Archive | राज्य

इलाहाबाद से श्रीमती अभिलाषा गुप्ता भाजपा महापौर प्रत्याशी

Posted on 06 November 2017 by admin

लखनऊ 06 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने श्रीमती अभिलाषा गुप्ता को इलाहाबाद नगर निगम से महापौर पद के लिए भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित

Comments (0)

गाजियाबाद से श्रीमती आशा शर्मा भाजपा महापौर प्रत्याशी

Posted on 06 November 2017 by admin

लखनऊ 05 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने श्रीमती आशा शर्मा को गाजियाबाद नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया।

Comments (0)

कुलपति ने गया गीत , विद्यार्थियों ने उठाया आंनद

Posted on 30 October 2017 by admin

विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न

sanskritik-karyakrm-prastut-karte-vc-prof-rajaja-ram-yadavजौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव ने रविवार को विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में हारमोनियम बजा कर ऐसा लोकगीत गया कि विद्यार्थियों की तालियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. विश्वविद्यालय के कुलपति ने संगीत को अपने मन से जोड़ने की बात की। प्रोफ़ेसर यादव बचपन से ही संगीत से जुड़े रहे हैं कई देशों में उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दी है।

भारतीय परिधान धोती कुर्ता पहनकर प्रोफ़ेसर यादव विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन स्थित मंच पर चढ़े तो किसी ने इस बात की उम्मीद भी नहीं की थी कि भौतिकी का प्रोफेसर ऐसा गीत गा सकता है.

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार की रात सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। छतरपुर मध्यप्रदेश से पधारे मृदंग मार्तंड पंडित अवधेश कुमार द्विवेदी, संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित सत्य प्रकाश मिश्र एवं स्वामी शांति देव महाराज के शिष्य तथा ठुमरी एवं तराना गायन में सिद्धहस्त कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव की युगलबंदी ने श्रोताओं को अपने उत्कृष्ट गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मालकोश राग में रावण- मंदोदरी संवाद पर प्रो डॉ राजाराम यादव की प्रस्तुति- मैं कहां जाऊं कासे कहूं पर श्रोता झूम उठे। उनके द्वारा प्रस्तुत तराना एवं ठुमरी बुद्धि न जागी,निकल आयो घमवा,जब जागी तब मूरत पायी,आगि लागे धंधा वज्र परे कमवा पर समूचा हाल तालियों की गूंज से अनुगुंजित होता रहा। शास्त्रीय गायक पंडित सत्यप्रकाश मिश्र द्वारा प्रस्तुत भजन एवं मृदंगाचार्य पंडित अवधेश कुमार द्विवेदी के शिव तांडव स्त्रोत पर मृदंग वादन ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुंधति वशिष्ठ अनुसन्धान पीठ के निदेशक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि संगीत मानसिक तनाव से मुक्ति देता है। अपने उदबोधन में कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने कहा कि नाद ही ब्रह्म है। आहत नाद को ब्रह्म नहीं माना गया लेकिन अनाहत नाद को ब्रह्म की संज्ञा से अभिहित किया गया है। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ. अविनाश पाथर्डीकर एवं संचालन मीडिया प्रभारी डॉ मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ अजय द्विवेदी, डॉ राम नारायण, डॉ ए के श्रीवास्तव, डॉ अमरेंद्र सिंह , डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ रजनीश भास्कर, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ सुशील सिंह, डॉ अलोक सिंह , डॉ विवेक पांडे, डॉ रजनीश भास्कर ,आलोक दास डॉ संजय श्रीवास्तव डॉक्टर विद्युत मल, डॉ पीके कौशिक, सुशील प्रजापति, धीरज श्रीवास्तव समेत विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने अवैध खनन पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं करने पर 04 थानाध्यक्षों तथा 02 खान निरीक्षकों को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए

Posted on 29 October 2017 by admin

जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा
जनपद मऊ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को चेतावनी दी गयी

जनपद गोण्डा की तहसील कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तथा तहसील तरबगंज के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तथा जनपद मऊ की तहसील सदर के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश

लखनऊ: 29 अक्टूबर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अवैध खनन पर पर्याप्त नियंत्रण नहीं करने, अवैध खनन रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर 04 थानाध्यक्षों तथा 02 खान निरीक्षकों को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने जनपद गोण्डा एवं मऊ के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को चेतावनी देने के साथ ही 03 उप जिलाधिकारियों और 03 क्षेत्राधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार सिंह एवं जनपद मऊ के जिलाधिकारी श्री ऋषिरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित कुमार सिंह को अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण न करने पर चेतावनी दी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने जनपद गोण्डा की तहसील कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी श्री नन्हेलाल एवं क्षेत्राधिकारी श्री कृष्ण चन्द्र सिंह तथा तहसील तरबगंज के उप जिलाधिकारी श्री अमरेश मौर्या एवं क्षेत्राधिकारी श्री ब्रम्ह सिंह तथा जनपद मऊ की तहसील सदर के उप जिलाधिकारी डाॅ0 राजेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी श्री राजकुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा जनपद गोण्डा के थाना कर्नलगंज के थानाध्यक्ष श्री सदानन्द, उमरी बेगमगंज के थानाध्यक्ष श्री मनोज राय, नवाबगंज के थानाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव तथा जनपद मऊ के थाना सरायलखन्सी के थानाध्यक्ष श्री सुनील चन्द्र तिवारी एवं जनपद मऊ के खान निरीक्षक श्री वशिष्ठ यादव तथा जनपद गोण्डा के खान निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को निलम्बित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Comments (0)

जनपद मथुरा की पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र पवित्र तीर्थस्थल घोषित

Posted on 28 October 2017 by admin

धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी
पौराणिक महत्ता एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व
को देखते हुए पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया
लखनऊ: 27 अक्टूबर, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मथुरा की पूर्ववर्ती नगर पालिका परिषद वृन्दावन एवं नगर पंचायत बरसाना के अधिसूचित क्षेत्र को पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है। इस सम्बन्ध में शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मथुरा जिले का वृन्दावन क्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली एवं भगवान श्री कृष्ण तथा उनके ज्येष्ठ भ्राता श्री बलराम की क्रीड़ास्थली के रूप में विश्व विख्यात है। साथ ही, बरसाना श्री राधारानी की जन्मस्थली एवं क्रीड़ास्थली है। इन पवित्र स्थानों पर देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने एवं पुण्य लाभ हेतु आते हैं। इन तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है।

Comments (0)

गोरखपुर नगर निगम को नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत 01 करोड़ 86 लाख 78 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 27 October 2017 by admin

लखनऊ 26 अक्टूबर , 2017

राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत नगर निगम गोरखपुर को चार सड़कों के निर्माण कार्यों हेतु निर्धारित लागत 373.56 लाख रुपये के सापेक्ष स्वीकृत प्रथम किश्त की धनराशि 186.78 लाख रुपये खर्च हो जाने के उपरान्त द्वितीय किश्त के रूप में 186.78 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम गोरखपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार इस धनराशि से गोरखपुर शहर में इलाहीबाग चैराहे से सूरजकुण्ड रेलवे क्रासिंग तक सड़क सुधार, आत्माराम वैद्य से हरीश तिराहा होते हुए बासफोढ़ तिराहा तक सड़क सुधार कार्य, दुर्गावाड़ी से सूरजकुण्ड रेलवे क्रासिंग तक सड़क सुधार कार्य तथा वार्ड नं0-2 राज समेरा में एल.डी. विद्या मंदिर से डीहबाबा स्थान तक सड़क सुधार कार्य कराया जायेगा।
स्वीकृत धनराशि निर्धारित अवधि में उन्हीं कार्यों पर व्यय की जायेगी, जिसके लिए स्वीकृत की गयी है। इसके साथ संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य स्थल पर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा नियत ‘‘डिस्प्ले बोर्ड’’ पर कार्य का पूर्ण विवरण, कार्यदायी संस्था का नाम, कार्य प्रारम्भ होने की संभावित तिथि आदि का उल्लेख किया जायेगा। इसके साथ ही व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन तथा महालेखाकार इलाहाबाद को 31 मार्च, 2018 तक भेजा जाना जरूरी है।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जनपद की कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की

Posted on 23 October 2017 by admin

मुख्यमंत्री ने थानाध्यक्ष कुरारा व ललपुरा के अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत प्राप्त होने पर दोनांे थानाध्यक्षों के विरुद्ध जांच करके उन्हें निलम्बित करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने मुख्य स्थानांे पर पुलिस गश्त सायं से चालू कराने के निर्देश दिये

यू0पी0-100 के वाहनांे के माध्यम से भी प्रभावी गश्त कराने के निर्देश

जनपद के सभी थानों में पांच-पांच बड़े और सक्रिय़
अपराधियांे की सूची तैयार कर उनपर कड़ी कार्यवाही की जाए

विकास कार्यों में सकारात्मक परिवर्तन दिखना चाहिए: मुख्यमंत्री

भूमि/खनन माफिया से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने विकास कार्याें से जुड़े अधिकारियों को अपनी कार्य-संस्कृति में सुधार लाने के लिए सचेत किया

लखनऊ: 22 अक्टूबर, 2017

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद हमीरपुर में स्थित डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभाकक्ष में कानून-व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने थानाध्यक्ष कुरारा व ललपुरा के अवैध खनन में लिप्त होने की शिकायत प्राप्त होने पर दोनांे थानाध्यक्षों के विरुद्ध जांच करके उन्हें निलम्बित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए।

मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा के दौरान बलात्कार, वाहन चोरी के अपराध अधिक पाये जाने पर अंकुश लगाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस गश्त (पेट्रोलिंग) सायं से मुख्य स्थानांे पर चालू करायी जाए। साथ ही, यू0पी0-100 के वाहनांे के माध्यम से भी प्रभावी गश्त कराई जाए। उन्हांेने निर्देश दिए कि जनपद के सभी थानों में पांच-पांच बड़े और सक्रिय़ अपराधियांे की सूची तैयार की जाए और उनपर कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन थानाध्यक्षों व पुलिसकर्मियों के अपराधियांे से सम्बन्ध होने की शिकायत मिलें तो उनकी तत्काल जांच की जाए और सम्बन्ध साबित होने पर उन्हें निलम्बित करके जेल भेजा जाए।

योगी जी ने भूमि/खनन माफिया से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दलितों, गरीबों, भूमिहीनों के मकान कतई न गिराये जाएं और उनका उत्पीड़न न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम जनपद को अपराधमुक्त करते हुए जनता का विश्वास जीतना है। पुलिस जनता से सीधे संवाद स्थापित करे और उनकी शिकायतों की सुनवाई करे। शिकायत सही होने की दशा में तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने एण्टी रोमियो अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अब विकास कार्यों में सकारात्मक परिवर्तन दिखना चाहिए। सभी कार्य गुणवत्ता के साथ मानकों के आधार पर हों और वे धरातल पर दिखाई भी दें। उन्हांेने कहा कि थाना दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मिलने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता शासन स्तर पर जाने के लिए मजबूर न हों।

योगी जी ने जनपद के समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के कतिपय अधिकारियों कार्यक्रम अधिकारी श्री पी0डी0 विश्वकर्मा, एन0आर0एल0एम0 श्री ज्ञानेश्वर तिवारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री आर0एस0 मौर्या, खनिज सर्वेयर श्री विजय कुमार की शिकायत मिलने पर उन्हें कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि वे अपने आचरण में सुधार लाएं और अपनी कार्य संस्कृति ठीक करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

हमीरपुर जनपद के तहत चकबन्दी विभाग के कार्य-कलापों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने सुमेरपुर विकास खण्ड के कुछ ग्रामांे की चकबन्दी प्रक्रिया लम्बित होने के सम्बन्ध में एस0ओ0सी0 से जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर चकबन्दी प्रक्रिया बाधित है। उन्होंने चकबन्दी विभाग की कार्य-संस्कृति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने एस0ओ0सी0 को निर्देश दिए कि किसानांे का पुराना मूल चक वापस कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद की सड़कों की समीक्षा के दौरान उन्हें हमीरपुर राठ विधायक श्रीमती मनीषा अनुरागी ने बताया कि हमीरपुर राठ मार्ग पर बहुत से गड्ढे हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। इसके सम्बन्ध में बैठक में मौजूद मुख्य अभियन्ता चित्रकूट धाम मण्डल ने बताया कि मार्ग को गड्ढामुक्त करने के लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है और कार्य चल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने मण्डलायुक्त को मामले की जांच करके आख्या शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केन्द्रांे की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों को आधार से जोड़कर पुष्टाहार दें। उन्हांेने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वह आंगनबाड़ी निर्माण कार्यांे का नियमित निरीक्षण करें।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद मंे विकास कार्य परिलक्षित होने चाहिए। शासन की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन से जोड़कर उन्हें समयबद्धता के साथ लाभान्वित कराना सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर टीम भावना से विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियांे की जनता के प्रति जवाबदेही बनती है। प्रशासन को संवेदनशील बनाना पडे़गा। उन्हांेने कहा कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जेल का औचक निरीक्षण करंे। जनपद हमीरपुर की अलग पहचान बनाने के लिए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए।

इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्र देव सिंह, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 महेन्द्र सिंह, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री श्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, जनप्रतिनिधिगण सहित मण्डल, जिला तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति 11 व 12 अक्टूबर को कानपुर में

Posted on 11 October 2017 by admin

प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
लखनऊ 10 अक्टूबर 2017, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति कानपुर में 11 व 12 अक्टूबर को होगी। 11 अक्टूबर को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक व 12 अक्टूबर को प्रदेश कार्यसमिति होगी। कार्यसमिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी रहेंगे।
कार्यसमिति का एजेण्डा गत कार्यवाही की पुष्टि, पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम की समीक्षा, स्थानीय निकाय चुनाव, सहकारिता चुनाव, राजनैतिक प्रस्ताव एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा है। कार्यसमिति में 12 अक्टूबर को 04 सत्र होंगे।
कार्यसमिति बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, प्रदेश प्रभारी मा0 ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) मा0 शिव प्रकाश, प्रदेश के निवासी राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल , प्रदेश पदाधिकारी एवं सभी कार्यसमिति में अपेक्षित महानुभाव उपस्थित रहेगें।

Comments (0)

राहुल गांधी जी के आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर्

Posted on 04 October 2017 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के तहत अपरान्ह अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री गांधी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के उपरान्त श्री गांधी सड़क मार्ग से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के लिए रवाना हुए।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, एम0एल0सी0 श्री दीपक सिंह, पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी एवं श्री राजबहादुर, पूर्व विधायक एवं संगठन प्रभारी श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री गयादीन अनुरागी, उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र मदान, महामंत्री सर्वश्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी,ओंकारनाथ सिंह, सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, अमरनाथ अग्रवाल, श्री के0के0 पाण्डेय, श्री सुबोध श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री एस0के0 दरबारी, शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष श्री गौरव चौधरी, श्री रमेश मिश्रा, श्री संजय दीक्षित, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री प्रदीप कनौजिया पार्षद, श्री अंशू अवस्थी, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू, श्री शमशाद आलम एड., श्री संजय सिंह, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री शंकरलाल गौतम, श्रीतमी शीला मिश्रा, परवीन खान, अंजुम, सरलेश रावत, ऊषारानी कोरी, ललिता शर्मा, प्रदीप सिंह राठौर सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Comments (0)

संजू भैया के कार्यक्रम को लेकर लोधी युवाओ में जोश

Posted on 29 September 2017 by admin

आगरा। अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वावधान में होने वाले आगामी 1 अक्टूबर को संदीप सिंह उर्फ संजू भैया के कार्यक्रम को लेकर यूथ हॉस्टल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मिश्री लाल राजपूत ने बताया कि दिनांक 01 अक्टूबर को संजू भैया मनोहर गार्डन मण्डी समिति पर 12 बजे आ जाएँगे। वहाँ से उनका काफिला रामबाग से भगवान टाॅकीज से होते हुए एमजी रोड होते हुए कलाल खेरिया में जन सभा को सम्बोधित करेंगे।

22050082_1912926295588962_2290737260551973358_nडॉक्टर सुनील राजपूत ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि संदीप सिंह संजू भैया उत्तर प्रदेश में सबसे कम उम्र के मंत्री है, वो पहली बार आगरा आ रहे है जिसे लेकर लोधी समाज के युवाओं में जोश का माहौल है। लोधी समाज के युवाओं ने उनके रोड शो के लिए विशेष तैयारी की है। उनका रोड शो एहतिहासिक होगा। 500 बाइक व 1000 गाड़िओ का काफिला के साथ संजू भैया का आगमन शहर में होगा। संजू भैया के रोड शो का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। भगवान टाॅकीज, दीवानी, वाल्मीकि वाटिका प्रतापपुरा चैराहा पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी है। रोड शो के दौरान सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर संजू भैया द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा।

प्रमुख रूप से गोवर्धन सिंह लोधी, बबलू लोधी, राकेश लोधी, अनेक सिंह वर्मा, साहब सिंह, वीरेन्द्र राजपूत, मनीष राजपूत, भीकम प्रधान, महावीर प्रधान, मुकेश राजपूत, सतीश राजपूत, राजकुमार लोधी, प्रेमनाथ लोधी, कप्तान सिंह, महेश लोधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in