Archive | UP Elections

दूसरे चरण में आज 283 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

Posted on 21 January 2012 by admin

नामांकन के समय आर.ओ. कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति रह सकते हैं उपस्थित

प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 में तीसरे चरण के 4 मण्डलों- फैजाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी एवं विन्ध्याचल के 10 जिलों-छत्रपति शाहूजी महराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, एवं सोनभद्र में कुल 56 निर्वाचन क्षेत्रांे में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2012 निर्धारित है। 30 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेेने की अन्तिम तिथि 01 फरवरी 2012 है तथा मतदान आगामी 15 फरवरी को होगा।
यह जानकारी आज यहां संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के प्रथम चरण में कुल 1000 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये थे जिनमें से दिनांक 20 जनवरी, 2012 को नामांकन पत्रों की जांच में 61 नामांकन अवैध पाये गये और आज 11 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए गए हैं। अब 928 उम्मीदवार शेष हैं। प्रथम चरण में नाम वापसी की अन्तिम तिथि 23 जनवरी निर्धारित है। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जिनमें बीजेपी के 10, आईएनसी के 14, बीएसपी के 8, एनसीपी के 10, सीपीआई के 4, सीपीआईएम के 1 तथा सपा के 9, आरएलडी के 1 तथा निर्दलीय एवं अन्य के 226 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये। उन्होेंने बताया कि आज कुल 283 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किया। इस चरण में अब तक कुल 788 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये हैं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में पहले दिन आज कुल 18 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये, जिनमें बीजेपी के 1, आईएनसी के 3, बीएसपी के 1, सपा के 1 तथा निर्दलीय व अन्य के 12 उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.76 करोड़ है जो मतदान तिथि 15 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले जनपदों में लगभग 11.60 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 17.90 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 20 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे के मध्य लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आर.ओ/ए.आर.ओ. के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं और आर.ओ. के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रदेश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है परन्तु अन्य निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होने पर उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना चाहिये लेकिन प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिये जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विकास के धन को हाथी को कौन खिला रहा है

Posted on 21 January 2012 by admin

सवायजपुर (हरदोई)/लखनऊ 21 जनवरी 2012, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा-कांगे्रस पर कड़ा प्रहार किया। राहुल गांधी के कथन कि बसपा का हाथी उ0प्र0 के विकास का धन खा रहा हेै पर सवाल करते हुए कहा कि आप ही बताएं कि विकास के धन को हाथी को कौन खिला रहा है। मुलायम के गुण्डाराज को आपने देखा है। उससे जनता को मुक्ति दिलाने के लिए आपने मायावती को अवसर दिया था परन्तु माया ने प्रदेश को लूटने का काम किया, आपको तय करना है कि गुंडाराज, लूट राज, मंहगाई और भ्रष्टाचार से छुटकारा कौन दिला सकता हेै। इनसे छुटकारा दिलाने के लिए और सुशासन लाने के लिए आपको भाजपा को लाना है।
श्री गडकरी ने कहा कि एनडीए के शासन में पेट्रोल, डीजल खाद व रोजमर्रा के सामान कितने सस्ते थे। आज किसान आत्महत्या कर रहा है युवा बेरोजगार है, बिजली न होने से उद्योग बंद हो रहे हैं। कांगे्रस का नारा सोनिया आई हैं नई रोशनी लाई हैं पर तीखा व्यंग करते हुए उन्होंने कहा है कि रोशनी तो आई नहीं जो भी थी वह भी चली गई। कांगे्रस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया तो गरीबों का जीना दूभर हो गया। कांगे्रस के पंजे ने गरीबों को जमकर लूटा। कांग्रेस के मंत्रिमंडल को उन्होंने भ्रष्टाचार की बारात बताया और कहा कि उ0प्र0 की मुख्यमंत्री भी किसी से कम नहीं हैं। उ0प्र0 राम, कृष्ण, गौतमबुद्ध की धरती पर यूपीए व बीसपी राज में हालत यह है कि किसानों को खाद, बिजली तक नहीं मिलती।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुलायम व मायावती प्रदेश में जाति-पाति और साम्प्रदायिकता का जहर घोल रहे हंै और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मुलायम और कांगे्रस दोनों से सवाल किया कि 9 प्रतिशत और 18 प्रतिशत मुस्लिमों के आरक्षण पिछड़े, अनुसूचित जाति दोनों में से किसके कोटे से देंगे, आम जनता इसका जवाब चाहती है ? उन्होंने अपने संबोधन में सपा-बसपा-कांगे्रस पर प्रहार करते हुए कहा कि इन तीनों दलों को दलितों, मुस्लिम और प्रदेश के विकास से मतलब नहीं है यह सिर्फ वोट की राजनीति कर रहे हैं। यह सब सत्ता के लिए देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैें। इन दलों ने उ0प्र0 का सत्यानाश किया है। 18 हजार करोड़ का अनाज सड़ जाता है पर उनके लिए गोदाम नहीं। उ0प्र0 के गन्ना किसानों की आमदनी 10 हजार करोड़ सालाना बढ़ सकती है लेकिन उन्नत किस्म का बीज नहीं। गांव में बिजली नहीं, सड़क नहीं, किसानों के खेत में पानी नहीं, युवा हाथ को काम नही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा रामराज्य लाना चाहती है, उ0प्र0 के गांव, गरीब, किसान, मजदूर के कल्याण के लिए कार्य करना हमारा संकल्प है। भाजपा वोट बैंक की राजनीति नहीं करती बल्कि विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है। उन्होंने कांगे्रस पर आतंकवादियों के तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्र भक्त जाबांज सिपाहियों के शहादत पर राजनीति करने के बजाए प्रधानमंत्री मनमोहन ंिसंह कोे बटाला हाउस इनकाउंटर पर चिदम्बरम व दिग्विजय ंिसंह के बयानों को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। देश के लिए कुर्बानी देने वालों के साथ बेईमानी उचित नहीं। उन्होंने जनता से हरदोई जनपद के सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपना वोट देकर जिताने की अपील की और कहा कि उ0प्र0 को आप भाजपा की सरकार दीजिए हम आपको विकास और खुशहाली देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय नेता उमा भारती ने कहा कि मैं उ0प्र0 के लिए नई नहीं हॅूं। मैं सन्यासी हॅू और पूरा देश सन्यासी का घर होता है। उन्होंने कहा कि मैंने 7 दिन के अंदर म0प्र0 की कानून व्यवस्था ठीक की थी। मजहबी आरक्षण का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हम पिछड़ों के हक के लिए लड़ेगें। भाजपा हिन्दू व मुसलमानों में फूट नहीं पड़ने देगी जबकि सपा-बसपा-कांगे्रस समाज को टुकड़े-टुकडे़ में बांटने की राजनीति कर रही हैें। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा किसानों के कर्ज माफी पर पलटवार करते हुए कहा कि किसानों को कर्ज माफी नहीं बल्कि सिंचाई के लिए पानी, खाद और बिजली चाहिए। हम सपा-बसपा-कांगे्रस जैसे लूटेरों के बगल में बैठकर सोने की थाली में खाना पंसद नहीं करेंगे बल्कि गांव के गरीब की झोपड़ी में सूखी रोटी खाना पंसद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम गरीबों की रोटी और तिरंगे की शान के लिए जान भी देने का तेैयार हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण राजपूत ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 महेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्रीकान्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र ंिसह, राजेश्वर सिंह, हरदोई जनपद के भाजपा प्रत्याशी माघवेन्द्र सिंह रानू (सवाइजपुर), अखिलेश पाठक (शहाबाद), शेलेन्द्र ंिसह भवानी (हरदोई), श्रीमती कविता चन्द्रा (गोपामऊ), रामगोपाल राजवंशी (सांडी), अभय शंकर शुक्ल (बिलग्राम), राज किशोर वर्मा (बालामऊ), वेदब्रत बाजपेई (संडीला) समेत अनेक भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Congress will fight for Rights of Tribals in Uttar Pradesh

Posted on 21 January 2012 by admin

Shri Gandhi said on Saturday that when efforts were being made to snatch away the land owned by tribals in Niamgiri in Orissa, the Congress went there and fought for them. He said that the Congress would fight for the rights of tribals in Uttar Pradesh too.

Addressing a rally in Sonebhadra on Saturday , he said that LATE Indira Gandhi fought for the rights of tribals and he would fight for the same till he achieved the goals. Shri Gandhi said that the tribals came to him and said that they wanted a law for themselves and we gave them the tribal law which is in force across the country.He asked the crowd to raise their hands if anyone of them had benefited from the law. When no one raised a hand, Shri Gandhi said, “See in this state, no one has benefited.” Targeting the BSP and BJP, h said that in 2004, when the Congress formed government, the party did not talk about India Shining. “If their leaders had come to tribal areas and met the tribal women, they would not have found that India was shining,” he said.

Shri Gandhi said that the first thing that the Congress did was to launch MNREGA because we came to you and understood your problems. You told us that employment was your major problem and if you could get employment in your village, it would be better. We made sure that if anyone wanted work, he would be given 100 days work in his village and be paid Rs 120 per day which added up to Rs 12,000 per year.
20120121rks131
Shri Gandhi further said that UP chief minister Mayawati had denounced the scheme and said that it will not benefit anyone while the BJP asked where the money for this would come from. Whenever we talk of schemes for the poor, they raise these questions but not when the benefit has to be given to the rich. We have shown them that there is money for the poor.

Talking about farmers, Shri Gandhi said that the Congress gave the loan waiver scheme worth Rs 60,000 crore for farmers but the opposition termed it as ‘natak.’ He said that he was shocked to find that leaders in UP had no vision and no thought for development — all they knew was to practice the politics of communalism and casteism. Earlier, while addressing a public rally in Bara in Allahabad, Shri Gandhi said that the Samajwadi Party had announced that it would distributed free laptops if voted to power. “But

who will believe this party that unleashes a reign of chaos and anarchy when it comes to power,” he said.

Shri Gandhi said that he would not rest until every farmer gets food to eat and until prosperity reaches his doorstep.

Comments (0)

Samajwadi Party Panifesto

Posted on 20 January 2012 by admin

sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-1
sp-14

Comments (0)

प्रदेश के विधानसभा निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण का नामांकन 21 जनवरी से

Posted on 20 January 2012 by admin

  • 4 मण्डलों के 10 जिलों में 56 निर्वाचन क्षेत्रों में होगा नामांकन
  • तीसरे चरण में लगभग 1.76 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
  • लगभग 20 हजार ईवीएम का होगा प्रयोग
  • सामान्य उम्मीदवारों की जमानत राशि 10 हजार रूपये एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 हजार
  • राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म ‘ए’ और ‘बी’ दाखिल करना आवश्यक
  • फार्म ‘बी’ नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि को 3.00 बजे तक दाखिल किया जा सकता है
  • मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए एक तथा अन्य उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावक आवश्यक

प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में 10 जिलों के 56 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल दिनांक 21 जनवरी से शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया  अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से प्रारम्भ हो जायेगी। तीसरे चरण में 4 मण्डलों- फैजाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी एवं विन्ध्याचल के 10 जिलों-छत्रपति शाहूजी महराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जौनपुर, चन्दौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, एवं सोनभद्र में निर्वाचन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2012 निर्धारित है। 30 जनवरी को नामांकन पत्रों की जाँच की जायेगी। उम्मीदवारी वापस लेेने की अन्तिम तिथि 01 फरवरी 2012 है तथा मतदान आगामी 15 फरवरी को होगा।
यह जानकारी आज यहां संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तीसरे चरण में मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 1.76 करोड़ है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या लगभग 96.46 लाख तथा महिला मतदाताओं की संख्या लगभग 79.44 लाख है। उन्होंने बताया कि चुनाव वाले जनपदों में लगभग 11.6 हजार पोलिंग सेन्टर तथा लगभग 17.9 हजार पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। निर्वाचन प्रक्रिया में लगभग 20 हजार ईवीएम का प्रयोग होगा।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि विधानसभा के लिये नामांकन पत्र फार्म-2बी में उम्मीदवारों द्वारा भरे जायेंगे। प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन पूर्वान्ह 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे के मध्य लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आर.ओ/ए.आर.ओ. के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में 3 वाहन ले जाये जा सकते हैं और आर.ओ. के कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं। राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के उम्मीदवारों को एक प्रस्तावक तथा गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के लिये 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार प्रदेश के किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता हो सकता है परन्तु अन्य निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होने पर उसे मतदाता सूची का उद्धरण दाखिल करना चाहिये लेकिन प्रस्तावकों को उसी क्षेत्र का मतदाता होना चाहिये जिस क्षेत्र से उम्मीदवार नामांकन भर रहा है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन पत्र के साथ दो शपथ-पत्र दाखिल किये जायेंगे। एक शपथ-पत्र फार्म-26 में क्रिमिनल रिकार्ड का और दूसरा मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित सम्पत्तियों और देयताओं से संबंधित शपथ पत्र होगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 25 फरवरी, 2011 के निर्देशों के अधीन शपथ-पत्रों का प्रारूप बदल गया है। इसी पुनरीक्षित प्रारूप पर शपथ-पत्र दाखिल किये जायेंगे, पुराने प्रारूप पर नहीं। उन्होंने बताया कि इस प्रारूप में स्वयं के साथ-साथ पत्नी और आश्रितों की सम्पत्तियों और देयताओं का विवरण देना है साथ में पैन नम्बर आदि का भी उल्लेख किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म ए और बी दाखिल करना होगा। फार्म बी नामांकन दाखिल करने की अन्तिम तिथि को   3.00 बजे तक दाखिल किया जाना आवश्यक है।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि शपथ पत्र स्टाम्प पेपर पर नोटराइज होना चाहिये और सारे कालम भरे होने चाहिये। एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्रों के 4 सेट दाखिल किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव हेतु जमानत की राशि रू0 10 हजार है जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों के लिये यह राशि 5 हजार होगी। उन्होंने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित फ्री सिम्बल्स में से किसी एक चुनाव चिन्ह का चयन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले सरसरी तौर पर एक बार भरे गये विवरणों को देख लेना चाहिये। उम्मीदवारों द्वारा दाखिल शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को निर्वाचन व्यय रजिस्टर तथा आयोग के प्रमुख निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराई जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जनवरी से 03 मार्च के मध्य एक्जिट पोल पर रोक

Posted on 20 January 2012 by admin

प्रत्येक चरण के मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व इलेक्ट्रानिक मीडिया पर किसी प्रकार चुनाव सामग्री के प्रसारण पर रोक रहेगी

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं कि उ0प्र0 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के संदर्भ में 28 जनवरी, 2012 पूर्वान्ह 7.00 बजे से 03 मार्च, 2012 सायं 5.30 बजे तक के समय में किसी भी मामले में किसी भी प्रकार का एक्जिट पोल (निर्गम मत सर्वेक्षण) या किसी भी मत सर्वेक्षण के परिणाम का प्रचार करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अधीन निषिद्ध होगा।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत किसी भी इलेक्ट्रानिक मीडिया में किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी सामग्री का प्रदर्शन करने जिसमें ओपीनियन पोल (मत सर्वेक्षण) के परिणाम या किसी अन्य प्रकार के पोल सर्वे के परिणाम शामिल है, प्रत्येक चरण के मतदान के समाप्त होने के  लिए निर्धारित किये गये समय से 48 घण्टे पूर्व की अवधि के लिए रोक रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लगभग 3546 मामलों में 27 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 20 January 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती के दुरूपयोग के 33 मामलों में दर्ज हुई 5 एफ0आई0आर0
  • लगभग 12 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • अब तक 5.26 लाख मामलों में कार्रवाई, 2333 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • अभियान के तहत लगभग 9.50 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये
  • आबकारी प्रवर्तन दल ने 156874 लीटर अवैध शराब जब्त की
  • फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल ने अब तक लगभग 29.61 करोड़ रूपये जब्त किये

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में आज 3546 वालराइटिंग,  बैनर्स, पोस्टर, झण्डे लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के 3546 मामलों में 27 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार आज 94 अवैध असलहे एवं 124 कारतूस जब्त करते हुये लगभग 49 हजार व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। आज फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी दल द्वारा 12.00 लाख रूपये बरामद किया गया। जनपद बागपत, छत्रपति शाहूजी महराजनगर एवं गोण्डा में कुल 4633 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई तथा एक मोटर साइकिल भी जब्त की गयी। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा डाले गये छापों में 4484 लीटर देशी एवं 121 लीटर विदेशी एवं 28 लीटर बियर बरामद की गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 33 मामलों में कार्यवाई करते हुए 5 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 50 मामलों में भी 4 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा अन्य मामलों में 18 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्हांेने बताया कि हथियार बनाने वाले 236 अवैध कारखानों को सीज किया गया। लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 12073 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा 20 हजार से अधिक व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 5.26 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2333 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है तथा लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग   9.50 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 7000 से अधिक अवैध असलहे एवं कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 11386 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा अवैध हथियार बनाने वाले 5703 कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 2.53 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/ निष्प्रभावी किये गये तथा प्रदेश में अब तक कुल 156874 लीटर अवैध शराब जब्त गयी है। उन्होंने बताया कि तथा अब तक प्रदेश में कुल लगभग 29.61 करोड़ रूपये की धनराशि जब्त की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

RLD Candidate List

Posted on 20 January 2012 by admin

rld

Comments (0)

नामांकन

Posted on 19 January 2012 by admin

प्रथम चरण का नामांकन

मुख्यालय पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आज 494 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिनमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 26, बीएसपी के 8, आईएनसी के 15, एनसीपी के 6 तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 11, आरएलडी के 2 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पंजीकृत दल एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 426 है।
प्रथम चरण में अब तक कुल 1017 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

दूसरे चरण का नामांकन

मुख्यालय पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार दूसरे चरण में आज 224 नामांकन पत्र दाखिल किये गये जिनमें राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के 28, बीएसपी के 33, आईएनसी के 4, एनसीपी के 3, सीपीआईएम के 1 तथा राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा के 29, उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पंजीकृत दल एवं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 126 है।
दूसरे चरण में अब तक कुल 286 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जेल में निरूद्ध प्रत्याशी अपने इलेक्शन एजेन्ट को अपने नाम से खाता खोलने के लिए अधिकृत करेंगे

Posted on 19 January 2012 by admin

भारत चुनाव आयोग का निर्णय

भारत चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है कि जेल में निरूद्ध प्रत्याशी अपने इलेक्शन एजेन्ट को अपने नाम से खाता खोलने के लिए अधिकृत करेंगे। एजेन्ट के नाम से खोले गये खाते का उपयोग केवल चुनाव व्यय के लिये किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि बैंको द्वारा संयुक्त खाता खोलने के लिए जेल में निरूद्ध प्रत्याशियों की उपस्थिति पर बल दिया जा रहा था अतः आयोग ने जेल में बन्द प्रत्याशियों को अपने इलेक्शन एजेन्ट को खाता खोलने के लिए अधिकृत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशों से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in