Archive | UP Elections

अखिल भारतीय कंाग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 18 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 19फरवरी को जनपद ललितपुर, कानपुर देहात एवं इटावा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12 बजे से 12.40बजे जनपद ललितपुर के तक मेहरौनी में, अपरान्ह 1.50बजे से 2.30 बजे तक जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर में, अपरान्ह 3बजे से 3.40बजे तक जनपद औरैया के बकेश्वर में, अपरान्ह 4बजे से 4.40बजे तक इटावा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 नरेश मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 19फरवरी को अलीगढ़ एवं झांसी में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा सम्बोधित की जाने वाली जनसभाओं में भाग लेंगे।
पंजाब प्रदेश कंाग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद कल दिनांक 19फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद लखीमपुरखीरी के वि.स. क्षेत्र पलिया में,     अपरान्ह 12.45 वि.स. क्षेत्र मोहम्मदी में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र कस्ता में, अपरान्ह 3.15बजे जनपद शाहजहांपुर के वि.स. क्षेत्र पुवायां में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी एवं श्री राजबब्बर जी, सांसद कल दिनांक 19फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र विधुना, मध्यान्ह 12.15बजे वि.स. क्षेत्र विधुना के रामलीलाल मैदान, कूदरकोट में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद फिरोजाबाद के वि.स. क्षेत्र शिकोहाबाद में, अपरान्ह 2.30बजे वि.स. क्षेत्र फिरोजाबाद में तथा सायं 4बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र आगरा कैंट में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव श्री जयकिशन, विधायक दिनांक 19फरवरी को विधानसभा क्षेत्र अलीगढ़ में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं एवं जनसम्पर्क कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी - चुनावी सभाये

Posted on 18 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव          19 फरवरी,2012 को जनपद इटावा (विधान सभा जसवंतनगर, भरथना और इटावा) में 4 तथा समाजवादी पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव कानपुर नगर और कानपुर देहात तथा जालौन में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में 7 चुनावी सभाएं करेगें।
श्री मुलायम सिंह यादव नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव के जसवंतनगर क्षेत्र में 11Û30 बजे भरतिया कोठी मैदान  2Û40 बजे हिन्दू विद्यालय इन्टर कालेज का मैदान में सभाएं करेगें। इस बीच वे 2Û30 बजे विधान सभा क्षेत्र भरथना से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सुखदेवी वर्मा के लिए राजबहादुर डिग्री कालेज मैदान लखना और इटावा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में 1Û30 बजे राजकीय इन्टर कालेज के मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेगें।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव          19 फरवरी,2012 को कानपुर नगर में 2, कानपुर देहात रमाबाईनगर में 3 तथा जालौन में दो जनसभाएं करेगें और जनता से समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेगें। श्री यादव 10Û30 बजे ग्राम उधव नेवादा, कानपुर नगर में बिल्हौर विधान सभा क्षेत्र (सु0) से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी, 11Û20 बजे बजंरग राइस मिल, रसूलाबाद में श्री शिव कुमार बेरिया, 12Û20 बजे मेला मैदान डेरापुर में  श्री कमलेश पाठक, 1Û15 बजे बैलाही बाजार का मैदान, पुखरांया में  श्री योगेन्द्र पाल सिंह 2Û20 बजे जनता महाविद्यालय का मैदान, घाटमपुर में री इन्द्रजीत कोरी, 3Û20 बजे एमएसवीकालेज मैदान कालपी में चैधरी निष्णपाल सिंह नन्हू राजा तथा कस्बा रामपुरा, जालौन मे श्री केशवेन्द्र सिंह के पक्ष में जनसभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आज चौथे चरण का प्रचार सायं 5.00 बजे से बन्द

Posted on 17 February 2012 by admin

  • 11 जिलों के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 फरवरी को होगा मतदान
  • 1.74 करोड़ मतदाता करेंगे 967 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
  • इस चरण में 29391 ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का होगा प्रयोग
  • 18609 पोलिंग पार्टियां कल से अपने पोलिंग स्टेशनों पर करेंगी प्रस्थान
  • 95.83 लाख पुरूष तथा 78.30 लाख महिलाएं करेंगी मतदान
  • 22 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में होगा 2 बैलेटिंग यूनिट  का प्रयोग
  • मतदाताओं की सहूलियत के मद्देनजर बनाये गये हैं 18609 पोलिंग स्टेशन
  • पर्याप्त पुलिस एवं सुरक्षा बल होगें तैनात

विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के चौथे चरण में 11 जिलों- हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, बाॅंदा, चित्रकूट, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के 56 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 फरवरी को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व चुनावी प्रचार रोक दिये जाने के अनुपालन में आज सायं 5.00 बजे तक प्रचार बन्द हो गया है। आयोग ने यह निर्देश दिये हैं कि प्रचार अवधि समाप्त होने के पश्चात् जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि राजनैतिक महानुभाव, पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रचारक जो विधान सभा क्षेत्र के बाहर के हैं और जो निर्वाचन क्षेत्र के वोटर नहीं हैं वह निर्वाचन क्षेत्र से बाहर चले जाएं। इसके लिए कम्युनिटी हाल/अतिथि गृहों/लाॅंज आदि में रहने वालों की जाॅंच की जाय। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं पर बने चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले वाहनों की भी जांॅच की जाय।
उत्तर प्रदेश की संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अनुसार किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान की समाप्ति के लिए नियत किये गये समय से 48 घण्टे पूर्व सिनेमा, टेलीविजन या इसी प्रकार के अन्य उपकरणों द्वारा जनता के समक्ष कोई निर्वाचन संबंधी सामग्री का प्रसारण नहीं किया जायेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टी0वी0 चैनल ऐसा कोई प्रसारण करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उनके प्रसारण से धारा-126 का उल्लंघन न हो। अतः मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व की अवधि में ऐसी कोई सामग्री, विचार, पैनलिस्ट/प्रतिभागियों द्वारा अपील प्रसारित न की जाय जो किसी भी दल या उम्मीदवार विशेष के अवसरों को प्रभावित करे।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि चैथे चरण में कुल 967 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 875 पुरूष, 91 महिला तथा अन्य 1 उम्मीदवार शामिल है। इस चरण में 1.74 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकंेगे। इनमें 95.83 लाख पुरूष मतदाता तथा 78.30 लाख महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाता की सहूलियत के मद्देनजर कुल 18609 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस चरण में 29391 से अधिक ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा। 22 ऐसे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हैं जहांॅ पर उम्मीदवारों की संख्या 16 से अधिक है। इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2 बैलेटिंग यूनिट का प्रयोग किया जायेगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि चैथे चरण के मतदान कराने हेतु लगभग सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस चरण के लिए 18609 पोलिंग पार्टियां कल से पोलिंग स्टेशनों हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस बल एवं अर्द्ध सैनिक बल संबंधित जिलों में पहुंच चुकी हैं। इस चरण में भी पर्याप्त पुुलिस बल तैनात की गई हैं जिनमें सेन्ट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स तथा पी.ए.सी. बल शामिल हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस हेतु आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर अपना नाम टाइप करके अपने मतदेय स्थल की सूचना प्राप्त कर सकता है। इसी प्रकार कोई मतदाता अपने मोबाइल से 9212357123 पर अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र की संख्या एसएमएस करके अपने पोलिंग बूथ एवं मतदाता क्रमांक की जानकारी सुगमता से प्राप्त कर सकता है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि सभी मतदाताओं को फोटोयुक्त वोटर पर्ची उनके निवास पर उपलब्ध करायी जा रही है जिसका प्रयोग वह अपनी पहचान के लिए कर सकते हैं। वोटर पर्ची की एक प्रति प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित हेल्प डेस्क पर भी उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार हिन्दी में मतदाता सूची नाम ढूढने के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मतदाता आयोग द्वारा दिये गये पहचान हेतु मतदान फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ 14 विकल्पों में से कोई एक वैकल्पिक अभिलेख दिखाकर अपना मतदान कर सकता है, लेकिन शर्त यह है कि मतदाता फोटो नामावली में उसका नाम दर्ज हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आयकर विभाग द्वारा आज 15 लाख रूपये बरामद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 15309 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 17 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 134 मामलों में 1 एवं अन्य 11 मामलों में 9 एफ0आई0आर0
  • 16860 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116  के तहत 13883 व्यक्ति पाबन्द
  • 240 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 37 अवैध असलहे, 50 कारतूस तथा 53 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3166 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 3022 लीटर देशी एवं 144 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापे में लगभग 15 लाख रूपये जब्त किया गया।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 15309 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 134 मामलों में कार्यवाई करते हुए 1 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 11 मामलों में 9 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 37 अवैध असलहे एवं 50 कारतूस जब्त करते हुये 13883 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 53 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 16860 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 240 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.62 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4824 अवैध असलहे एवं 7496 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22650 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11688 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.92 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3181 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7161 मामलों में 2045 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 4246 प्रकरणों में 1136 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 5.58 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग  2.87 लाख लीटर अवैध शराब शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग  34.79 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीसरे चरण में मिर्जापुर जिले के मडि़हान विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 67.04 प्रतिशत मतदान

Posted on 17 February 2012 by admin

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 57.22 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का विवरण इस प्रकार हैः-
1- मिर्जापुर जिले के मडि़हान विधानसभा क्षेत्र में 67.04 प्रतिशत
2- सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा क्षेत्र में 64.92 प्रतिशत
3- मिर्जापुर जिले के मझावन विधानसभा क्षेत्र में 63.15 प्रतिशत
सबसे कम मतदान इलाहाबाद जिले के इलाहाबाद उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 41.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
सर्वाधिक दो जिलों का मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैः-
1- जिला मिर्जापुर - 61.42 प्रतिशत
2- जिला चन्दौली - 61.34 प्रतिशत

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 17 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक       18 फरवरी को ललितपुर, कानपुर देहात, औरैया एवं इटावा जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक जनपद ललितपुर के मेहरौनी में, अपरान्ह 1.50 से 2.30बजे तक जनपद औरैया के भोगनीपुर में, अपरान्ह 4बजे से 4.40बजे तक जनपद इटावा के इटावा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजय सिंह जी एवं कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती मोहसिना किदवई जी कल दिनांक 18फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद काशीरामनगर के वि.स. क्षेत्र अमनपुर, अपरान्ह 12.45बजे जनपद फिरोजाबाद के वि.स. क्षेत्र फिरोजाबाद में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र सिरसागंज में एवं अपरान्ह 3.15बजे जनपद मैनपुरी के     वि.स. क्षेत्र किसनी में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी एवं सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 18फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद एटा के वि.स. क्षेत्र जलेसर में, अपरान्ह      12.45बजे वि.स. क्षेत्र एटा में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र अलीगंज में, अपरान्ह 3.15बजे जनपद औरैया के वि.स. क्षेत्र दिबियापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य सुश्री नगमा जी कल दिनांक 18फरवरी को मध्यान्ह 12बजे जनपद झांसी के वि.स. क्षेत्र झांसी में एवं अपरान्ह 1.15बजे वि.स. क्षेत्र बबीना में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तस्वीर बदल देगें और प्रदेष में गुण्डा राज खत्म हो जाएगा

Posted on 17 February 2012 by admin

जनता दल  (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 शरद यादव जी दिनाॅक-18.02.2012 को फिरोजाबाद जनपद की षिकोहाबाद विधानसभा, सिरसागंज विधानसभा एवं जसराना विधानसभाओं में पाॅच जनसभाएं करके पार्टी के प्रत्याषियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगें । आज कानपुर नगर की पाॅच विधानसभाओं की जनसभा में मा0 शरद यादव जी ने उत्तर प्रदेष की बदहाली के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस एवं भाजपा को जिम्मेदार बताया है । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा है कि इन सभी पार्टियों ने जनता को छलने का काम किया और उनके हित में कुछ भी नही किया । हमारी पार्टी की सरकार यदि सत्ता में आई तो जनता के हित में काम होगा, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य एवं षिक्षा के क्षेत्र में कार्य करेगी और लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करेगी । कानपुर नगर के हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी कानपुर में उद्योग अपने चरम पर था, परन्तु कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से यहाॅ की मिलें बन्द हो गई हंै और विकास कार्य ठप पड़ गया है । प्रदेष सरकार पर भी उन्होंने निषाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोगों के विकास का पैसा पत्थरों में लगा रही है और जनहित के कार्य पीछे हो गए है । उन्होंने कहा कि प्रदेष को सपा और बसपा ने पीछे ढकेल दिया है जिसे जनता दल (यू.) की नीतियां ही आगे ला सकती है । उन्होंने बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि वहाॅ हमारी सरकार अच्छा कार्य कर रही है और कानून ब्यवस्था में सुधार हुआ है जिसके चलते माफिया और बाहुबली जेलों में है, वहाॅ भ्रष्टाचार पर अंकुष लगा है । यदि उत्तर प्रदेष की जनता हमारी पार्टी पर विष्वास करेगी तो हम यहाॅ की तस्वीर बदल देगें और प्रदेष में गुण्डा राज खत्म हो जाएगा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी सभाये

Posted on 16 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी कल 17 फरवरी को चित्रकूट जनपद के चित्रकूट वि0स0, औरेया जनपद के औरेया वि0स0 तथा कानपुर जनपद के किदवईनगर वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज कल 17 फरवरी को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर दोपहर 12.00 बजे पे्रस वार्ता करंेगी।
भारतीय जनता के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष (राज्यसभा) अरूण जेटली कल 17 फरवरी को प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तथा कानपुर जनपद के महाराजपुर वि0स0 में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करंेगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 17 फरवरी को हरदोई जनपद के सांड़ी, रायबरेली जनपद के सरेनी, जालौन जनपद के कालपी, रमाबाई नगर जनपद के भोगनीपुर, कानपुर जनपद के बिल्हौर तथा कल्याणपुर वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 17 फरवरी को लखनऊ में रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार कल 17 फरवरी को प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास, रानीगंज, विश्वनाथ गंज तथा छत्रपति शाहूजी नगर के सलोन वि0स0 में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी कल 17 फरवरी को रामपुर विधानसभा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगत सिंह कोश्यारी कल 17 फरवरी को लखनऊ पूर्व वि0सभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कल 17 फरवरी को कानपुर जनपद के महराजपुर, कांशीरामनगर जनपद के कासगंज, अमापुर, एटा जनपद के एटा वि0स0, मैनपुरी जनपद के भोगांव, कानपुर जनपद के रसूलाबाद में  वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगीे।
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही कल 17 फरवरी को लखनऊ जनपद के मलिहाबाद, तथा हरदोई जनपद के गोपामऊ वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करंेगे।
भाजपा के पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कल 17 फरवरी को औरेया जनपद के औरेया विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करंेगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 21111 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 16 February 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 117 मामलों  में 4 एवं अन्य 21 मामलों में 17 एफ0आई0आर0
  • 13311 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116   के तहत 15850 व्यक्ति पाबन्द
  • 234 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 59 अवैध असलहे, 41 कारतूस तथा 49 कारखाने सीज
  • आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 00.18 करोड़ रूपये जब्त किये

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3596 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है जिसमें 3540 लीटर देशी एवं 56 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। आयकर विभाग के फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा आज 00.18 करोड़ रूपये जब्त किये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने आज यहाॅं दी। उन्हांेने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 21111 मामलों में 31 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 117 मामलों में कार्यवाई करते हुए 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 21 मामलों में 17 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 59 अवैध असलहे एवं 41 कारतूस जब्त करते हुये 15850 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 49 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 13311 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 234 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 16.61 लाख से अधिक व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 4771 अवैध असलहे एवं 7432 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 22469 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 11637 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.76 लाख से अधिक मामलों में कार्यवाई करते हुए 3171 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7027 मामलों में 2044 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 999 मामलों में 300 तथा अन्य 3236 प्रकरणों में 827 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक 5 लाख 40 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2.84 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 34.64 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चुनाव खर्चो के अनुश्रवण के संबंध में आयोग के नये दिशा-निर्देश जारी

Posted on 16 February 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दौरान चुनाव खर्चो के अनुश्रवण के संबंध में नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी प्रकार की धनराशि जब्त होने की दशा में एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा निर्धारित प्रारूप पर एक रसीद उस व्यक्ति को दी जायेगी जिसके पास से धनराशि जब्त की गई है।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं दी। उन्हांेने बताया कि यदि जब्त की गई धनराशि 2.50 लाख रूपये से अधिक है तो आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया जायेगा। उन्हांेने यह भी बताया कि आयोग के इन नये निर्देशों से जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर तथा व्यय पर्यवेक्षकों को अवगत करा दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in