Posted on 25 November 2018 by admin
अमरोहा/लखनऊ 25 नवम्बर 2018 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन अमरोहा में उपस्थित प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2019 का चुनाव भारी बहुमत से जीतने जा रही है साथ ही हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ और राजस्थान के चुनावों में भारी मतों से जीत रहे है। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जो गरीब कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है। वैसा आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किया है। आज पांच करोड़ से अधिक घरों में मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। जिससे हमारी माताओं को धुएं से मुक्ति मिली है। स्वच्छ भारत योजना के अन्र्तगत गांव-गांव में आठ करोड़ से अधिक शौचालय बनाये गए है। हमारी बेटियों, माताओं का आत्म सम्मान इससे बढे़गा। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के दो करोड़ मकान गरीबों को दिये जा चुके है। आजादी के बाद से अब तक उन्नीस हजार गांवों में बिजली नहीं पहुॅची थी। आज मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने देश के हर गांव में बिजली पहुॅचा दी है। दो करोड़ घरों में बिजली के कनेक्शन भी दिये गए है। जहां आज तक उन्हें बिजली भी नसीब नही थी। गरीब कल्याण के क्षेत्र में एक सबसे बड़ा काम स्वास्थ्य को लेकर हुआ है। जीवन रक्षक दवाओं, हृदय रोग में पड़ने वाला स्टंट और कमर और घुटने का प्रत्यारोपण के दामों में 50 से 70 प्रतिशत दामों में कमी आई है। गरीबों के स्वाथ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। जिसमें दस करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। योजना के लागू होने के दो माह के भीतर ही तीन लाख से अधिक लोंगो ने इसका लाभ उठाया है।
डाॅ. पाण्डेय ने मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कहा राम मंदिर हमारी आस्था का विषय है और भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही रामजन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हो इसके पक्ष में है। समाजवादी सरकार ने केवल परिवार और कुनबे का ही विकास किया था और सपा-बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ पूरे प्रदेश को लूटा है। इसलिए जनता ने उन्हें सत्ता से उतार फेंका है। विपक्ष ने हमेशा अपना घर भरा है। जबकि भारतीय जनता पार्टी सभी के हित की बात करती है, सबका साथ-सबका विकास हमारा सिद्धान्त है। हमारी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को सवैधानिक दर्जा दिया है। जिससे समुचित पिछड़ा वर्ग लाभान्वित होगा।
डाॅ. पाण्डेय ने प्रबुद्ध जनों को सम्बोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी सभी के हितों की बात करती है और हम सभी जिलों में पद यात्राएं आयोजित कर रहे है। जिसमें केन्द्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा किये गए जनहित के कार्यो को जनता के बीच ले जायेगें।
क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन अजय कुमार, जिला प्रभारी देवेन्द्र जी, विधायक राजीव तरारा, महेन्द्र जी, जिला महामंत्री ब्रजेश, जिला पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, पूर्व सांसद देवेद्र नागपाल, पिछडा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय पूर्व विधायक लोकेश प्रजापति, महेन्द्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक यशवंत गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
Posted on 22 November 2018 by admin
लखनऊ: दिनांक 22 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद वाराणसी में गंगा नदी से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक के मार्ग के विस्तारीकरण व सुन्दरीकरण हेतु 100 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
Posted on 31 October 2018 by admin
आई0टी0आई0 का निर्माण इस क्षेत्र के युवाआंे के लिए
कौशल विकास प्रशिक्षण के दृष्टिगत कराया जा रहा है
राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री , : 31 अक्टूबर, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के काजीपुर गांव में 6 करोड़ 27 लाख 51 हजार रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई0टी0आई0) का शिलान्यास एवं भूिम पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यहां पर आई0टी0आई0 का निर्माण इस क्षेत्र के युवाआंे के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के दृष्टिगत कराया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र के युवा कौशल विकास में दक्ष होंगे, और उन्हें देश/विदेश में आजीविका के कमाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस आई0टी0आई0 में फिटर की 42, कार एसी मैकेनिक की 42, इलेक्ट्रीशियन की 42, टर्नर की 38, इलेक्ट्रिक मैकेनिक की 42, मोटर मैकेनिक की 42, प्लम्बर की 42, फैशन टेक्नोलाॅजी की 42 सीटें स्वीकृत की गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस आई0टी0आई0 के माध्यम से इस क्षेत्र में एक ऐसा बड़ा केन्द्र दिया जा रहा हैं जो क्षेत्र के हर नौजवान को, परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, रोजगार दिलाने में सहायक होगा। इसके लिए वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप पाठ्यक्रम लागू किया जायेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह संस्थान को पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व0 रामपति यादव को समर्पित है। उन्होंने कहा कि स्व0 रामपति ने ब्लाक प्रमुख के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है। विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास से हम सभी के जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जा रहा है। अब लोगों को इलाज के लिए अपने खेत आदि गिरवी नहीं रखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सिंगोरवा से मोहरीपुर एवं अन्य सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र की जनता को काफी लाभ मिलेगा। जनवरी, 2019 से गोरखपुर एम्स को ओ0पी0डी0 के चलाने के प्रयास हैं, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान विधायक कैम्पियरगंज श्री फतेह बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 22 October 2018 by admin
शंख प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण
आगरा : संस्कार भारती आगरा पश्चिम के तत्वाधान में जयपुर हाउस स्थित श्री राम पार्क में दीपावली आनंद मेला का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा जिसके आमंत्रण पत्र का विमोचन सोमवार को मदिया कटरा स्थित वैभव पैलेस में किया गया । आमंत्रण पत्र की विमोचन वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजमोहन बंसल, कृष्ण कुमार सर्राफ, सुशील कपूर, प्रेमचंद अग्रवाल, सुभाष बोहरा ने किया । आनंद दिवाली मेला का आयोजन प्रतिवर्ष दिवाली के अवसर किया जाता है ।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा 16 राज्यों की नृत्य प्रस्तुति एवं शंख बजाओ प्रतियोगिता मेले का मुख्य आकर्षण रहेगी । मेले का समापन श्रीरामचंद्र जी के राज्य अभिषेक द्वारा किया जाएगा । संस्कार भारती के मीडिया प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि मेले में परिवार के लिए विभिन्न प्रकार की दिवाली खरीददारी के लिए स्टॉल व कठपुतली के खेल व्यवस्था की जा रही है । वही दीपावली पर हर घर मिट्टी के दीयो से रोशन हो उसके लिए कुम्हारो द्वारा मिट्टी के दियो की भी दुकान मेले में लगाई जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नरेश जिंदल, ओएस गर्ग, सुरेश चंद्र अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रदीप सिंघल, अनुज अग्रवाल, अमित बंसल, नवीन गौतम आदि मौजूद रहे।
Posted on 21 October 2018 by admin
सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत मुरादाबाद निवासी श्री अख्तर हसनैन रिजवी ने दिनांक 27.07.2017 को संयुक्त शिक्षा निदेशक, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद से फर्जी अध्यापकों की भर्ती की शिकायत की थी। प्राचार्य डायट कांठ मुरादाबाद द्वारा फर्जी बी0टी0सी0 प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के सम्बन्ध में सयुक्त शिक्षा निदेशक, मुरादाबाद को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। फर्जी बी0टी0सी0 प्रमाण-पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर नियुक्ति प्राप्त करने की जांच कराये जाने विषयक क्या कार्यवाही की गयी हैं, प्रमाणित छायाप्रतियों की जानकारी दी जाये, विभाग द्वारा वादी को कोई जानकारी नहीं दी गयी, अधिनियम के तहत सूचना न मिलने पर वादी ने राज्य सूचना आयोग में अपील दाखिल कर प्रकरण की जानकारी चाही है। उक्त के क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा बताया गया कि प्रकरण जनपद सम्भल के बी0एस0ए0 कार्यालय से सम्बन्धित है, इसलिए उन्हें नोटिस जारी किया जाये।
राज्य सूचना आयुक्त श्री हाफिज उस्मान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 की धारा 20 (1) के तहत नोटिस जारी कर आदेशित किया कि वादी के प्रार्थना-पत्र की सभी सूचनाएं वादी को अगले 30 दिन के अन्दर उपलब्ध कराते हुए, मा0 आयोग को अवगत कराये, अन्यथा जनसूचना अधिकारी स्पष्टीकरण देंगे कि वादी को सूचना क्यों नहीं दी गयी है, क्यों न उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सम्भल से श्री राजू यादव सुनवाई के दौरान उपस्थित हुए, उन्होंने अवगत कराया तत्कालीन बी0एस0ए0 के द्वारा वाद से सम्बन्धित अध्यापकों के बी0टी0सी0 प्रमाण-पत्रों का सत्यापन सचिव/रजिस्ट्रार, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा प्राप्त किया गया, जिसमें श्री महेन्द्र सिंह प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय शकरपुर, श्री खूबसिंह प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय करछली विकास खण्ड पवांसा, श्री रूमाल सिंह प्र0अ0 प्राथमिक विद्यालय गोहरनगर, श्री रघुवीर सिंह प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर गहरा मिलक विकास खण्ड असमौली के बी0टी0सी0 उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र के सापेक्ष अनुक्रमांक आवंटित नहीं है, प्रमाण-पत्र के सापेक्ष अभिलेख से भिन्न है, के आधार पर बी0टी0सी0 प्रमाण प्रथम दृष्टया कूटरचित होने के कारण सम्यक विचारोपरान्त तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गयी है, इस आशय की जानकारी प्रतिवादी ने मा0 आयोग को दी है।
Posted on 21 October 2018 by admin
लखनऊ/आगरा 21 अक्टूबर 2018, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने आज भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की संस्कृति के विकास में दलितों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे वेद और ग्रंथ की रचना बाल्मीकि जी व वेदव्यास जैसे महान ऋषियों ने की। वहीं संत रविदास को कौन भूल सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। जब राष्ट्र संकट उत्पन्न हुआ तो देश के इस महापुरूष ने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने बाबा साहब को वह सम्मान दिलाने का प्रयास किया जिसके वे बहुत पहले से हकदार थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बाबा साहब से जुडे़ पांच बडे स्थलों को विकसित करने का श्रेय जाता है जबकि जो लोग डा. अम्बेडकर के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चला रहे क्या उन्होंने कभी डा. अम्बेडकर से जुडे स्थलों की सुध ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचारी कार्यकाल में गरीबो के लिए शासन से जो सौ रूपये चलता था वह उन तक पहुंचते-पहुंचते मात्र दस रूपये ही बचता था बाकी के नब्बे रूपये कहां जाते थे जनता यह भली भांति जानती है। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब के खाते में सीधे पूरे सौ रूपये भेजने की व्यवस्था की है। सही मायने में समाज के अन्तिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ही किया है।
प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार अनुसूचित वर्ग के लोगो के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है उन्होने कहा आजादी के बाद देश की सत्ता में सबसे अधिक समय तक रहने वाली कांग्रेस और बसपा ने अनुसूचित वर्ग के लोगों के लोगों का सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया लेकिन उनके उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। डा. पाण्डेय ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अनुसूचित वर्ग के उत्थान और उनके कल्याण के लिए काम किया है और भाजपा ही अनुसूचित वर्ग की सच्ची हितैषी है। प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने यह बात आज आगरा में अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित लोंगो को सम्बोधित करते हुए कही।
डां. पाण्डेय ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने जीवन भर दलितों के उत्थान के लिए काम किया। आज प्रधानमंत्री डा. अम्बेडकर से प्रेरणा लेकर दलित समाज की बेहतरी के लिए उनके सपनों को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 20-22 प्रतिशत दलित आदिवासी की बेहतरी के लिए मोदी जी ने मुख्यमंत्री के रूप में 13 वर्ष तक जो कार्य किये है उसका कहीं दूसरा उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा और आज जब मोदी जी को देश के प्रधानमंत्री बनकर दलितों के लिए काम करने का मौका मिला है तो जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना जैसी अनेको योजनाओं के माध्यम से दलितों व गरीबों की बेहतरी के लिए काम कर रहे है। जबकि कांग्रेस ने इस दृष्टि से कभी भी न सोचा और न ही दलितों और गरीबों की बेहतरी के लिए कोई कदम उठाया। डा. पाण्डेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाह्न किया की वे मोदी सरकारों द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारें में लोगों को अवगत कराएं साथ में अनुसूचित वर्ग के लोंगो के बीच जाकर उन्हें यह बताएं कि उनके हित के लिए भाजपा ही काम कर रही है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल जी ने अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित किया तथा अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अभियानों को पूरी मेहनत के साथ सफल बनाने की अपील की। श्री बंसल ने कार्यकर्ता को गांव-गांव तक केन्द्र व प्रदेश सरकारों की अनेक जनकल्याणकारीं योजनाओं के बारें में बताने व योजनाओं से लाभान्वित लोगों सेे संवाद स्थापित करने व जनसम्पर्क बढाने की बात कही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर, रमापति शास्त्री, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, गोबिन्द नारायण शुक्ला, एस.पी. सिंह बघेल, प्रो. रामशंकर कठेरिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र रजनीकान्त महेश्वरी, कान्ता कर्दम, गुलाबों देवी, मनोहर लाल कोरी, सुरेश पासी, लाल जी निर्मल, अंजुला माहौर, एस. धर्मंेश, डी.पी. भारती आदि उपस्थित रहे।
Posted on 18 October 2018 by admin
गोरखपुर, 18 अक्टूबर। सनातन हिन्दू धर्म में कुमारी कन्याओं का पूजन एवं सत्कार आदि शक्ति मॉ भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है। जो समाज आदिशक्ति मॉ भगवती के विभिन्न स्वरूपों का उपासक रहा हो, उसमें कन्या भ्रूण हत्या तथा मातृ शक्ति के साथ होने वाले अपराध गम्भीर चिन्ता का विषय तो है ही साथ ही आध्यात्मिक शक्तियों को नकारने जैसा भी है।
शारदीय नवरात्र के नवमी को कुमारी कन्या पूजन के उपरान्त उक्त बातें गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ने कहीं। उन्होंने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म में कुमारी कन्याओं का पूजन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मॉ भगवती के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का एक अवसर तो होता ही है साथ ही ज्ञान, शक्ति, ऐश्वर्य आदि की कामनाओं के लिए भी कुमारी कन्या का पूजन शास्त्र विहित है। इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है। चारो वर्णो की कन्याओं का पूजन जब हिन्दू धर्मावलम्बी सम्पन्न करता है तो वह चारो वर्णो की एकता से उत्पन्न शक्ति का प्रतीक भी बनता है। नवरात्रि का अनुष्ठान आध्यात्मिक शक्ति संचय के साथ-साथ सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का पर्व है।
शारदीय नवरात्र का धार्मिक अनुष्ठान श्रीगोरक्षनाथ मन्दिर में परम्परागत रूप से सम्पन्न हुआ। ब्रह्ममुहूर्त में प्रातः काल 4.00 बजे से 7.00 बजे तक श्रीदुर्गा सप्तशती का पाठ एवं भव्य आरती सम्पन्न हुई।
मध्याह्न 12.00 बजे नौ देवी स्वरूपा कुमारी कन्याओं का पूजन एवं आरती विधि विधान से सम्पन्न करने के उपरान्त उन्हे भोजन, प्रसाद तथा दान-दक्षिणा देकर विदा किया गया।
विजयादशमी कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए गोरखनाथ मन्दिर कार्यालय सचिव श्री द्वारिका तिवारी ने बताया कि श्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी जी महाराज विजयादशमी के दिन 9.00 बजे श्रीनाथ जी के मन्दिर में अपने योगियो, सन्तो की टोली के साथ जायेंगे। श्रीनाथ जी का विशेष अनुष्ठान व पूजन उनके द्वारा सम्पन्न होगा। अपराह्न 1.00 बजे से 3.00 बजे तक स्थानीय भक्तों द्वारा श्री गोरक्षपीठाधीश्वर योगी जी महाराज का तिलकोत्सव सम्पन्न होगा। अपराह्न 4.00 बजे श्री गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य महन्त योगी जी महाराज की भव्य विजय शोभा-यात्रा के रूप में पुराना गोरखपुर स्थित मानसरोवर मन्दिर के लिए प्रस्थान करेंगी। वहॉ पर भगवान शंकर सहित सभी देव-विग्रहों का पूजन, आरती के उपरान्त सवारी श्रीरामलीला मैदान पहुॅचेगी। वहॉ पर श्रीगोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा भगवान श्रीराम का राजतिलक सम्पन्न होगा। तदुपरान्त शोभा-यात्रा गोरखनाथ मन्दिर में वापस आयेगी। सायंकाल 7.00 बजे श्री गोरखनाथ मन्दिर में सन्तो, ब्राह्मणों, निर्धन-नारायण एवं सामान्यजन का सहभोज भण्डारा आयोजित होगा।
Posted on 09 October 2018 by admin
रामजानकी मार्ग ऐतिहासिक ही नहीं, पौराणिक भी: मुख्यमंत्री
राज्य सरकार प्रदेश में बुनियादी
सुविधाओं के विकास के लिए कृतसंकल्प: मुख्यमंत्री
उ0प्र0 में सड़कों के निर्माण से राष्ट्र निर्माण को
गति मिल रही है: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ: 09 अक्टूबर, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी जी द्वारा आज जनपद बस्ती में 1015 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें 55 किमी0 लम्बे ऐतिहासिक महत्व वाले ‘रामजानकी मार्ग (एन0एच0 227-ए) का अयोध्या छावनी से लेकर रामपुर तक के हिस्से का 315 करोड़ रुपए़ की लागत से चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, 250 करोड़ रुपए़ की लागत से रामपुर से सिकरीगंज तक के 35 किमी0 मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण तथा 450 करोड़ रुपए की लागत से 14 किमी0 लम्बे बस्ती रिंग रोड (फेज-1) के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर घाघरा नदी पर फैजाबाद से मंझी घाट तक 354 कि0मी0 लम्बे राष्ट्रीय जल मार्ग-40 के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रामजानकी मार्ग ऐतिहासिक ही नहीं, एक पौराणिक मार्ग भी है। इसके निर्माण के बाद मात्र साढे़ तीन घण्टे में अयोध्या से जनकपुर पहुंचा जा सकेगा। राज्य सरकार प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा 1.20 लाख किमी0 सड़कों को गड्ढामुक्त करने के साथ ही सभी तहसील मुख्यालयों को 02 लेन सड़कांे से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थानों का भी विकास करना है। इसी कड़ी में तपसीधाम, मखौड़ाधाम का भी विकास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगले सत्र में मुण्डेरवा चीनी मिल की शुरुआत भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 37 हजार करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा चुका है तथा शेष गन्ना मूल्य का भुगतान 30 नवम्बर, 2018 तक करने के निर्देश दिये गये हंै।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि वे विगत वर्ष जनपद बस्ती आये थे और उन्होंने रामजानकी मार्ग के शिलान्यास के लिए आश्वासन दिया था। भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं तथा उनसे जुड़े हुए मार्ग का शिलान्यास करने पर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भगवान श्री राम के साथ-साथ भगवान महावीर एवं भगवान गौतम बुद्ध से सम्बन्धित स्थलों पर भी कार्य किए जाने हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सड़कों के निर्माण से राष्ट्र निर्माण को भी गति मिल रही है। वर्ष 2014 में जहां 7,611 किमी0 राष्ट्रीय राजमार्ग थे, अब 14,800 किमी0 राष्ट्रीय मार्ग हैं। सरकार का उद्देश्य सड़कों के माध्यम से देश की तस्वीर को बदलना है। यातायात की व्यवस्था को बेहतर करना तथा उत्तर प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी एवं मध्य भागों में सड़कों का जाल बिछाना सरकार का उद्देश्य है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा निर्मल योजना के तहत 225 करोड़ रुपए की लागत से कार्य शुरू हो चुका है। केन्द्र सरकार का उद्देश्य जल परिवहन को बढ़ावा देना भी है। इसके तहत वाराणसी से लेकर हल्दिया तक 07 जल पोर्ट बनाये जायेंगे। इस कार्य पर लगभग 1700 करोड़ रुपए की धनराशि का व्यय प्रस्तावित है। साथ ही, प्रयाग कुम्भ-2019 के लिए भी वहां पर पुल के निर्माण एवं अन्य आधारभूत संरचना के विकास के निर्देश दिये गये हंै। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Posted on 07 October 2018 by admin
• जगह- जगह हुआ संकीर्तन यात्रा का स्वागत
• विजय शिवहरे तथा गौरव राजावत ने किया शुभारम्भ
आगरा : आज श्री योग वेदान्त सेवा समिति द्वारा संत श्री आशाराम जी बापू के 55 वे आत्मसाक्षात्कार दिवस पर हरीनाम संकीर्तन यात्रा दीवानी चौराहे से प्रारम्भ की गयी| बापू जी की संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे तथा भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष गौरव राजावत संकीर्तन यात्रा दीप प्रज्ज्वलित व आरती उतार कर किया| बापू की संकीर्तन यात्रा का स्वागत सपा के पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल चतुर्वेदी ने किया। शोभायात्रा मे हेमंत सिकरवार द्वारा पूज्य बापू जी का हरीनाम कीर्तन करते हुए सुरसदन चौराहा, हरिपर्वत चौराहा, सेंट जोन्स चौराहा, राजा की मंडी चौराहा, नालबंद चौराहा होती हुई सुभाष पार्क पहुंची| बापू जी का श्री विग्रह बग्गी पर आसीन था एंव विभिन्न प्रकार की भव्य झांकिया शोभायमान थी| हरीनाम संकीर्तन यात्रा का जगह-जगह स्वागत, आरती व जलपान की व्यवस्था सामाजिक संस्था निकुंज सेवा भारती, मुरलीधर मनुहार संस्था, अग्रवाल महासभा एंव विश्व हिन्दू परिषद द्वारा की गयी|
संकीर्तन यात्रा मे आगरा के आसपास की कई समितियों का समावेश हुआ| सभी भक्त साधक भाई-बहनो ने हरीनाम संकीर्तन झूमते-गाते हुए वातावरण को पवित्र किया| महामंत्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि संकीर्तन यात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे अछनेरा, फीरोजाबाद, टूंडला, शिकोहाबाद आदि जगह की समितियों ने बड़े हर्षौल्लास से भाग लिया| संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि लगभग 1200 साधको की संख्या को भोजन प्रसादी के पैकेट वितरित करने की व्यवस्था की गयी|
संकीर्तन यात्रा का समापन सुभाष पार्क पर श्री विग्रह की आरती दक्षिण विधानसभा के माननीय विधायक योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजमोहन बंसल, समाजसेवी केशव अग्रवाल एंव पुष्पेंद्र त्रिवेदी द्वारा की गयी| संकीर्तन यात्रा की संचालन व्यवस्था जीडी खंडेलवाल तथा अखिलेश गोयल ने संभाली| इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ‘नेचुरल’, जीवतराम वासवानी, धीरज दरयानी, सुधीर यादव, लालचंद विधानी, बी०एम० मिश्रा, सी० के० सारस्वत, अजय अग्रवाल, रितेश शुक्ला, विवेक पाठक, विजय भाई, सेवकानी जी आदि मौजूद रहे|
Posted on 28 September 2018 by admin
बस्ती/लखनऊ 28 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज बालाजी प्रकाश होटल, बस्ती में आयोजित लोकसभा संचालन समिति की बैठक में सहभागिता करते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का आवाहन करते हुए कहा कि प्रदेश में मतदाता सूची में अबतक 52 लाख मतदाताओं के नाम नही हैं और 14 लाख लोगों के नाम फर्जी हैं, कार्यकर्ता नए मतदाता का नाम जुड़वाने में तेजी लाएं। केंद्र और प्रदेश सरकार के योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी से कार्यकर्ता सीधे सम्पर्क करें।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी की योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों के कारण आज पूरे देश की जनता में उनके प्रति अपार सम्मान है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 करोड़ 46 लाख शौचालय बनवाएं, विधुत कनेक्शन आसान किया। गांव-गांव विधुतीकरण करवाया और गरीब पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री जन अरोग्य के तहत आयुष्मान भारत योजना लागू करके गरीब पीड़ितों को मुप्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई, जिसके तहत एक करोड़ 18 लाख परिवारके 6 करोड़ जनता लाभान्वित होगी। इसी प्रकार मुद्रा योजना के तहत करोङो लोगों ने नए सिरे से अपना व्यापार शुरू किया और व्यापार आगे बढ़ाया।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि सपा बसपा सरकार में कभी भी गेहूं, धान आदि फसलों का क्रय नही किया गया लेकिन वर्तमान प्रदेश सरकार ने फसल आने से पहले जगह जगह धान क्रय केंद्र खोल दिया था ताकि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके। वर्तमान प्रदेश सरकार में 86 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है।
डॉ पाण्डेय ने आगामी संगठन के कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि गांव संपर्क अभियान, पिछड़े वर्ग की बैठकें, सभी मोर्चों के प्रदेश कार्य समिति के बैठके आदि कार्यक्रम होने हैं इसके साथ ही बूथ स्तर पर दीवार लेखन जिसमें प्रमुख रूप से पार्टी के नारे पार्टी का निशान लिखे जाएंगे। डा0 पाण्डेय ने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विजयादशमी से हर विधानसभा में पद यात्रा होंगी इन पद यात्रा के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
डॉ पांडेय ने कहा कि विपक्ष अपना अस्तित्व बचाने के लिए एक हो रहा है महागठबंधन बना रहा है ताकि अपने व्यक्तिगत स्वार्थो की पूर्ति कर सके लेकिन भाजपा कार्यकर्ता मतदाता एवं जनता से डायरेक्ट कनेक्शन से गठबंधन को ध्वस्त कर देंगे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, प्रदेश मंत्री त्रयम्बक तिवारी, सांसद हरीश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, जगदम्बिका पाल, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, विधायकगण अजय सिंह, संजय जायसवाल, रवि सोनकर, टी.पी. शुक्ला, सतीश द्विवेदी, जय चैबे, श्रीराम चैहान, राकेश बघेल, संतराज, राघवेन्द्र सिंह, अनीता कवल, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन एवं संचालन क्षेत्रीय महामंत्री प्रेमचन्द्र मिश्रा ने किया।