Archive | UP Elections

अ0भा0 कंाग्रेस - चुनावी जनसभा

Posted on 25 February 2012 by admin

अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 25फरवरी को देवबन्द, दादरी, चरथावल एवं जेवर में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य, कंाग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री सलीम शेरवानी कल दिनांक 25फरवरी को गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर सिटी, पुरकाजी, नोएडा एवं किठोर में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री सलमान ख्ुार्शीद एवं कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 25फरवरी को जलालाबाद, मोहम्मदी, कस्ता, ददरौल, गोलागोकर्णनाथ में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल कल दिनांक 25फरवरी को मथुरा, आगरा नार्थ, आगरा रूरल में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कल दिनांक 25फरवरी को छाता, इगलास, मांट में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 25फरवरी को सिकन्दराबाद, बुलन्दशहर, मेरठ कैंट एवं कोल में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी - चुनावी सभाएं

Posted on 25 February 2012 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव 25 फरवरी,2012 को प्रबुद्धनगर में शामली विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी श्री वीरेन्द्र सिंह के पक्ष में 11Û40 बजे वीवी डिग्री कालेज का मैदान, शामली में, मु्जफ्फरनगर जनपद के नुमाइश मैदान में 12Û50 बजे तथा गांधी पार्क का मैदान सहारनपुर में 2Û00 बजे समाजवादी पार्टी  के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को सम्बेाधित करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव 25 फरवरी,2012 को बुलन्दशहर में 4 पंचशीलनगर और गाजियाबाद में 2-2 जनसभाएं करेगें। श्री यादव बुलन्दशहर जनपद में 10Û10 बजे शिकारपुर क्षेत्र के प्रत्याशी श्री मुकेश शर्मा के लिए पंजाब नेशनल बैंक के सामने बारातघर के सामने का मैदान में, 11Û20 बजे अनूपशहर के क्षेत्र के श्री हिमायत अली के लिए जहाॅगीराबाद बाईपास विमला टाकीज के समीप का मैदान में, 12Û15 बजे सिकन्दराबाद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री बदरूल हसन के लिए कस्बा मोहाना में इन्टर कालेज का मैदान में तथा 12Û55 बजे स्याना क्षेत्र के ठा0 सुनील सिंह के पक्ष में शारदा फार्म हाउस मैदान, स्याना में चुनावी सभाएं करेगें।
दिनांक 25 फरवरी,2012 को ही श्री अखिलेश यादव पंचशीलनगर जनपद में 1Û35 बजे सुश्री किरन आर0सी0 जाटव के लिए जैन कन्या इन्टर कालेज का मैदान हापुड़ में तथा 3Û40 बजे गढ़मुक्तेश्वर से समाजवादी पार्टी के श्री मदन चैहान के लिए पुराना स्याना बस स्टैण्ड गढ़मुक्तेश्वर में मतदान की अपील करेगें। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जनपद गाजियाबाद में 2Û20 बजे मुरादनगर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्री राजपाल त्यागी हेतु रामलीला ग्राउण्ड, राजनगर में और 3Û00 बजे मोदीनगर से श्री राम आसरे शर्मा के लिए मुल्तानमल मोदी डिग्री कालेज का मैदान, मोदीनगर में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 24 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 24 फरवरी को बुलन्दशहर, मुजफ्फरनगर एवं आगरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.30बजे तक जनपद बुलन्दशहर के स्याना में, अपरान्ह 1.00 से 2.15बजे तक मुजफ्फरनगर में, अपरान्ह 3बजे से 3.30बजे तक जनपद आगरा के अकोला में एवं अपरान्ह 3.45बजे से 4.15बजे तक खेरागढ़ में तािा सायं 5बजे से 5.30बजे तक जनपद गौतमबुद्धनगर के नोएडा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी जी, सांसद श्री अजहरूद्दीन जी, सांसद श्री अशोक तंवर जी कल दिनांक 24फरवरी को अपरान्ह 12.45बजे जनपद सहारनपुर के वि.स. क्षेत्र देवबन्द में, अपरान्ह 1.50बजे वि.स. क्षेत्र सहारनपुर मं, अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र रामपुर मनिहारन में तथा सायं 4.15बजे जनपद गाजियाबाद के वि.स. क्षेत्र साहिबाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगीं।
इसी क्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी, केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल एवं  उ0प्र0 कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी  कल दिनांक 24 फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद मुजफ्फरनगर के वि.स. क्षेत्र शामली में, अपरान्ह 1.30बजे जनपद मेरठ के वि.स. क्षेत्र मेरठ कैण्ट में, अपरान्ह 2.30बजे जनपद अलीगढ़ के विस.स. क्षेत्र कोल में तथा अपरान्ह 3.45बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र आगरा कैन्ट में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद जी एवं फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी कल दिनांक 24फरवरी को पूर्वान्ह 11.30बजे जनपद लखीमपुरखीरी के वि.स. क्षेत्र मोहम्मदी में, अपरान्ह 12.40बजे वि.स. क्षेत्र धौरहरा में, अपरान्ह 1.50बजे जनपद शाहजहांपुर के वि.स. क्षेत्र पुवायां में एवं अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र कटरा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 24फरवरी को पूर्वान्ह 11.15बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र एत्मादपुर में एवं अपरान्ह 12.15बजे वि.स. क्षेत्र एतमादपुर के ही फतेहाबाद में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य श्री रसीद मसूद जी कल दिनांक 24फरवरी को मध्यान्ह 12बजे जनपद सहारनपुर के वि.स. क्षेत्र गंगोह में, अपरान्ह 1बजे वि.स. क्षेत्रनकुड़ में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र बेहट में, अपरान्ह 3बजे वि.स. क्षेत्र सहारनपुर में, सायं 4बजे वि.स. क्षेत्र रामपुर मनिहारन में कंाग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज 51 लाख रूपये सीज किये

Posted on 23 February 2012 by admin

  • आबकारी विभाग ने आज 3789 लीटर अवैध शराब  बरामद की
  • आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 861 मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • 10 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत 3158 व्यक्ति पाबन्द
  • 119 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 37 अवैध असलहे, 34 कारतूस तथा हथियार बनाने वाले 49 कारखाने सीज

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाई में आज 3788 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है जिसमें 1904 लीटर देशी एवं 1885 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने आज 51 लाख रूपये सीज किये।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी. मेश्राम ने देते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 861 मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसमें लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 7 मामलों में कार्यवाई करते हुए 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 179 मामलों में 3 तथा अन्य 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज 37 अवैध असलहे एवं 34 कारतूस जब्त करते हुये 3158 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द करते हुए हथियार बनाने वाले 49 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 10588 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 119 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत अब तक लगभग 17.14 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 5089 अवैध असलहे एवं 7747 कारतूस जब्त किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 23731 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 12250 अवैध कारखानों को सीज किया गया है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 7.06 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 3374 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गयी है जिसमें लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 7762 मामलों में 2148 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 1241 मामलों में 336 तथा अन्य 3312 प्रकरणों में 890 एफ0आई0आर0 दर्ज कराई जा चुकी है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 6.19 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 3.10 लाख लीटर अवैध शराब तथा फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 35.61 करोड़ रूपये जब्त किये जा चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी जनसभाएं

Posted on 23 February 2012 by admin

मा0 श्रीमती सुषमा स्वराज जी
नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा, भाजपा    दिल्ली से 12.00 बजे
12.45 बजे इगलास (वि0स0), अलीगढ़ में जनसभा
14.00 बजे गढ़मुक्तेश्वर (वि0स0), पंचशील नगर में जनसभा
15.00 बजे धौलाना (वि0स0), गाजियाबाद में जनसभा
15.35 बजे गाजियाबाद से वापसी

मा0 सुश्री उमाभारती जी
पूर्व मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेष    चरखारी, महोबा में मतदान, भ्रमण

मा0 कलराज मिश्र जी
सांसद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा    दिल्ली से 11.00 बजे
12.30 बजे सादाबाद (वि0स0), हाथरस में जनसभा
14.15 बजे छाता (वि0स0), मथुरा में जनसभा
15.15 बजे मथुरा से वापसी

मा0 मुख्तार अब्बास नकवी जी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद, भाजपा    दिल्ली से 9.30 बजे
14.30 बजे छाता (वि0स0), मथुरा में जनसभा
15.15 बजे मथुरा से वापसी

मा0 सूर्य प्रताप शाही जी
प्रदेष अध्यक्ष, भाजपा    नई दिल्ली से 13.20 बजे
14.00 बजे हस्तिनापुर सु0 (वि0स0), मेरठ में जनसभा
15.30 बजे किठौर (वि0स0), मेरठ में जनसभा
18.00 बजे मेरठ में सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगेे।
21.00 बजे गाजियाबाद स्थानीय योजनानुसार कार्यक्रम, रात्रि विश्राम

मा0 श्रीमती स्मृति इरानी जी,
सांसद, रा0 अध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा    दिल्ली से 13.00 बजे
14.10 बजे रामपुर (वि0स0), राम मनोहर लोहिया पार्क, ज्वालानगर में जनसभा
16.00बजे मुरादाबाद नगर (वि0स0) में जनसभा
18.00 बजे मुरादाबाद देहात (वि0स0) में जनसभा
19.00 बजे रामगंगा से वापसी, रात्रि विश्राम मुरादाबाद

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी - चुनावी जनसभाये

Posted on 23 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी आगामी 26फरवरी को अपरान्ह 1.30बजे सहारनपुर में एवं 2.45बजे मुरादाबाद में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
इसी प्रकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक 23 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद एवं अलीगढ़ जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.30बजे तक जनपद अलीगढ़ के छर्रा में, अपरान्ह 1.30 से 2.10 बजे तक अतरौली में, अपरान्ह 2.40बजे से 3.20बजे तक जनपद गौतमबुद्धनगर के जेवर में, अपरान्ह 3.30बजे से 4 बजे तक जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में तथा सायं 4.10बजे 4.50बजे तक गाजियाबाद में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद जी एवं केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी कल दिनांक 23 फरवरी को मध्यान्ह 12.30बजे जनपद मेरठ के वि.स. क्षेत्र के मेरठ में, अपरान्ह 2.15बजे जनपद महामायानगर के वि.स. क्षेत्र हाथरस में, अपरान्ह 3.35बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र आगरा दक्षिणी में तथा सायं 4.45बजे जनपद अलीगढ़ के वि.स. क्षेत्र अलीगढ़ में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय कानून मंत्री श्री सलमान खुर्शीद एवं उ0प्र0 कंाग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 23फरवरी को पूर्वान्ह 11बजे जनपद अलीगढ़ में आयोजित एनएसयूआई के सेमिनार में भाग लेंगे।  इसके उपरान्त अपरान्ह 1 बजे जिला गाजियाबाद के वि.स. क्षेत्र हापुड़ में एवं अपरान्ह 2.20बजे गौतमबुद्धनगर के वि.स. क्षेत्र नोएडा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री राशिद अलवी एवं सांसद श्री अरूण यादव, ए.आईसीसी सदस्य व फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा जी कल दिनांक 23फरवरी को पूर्वान्ह 11.45बजे जनपद मुजफ्फरनगर के वि.स. क्षेत्र पुरकाजी में, अपरान्ह 1.30बजे जिला बुलन्दशहर के वि.स. क्षेत्र सिकन्द्राबाद में, अपरान्ह 3बजे जनपद मथुरा के वि.स. क्षेत्र मथुरा में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री राजबब्बर जी, सांसद श्री अशोक तंवर जी, एवं वरिष्ठ नेता श्री उम्मेद सिंह निषाद कल दिनांक 23फरवरी को अपरान्ह 12.15बजे जिला रामपुर के चमरऊवा में, अपरान्ह 1.15बजे वि.स. क्षेत्र मिलक में एवं अपरान्ह 2.30बजे जनपद मुरादाबाद के वि.स. क्षेत्र चन्दौसी में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलीम शेरवानी एवं फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी कल दिनांक 23फरवरी को मध्यान्ह 12बजे जनपद बदायूं के वि.स. क्षेत्र गुन्नौर में, अपरान्ह 1बजे वि.स. क्षेत्र सहसवान में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र बिलसी में एवं अपरान्ह 3बजे वि.स.च क्षेत्र शेखूपुर में कंाग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बुन्देलखंड चुनावी ऊट किस करवट बैठेगा

Posted on 22 February 2012 by admin

क्या बुन्देलखण्ड में कांग्रेस के लिये चमत्कार होने वाला है यह प्रश्न राजनैतिक धरातल पर कुछ यादगार बातो को लेकर उछाला जा रहा है। इस प्रश्न के पीछे बुन्देलखण्ड पैकेज की लूट को राहुल गांधी ने मुद्दा बनाने के साथ-साथ बुन्देलखण्ड की खनिज सम्पदा पर बसपाराज में पड़ी खुली डकैती और उससे उपजे पौन्टी चड्डा गिरोह पर कसता शिंकजा के कारण बसपा को उसी के गढ़ में इस तरह घेरा गया है कि 19 में से 15 सीटों पर काबिज बहुजन समाज पार्टी की हवा निकलती दिख रही है। कांग्रेस ने बसपाई वोटों फसल को हथियाकर हाथी को हाथ ने जो करारी मात देने की कोशिश की है उससे हाफता हाथी अपने ही बचे खुचे गढ़ को खुद ही रौंद रहा है। नतीजे क्या निकलेंगे यह तो वक्ता बतायेगा लेकिन राजनैतिक धरातल पर बुन्देलखण्ड से कांग्रेस ने जो दाॅव खेला है। उसने बसपा के बड़े-बड़े सूरमाओं को भयभीत कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले पैठ हासिल करने वाला बहुजन समाज पार्टी का गढ़ बुन्देलखंड दरकता नजर आ रहा है। वर्ष 1987 के राठ उपचुनाव में दूसरे नम्बर पर आकर बुन्देलखंड में धमक दार दस्तक देने वाली बसपा के खाते में वर्ष 2006 में 21 में से 14 सीटो ंपर विजय मिली थी लेकिन 2011 आते-आते सबकुछ ठीकठाक नही रहा है। बसपा के सबसे ताकतवर नेताओं में सुमार रहे बाबू सिंह कुशवाहा बगवात कर बाहर हो चुके है। तो पूर्व मंत्री बादशाह सिंह बगावत करके भाजपा की गोदी में बैठ गये है और अब महोबा से भाजपा के प्रत्याशी है।  टिकिट कटा चुके मंत्री दद्दू प्रसाद, पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार तथा हरिओम उपाध्याय अन्दर ही अन्दर नाराज है। कब क्या गुल खिला दे कहना कठिन है। इन हालातो ंके चलते बसपा ने झांसी के निवर्तमान विधायक कैलाश साहू तथा ललितपंर की निवर्तमान विधायक सुमन कुशवाहा के साथ-साथ मेहरौनी क्षेत्र के विधायक रामकुमार तिवारी तथा नरैनी से विधायक रहे पुरूषोत्तम द्विवेदी टिकिट काटकर पार्टी में है। बहुजन समाज पार्टी ने मानिकपुर से ग्रामीण विकास मंत्री दद्दू प्रसाद की धर्म पत्नी हीरा देवी को पहले टिकिट दिया बाद में उनके स्थान पर चन्द्रभान पटेल को प्रत्याशी बनाया है। यहाँ समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद श्यामा चरण गंुप्त तथा कांग्रेस ने गुलाबी गैंग कमाण्डर सम्मतपाल को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने पुष्पा मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। लेकिन मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा की राहे आसान नही दिख रही है। कांग्रेस और सपा के बीच ही सीधे संघर्ष होने की संभावना बन रही है।  यही हाल कर्वी चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से है। जहाँ बहुजन समाज पार्टी ने निवर्तमान विधायक दिनेश प्रसाद मिश्र का टिकट काट कर रामसेवक शुक्ला को मैदान में उतारा है। सपा ने वर्तमान सासद के बेटे सुनील पटेल को ददुआ के बेटे वीर सिंह का टिकिट काट कर उम्मीदवार बनाया था बाद मंे फिर वीर सिंह को टिकिट थमा दिया गया है। कांग्रेस ने ठाकुर कार्ड खेलते हुये युवा उम्मीदवार पुष्पेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है। भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चन्द्रप्रकाश उपाध्याय मैंदान में है।  सपा को आन्तरिक गुट बाजी का शिकार होना पड़ सकता है। जिसकंे कारण मुकाबला कांग्रंेस बसपा के बीच दिख रहा है। बांदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक विवेक कुमार सिंह को पुनः मैदान में उतारा है, तो सपा ने भाजपा से आयी अमिता बाजपेयी और बसपा ने एक नया चेहरा दिनेश चन्द्र शुक्ला पर दाॅव खेला है। कांग्रेस और बसपा में मुकाबला होने की सम्भावना नजर आती है। नरैनी विधानसभा क्षेत्र से जहाँ समाजवादी पार्टी ने भरत लाल दिवाकर को उम्मीदवार बनाया है। तो कांग्रेस ने महेन्द्र अहिरवार को तथा बहुजन समाज पार्टी ने गया चरण दिनकर को उतारा है। महेन्द्र वर्मा और गयाचरण दिनकर एक ही बिरादरी होने के बावजूद भी उनको दोनेां की बीच करारी टक्कर होती नजर आ रही है। बबेरू विधानसभा क्षेत्र से सपा ने अपने निवर्तमान विधायक विशम्भर यादव को मैदान में उतारा है। तो कांग्रेस ने कभी भाजपा से मंत्री रहे शिवशंकर पटेल को उतारा है। बसपा ने बृजमोहन सिंह कुशवाहा को  प्रत्याशी बनाया है। यह क्षेत्र पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का होने के कारण बसपा ने कुशवाहा कार्ड खेल कर अपना आधार मजबूत करने का प्रयास किया है। लेकिन बाजी बसपा हाथ में न आये इस कोशिश में लगे बाबू सिंह कुशवाहा के कारण भाजपा का प्रत्याशी मुकाबले में होने के कारण यहां त्रिकोणीय मुकाबले की सम्भावना बन रही है। तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अपने निवर्तमान विधायक विशम्भरर प्रसाद निषाद को पुनः मैदान में उतारा है वही दूसरी ओर कांग्रेस ने ठाकुर दलजीत सिंह तथा बसपा ने भी रमेश प्रजापति को पहले उम्मीदवार घोषित किया लेकिन अन्तिम समय में बसपा ने अच्छेलाल निषाद को प्रत्याशी बना दिया है। यहां कांग्रेस और सपा में आमने सामने का मुकाबला दिख रहा है। महोबा विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने अपने निवर्तमान विधायक राकेश गोस्वामी की टिकिट काट कर सपा से बसपा में आये रज्जू बुधौलिया को उम्मदीवार बनाया है तो भाजपा ने बसपा से आये बादशाह सिंह को उम्मीदवार बनाया तो सपा ने सिद्ध गोपाल साहू तथा कांग्रेस ने ठाकुर अरिमर्दन सिंह को उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे सभी प्रत्याशी दलबदलू है । सपा के सिद्ध गोपाल साहू पिछले चुनाव में सपा से विद्रोह कर निलोपा से चुनावी लड़े थे तथा लोकसभा का चुनाव कांग्रेस की टिकिट पर लड़ चुके है। यही हाल बसपा के रज्जू बुधौलिया का है। वह सपा से  बसपा में आये है। दलबदलुओं के कारण यहां मुकाबला त्रिकोणीय और रोचक होगा। राठ सुरक्षित क्षेत्र से बसपा ने चरखारी से विधायक रहे रामसहाय अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है तो सपा ने पूर्व विधायक अमरीश कुमारी और कांग्रेस ने गयादीन अनुरागी पर दाॅव लगाया है। भाजपा ने अनिल अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है राठ विधानसभा क्षेत्र मंे त्रिकोणीय संर्घष होने की सम्भावना दिख रही है।
चरखारी विधानसभा से बसपा ने निवर्तमान विधायक घूराम लोधी सपा ने कप्तान सिंह राजपूत और कांग्रेस ने राम सजीवन यादव पर दाॅव लगाया है। सपा बसपा तथा भाजपा के लोध प्रत्याशी होने के कारण कांग्रेस का प्रत्याशी मजबूत दिख रहा है। भाजपा ने फायर ब्रांड नेत्री उमाभारती को मैदान में उतारा है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी में कभी बसपा में रहे शिवचरण प्रजापति को टिकिट दी है। वही कांग्रेस ने केशव शिवहरे तथा बसपा ने फतेह मोहम्मद खान उम्मीदवार बनाया है। यहां भी चतुर्णीय मुकाबला हो सकता है। वर्ष 2007 के चुनाव में जिले की चार में तीन सीटों पर बसपा ने कब्जा किया था। इस बार नये परिसीमन से इलेक्शन हो रहे हैं जिसके जिसमें चार की बजाए जिले में तीन विधान सभी सीटें ही बची हैं। न जाने सोशल इंजीनियरिंग के कौन से फंडे को अपनाते हुए बसपा ने अपनी तीनों सीटिंग एमएलए के टिकट काट कर नये खिलाडि़यों को मौका दे दे दिया। परंतु प्रमुख प्रतिद्वंदी दल भाजपा ने कालपी विधानसभा को छोड़ माधौगढ़ और उरई विधान सभा सीट से पिछले चुनाव में हारे हुए प्रत्याशियों को ही फिर से टिकट दिया है। माधौगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी संतराम सिंह सेंगर न सिर्फ वर्ष 2007 के चुनाव में हारे बल्कि 2002 के इलेक्शन में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मगर इसके बावजूद क्षेत्र में सक्रियता की वजह से संतराम सेंगर पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया जबकि इस सीट पर जदयू दावा ठोक रही थी। संतराम सिंह का टिकट न काटना पड़े इसके लिए भाजपा का जदयू से गठजोड़ तक टूट गया। उरई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दूसरे प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा भी पिछले चुनाव के हारे हुए उम्मीदवार हैं। पिछली बार वे कोंच विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े हुए थे लेकिन इस बार कोंच विधानसभा खत्म हो गई है सो उन्हें उरई से प्रत्याशी बना दिया गया। समाजवादी पार्टी ने भी पिछले विधान सभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों में से एक को फिर प्रत्याशी बनाया है। उरई से प्रत्याशी बनाये गए दयाशंकर वर्मा पिछले चुनाव में कोंच से उम्मीदवार थे जहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। कोंच सीट खत्म हो गई तो सपा ने पुराने नतीजे की परवाह न करते हुए फिर से दयाशंकर पर दांव खेला। कांग्रेस की कहानी थोड़ी सी जुदा है। 2007 के चुनाव में उरई विधानसभा सीट से विनोद चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की लेकिन इस बार सीट अनुसूचित जाति आरक्षित होने की वजह से विनोद चतुर्वेदी को माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमाना पड़ रहा है। उरई सीट से डा. रामाधीन उम्मीदवार है। 2007 के विधानसभा चुनाव में तो डा. रामधीन मैदान में नहीं थे लेकिन 2009 का लोकसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। इस तरह वे भी हारे हुए महारथियों की फेहरिस्त में शामिल हैं।उरई सुरक्षित क्षेत्र से बसपा ने सत्येन्द्र प्रताप अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है तो सपा ने पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा तथा कांग्रेस ने बसपा के बड़े नेता रहे रामादीन अहिरवार को मैदान में उतारा है। भाजपा गौरी शंकर वर्मा पर दाॅव लगा रही है। यहाॅ चतुरकोणीय मुकाबला दिख रहा है। माधौगण विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हरिओम का टिकट काट कर संतराम कुशवाहा को भेजा गया है। भाजपा ने संतराम सिंह सेंगर को टिकट दी है, तो कांग्रेस के निवर्तमान विधायक विनोद चतुर्वेदी सपा के ठाकुर केशवेन्द्र सिंह मैदान में है।यहाॅ मुकाबला दिलचस्प बन गया है। कालपी विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी ने अपने निवर्तमान विधायक छोटे सिंह चैहान का टिकट काट कर संजय सिंह भदौरिया को प्रत्याशी बनाया है। तो वही समाजवादी पार्टी ने चैधरी विष्णुपाल सिंह तथा कांग्रेस ने उमाकान्ति सिंह को उम्मीदवार भाजपा ने स्वतंत्रदेव सिंह को प्रत्याशी बनाया है। झांसी विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने अपने निवर्तमान विधायक कैलाश शाहू की टिकिट काटकर कांग्रेस से बसपा में आये सीताराम कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। तो सपा ने अस्फान सिद्दीकी को तथा कांग्रेस ने बसपाई रहे ब्रिजेन्द्र व्यास को मैदान में उतारा है। भाजपा ने रवि शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन यहाॅ मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और बसपा के बीच होता दिख रहा है। गरौठा विधानसभा क्षेत्र से सपा ने अपने निवर्तमान विधायक दीप नारायन सिंह यादव को मैदान में उतारा है। वही दूसरी ओर कांग्रेसी रहेे देवेश कुमार पालीवाल बसपा से उम्मीदवार  बने है। कांग्रेस ने राजा रंजीत सिंह जुदेव को फिरसे मैदान में उतारा है। यहाॅ त्रिकोणीय संघर्ष बनता दिख रहा है। मऊरानीपुर सुरक्षित क्षेत्र बसपा ने निवर्तमान विधायक भगवती सागर के स्थान पर राजेन्द्र राहुल अहिरवार को  टिकिट दी है । कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बिहारी लाल आर्य सपा ने रामरती आर्या तथा भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागी लाल अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है। यहाॅ कांग्रेस और भाजपा का सीधा मुकाबला है।  बबीना विधानसभा क्षेत्र से सपा ने पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव कांग्रेस ने राजेन्द्र सिंह यादव तथा बसपा ने लोध उम्मीदवार उतारा है। वही भाजपा से श्याम सुन्दर सिंह यादव के प्रत्याशी बनाये जाने की सम्भावना है। यहाॅ पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार का टिकिट काटकर बसपा ने लोध उम्मीदवार का जो दाॅव खेला है। वह कितना कामयाब होता है यह तो वक्त ही बतायेगा। ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी ने अपनी निवर्तमान विधायक सुमन देवी कुशवाहा का टिकिट काटकर रमेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। वही कांग्रेस ने पूर्व मंत्री विरेन्द्र सिंह बुन्देला और समाजवादी पार्टी ने चन्द्रभान सिंह बुन्देला को टिकिट दी है। कांग्रेस और सपा के उम्मीदवार चचा भतीजे है। पहली बार इस सीट पर बुन्देला बंधुओं के आमने-सामने होने से रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा। मेहरौनी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने फेरनलाल अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है वही कांग्रेस ने रमेश खटिक तथा समाजवादी पार्टी ने मुन्ना लाल रजक तथा भारतीय जनता पार्टी ने मन्नू कोरी को मैदान में उतारा है। यहाॅ मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच होता नजर आ रहा है। जातिगत समीकरणों को देखे तो कांग्रेस ने बुन्देलखंड में ठाकुरो पर दाॅव खेला है तो बसपा ने ब्राहा्रणों पर दाॅव खेला है तथा तीन कुशवाहा उम्मीदवार उतार कर बाबू सिंह कुशवाहा की विद्रोह की आग को ठंडा करने का प्रयास किया है। सपा यादव मुस्लिम के सहारे बुन्देलखंड में अपनी नयैया पार लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस नाव को मजधार में फॅसाने की कोशिश के लिये बुन्देलखंड कांग्रेस आड़े आ रही है। बुन्देलखंड कांग्रेस का पीस पार्टी, इण्डियन जस्टिस पार्टी तथा अपना दल से गठबंधन होने के साथ-साथ 16 सीटों पर बुन्देलखंड कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारकर सपा और कांग्रेस की राह कठिन करने के लिये तैयार दिख रही है। राजविभाजन का दाॅव खेल कर बसपा सुप्रीमों मायावती ने बुन्देलखंड के लोगों के मनों में पल सपनों को जगाया तो कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने बुन्देलखंड पैकेज दिलाकर तथा बुन्देलखंड पैकेज की लूट के कारण बसपा को कटघरे में खड़ा किया है। सपा के लिये बुन्देलखंड में कहने के लिये भले ही कुछ न हो लेकिन मजबूत पार्टी कैडर के कारण सपा को बुन्देलखंड में कम नही आका जा सकता है। बुन्देलखंड में सूपड़ा साफ करा चुकी भारतीय जनता पार्टी को बुन्देलखंड की तेज तर्ररार उमाभारती के सहारे इस बार मजबूत दावेदारी हासिल करने की अपेक्षा है। देखना यह है कि चुनावी ऊट बुन्देलखंड में किस करवट बैठता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सवर्णों की नज़र में-हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और

Posted on 21 February 2012 by admin

Û    ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्यों का पहले उपयोग फिर तिरस्कार बसपा को महंगा पड़ेगा।
Û    ब्राह्मण वर्ग राष्ट्रवाद और धर्म पर आघात करने वाली भ्रष्ट ताकतों को बर्दाश्त नहीं करता।
Û     भारतीय संस्कृति में ब्राह्मणों को समाज का मुख कहा गया है परन्तु उन्हंे समझ में आ गया है कि बसपा के लिये ये मुख नहीं केवल मुखौटे हैं।
Û    बसपा एवं उसके सहयोगी साहित्य में सवर्णों के लिये ही नहीं बल्कि देवी-देवताओं के लिये भी अपमानजनक टिप्पणियां आज भी पढ़ाई जाती हैं।

untitled-21उत्तर प्रदेश के चुनावी समर पर पूरे देश की निगाहें लगी हैं। 2014 के भावी लोकसभा चुनाव की बानगी साबित होगा यह चुनाव। प्रदेश का चुनावी परिदृश्य काफी दिलचस्प है। जातीय समीकरणों की चर्चा जरूरत से ज्यादा है। ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, पंजाबी, खत्री, कायस्थ आदि सवर्ण जाति के मतदाताओं को भी जाति आधारित खांचों में देखा जा रहा है।
उ.प्र. की सत्ता पर सवार होते ही बसपा की मुख्यमंत्री मायावती ने भाषा बदली, भाव नहीं। उन्होंने  पहले ब्राह्मणों का साथ लेकर सत्ता हथियाई और फिर ब्राह्मणों को अपमानित करना शुरू कर दिया।  मायावती ने पहले ब्राह्मणों को लालबत्ती देकर अपने को ब्राह्मणों का हितैषी साबित किया। फिर धीरे-धीरे ब्राह्मणों का विरोध ही नहीं अपमानित करने में भी उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ब्राह्मणों को कम मंत्री पद दिये, जिन्हें दिये उन्हें हटा दिया, चाहे वह रंगनाथ मिश्र हों या राकेशधर त्रिपाठी या अनन्त कुमार मिश्र।
ब्राह्मणों को पहले पदारूढ़ करना और फिर पद्दलित करना बसपा की सियासत है। आईएएस अधिकारियों मंे भी बसपा ने पहले उनका उपयोग किया फिर चुन-चुनकर  ब्राह्मण अधिकारियों को अपमानित किया, जिसमें वी.एस. पाण्डेय जैसे कई उदाहरण हैं। और बाद में बसपा के सबसे बड़े ब्राह्मण मुखौटे सतीश चन्द्र मिश्र भी मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारियों के आगे बेबस नजर आये। ब्राह्मण विरोधी बसपा की राजनीति देखकर ब्राह्मण मतों का झुकाव भाजपा की ओर हो गया है।
पूरा हिन्दुस्तान जानता है कि ‘स्टेट गेस्ट हाउस काण्ड’ जिसमें अगर भाजपा नेता स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी न पहुंचते तो मुलायम समर्थक सपा के गुण्डों द्वारा मायावती को जान बचाना मुश्किल हो जाता। मायावती और उनकी सरकार स्व. द्विवेदी को सत्तामद में भूल गयी।  मायावती ने द्विवेदी के पुत्र के साथ भी सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया।
ब्राह्मणवाद का दावा करने वाली बसपा ने 2007 की अपेक्षा इस बार के विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को टिकट भी कम दिये हैं। कांग्रेस ने भी ब्राह्मणों को मात्र 35 टिकट दिये जबकि भाजपा ने 78 टिकट ब्राह्मणों को और 74 टिकट क्षत्रिय नेताओं को दिये। क्षत्रिय नेताओं के प्रति भी बसपा का रवैया हमेशा से ही घनघोर विरोधी रहा है।
भाजपा सांस्कृतिक मुद्दों को उठाने वाली लोकतांत्रिक पार्टी होने के कारण ब्राह्मण और अन्य सवर्ण वर्ग की पहली पसंद है। भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र, केसरीनाथ त्रिपाठी, रमापतिराम त्रिपाठी जैसे आदि ब्राह्मण नेताओं ने कभी भी जातीय राजनीति को तरजीह नहीं दिया। इन नेताओं ने ब्राह्मणों सहित सभी वर्गों को सम्मान देते हुए हमेशा राष्ट्र की मुख्यधारा मंे जोड़ने की सियासी पहल की। हरिजनवाद, मुस्लिमवाद, यादववाद आदि वादों का विरोध किया है।
ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्यों सहित सभी वर्गों को सपा, बसपा की जाति उन्मादी अल्पसंख्यकवाद की राजनीति बुरी लगी। पिछड़ों का हक मारा गया। राजनाथ सिंह सरकार ने अतिदलित, अतिपिछड़ों को वास्तविक आरक्षण का कानून दिया। बसपा ने खारिज किया। यह बात ब्राह्मणों, क्षत्रियों व वैश्यों को भी बुरी लगी है। सरकार की ओर से किसी भी वर्ग और अन्य सवर्णों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला। कांग्रेस ने कई वर्षों तक सत्ता का लाभ उठाया। जाति उन्माद की गाड़ी पर सवार सपा ने भी सत्ता का लाभ उठाया।
बसपा का कोई सिद्धांत नहीं। उसने कमजोर वर्गों को अपने पाले में करने के लिए तिलक, तराजू और तलवार-इनको मारो जूते चार’ की नारेबाजी की। तिलक को ब्राह्मणों का, तराजू को वैश्यों का व तलवार को क्षत्रियों का प्रतीक जाना गया। बसपा ने तीनों के विरुद्ध अभियान चलाया। उसने निर्दोष दलितों को गोलबंद करने की जाति उन्मादी राजनीति चलाई। चुनावी राजनीति के लिए एक अधिवक्ता को ब्राह्मण चेहरा बनाया। उन्हीं के अनेक रिश्तेदारों को सत्ता के पद दिए गये। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण बसपा की साख गिरती रही तो उसने अल्पसंख्यकों की हितैषी बनने का शिगूफा छोड़ा। 2012 के विधानसभा चुनाव मंे बसपा अपने नये चेहरे के साथ चुनाव मैदान में है। सामान्य वर्ग का मतदाता पूरी तौर पर बसपा से छिटक गया है।
ब्राह्मणों की हितैषी होने का दावा करने के बाद भी आज तक मायावती ने ईश्वर के नाम की न शपथ नहीं ली और न ही मंदिर मंे जाकर मत्था टेका। जासूसी के लिये विख्यात ‘विकीलिक्स’ ने इस बात का दावा किया था कि किसी विदेशी राजनयिक से श्री सतीश चन्द्र मिश्र ने स्वयं कहा था कि ‘मुख्यमंत्री भ्रष्ट और निरंकुश हैं। ऐसी बातें लाख दाबी जायं, दबती नहीं हैं। बसपा सरकार का चरित्र सबके सामने आया। दलित एक्ट के फर्जी मुकदमों की बाढ़ आई। अगड़े पिछड़े फर्जी मुकदमों का शिकार हुए। दलित एक्ट के सही मुकदमें दर्ज नहीं हुए। बसपा ने दौलत के अलावा किसी भी वर्ग पर गौर ही नहीं किया।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर व राष्ट्रवाद सवर्णों को प्रिय है। इस बार कांग्रेस के मजहबी आरक्षणवाद का गुस्सा है। बसपा-सपा द्वारा केन्द्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को खुला समर्थन दिया जा रहा है। लेकिन उ.प्र. में नूराकुश्ती है। मतदाताओं को केन्द्र में तीनों का साथ साफ दिखाई पड़ रहा है।
भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी केन्द्र की कांग्रेसी एवं राज्य की बसपा सरकार से प्रदेश का युवा वर्ग भी चिढ़ा बैठा है। युवा वर्ग को
मताधिकार तो प्राप्त हो गया है लेकिन रोजी-रोजगार का अधिकार बसपा और कांग्रेस ने नहीं दिया। इस बार युवाओं का बढ़ा मत बसपा के लिये मारक साबित होगा। युवाओं की बात करने वाले कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी हैरान हैं। सपा के अखिलेश यादव की बात कोई सुनने को तैयार नहीं। यह वर्ग भाजपा से ही उम्मीद कर जुड़ता जा रहा है।
पढ़ा-लिखा युवा शहरी मध्य वर्ग अैर सवर्ण जातियां भ्रष्टाचार को लेकर आज आक्रोशित हैं। सपा एवं बसपा के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामलों मंे चार्जशीटेड हैं एवं कांग्रेस के अनेक मंत्रियों पर मुकदमें चल रहे हैं। 2जी मामले पर जांच करने वाली संसदीय कमेटी की रिपोर्ट रुकवाने के लिये जिस बेशर्मी से सपा-बसपा ने कांग्रेस का समर्थन किया था उस कारण से युवा एवं सवर्ण वर्ग इन तीनों से काफी नाराज है। अतः भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिये युवा वर्ग, शिक्षित वर्ग, सवर्ण एवं विशेषकर ब्राह्मणों मंे भाजपा की तरफ एक गहरा रुझान दिख रहा है।
कांग्रेस ने भी इस बार ब्राह्मणों के टिकट आधे और मुसलमानों के टिकट डेढ़ गुने कर दिये हैं यानी ब्राह्मणों का हिस्सा मुसलमानों को दिया है। ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य वर्ग बदलाव के पक्ष में है ताकि सूबे से जातिवादी, मजहबी राजनीति और भ्रष्टाचार समाप्त हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अखिल भारतीय कांग्रेस - चुनावी जनसभाये

Posted on 21 February 2012 by admin

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री राहुल गांधी जी कल दिनांक       22 फरवरी को मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, अलीगढ़ एवं मथुरा जनपद में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.30बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल में, अपरान्ह 12.40 से 1.20बजे तक शामली में, अपरान्ह 3बजे से 3.30बजे तक जनपद अलीगढ़ के कोइल में, अपरान्ह 4.10बजे से 4.50बजे तक मथुरा में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित संयुक्त चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद जी कल दिनांक 22 फरवरी को पूर्वान्ह 11.30 बजे जनपद बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद में, अपरान्ह 12.35बजे जनपद जे.पी. नगर के वि.स. क्षेत्र हसनपुर में, अपरान्ह 1.35बजे जनपद मेरठ के वि.स. क्षेत्र मेरठ शहर में एवे अपरान्ह 2.35बजे जनपद गाजियाबाद के वि.स. क्षेत्र मुरादनगर में कंाग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री राशिद अल्वी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की सदस्य-फिल्म अभिनेत्री सुश्री नगमा जी कल दिनांक 22फरवरी को पूर्वान्ह 11.40बजे जनपद जे.पी. नगर के वि.स. क्षेत्र अमरोहा, अपरान्ह 12.50बजे जनपद मुरादाबाद के वि.स. क्षेत्र ठाकुरद्वारा, अपरान्ह 2.20बजे जनपद रामपुर के वि.स. क्षेत्र चमरौवा, एवं अपरान्ह 3.35बजे जनपद बिजनौर के वि.स. क्षेत्र बरहापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में सांसद श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 22फरवरी को अपरान्ह 12.50बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र बाह में, अपरान्ह 1.50बजे जनपद महामायानगर के वि.स. क्षेत्र हाथरस में, अपरान्ह 3बजे जनपद आगरा के वि.स. क्षेत्र आगरा उत्तरी में, सायं 4बजे वि.स. क्षेत्र आगरा कैन्ट में तथा सायं 4.45बजे वि.स. क्षेत्र आगरा ग्रामीण में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलीम शेरवानी एवं फिल्म अभिनेता श्री संजय दत्त जी कल दिनांक 22फरवरी को मध्यान्ह 12बजे जनपद बदायूं के वि.स. क्षेत्र वजीरगंज में, अपरान्ह 1बजे बिनावर में, अपरान्ह 2बजे वि.स. क्षेत्र बिसौली में एवं अपरान्ह 3बजे उसेहत में कंाग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी - चुनावी सभाये

Posted on 21 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडरकी कल 22 फरवरी को शाहजहांपुर जनपद के तिलहर तथा बरेली कैण्ट विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह कल 22 फरवरी को आगरा जनपद के फतेहाबाद, एत्माबाद, अलीगढ़ जनपद के कोल तथा बुलन्दशहर जनपद के खुर्जा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगें
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र कल 22 फरवरी को रमाबाई नगर जनपद के सिकन्दरा तथा कानपुर कैण्ट वि0स0 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर कल 22 फरवरी को मुजफ्फरनगर जनपद में स्थानीय कार्यक्रमों में रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमाश्री भारती कल 22 फरवरी को अपने विधानसभा क्षेत्र में रहेंगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही कल 22 फरवरी को मेरठ में स्थानीय कार्यक्रमों में रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in