लखनऊ 26 अक्टूबर , 2017
राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत नगर निगम गोरखपुर को चार सड़कों के निर्माण कार्यों हेतु निर्धारित लागत 373.56 लाख रुपये के सापेक्ष स्वीकृत प्रथम किश्त की धनराशि 186.78 लाख रुपये खर्च हो जाने के उपरान्त द्वितीय किश्त के रूप में 186.78 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम गोरखपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
नगर विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार इस धनराशि से गोरखपुर शहर में इलाहीबाग चैराहे से सूरजकुण्ड रेलवे क्रासिंग तक सड़क सुधार, आत्माराम वैद्य से हरीश तिराहा होते हुए बासफोढ़ तिराहा तक सड़क सुधार कार्य, दुर्गावाड़ी से सूरजकुण्ड रेलवे क्रासिंग तक सड़क सुधार कार्य तथा वार्ड नं0-2 राज समेरा में एल.डी. विद्या मंदिर से डीहबाबा स्थान तक सड़क सुधार कार्य कराया जायेगा।
स्वीकृत धनराशि निर्धारित अवधि में उन्हीं कार्यों पर व्यय की जायेगी, जिसके लिए स्वीकृत की गयी है। इसके साथ संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य स्थल पर राज्य स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा नियत ‘‘डिस्प्ले बोर्ड’’ पर कार्य का पूर्ण विवरण, कार्यदायी संस्था का नाम, कार्य प्रारम्भ होने की संभावित तिथि आदि का उल्लेख किया जायेगा। इसके साथ ही व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन तथा महालेखाकार इलाहाबाद को 31 मार्च, 2018 तक भेजा जाना जरूरी है।