Archive | UP Elections

बिधान सभा चुनाव की जंग जीतने के लिऐ छिडा महाभारत तेज हो गया है

Posted on 01 February 2012 by admin

कागे्रस अभी नहीं तो कभी नहीं की रणनीति के तहत पूरी ताकत झौक रही है ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी कल दिनांक 02 फरवरी को जनपद अम्बेडकरनगर के विधानसभा क्षेत्र-384 कटेहरी में मध्यान्ह 12 बजे से 12.40बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी श्री अमित वर्मा के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त श्री गांधी अपरान्ह 1.30 बजे से 2.15बजे तक कांग्रेस एवं लोकदल द्वारा संयुक्त रूप से रामलीला ग्राउण्ड, जनपद मेरठ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त जनपद बस्ती के विधानसभा क्षेत्र-310 बस्ती सदर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अभिषेक पाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार श्री गांधी 04फरवरी को जनपद वाराणसी, जौनपुर, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री गांधी जनपद वाराणसी एवं जौनपुर में मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक पिण्डरा में विधानसभा क्षेत्र 384-पिण्डरा (प्रत्याशी श्री अजय राय), विधानसभा क्षेत्र-371 जाफराबाद(प्रत्याशी श्री तिलकधारी बिन्द), वि0स0 क्षेत्र-372 केराकत(प्रत्याशी श्री राजेश गौतम), वि0स0 क्षेत्र -370 मडि़याहू(प्रत्याशी डा0 परमिन्दर सिंह), वि0स0 क्षेत्र-385 अजगरा(प्रत्याशी श्री मेवालाल बागी) एवं वि0स0 क्षेत्र-391 सेवापुरी(प्रत्याशी श्री हर्षवर्धन सिंह) के पक्ष में आयोजित संयुक्त विधानसभा स्तरीय चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार जनपद संतकबीरनगर एवं गोरखपुर में अपरान्ह 1.30बजे से 2.15बजे तक मेंहदावल में वि0स0 क्षेत्र -312 मेंहदावल(प्रत्याशी श्री मदन नारायण सिंह), वि0स0 क्षेत्र - 313 खलीलाबाद(प्रत्याशी श्री आलोक यादव), वि0स0 क्षेत्र- 314 घनघटा(प्रत्याशी अर्चना बाथम), वि0स0 क्षेत्र-320 कैम्पियरगंज(प्रत्याशी श्री राज्यवर्धन सिंह) एवं वि0स0 क्षेत्र-324 सहजनवां(प्रत्याशी श्री विश्वविजय सिंह) के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसी प्रकार अपरान्ह 2.45 बजे से 3.20बजे तक जनपद सिद्धार्थनगर एवं बलरामपुर में वि0स0 क्षेत्र- 305इटवा(मो0 मुकीम), वि0स0 क्षेत्र-306 डुमरियागंज(श्री सुधीर किसान), वि0स0स क्षेत्र- 304 बांसी(श्री ईश्वरचन्द शुक्ल), वि0स0 क्षेत्र-292 गैंसड़ी(फिदा मोहम्मद खान) के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। तदुपरान्त श्री गांधी अपरान्ह 3.45बजे से 4.25बजे तक जनपद सिद्धार्थनगर के शोहरतगंज में वि0स0 क्षेत्र-302 शोहरतगढ(चै0 रवीन्द्र सिंह) एवं विधानसभा क्षेत्र-303 कपिलवस्तु (कैलाश पंछी) के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री गांधी दिनांक 05फरवरी को जनपद गोण्डा एवं बस्ती में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें। श्री गांधी मध्यान्ह 12बजे से 12.40बजे तक रूधौली में विधानसभा क्षेत्र-309 में कांग्रेस श्री संजय प्रताप जायसवाल के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त अपरान्ह 1बजे से 1.15बजे तक कप्तानगंज में वि0स0 क्षेत्र 308-कप्तानगंज(राना कृष्ण किंकर सिंह) एवं वि0स0 -311 महादेवा(श्री गौरी शंकर कनौजिया) एवं वि0स0 क्षेत्र 307-हर्रैया(श्री अजय सिंह) जनपद बस्ती के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह 2बजे से 2.40बजे तक तरबगंज में वि0स0 क्षेत्र-299 तरबगंज(प्रत्याशी श्री आनंद स्वरूप यादव पप्पू), वि0स0 क्षेत्र -301 गौरा(अब्दुल कलाम मलिक) एवं वि0स0 क्षेत्र-300 मानिकपुर( विजय कुमार पासवान) के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

तदुपरान्त श्री गांधी अपरान्ह 3बजे से 3.40बजे तक करनैलगंज में वि0स0 क्षेत्र 298-कर्नैलगंज(धर्मेन्द्र सिंह), वि0स0 क्षेत्र-297 कटराबाजार(दीप नारायण पाण्डेय) एवं वि0स0 क्षेत्र-296 गोण्डा(श्री रघुराज प्रसाद उपाध्याय) के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह जी कल दिनांक 2फरवरी को अपरान्ह मेरठ पहुंच रहे हंै, जहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगें।
इसी क्रम में केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा कल दिनांक 2फरवरी को मध्यान्ह 12बजे विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद के ठाकुर स्टेडियम, गुलचप्पाकला, दरियाबाद में कंाग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश वर्मा के पक्ष में, अपरान्ह 1.15बजे विधानसभा क्षेत्र रामनगर के रामपुर, लकड़ी की ठेकी का मैदान, अपरान्ह 2.30बजे विधानसभा क्षेत्र कुर्सी में मकदूमन शाह का मैदान फतेहपुर में तथा अपरान्ह 3.45बजे वि0स0 क्षेत्र बाराबंकी में मेला ग्राउण्ड-देवा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी जी कल दिनांक 2फरवरी को पूर्वान्ह विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम अकरी, रेहड़वा चैराहा पर कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह विधानसभा क्षेत्र इटवा के बिजौरा में, विधानसभा क्षेत्र बांसी के विकास इंटर कालेज का मैदान खेसरहा में एवं जनपद संतकबीरनगर के विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल में लोहसन बाजार मेंहदावल में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय कोयला मंत्रंी श्रीप्रकाश जायसवाल 02फरवरी को पूर्वान्ह जनपद बलिया के विधानसभा क्षेत्र बांसडीह के पी.डी. इंटर कालेज ग्राउण्ड, गायघाट में, अपरान्ह जनपद गोरखपुर के वि0स0 क्षेत्र कैम्पियरगंज के कैम्पियरगंज(निकट पुलिस स्टेशन) में, अपरान्ह वि0स0 क्षेत्र बांसगांव के राम प्रसाद बिस्मिल इंटर कालेज ग्राउण्ड, कौड़ीराम में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
इसी क्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद  ि02फरवरी को वि0स0 क्षेत्र महोली, जनपद सीतापुर, दिनांक 03फरवरी को वि0स क्षेत्र महोली, जनपद सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में व्यापक चुनाव प्रचार करेंगे।
इसी प्रकार सांसद राजबब्बर कल 02फरवरी को अपरान्ह जनपद महराजगंज के वि0स0 क्षेत्र फरेंदा के सै0 अहमद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बहादुरी बाजार में, अपरान्ह वि0स0 क्षेत्र पनियरा के पनियरा में तथा अपरान्ह जनपद श्रावस्ती के वि0स0 क्षेत्र भिनगा के लक्ष्मणपुर बाजार में कंाग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनैतिक प्रकृति वाले बल्क एसएमएस के प्रसारण पर मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से रोक रहेगी

Posted on 01 February 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के दौरान निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियों द्वारा ऐसे एसएमएस जिनसे निर्वाचन कानूनों तथा आदर्श आचार संहिता तथा आयोग के निर्देशों का उल्लंघन होता है पर कड़ा रूख अपनाया है। आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के मद्देनजर ऐसे कृत्यांे को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।
आयोग ने निर्देश दिये हैं कि पुलिस अधिकारी आम जनता को ऐसे विशेष मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रचार माध्यमों के माध्यम से दें जिस पर मोबाइल उपभोक्ता ऐसे आपत्तिजनक एसएमएस जिनसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो, को प्राप्तकर्ता पुलिस अधिकारियों को अग्रसारित (फारवर्ड) कर सके। आयोग ने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि ऐसे एसएमएस प्राप्त होने पर पुलिस अधिकारी मूल एसएमएस कर्ता के विरूद्ध आवश्यक छानबीन के उपरान्त आई0पी0सी0 तथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाई करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले बल्क एसएमएस किये जाने की जानकारी संज्ञान में आने पर रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसे मामलों को मुख्य चुनाव अधिकारी के संज्ञान में लायेंगे जो एसएमएस में होने वाले व्यय की जानकारी सर्विस प्रोवाइडर से प्राप्त करंेगे इस व्यय आनुपातिक रूप से प्रत्याशी/प्रत्याशियों के मध्य विभाजित किया जायेगा। राजनैतिक प्रकृति वाले बल्क एसएमएस के प्रसारण पर मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से रोक रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

MANIFESTO OF THE CONGRESS PARTY

Posted on 01 February 2012 by admin

Comments (0)

उ0प्र0 कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे

Posted on 31 January 2012 by admin

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद जी कल दिनांक 31जनवरी,2012 को मध्यान्ह बरेली पहुंच रहे हैं जहां श्री आजाद अपरान्ह 3 बजे उ0प्र0 कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे। उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय लखनऊ में अपरान्ह 3बजे उ0प्र0 कंाग्रेस का घोषणापत्र जारी किया जायेगा। इसी प्रकार इलाहाबाद, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, झांसी में भी घोषणा पत्र कल ही जारी किया जायेगा।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इसी क्रम में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी उ0प्र0 श्री दिगिवजय सिंह कल दिनांक 31जनवरी को पूर्वान्ह वाराणसी से इलाहाबाद पहुंच रहे हंै, जहां श्री सिंह स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम इलाहाबाद में करेंगे।
इसी प्रकार केन्द्रीय पर्यटन मंत्री श्री सुबोधकान्त सहाय जी कल दिनांक 31जनवरी को जनपद बस्ती पहुंच रहे हैं, जहां श्री सहाय पूर्वान्ह बस्ती के गनेशपुर, पिण्डरी हाटा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। तदुपरान्त बस्ती शहर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के पश्चात बस्ती शहर में चित्रगुप्त महासभा की बैठक में भाग लेंगे। श्री सहाय बस्ती से रात्रि में लखनऊ आकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल दिनांक 02फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे हैं जहां से श्री जायसवाल बलिया पहुंचकर पूर्वान्ह श्री जायसवाल पी.डी. इण्टर कालेज ग्राउण्ड, बलिया में आयोजित जनसम्पर्क अभियान जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त श्री जायसवाल पुलिस स्टेशन के नजदीक ग्राउण्ड, कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर में तथा रामप्रसाद बिस्मिल इण्टर कालेज ग्राउण्ड, कौड़ीराम, गेारखपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री मदान ने बताया कि इसी प्रकार श्री जायसवाल दिनांक 03फरवरी केा पूर्वान्ह  कुशीनगर के बाघेश्वरी दयाल दीक्षित इण्टर कालेज ग्राउण्ड(निकट सूर्या मंदिर) तुर्कपट्टी में, अपरान्ह जनपद मऊ के विक्ट्री इण्टर कालेज ग्राउण्ड दोहरी घाट पर, जनपद आजमगढ़ के स्मित इण्टर कालेज ग्राउण्ड, अजमतगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे व रात्रि में लखनऊ पहुंचेंगे।
श्री जायसवाल दिनांक 04एवं 05फरवरी को कानपुर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसी प्रकार सांसद श्री राजबब्बर दिनांक 31जनवरी को पूर्वान्ह बलिया के विधानसभा क्षेत्र फेफना के गोलम्बर का मैदान, भरौली में, विधानसभा क्षेत्र बलिया में रामलीला मैदान में तथा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के पीछे बांसडीह में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री मदान ने बताया कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी एवं अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सांसद श्री राशिद अल्वी कल दिनांक 31जनवरी केा जनपद अम्बेडकरनगर के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्वान्ह सुभाष राष्ट्रीय इंटर कालेज मे, विधानसभा क्षेत्र अयोध्या जनपद फैजाबाद में रसूलाबाद में तथा जनपद सीतापुर के विधानसभा क्षेत्र हरगांव के बाजार का मैदान, शाह महोली में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज लगभग 1735 मामलों में 105 एफ0आई0आर0 दर्ज

Posted on 30 January 2012 by admin

  • लाल-नीली बत्ती के दुरूपयोग के मामलों में  80 एफ0आई0आर0 दर्ज हुए
  • 6 हजार से अधिक लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त
  • लगभग 36 हजार से अधिक व्यक्ति सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द
  • 376 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी
  • 60 अवैध असलहे एवं 193 कारतूस सीज
  • फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने 11.30 लाख रूपये जब्त किया
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 6.19 लाख मामलों में कार्रवाई 2796 एफ0आई0आर0 दर्ज
  • लाल-नीली बत्ती, झण्डों के 4794 मामलों में 1942 एफ0आई0आर0
  • सी0आर0पी0सी0 की धारा-107/116 के तहत लगभग 13.52 लाख व्यक्ति पाबन्द
  • लगभग 3.69 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त किये गये
  • 3768 अवैध असलहे, 5759 कारतूस एवं 9260 कारखाने सीज
  • आबकारी प्रवर्तन दल ने लगभग 2 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की
  • फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल ने अब तक लगभग 30.64 करोड़ रूपये किये बरामद

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1735 मामलों में 105 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 34 मामलों में कार्यवाई करते हुए 80 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 35 मामलों में 24 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने दी। उन्हांेने बताया कि आज 60 अवैध असलहे एवं 193 कारतूस जब्त करते हुये 19240 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। हथियार बनाने वाले 197 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 6400 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 30570 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि 6743 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 376 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्री सिन्हा ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 13.52 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3768 अवैध असलहे एवं 5759 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 16949 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 9260 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाई के तहत आज  लगभग 4 हजार लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 2 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम की धारा-60/72 एवं 272/273 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा एक मोटर साइकिल व एक स्वराज माजदा वाहन जब्त की गई।
श्री सिन्हा ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.19 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2796 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 4794 मामलों में 1942 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 802 मामलों में 233 तथा अन्य 2980 प्रकरणों में 621 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयीं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.69 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।  आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 2 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.65 लाख लीटर देशी शराब, लगभग 26 हजार लीटर से अधिक विदेशी एवं लगभग 11 हजार लीटर से अधिक बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 30.64 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सशस्त्र बलों में कार्यरत कार्मिक नामित किये गये प्रतिनिधि (प्राक्सी) के माध्यम से आगामी चुनाव में मतदान कर सकेंगे

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाँ बताया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा निर्वाचन-2012 में सेना एवं अन्य सशस्त्र बलों में कार्यरत कार्मिकों के मतदाता सूची में पंजीकरण और उनके मतदान को सरल बनाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष प्राविधान किये गये हैं। मतदाता सूची में पंजीकरण के लिये सभी सर्विस मतदाता अपनी यूनिट के माध्यम से अपना पंजीकरण फार्म भर सकते हैं।
श्री सिन्हा ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार सशस्त्र बलों के सदस्य एवं उनकी पत्नी यदि उनके साथ रह रही हैं तो वह अपने मूल निवास स्थान से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। मतदाता सूची में पंजीकृत सशस्त्र बलों के सदस्य को डाक मतपत्र या प्राक्सी (प्रतिनिधि के रूप में वोट डालने वाला व्यक्ति) के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्विस मतदाता अपने किसी रिश्तेदार/अन्य व्यक्ति को जो 18 वर्ष की आयु का हो अपने प्राक्सी के रूप में नामित कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें फार्म-13एफ भरना होगा। प्राक्सी की नियुक्ति भविष्य में होने वाले सभी निर्वाचनों के लिये वैध होगी जब तक कि सर्विस मतदाता द्वारा नियुक्ति को निरस्त न कर दिया जाय या प्राक्सी की मृत्यु न हो जाय।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्राक्सी की नियुक्ति दो प्रकार से की जा सकती है। यदि सर्विस मतदाता  फील्ड में तैनात हैं तो वह प्रारूप 13एफ पर अपनी यूनिट के कमाण्डिंग आफिसर से हस्ताक्षर कराकर अपने प्राक्सी को भेज देगा जो नोटरी/प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के सामने हस्ताक्षर कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करा देंगे। यदि सर्विस मतदाता अपने मूल निवास स्थान पर है तो वह और प्राक्सी दोनों नोटरी/प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के सामने फार्म 13एफ पर हस्ताक्षर करके निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दे देंगे। उन्होंने बताया कि जिस सर्विस मतदाता ने अपना प्राक्सी नियुक्त कर दिया है उसे डाक मतपत्र जारी नहीं किया जायेगा। प्राक्सी सर्विस मतदाता के स्थान पर निर्धारित पोलिंग स्टेशन पर उसी प्रकार मतदान  करेगा जैसे कि अन्य मतदाता करते हैं। यदि वह मतदाता के रूप में स्वयं पंजीकृत है तो अपना मत देने के साथ-साथ सर्विस मतदाता की ओर से भी मत देगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार सामग्री विभिन्न जिलों में भेजने हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एक वाहन की अनुमति दी

Posted on 30 January 2012 by admin

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के यहाँ परमिट हेतु करना होगा आवेदन

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये है कि यदि कोई मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपनी प्रचार सामग्री राज्य के विभिन्न जिलों के पार्टी कार्यालय में ले जाना चाहता है तो उसे इस कार्य हेतु राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में वाहन परमिट हेतु आवेदन करना होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुये बताया कि निर्देश में कहा गया है कि आवेदन पत्र में जिलों के नाम, रूट मैप तथा उन तिथियों को इगिंत करना होगा कि वाहन वहाँ कितने समय तक रहेगा। उन्होंने बताया कि सामान्य वाहन चैकिंग के दौरान इन गाडि़यों की भी चैकिंग की जायेगी।
श्री सिन्हा ने बताया कि विभिन्न जिलों में प्रचार सामग्री भेजने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ऐसी गाडि़यो का इस्तेमाल प्रचार वाहन के तौर पर नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि प्रचार सामग्री भेजने वाली ऐसे गाडि़यों का खर्च राजनैतिक दलों के खर्च में शामिल किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्टार प्रचारकों की भांति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी वाहन परमिट हेतु कर सकते है आवेदन

Posted on 30 January 2012 by admin

भारत निर्वाचन आयोग ने स्टार प्रचारकों के अतिरिक्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों/नेताओं में एक पदाधिकारी/नेता को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रचार हेतु एक वाहन देने के निर्देश दिये है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुये बताया कि संबंधित दल के पदाधिकारी को वाहन की परमिट प्राप्त करने हेतु एक आवेदन संबंधी जिला निर्वाचन अधिकारी के यहाँ करना होगा, जिसमें संबंधित प्रचारक का नाम/वाहन का नाम व संख्या दर्ज करनी होगी। उन्होंने बताया कि आयोग के निदेशानुसार केवल एक ही वाहन की परमिट दी जायेगी। यह परमिट केवल उसी जिले के लिए मान्य होगी जिस जिले के लिए परमिट जारी हुई है। किसी अन्य जिले में इस वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त परमिट का रंग स्टार प्रचारक को जारी की गयी परमिट से भिन्न होगा तथा इसे गाडी के शीशे पर चस्पा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस पर व्यय होने वाली धनराशि राजनैतिक दल के खाते में जोड़ी जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पोलिंग स्टेशनवार सूची तैयार करने के निर्देश

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2012 के मतदान के समय किसी पंजीकृत मतदाता जो निर्वाचन क्षेत्र में अनुपस्थित है या अन्यत्र शिफ्ट हो गया है, के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा मत दिये जाने के प्रयास को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं की (Absentee, Shifted and Duplicate Electors ASD list) पृथक-पृथक पोलिंग स्टेशनवार सूची तैयार करने के निर्देश दिये हैं। पंजीकृत मतदाता के स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति द्वारा वोट देने का प्रयास करने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहाॅं दी। उन्हांेने बताया कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिये गये हैं कि 2 जनवरी के बाद निर्वाचक नामावलियों में किसी भी कारण से कोई विलोपन नहीं किया जायेगा। फार्म-7 में प्राप्त सभी प्रार्थना पत्रों तथा मृत और डुप्लीकेट के सभी रिपोर्टेड मामलों को अनुपस्थित मतदाता सूची में रखा जायेगा और यदि मतदाता मतदान करने आता है तो उसकी पहचान का उचित सत्यापन किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि विशेष जाॅंच हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ASD list अनुपस्थित, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचीद्ध उपलब्ध रहेगी। यदि इस सूची में अंकित कोई मतदाता मतदान करने आता है तो पीठासीन अधिकारी मतदाता फोटो पहचान पत्र या आयोग द्वारा अनुमोदित वैकल्पिक अभिलेखों के आधार पर उसकी पहचान करेंगे और मतदाता रजिस्टर (फार्म-17 ए) में उसके हस्ताक्षर और निशानी अनूॅंठा लेंगे जो मतदाता साक्षर हैं उनके हस्ताक्षर के साथ-साथ अगूॅंठे का निशान भी लिया जायेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ASD सूची में जिन मतदाताओं के नाम दर्ज हैं उनमें जो मतदान करने आयेंगेे उनका पूरा रिकार्ड रखा जायेगा। उन्हांेने बताया कि यथासंभव ऐसे मतदाताओं की फोटोग्राफी भी करायी जायेगी। सभी पीठासीन अधिकारियों को इस बारे में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्हांेने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर जो मतदान केन्द्र में उपस्थित हांेगे वह आयोग के दिये गये इन निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सभी पीठासीन अधिकारियों से ऐसे मतदाताओं, जिन्होंने मत दिया हो की संख्या प्राप्त करेंगे और उसे संकलित कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन

Posted on 30 January 2012 by admin

उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2012 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आज वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 1648 मामलों में 12 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। उन्होंने बताया कि आज लाल-नीली बत्ती एवं झण्डों के दुरूपयोग के 93 मामलों में कार्यवाई करते हुए 2 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी। इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण तथा अन्य 10 मामलों में 10 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी।
यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम ने दी। उन्हांेने बताया कि आज 90 अवैध असलहे एवं 92 कारतूस जब्त करते हुये 32607 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। हथियार बनाने वाले 209 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्हांेने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत 9279 लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये तथा 30519 व्यक्तियों को चुनाव में समस्या उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के रूप में चिन्हित किया गया। उन्हांेने बताया कि 6781 संवेदनशील केन्द्रों की पहचान की गयी तथा 418 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत लगभग 13.25 लाख व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 की धारा-107 एवं 116 के तहत पाबन्द किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था के तहत प्रदेश में अब तक 3705 अवैध असलहे एवं 5557 कारतूस जब्त किये गये। इसके अतिरिक्त 16454 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराये गये तथा हथियार बनाने वाले 9050 अवैध कारखानों को सीज किया गया। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्यवाई के तहत आज  लगभग 5 हजार लीटर अवैध शराब जब्त करते हुए 3 व्यक्तियों को आबकारी अधिनियम की धारा-60/72 एवं 272/273 के तहत गिरफ्तार किया गया।
श्रीमती मेश्राम ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के तहत प्रदेश में अब तक वालराइटिंग, बैनर्स, पोस्टर, झण्डे, लाल-नीली बत्ती, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग एवं मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकद धनराशि एवं उपहार वितरण आदि के लगभग 6.17 लाख मामलों में कार्यवाई करते हुए 2691 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी तथा लाल-नीली बत्ती तथा गाडि़यों पर लगे झण्डों के दुरूपयोग के 4760 मामलों में 1862 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी इसी तरह बिना अनुमति सभा/भाषण, लाउडस्पीकर का प्रयोग करने तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु नकदी एवं उपहार के वितरण के 799 मामलों में 232 तथा अन्य 2945 प्रकरणों में 597 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयीं।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान अब तक लगभग 3.64 लाख लाइसेंसी हथियार जमा/निरस्त/निष्प्रभावी किये गये।  आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अब तक लगभग 1.98 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गयी जिसमें 1.61 लाख लीटर देशी शराब, 25 हजार लीटर विदेशी एवं लगभग 11 हजार लीटर से अधिक बीयर जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में फ्लाइंग स्क्वायड/निगरानी दल द्वारा लगभग 30.53 करोड़ रूपये जब्त किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in