित कराकर यह संदेश दे दिया है कि अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो 23 मई के बाद विश्व के मानचित्र पर पाकिस्तान का नाम नहीं रहेगा। अमेठी में उन्होंने कहा कि इस बार किसी कांग्रेसी की हिम्मत नही है वह बूथ पर कब्जा करें या फिर कराने की कोशिश करें। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के चार दिन पहले गरीबो को पैसा बांटकर उनका वोट खरीदने की कोशिश करते हो अब ये कारनामा इस बार नहीं चलने वाला है, ये इटली से पैसा लेकर नहीं आते थे गरीबों का पैसा लूटकर गरीबो को बांटते थे। अब अमेठी की जनता भी समझ गई है और इस बार उसकी कोई भी चालबाजी नहीं चलने वाली है। इस बार गरीबों और जातियों पर राज करने वाले मोदी का फैक्टर चलने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने विकास में जाति और धर्म नहीं देखा। मोदी सरकार की वजह से ही देश को पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल पाया है। इस आयोग को बनाने की मांग पिछले कई अरसे की जा रही थी, लेकिन किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन गरीबों की मोदी सरकार ने ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि गरीब सामान्य जाति के लोगों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी सरकार ने ही किया है। गरीब सामान्य जाति के लोगों को मिलने वाले आरक्षण में अन्य जातियों का हक नहीं मारा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से ही दलितों का भी सम्मान हो रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कुंभ मेले में सफाई कर्मियों के पीएम मोदी द्वारा धोए गए पैर से ही समझा जा सकता है।
प्रधानमंत्री पद के दावेदार से लेकर प्रधानमंत्री को बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभाने का सपना देखने वाले इस बार के लोकसभा चुनाव में हार रहे हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने अमेठी में कहा कि 2019 में आप लोग राहुल गांधी को हराने जा रहे हैं। उन्होने कहा कि इसलिए वह केरल की वायनाड की सीट पर लड़ने के लिए भाग गए हैं। उन्हें वायनाड की जनता भी जिताने नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनावों मे अमेठी निवासियों आप लोगों के आपार जनसमर्थन के वजह से भाजपा ने 4 विधानसभा मे 3 पर जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस एक पर भी नहीं जीत पाई थी।
उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में स्मृति ईरानी ने इतना काम किया है जिसकी वजह से इस बार फिर से हम जीत रहे हैं। उन्होने कहा कि अमेठी और उत्तर प्रदेश के विकास के लिए हमारी सरकार ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह कार्य किए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से एके-203 राइफलों का बनना है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पहले आप लोग मतदान कीजिएगा, उसके बाद जलपान कीजिएगा। उन्होंने कहा कि कमल का फूल खुशहाली का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आंतकवाद को खत्म करने के लिए आपको सरहद पर जाने की जरुरत नहीं है। पोलिंग बूथ से दबाया गया कमल का फूल का बटन आंतकवाद को खत्म करने का काम करेगा। कमल के फूल का बटन दबाते ही एक बार फिर से कमल का फूल खिल जाएगा और यह आंतकवाद को खत्म करने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, बेरोजगारी को खत्म करने और गरीबी को खत्म करने का काम करेगा। मोदी सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि वीआईपी इलाका होने के कारण अमेठी के बहुत से गांवों में बिजली 40 साल पहले ही आ गई थी, लेकिन बिजली का बल्व गांवों में बहुत से घरों में नहीं जला था। मोदी सरकार ने हर गरीब के घर में बिजली का बल्व जलाने का काम किया है। यही नहीं पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने शौचालय देने का काम किया है। बैकों में खाता खुलवाकर भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत हर मां बहन को गैस सिलेण्डर देने का काम किया गया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूर्व की सरकारों में हाईवे बनवा दिए जाते थे, लेकिन गांवों की गलियों को उनसे नहीं जोड़ा जाता था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गांवों की गलियों को सड़क में बदला और हाईवे से भी जोड़ने का काम किया है। अब हर गांव को जोड़ने वाले गलियों को पक्का किया जा रहा है। अब गांवों की कच्ची सड़कें भी बिना किसी भ्रष्टाचार के पक्की हो रही है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी भारत के बहुत से गांवों को पक्की सड़क नहीं मिल पाई थी, लेकिन मोदी और योगी जी की सरकार ने गांवों तक पक्की सड़कें पहुंचाई है।
सपा और बसपा ने दस साल कांग्रेस को समर्थन दिया है और कांग्रेस ने दस साल में 12 लाख हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया है। इन लोगों ने बारी-बारी से मिलकर देश और प्रदेश को लूटने का काम किया है। उन्होने कहा कि गठबंधन ने देश को लूटने के लिए फिर से कांग्रेस के साथ अंदर ही अंदर डील कर रखी है, तब ही इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार के सामने अपने प्रत्याशी को नहीं उतारा है। उन्होंने कहा कि यह भले ही अंदर से जुगलबंदी चल रही हो लेकिन जनता सब कुछ समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर जिस तरह से देश को लूटने का काम किया है। अब उनके हिसाब का समय आ गया है। पिछले 70 सालों से गरीबों का पैसा लूटने वालों से मोदी सरकार जल्द ही रिकवरी करेगी। उन्होंने कहा कि रिकवरी किया जाने वाला धन गरीबों और किसानों के खाते में जाएगा। अब सारे भ्रष्टाचारियों की जगह तिहाड़ जेल होगी। उन्होंने कहा कि इसलिए यह लोग मोदी जी को फिर से सत्ता में नहीं आने देना चाहते हैं। यह लोग जान चुके हैं कि अगर मोदी जी फिर से सत्ता में आ गए, तो हमें जेल में जाने से कोई रोक नहीं सकता है।
किसानों के हित में मोदी सरकार काम कर रही है। उन्होने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का काम करने के लिए कई काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से पांच साल पहले गेहूं महज 12 से 13 रुपये में बेंचा जाता था। आज गेहूं 1840 रुपये में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि यही नहीं मोदी सरकार ने हर किसान के खाते में साल भर में 6 हजार रुपये भी देने का काम किया है, जिसकी दो किश्ते किसानों के खाते में आ भी गई हैं। इसके अलावा मोदी सरकार अब 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को हर महीने पेंशन भी देने जा रही है। सरकार इतना ही नहीं बल्कि अब दोबारा सत्ता में आते ही किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये से कम लोन लेने वाले किसानों को भी पांच साल तक ब्याज की छूट देने जा रही है।

Comments (0)

हमारे 15 जवान शहीद हुए हैं, बदले में 100 नक्सली और 100 आतंकवादी ढेर होंगे - योगी आदित्यनाथ

Posted on 01 May 2019 by admin

देश की 130 करोड़ जनता वीर जवानों के साथ खड़ी है

सपा-बसपा विकास के लिए जहर और मोदी आतंकवाद के लिए कहर

कांग्रेस सपा-बसपा ने गरीबों का भला करने के बजाय उनके हक पर डकैती डाली

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर एक नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रारम्भ

लखनऊ 01 मई 2019, अयोध्या/बस्ती/संत कबीरनगर/डुमरियागंज/सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज और सीतापुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की। उन्होंने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी। योगी जी ने कहा कि यह लड़ाई पूरे देश की लड़ाई है और वीर जवानों के साथ 130 करोड़ देशवासी खड़े हैं। हमारे 15 जवान शहीद हुए हैं तो बदले में 100 नक्सली और 100 आतंकवादी ढेर होंगे। सीएम योगी ने अलग-अलग मंचों से विपक्ष पर ताबड़तोड़ वार भी किए।
बस्ती में जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरण सम्पन्न होने के बाद पूरे देश में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ के नारे की गूंज है। 55 वर्षों तक कांग्रेस ने शासन किया और देश के सम्मान को गिराया। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा सुदृढ़ करने की जगह देश की सीमाओं को असुरक्षित किया। कांग्रेस सपा-बसपा ने देश में गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के बजाय गरीबों के हक पर डकैती डालते हुए जातिवाद का जहर घोलते रहे।
अयोध्या में जनसभा को संबोधन करते हुए योगी जी ने सिलसिलेवार सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त इलाज, गैस सिलेंडर, आवास, शौचालय आदि मुहैया कराया जिसके परिणामस्वरूप लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है। अयोध्या में बड़े-बड़े हाइवे का निर्माण हो रहा है साथ ही यहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर एक नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रारम्भ हुआ है। अयोध्या एक वैश्विक पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रयागराज कुम्भ की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत की आस्था का सम्मान कैसे होना चाहिए कुम्भ में आपने देखा होगा।
योगी जी ने कहा कि मुंडेरवा चीनी मिल बंद हो गई थी। हमने मुंडेरवा में नई चीनी मिल लगा दी। एक दिन में 50 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई होगी। वहां पर फाइन शुगर बनेगा साथ ही एथेनॉल, बिजली बनाने का कार्य भी शुरू होने वाला है। नौजवानों को नौकरी और किसानों को गन्ना मूल्य मिलेगा। जो चीनी मिल भुगतान नहीं करेगी उनके लिए जेल का दरवाजा खुला है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा विकास के लिए जहर है और मोदी जी आतंकवाद और देशद्रोहियों के लिए कहर हैं।
सीएम योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित करने डुमरियागंज पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री स्वयं को चैकीदार कहते हैं तो थाने का चैकीदार भी गौरवान्वित महसूस करता है। सिद्धार्थनगर के लोगों को हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है और उसका शिलान्यास भी किया जा चुका है। यह मेडिकल कॉलेज आसपास के जनपदों के साथ-साथ हमारे पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल की जनता की भी सेवा करेगा।

Comments (0)

जिस देश में भ्रष्टाचार नहीं होता है वहां गरीबी भी नहीं होती - केशव मौर्य

Posted on 01 May 2019 by admin

जाति पर राजनीति करने वालों ने प्रदेश को जाति के आधार पर बांटा

पीएम मोदी अगले पांच साल में देश को ले जाएंगे 100 साल आगे

1लखनऊ 01 मई 2019, कौशाम्बी/फतेहपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि कौशांबी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। मोदी जी आज कौशांबी में प्रत्याशी विनोद सोनकर और इलाहाबाद के प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के लिए विजय संकल्प रैली करने पहुंचें। पीएम मोदी का स्वागत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज मैं विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता और प्रधानमंत्री जी का सभी तरफ से कौशांबी की ऐतिहासिक धरती पर अभिनंदन करता हूं।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह चुनाव अपने में ऐतिहासिक चुनाव है। एक तरफ जहां पूरा विपक्ष लगा हुआ है कि पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम न बनाया जाएं वहीं जनता चाहती है कि पीएम मोदी हर हाल में दोबारा पीएम बनें। फतेहपुर में प्रत्याशी निरंजन ज्योति के समर्थन में विशाल जनसभा में कहा कि अब 6 मई में सिर्फ चार दिन ही बचे हैं सब लोग पीएम मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने के लिए जुट जायें। आप सबने 2014 में उत्तर प्रदेश से 73 सांसद भेजकर केन्द्र में मोदी सरकार और 2017 में 14 साल बाद प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनवाई थी। अब वही इतिहास दोहराना है। एक मई को श्रमिक दिवस पर मजदूरों को बधाई देते हुए जनसभा में मौजूद जनता को याद दिलाया कि मोदी जी ने इसी दिन लाल बत्ती कल्चर समाप्त किया था।
उन्होंने कहा कि कौशांबी से लेकर पूरे प्रदेश की जनता ने इनता प्यार दिया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 73 सीटें मिली थी। इस बार प्रदेश की जनता 73 प्लस सीटों पर कमल खिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की रैली में कौशांबी के बूथ से लेकर सेक्टर और मंडल तक के लोग भाजपा को मजबूत करने के लिए आए है। यही नहीं हमें जिन पोलिंग बूथों से पिछले लोकसभा चुनाव में हमें वोट नहीं मिला था, उन सीटों से भी इस बार हमें वोट मिलने जा रहा है। उन्होंने फतेहपुर की जनता से कहा कि आप का एक एक वोट आतंक की फैक्ट्री पर हजार हजार किलो के बम गिराने का काम करेगा।
श्री मौर्य ने कहाकि फतेहपुर उनका पडोसी जिला है। उन्होंने फतेहपुर को करीब से देखा है। सपा-बसपा का सरकारों में यहां हर गरीब की समस्या हल की है पीएम ने। गरीबी में पला आदमी ही गरीबों के बारे में सोच सकता है। बिना छुटटी लिए18 घंटे काम करने वाले पीएम को हमेशा किसानों और गरीबों की चिंता रहती है। पीएम मोदी के कार्यों के बारे में जनता को बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जनता की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए देश को 5 साल में ही 55 साल आगे ले जाने का काम किया है। अगले पांच साल में पीएम मोदी देश को 100 साल आगे ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कौशांबी का नाता देश की बहुत ही लड़ाईयों से रहा है। यहां के बहुत से लोगों ने देश के लिए लड़ाईयां लड़ी है। पीएम मोदी ने जिस तरीके से कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रण लिया है, उसका कौशांबी की जनता भी समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही पीएम मोदी कश्मीर से धारा 370 को हटाने का काम करेंगे।
फतेहपुर से प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में रैली करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की वजह से इस समय भ्रष्टाचारियों में खलबली मची हुई है। जिस तरह से वह भ्रष्टाचार रोकने का काम कर रहे हैं, उससे विपक्षी हताश है। मोदी जी की इस कार्रवाई से सब डर रहे हैं इसीलिए ये सब मोदी जी के खिलाफ हो गए है। 3
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने अभी भ्रष्टाचार रोककर ही गरीबों के घर में खुशी ला दी है। जब भ्रष्टाचारियों से रिकवरी होगी तो गरीबों के घर में खुशियों की बहार आ जाएगी। जनसभा में उन्होंने कहा कि जिस देश में भ्रष्टाचार नहीं होता है, वहां पर गरीबी नहीं होती है। उन्होंने कहा मोदी जी की सरकार में सबको पूरा का पूरा एक रुपया मिल रहा है। अगर इन भ्रष्टाचारियों (सपा, बसपा और कांग्रेस) की सरकार होती तो महज 15 पैसा ही आपके खाते में आता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं तो महज 15 पैसे ही पात्रों के पास पहुंच पाता है बाकि 85 पैसा रास्ते में ही खत्म हो जाता है।
उन्होंने कहा कि पहले बम धमाके आम बात हुआ करते थे, लेकिन मोदी सरकार में ये इतिहास बन गया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से पूरे देश में इस समय राष्ट्रवाद की लहर चल रही है। देश थल से लेकर आकाश तक अपने को सुरक्षित चाहता है और मोदी सरकार इसमें सफल भी रही है। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र देश से आंतकवाद का खात्मा चाहता है। इसकी वजह से अब पूरे देश में जातीय समीकरण नहीं बल्कि मोदी समीकरण हावी हो गया है। इस बार देश और प्रदेश की जनता इतने वोटों से जीताने जा रही है कि अबकि बार मोदी सरकार आते ही कांग्रेस, सपा और बसपा के ऑफिस में ताले लग जाएंगे।
मोदी जी जाति पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर डिप्टी सीएम ने जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी को पिछड़ा और अति पिछड़ा बताने वालों ने प्रदेश को इसी आधार पर बांटा है। उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर प्रदेश में राजनीति करने वालों ने विकास के मामले में बहुत पीछे छोड़ दिया है। हमारे मोदी जी ने अगड़ी, पिछड़ी और दलित की त्रिवेणी को साथ लेकर चलने का काम किया है। उन्होंने सभी जातियों का विकास किया है। उनके लाभ के लिए कई सारी योजनाएं भी चलाई है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की वजह से अब प्रदेश में शहरों में 24 घंटे, तहसीलों पर 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली मिल रही है। प्रदेश की जनता मोदी जी के विकास की वजह से खुश है। उन्होंने कहा कि पहले के शहरों में ही महज 4 घंटे ही बिजली मिलती थी। अब वीआईपी और वीवीआईपी का कल्चर चला गया है। भ्रष्टाचार पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले भी सड़कों को बनने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते थे, लेकिन इसके बाद भी सड़कें गढ्ढे में तब्दील रहती थी, लेकिन अब हमारी सरकार में प्रदेश की पहचान गढ्ढों से मुक्त सड़कों के रुप में हो रही है। अब पूरे प्रदेश में हर जगह पर आपको चमचमाती हुई सड़के नजर आ रही है। उन्होने कहा कि पहले भी सरकारें रुपया खर्च करती थी, लेकिन वह पैसा ठेकेदारों के खाते में जाता था।

Comments (0)

बाटला हाउस एनकाउंटर में जब आतंकवादी मारे जा रहे थे, तब कांग्रेस का एक शाही परिवार आंसू बहा रहा था - योगी आदित्यनाथ

Posted on 29 April 2019 by admin

जिनसे अमेठी और रायबरेली का विकास नहीं हुआ, वह देश की बागडोर संभालने का सपना देख रहे हैं

39 सीटों पर सम्पन्न हुए चुनाव के आ रहे रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को 36 सीटें मिल रही हैं

आतंकवादियों को सही जवाब देने की दृढ़ इच्छाशक्ति प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी में ही है

लखनऊ 29 अप्रैल 2019, कौशांबी, रायबरेली, गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही योगी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में वोट देने की अपील भी की। कौशांबी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुंडा कस्बे के एसपी इंटर कॉलेज में कांग्रेस पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि जिनसे अमेठी और रायबरेली का विकास नहीं हुआ, वह देश की बागडोर संभालने का सपना देख रहे हैं।
योगी जी ने कहा कि अब तक संपन्न हुए 39 सीटों के चुनाव के रुझान जो मिले हैं उसमें 36 सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिल रही है। 23 मई को जब 80 सीटों के चुनाव परिणाम आएंगे तो उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 74 पार के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर चुकी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान के साथ ही आतंकवाद की जड़ को सेना ने हिला दिया है, इस पर पूरा देश मोदी जी को समर्थन दे रहा है। सपा और बसपा पर वार करते हुए योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। आज प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत में सुधार हुआ है। अब अपराधियों की जगह या तो जेल है या उनका राम नाम सत्य हो रहा है, अपराधियों के लिए तीसरी कोई जगह नहीं है।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह के समर्थन में रायबरेली के लालगंज कस्बे के निकट कुम्हडौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर में देश के दुर्दांत आतंकवादियों को हमारे सुरक्षा बल मार गिरा रहे थे, तब कांग्रेस का एक शाही परिवार आतंकियों के लिए रात भर आंसू बहा रहा था। उन्होंने कहा कि इसी शाही परिवार की वजह से यहां की जनता को विकास से और बुनियाद सुविधाओं से वंचित होना पड़ा है। कांग्रेस के इस शाही परिवार की आंखों में देश के अंदर नौजवानों को रोजगार मिले, उन्हें आर्थिक स्वावलम्बन और सम्मानजनक जीवन यापन करने की सुविधाएं मिल सके इसके लिए कभी आंसू नहीं निकले। योगी जी ने कहा कि राजीव गांधी जी यहां आते थे, तब कहते थे कि मैं 100 रुपया भेजता हूं तो गरीबों तक 10 रुपये पहुंचते हैं। बाकि 90 रुपये इस शाही परिवार के दरबारी, चाटुकार खा जाते थे। उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती, तो किसान सम्मान निधि के भेजे गए चार हजार रुपये में से किसानों को सिर्फ 400 मिलते बाकी 3600 रुपये शाही परिवार चाटुकार खा जाते।
गोंडा डुमरियाहीड कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह और गोंडा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सपा और बसपा पर हमला करते हुए कहा कि याद करिए आज से दो-तीन वर्ष पहले गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और आस-पास के सड़कों की कितनी बुरी दशा थी। लोगों को कहीं आने-जाने में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मुझे भी कभी-कभी मां मातेश्वरी के दर्शन करने आना पड़ता था और मैं देखता था कि गोंडा से तुलसीपुर जाने में तीन-तीन घंटे लग जाते थे। व्यापक अव्यवस्था थी, आराजकता की स्थिति थी, विकास के कार्य ठप पड़े हुए थे। किसानों की कोई सुनवाई नहीं थी। कांग्रेस पर वार करते हुए योगी ने कहा कि आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखना और जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब आतंकवादियों को सही जवाब देने के लिए जिस दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय भारत के राजनीतिक नेतृत्व में दिखना चाहिए था, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है।

Comments (0)

भ्रष्टाचार रोक कर गरीबों को मोदी सरकार ने दी सुविधाएं - केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 29 April 2019 by admin

बिना दूल्हे के बारात लेकर चल रहे हैं महागठबंधन में कई हैं पीएम के दावेदार

मोदी सरकार आते ही कांग्रेस, सपा और बसपा के ऑफिस में लग जाएंगे ताले

प्रवासियों ने भी माना, मोदी जी की वजह से ही विश्व में बढ़ी है भारत की प्रतिष्ठा

18लखनऊ 29 अप्रैल 2019, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को जौनपुर के लोकसभा प्रत्याशी कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ केपी सिंह और भदोही के प्रत्याशी डॉ. रमेश चंद्र बिन्द के पक्ष में विजय संकल्प रैली की। जनसभा में आए हुए लोगों ने उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जीताकर संसद भेजा था, वैसे ही इस बार सांसदों को जीताकर मोदी जी को मजबूत करने का काम करना। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश को तरक्की के रास्ते पर आगे के पांच साल तक ले जाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों को सुविधाएं देने के लिए अभी सिर्फ भ्रष्टाचार को रोका है, तो देश में खुशहाली आने लगी है। जब देश में भ्रष्टाचारियों से रिकवरी होगी तो विकास के रास्ते और खुल जाएंगे। उन्होंने कहा मोदी जी की सरकार में सबको पूरा का पूरा एक रुपय मिल रहा है। अगर इन भ्रष्टाचारियों (सपा, बसपा और कांग्रेस) की सरकार होती तो महज 15 पैसा ही आपके खाते में आता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहा करते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं तो महज 15 पैसे ही पात्रों के पास पहुंच पाता है बाकि 85 पैसा रास्ते में ही खत्म हो जाता है।
श्री केशव मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को कम करने के लिए ऐसी नीति अपनाई है कि अब चाहे एक रुपये या फिर एक लाख रुपये पूरा पैसा अब गरीबों के खाते में पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि जितना काम कांग्रेस की 55 साल सरकार में नहीं हुआ, उतना काम महज 5 साल में मोदी सरकार ने किया है। यही नहीं यूपी में भी जितना काम पिछले 15 सालों में नहीं हुआ, तो उतना काम महज 2 साल में हुआ है। उन्होंने कहा कि अब राष्ट्रवाद का अभियान चल रहा है। अब देश से आंतकवाद का खत्मा करने का अभियान चल रहा है। अब पूरे देश में जातीय समीकरण नहीं बल्कि मोदी समीकरण हावी हो गया है। इस बार देश और प्रदेश की जनता इतने वोटों से जीताने जा रही है कि अबकि बार मोदी सरकार आते ही कांग्रेस, सपा और बसपा के ऑफिस में ताले लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ विकास चाहती है, भ्रष्टाचारियों की सरकार पंसद नहीं है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने पाक और चीन को सबक सिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवे, जब महावीर नाम सुनावे।’ उन्होंने कहा कि अब चीन-पाक निकट नहीं आवे, जब मोदी जी का नाम सुनावे। चीन और पाकिस्तान मोदी जी के नाम से डरे हुए है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है। इससे कुछ समय पहले मोदी सरकार ने चीन को भी सबक सिखाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता सब समझ रही है।
श्री मौर्य ने कहा कि मोदी जी की वजह से ही आज पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। मोदी जी की वजह से ही आज दुनिया में भारत ने अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कि मोदी जी को जीतने के लिए हजारों प्रवासी अपना काम-धंधा छोड़ करके विदेशों से वोट डालने के लिए भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रवासियों से मोदी के इस जादू के बारे में हमने उनसे पूछा, तो उन्होंने बताया कि पहले विदेश में भारत की कोई प्रतिष्ठा नहीं थी। उन्होने बताया कि अब हम किसी भी विदेशी से बताते हैं कि हम भारत के रहने वाले हैं, तो लोग कहते हैं अच्छा आप मोदी जी के देश के हैं। अब हमारे सम्मान में रेस्टोरेंट में भी कुर्सियां खाली कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह सब मोदी जी की लोकप्रियता की वजह से ही विश्वभर में हमारे प्रवासी भारतियों को सम्मान मिल रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी और योगी जी की वजह से अब प्रदेश में शहरों में 24 घंटे, तहसीलों पर 20 घंटे और गांवों को 18 घंटे बिजली मिल रही है। पहले के शहरों में ही महज 4 घंटे ही बिजली मिलती थी। अब वीआईपी और वीवीआईपी का कल्चर चला गया है। भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि पहले भी सड़कों को बनने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते थे, लेकिन इसके बाद भी सड़कें गढ्ढे में तब्दील रहती थी, लेकिन अब हमारी सरकार में प्रदेश की पहचान गढ्ढों से मुक्त सड़कों के रुप में हो रही है। अब पूरे प्रदेश में हर जगह पर आपको चमचमाती हुई सड़के नजर आ रही है। उन्होने कहा कि पहले भी सरकारें रुपया खर्च करती थी, लेकिन वह पैसा ठेकेदारों के खाते में जाता था।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले की सरकारों की पहचान गुण्डागर्दी से होती है। अब हमारी सरकार में गुण्डों की खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि अब गुंडों द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराने का अभियान चल रहा है। यही नहीं अब जमीनों पर कोई कब्जा नहीं हो रहा है। यह सब भाजपा सरकार की वजह से यह सब संभव हुआ है। अब प्रदेश में गुंडों को उल्टा करके सीधा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबकी खुशहाली ही हमारी पार्टी का ध्येय है तभी तो प्रदेश की जनता हमें लगातार प्यार दे रही है। उन्होंने कहा कि जनता ने ही हमें 73 सांसद और प्रदेश में 325 विधायक दिए है। सबकी वजह से ही हम लोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं और देश को खुशहाली के पथ पर आगे ले जा रहे हैं।

Comments (0)

जमानत पर घूमने वाले लोग जाति के आधार पर मांग रहे वोटः केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 28 April 2019 by admin

देश की जनता पर चढ़ा मोदी जी का जादू,
विरोधी मोदी फैक्टर से हैं परेशान
भ्रष्टाचारियों ने जेल में जाने से बचने के लिए यूपी में किया गठबंधन
पोलिंग बूध पर जाकर दबाया गया कमल के फूल का बटन खत्म करेगा आतंकवाद
photo-11
लखनऊ 28 अप्रैल 2019, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने गृह जनपद कौशांबी और जन्मस्थली सिराथू पहुंचें। यहां पर उन्होंने लोक सभा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा में उन्हें एक बार फिर से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सब के सांसद विनोद सोनकर जी को एक बार फिर से जिताकर संसद भेजना है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिराथू मेरा घर है और आप सबके बीच में ही निकलकर प्रदेश के डिप्टी सीएम तक पहुंचा हूं। आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मेरे कहने पर हर बार यहां से कमल का फूल खिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं चाहे सिराथू कहूं या फिर कौशांबी यह मेरा अपना जिला है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने 2012, 2014 और 2017 में कमल का फूल खिलाने का काम किया है। इस बार भी यहां की जनता कमल का फूल खिलाएंगी।
उन्होंने कहा कि पिछली बार आपके यहां से 80,000 मत ही भाजपा को मिले थे, यह आंकड़ा इस बार एक लाख के पार पहुंचना चाहिए। आपका साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के साथ है और आपकी पार्टी के नेता विश्व के शक्तिशाली नेताओं में से एक नरेंद्र मोदी जी है जिन्हें एक बार फिर से भारत की जनता प्रधानमंत्री बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जमानत पर चल रहे लोग जेल जाने से बचने के लिए इस बार जाति धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्हें मालूम है कि मोदी जी इस बार छोड़ेंगे नहीं। वह लोग जाति समीकरण के आधार पर भी इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन मोदी फैक्टर के आगे उनका जातीय फैक्टर फेल हो गया ह। अब देश की जनता समझ चुकी है कि उनका आखिरकार कौन भला करेगा। उन्होंने कहा कि विरोधी इस वजह से भी परेशान है कि मोदी फैक्टर कैसे करके कम हो। पूरे देश में मोदी जी का जादू इस बार भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो कि यह चुनाव जाति और धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर लड़ रही है।
उन्होंने कहा आप अपने यहां से सांसद विनोद सोनकर को जिताने के साथ ही साथ मोदी सरकार को बनाने का भी काम करेंगे। आपका एक वोट ही देश को 100 साल आगे ले जाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आपका वोट साईकिल को पंचर करने का काम करेगा और हाथी को पूरी तरह से हटाने का काम करेगा। यही नहीं आईसीयू में पड़ी कांग्रेस को यूपी से पूरी तरह से खत्म करने का काम करेगा। उन्होंने लोकल के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने की अपील जनता से की। उन्होंने कहा कि आंतकवाद को खत्म करने के लिए आपको सरहद पर जाने की जरुरत नहीं है। पोलिंग बूथ से दबाया गया आपका एक बटन आंतकवाद को खत्म करने का काम करेगा। कमल के फूल का बटन दबाते ही एक बार फिर से कमल का फूल खिल जाएगा और यह आंतकवाद को खत्म करने, भ्रष्टाचार को खत्म करने, बेरोजगारी को खत्म करने और गरीबी को खत्म करने का काम करेगा।
मोदी सरकार की तरफ से किए गए कार्यां को बताते हुए उन्होंने कहा कि कौशांबी में बहुत से गांवों में बिजली 40 साल पहले ही आ गई थी, लेकिन बिजली का बल्व गांवों में बहुत से घरों में नहीं जला था। मोदी सरकार ने हर गरीब के घर में बिजली का बल्व जलाने का काम किया है। यही नहीं पिछले पांच सालों में पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने शौचालय, घरों तक गैस देने का काम किया है। बैकों में खाता खुलवाकर भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी 2022 तक हर गरीब को पक्की छत देने के लिए संकल्पित है और उस पर वह लगातार काम भी कर रहे हैं। बस यही सब काम है जिसकी वजह से 23 मई को सत्ता में दोबारा आने से कोई नहीं रोक सकता है। 23 तारीख को फिर से भाजपा आएगी और सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
भ्रष्टाचारियों पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने मिलकर देश को लूटने का काम किया है। इन सरकारों ने पिछले 70 सालों में जमकर लूटा है। यही नहीं पिछले 15 सालों में यूपी को सपा और बसपा ने मिल-मिलकर लूटा है। अब सबका हिसाब हो रहा है। मायावती कौड़ियों के दाम में चीनी मिल बेचने पर सीबीआई के शिंकजे में आ गई हैं। अखिलेश यादव ने प्रदेश में जमकर खनन कराया है जिसकी जांच चल रही है, जल्द ही यह लोग सलाखों के अंदर होंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले से ही जमानत पर चल रहे हैं। मोदी सरकार की इतनी बड़ी कार्रवाई की वजह से ही अब सारे भ्रष्टाचारियों एक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आते ही सारे भ्रष्टाचारियों की जगह तिहाड़ जेल में होगी। किसानों के हित में मोदी सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दुगुनी करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि आज से पांच साल पहले गेहूं महज 12 से 13 रुपये में बेजा जाता था। आज गेहूं 1840 रुपये में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि यही नहीं मोदी सरकार ने हर किसान के खाते में साल भर में 6 हजार रुपये भी देने का काम किया है, जिसकी दो किश्ते किसानों के खाते में आ भी गई हैं। इसके अलावा मोदी सरकार अब 60 साल से अधिक उम्र वाले किसानों को हर महीने पेंशन भी देने जा रही है। सरकार इतना ही नहीं बल्कि अब दोबारा सत्ता में आते ही किसान क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रुपये से कम लोन लेने वाले किसानों को भी पांच साल तक ब्याज की छूट देने जा रही है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in